Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January » 05 (page 2)

Daily Archives: 5th January 2018

उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर हुई बैठक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक आज प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र के आचार्यनगर स्थित निवास पर आयोजित हुई।
बैठक में आगामी अप्रैल माह के 7 एवं 8 तारीख को होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव के लिए बिठूर की लवकुश वाटिका का चयन किया गया है, जहां से प्रांतीय चुनाव सम्पन्न होंगे। चुनाव के प्रथम दिन 7 अप्रैल को 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण एवं नामांकन दाखिल किये जायेंगे।
बताया गया कि 8 अप्रैल को प्रातः 10 से नाम वापसी एवं 11 बजे से बैलेट द्वारा चुनाव की सम्पन्न होंगे। चुनाव में प्रदेश के लगभग 70 जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Read More »

पीएसी सिपाही के बेटे के दो लाख रुपये हुए चोरी

बैंक से रूपये निकाल कर जा रहा था घर
यशोदा नगर बाईपास पर रोडवेज ने मारी टक्कर लगने से गिरे मॉ बेटे
भीड़ ने मौका पा कर रुपयों वाला बैग किया पार
कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता के अंतर्गत श्याम नगर पीएसी कालोनी निवासी कमलेश कुमार यादव पीएसी में सिपाही हैं। उनका बेटा शिवम अपनी मॉ मिथलेेश यादव के साथ दबौली में स्थित एसबीआई बैंक से दो लाख रूपये निकाल कर यशोदा नगर हाईवे से अपने घर जा रहे थे। तभी यशोदा नगर चैराहे पर रोडवेज बस ने शिवम की बाईक में टक्कर मार दी जिससे शिवम व मॉ मिथलेश गिर पड़े। टक्कर लगते ही रोडवेज ड्राईवर व कंडेक्टर मौके पर बस छोड कर भाग निकले। इस दौरान टक्कर लगने से पैसो भरा बैग भी दूर जा गिरा जिसे भीड़ में मौजूद लोगो में से किसी ने पार कर दिया। घटना की जानकारी सौ नम्बर पर दी गयी।

Read More »

सर्दी के चलते दो लोगों की मौत

मौके पर नहीं पहुंचा लेखपाल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र में दो स्थानों पर सर्दी के चलते किसान सहित दो लोागे की मौत हो गयी। मृतकों के परिजन शवों को अपने घर ले गये।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव कनवारा निवासी 65 वर्षीय छोटेलाल पुत्र तोताराम अपने भतीजे अरविन्द कुमार के साथ रात्रि में खेत में पानी लगा रहा था। अर्धरात्रि के बाद अधिक सर्दी पडने पर अरविन्द टयूवैल के कमरे में जाकर सो गया। छोटेलाल पानी लगाता रहा काफी देर तक बाबा कमरे में नही आये तो देखा कि पानी में बाबा अचेत हालत में पडे हुए है। अचेत बाबा को सर्दी से बचाने के लिए आग लगाकर तपाने का कार्य किया फिर भी होश नही आया तो उसको उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »