Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 24 (page 2)

Daily Archives: 24th December 2017

हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को किया जागरूक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वावधान में दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट पहन के वाहन चलाने के हेतु जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फूलबाग चौराहे पर किया गया। संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा ने बताया कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनने वाले चालकों को जागरूक करने के लिए आज संस्था ने नया तरीका अपनाया जिसके अंतर्गत संस्था सदस्यों ने स्वयं हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को रोका और हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों को पर्चे दे कर हेलमेट पहनने का निवेदन किया। यदि बाइक पर दो लोग सवार हैं तो दोनों को ही हेलमेट पहनना है। इस बात की जानकारी भी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बार एसोसिएशन के मंत्री एड. संतोष सिंह उपस्थित रहे। मंत्री एड. संतोष सिंह ने पनाह संस्था की पहल को सराहा और कहा कि यदि प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाए तो मार्ग दुर्घटना में होने वाली मृत्यु का प्रतिशत कम हो जाएगा।
प्रमुख रूप से संस्था अध्य्क्ष एड.समीर शुक्ला,ए.के.सिंह,सोनू पाण्डेय, ऋषभ दीक्षित, विजय यादव, अजय शर्मा, प्रियांशू अवस्थी, रजत अवस्थी, मोनू अग्रवाल, एड.सुजीत तिवारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

साहित्यकार स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी का मनाया गया जन्मदिवस

जातिधर्म से हटकर किया था सामाजिक कार्य साहित्यकारों में अलग से भी उनकी पहचान- डा0 अपूर्ण चतुर्वेदी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के गांधी पार्क चैराहा पर स्थिापित प्रतिमा के पास आज सुबह स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी साहित्यकार का आज उपजा प्रेस क्लब, माथुर चतुुवेर्दी क्लव नगर निगम परिवार के तत्वधान में जन्म दिवस मानाया गया। जिसमें दर्जनों लोगो द्वारा प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके जीवन पर वाक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला। वही बाल्मीक समाज के लोगो द्वारा उनको याद किया गया।
शहर के गांधी पार्क चैराहा पर रविवार की सुबह से ही पत्रकारों के साथ चतुर्वेदी समाज के लोग एकत्रित होेने लगे। जहां उपजा प्रेस क्लव, माथुर चतुर्वेदी क्लब के साथ नगर निगम के लोगो द्वारा शहर के माने साहित्यकार स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी का जन्म जयन्ती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में इटावा का युवक आग से झुलसा आगरा रैफर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद इटावा के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में आग से झुलसने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको चिकित्सक द्वारा आगरा भेजा गया।
जनपद इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र लालपुर निवासी 30 वर्षीय कन्ही सिंह पुत्र लालाराम को विगत रात्रि में सेवाराम नामक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध हालत में झुलसा हुआ जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसको आगरा रैफर कर दिया।

Read More »

बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना चकेरी क्षेत्र में सेवा निवृत्त कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने अपनी बाइक चोरी की सूचना थाने में दर्ज करवाई। न्यू आजाद नगर सतबरी रोड के बगल में प्लाट न० 34 के किरायेदार संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनके घर के गेट से दिनांक 22 दिसम्बर को बाईक चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पाते ही डायल 100 की इनोवा कार पुलिस ने जानकारी ली लेकिन किसी प्रकार की जाँच दर्ज नहीं हुई इसके बाद उन्होंने 23 दिसम्बर को स्वयं जाकर थाना चकेरी कानपुर नगर में रिपोर्ट लिखवाई। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को यह जानकारी दी है कि हमारे प्लाट के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है कैमरे से चोरी की घटना का खुलासा हो सकता है व फुटेज देखकर चोरों को जल्द से जल्द पकडा जा सकता है।

Read More »