Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 27 (page 2)

Daily Archives: 27th December 2017

तीसरे दिन भी जारी रहा प्रधानों का आन्दोलन

बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में की गयी दरों की कमी को लेकर बछरावां प्रधान संघ द्वारा कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। विकास खण्ड़ में एकत्रित होकर प्रधानों द्वारा एकता का इजहार करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गये। प्रधान संघ अध्यक्ष रामबहादुर यादव नें की मौजूदा सरकार को गुमराह कर सीमेन्ट मौरंग गिट्टी तथा सरिया की दरें इतनी ज्यादा न्यूनतम करा दी गयी है। जिनमें इनका मिल पाना सम्भव ही नहीं है। बाजार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कहीं दूने दाम पर मिल रही है। समोधा प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह नें कहा कि इन दरों की सलाह देने वाले लोग इस सरकार के कट्टर दुश्मन है जो यह नहीं चाहते है। कि गांव का विकास हो सके। प्रधानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर काम करानें का दबाव ड़ाला जा रहा है और धमकियाँ भी दी जा रही है परन्तु प्रधानों की एकता इससे टूटने वाली नहीं है।

Read More »

सांसद निधि से स्वीकृत विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां निर्धारित धनराशि से सांसद निधि के जो कम कार्य आये हैं उनको वह वरीयता से सांसदों से नये प्रस्ताव मंगा कर चालू करायें। सांसद निधि से विभागीय कार्य हो चुके हैं या किसी कारण से आपूर्ण है तो उनके लिए अगली किस्त की मांग कर ले ताकि योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। सांसदों को अनुमन्य कार्यो की सूची पुनः दे दी जाए ताकि वह जनहित के कार्यो को पुनः स्वीकृति दे सकें। स्कूल निर्माण में लाइब्रेरी बनाने का भी प्रावधान रखा जाये क्योंकि आप नकल विहीन परीक्षा होगी जिसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता होगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति के निर्देशन में आयुक्त शिविर कार्यालय में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा ई-परियोजना प्रबंधन की मंडलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आयोजित बैठक में उपस्थित जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जिन विभागों के अधिकारी नहीं आए है उनपर कार्यवाही की जाये तथा जो कार्यदाई संस्था कार्य करने में लापरवाही बरत रही हो उन पर विभागीय कारवाही की जाए साथ ही कार्यदाई संस्था बदलने का अधिकार संबंधित जिलाधिकारी को है वह अपने अधिकारियों का प्रयोग कर कार्यो की अच्छी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने समीक्षा में पाया कि यूपी एग्रो द्वारा धन आवंटन होने के बाद भी कार्य न करने पर तथा अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि छोटे-छोटे कार्यो में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे जन आकांक्षा प्रभावित होती है इसके साथ ही मण्डल के सभी जिलाधिकारी इसकी होने वाली त्रिमासिक बैठक भी आयोजित करा लें। जो कार्यदाई संस्थाए स्टीमेट नहीं दे पायी है उनके अधिशासी अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये।

Read More »

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगितायें शुरू

सुरेंद्र सिंह नौहवार ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद में जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में शुभारंभ किया गया।
जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद केपी सिंह ने ये जानकारी देते हुये बताया कि 27 से 28 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेक्टिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 27 दिसम्बर को सुरेंद्र सिंह नौहवार अध्यक्ष, क्रीडा भारती फिरोजाबाद के द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि का स्वागत निशान्त खरे, क्रिकेट प्रशिक्षक के द्वारा बैच लगाकर किया गया। रविंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती फिरोजाबाद का स्वागत दीपंच्रद, एथलेटिक्स प्रशिक्षक द्वारा कयिा गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी आये हुये आगुन्तकों तथा खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित तथा बालकृष्ण खेल अध्यापक बीरी सिंह इंटर काॅलेज फिरोजाबाद, केशव देव लहरी, अनिल लहरी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, तारिक अली, वरिष्ठ क्रिकेटर, देवेंद्र कुमार पाल, बाबूलाल, बबलू साहब सिंह मुकेश तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Read More »