Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January » 14 (page 2)

Daily Archives: 14th January 2018

मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी भोग का आयोजन

बजरंग दल ने हिन्दू समरसता दिवस के रूप में मनाया
इस देश के समस्त नागरिक आपस में मिलकर रहें-संदीप तिवारी
एएनएम ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को बिठाकर खिलाया भोजन
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर में जगह-जगह मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने खिचड़ी भोग कराया तो घरों में सुबह से लेकर सायं तक दान देने की प्रक्रिया चलती रही। इस प्रकार मकर संक्रांति का यह पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में नगर के कान्ता होटल मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में बजरंग दल द्वारा हिन्दू समरसता दिवस विशाल खिचड़ी सह भोज के साथ मनाया गया। इस दौरान विराट धर्मसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कैम्प कार्यालय कान्ता रिसोर्ट पर किया गया। जिसमें करीब पांच सौ सन्तजन तथा कई हिन्दू संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्किा डा. रमाशंकर सिंह, महानगर संघ चालक आरएसएस ने कहा िक इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य मकर रेखा को स्पर्श करता है तथा रितु परिवर्तन भी आज से शुरू हो जाता है। पं. वीनेश्ेा भाई ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये हमें कितना भी संघर्ष करना पड़े हम करेंगे। विराट धर्मसभा एवं संत सम्मेलन की अध्यक्षता पं. बनारसी दास शर्मा ने की। कार्यक्रम में पं. हरीश बाबू, आचमन उपाध्याय, अरविंद पचैरी, प्रेमचंद्र शंखवार, पूनम शर्मा, सुनील मिश्रा, डा. अखिलेश शर्मा, भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, राहुल मिश्रा, लालू चैधरी, नंदू ठाकुर, शांतनु शर्मा, रितिक राजौरिया, अमोल वशिष्ठ, रिषभ जोशी आदि बजरंगी उपस्थित रहे।

Read More »

मंकर संक्रान्ति पर भाजपाइयों ने बांटी खिचड़ी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) ने अपनी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले सभी मंडलों में मकर संक्रान्ति के अवसर पर समरसता भोज के अंतर्गत खिचड़ी बांटने का काम किया। इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय के सामने क्षेत्रीय महामंत्री मुखलाल पाल और जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने समरसता भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर शिवराम सिंह, पार्षद प्रमोद जायसवाल, मनीष मिश्रा, सतीश शर्मा, प्रमोद सिंह, शैलजा सिंह उपस्थित थे। मंडल में कार्यक्रम के तहत बाबूपुरवा मंडल के वाकरगंज बाजार रोड पर समरसता भोज के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलामंत्री एवं मंडल प्रभारी संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता और मंडल अध्यक्ष मनोज पंत ने कराया।

Read More »

चोरो के पास से चोरी का माल बरामद, जेल

कानपुरः चन्दन जायसवाल। पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अभियुक्तों गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर और लाखो का माल बरामद किया गया।
नवाबगंज पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों कल्याणपुर निवासी डॉ आर पी सिंह के यहाँ बंद पड़े मकान में चोरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों का माल पार कर दिया था। बताया गया कि तीन चोरों को राजीव निषाद, राजू कुरील, मोहित को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की गई एक लाइसेंसी रिवाल्वर 1 मंगलसूत्र, 4 सोने की चैन, 2 अंगूठी, सहित लाखों का माल बरामद किया है।
प्रेसवार्ता में एसपी पश्चिम गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े गए चोरो ने कानपुर के विभिन क्षेत्रों नवाबगंज, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, स्वरूपनगर में की गई चोरी की घटना को स्वीकार किया है।

Read More »

डेढ़ माह पूर्व गायब हुए होमगार्ड की तलाश

आरोपी के प्लांट पर करायी खुदाई
कई घण्टों की खुदाई के बाद पुलिस लौटी खाली हाथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर से गायब हुए एक होमर्गाड के पुत्र ने संदेह होने पर आरोपी के पानी प्लांट पर खुदाई करने का आग्रेह किया था। आज पुलिस की देख रेख में वहां मजदूरो व जेसीबी से खुलाई करायी गयी। लेकिन वहां पुलिस को कोई सुराग नही मिला।
बताते चले कि विगत पांच दिसम्बर 2017 को तिलक नगर निवासी आत्मप्रकाश उपाध्याय अपने घर से गायब हो गया था। संदेह होने पर उसके पुत्र अमन कुमार द्वारा उषादेपी उत्तम अंकित श्रोति, रविन्द्र श्रोति आदि लोगो के खिलाफ अपहरण का अभियोग थाने में दर्ज कराया था। उक्त मामले में घटना की जांच एसआई सुनील भारद्वाज द्वारा की जा रही थी। वादी अमन द्वारा संदेह होने पर विगत कई दिनों से जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार से अंकित श्रोति के पानी प्लांट जेल के समीप हत्या कर दफन करनी की बात कही गयी थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी उत्तर लोकेश कुमार भाठी, पुलिस बल के साथ जेल के समीप नारखी क्षेत्र पानी प्लांट पर पहुचे जहां नये हुए फर्स की खुदाई करायी गयी।लेकिन कई घण्टों की खुदाई के बाद वहा कुछ नही मिला। अन्त में पुलिस खाली हाथ वापस लोट आयी।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में संविदा बिजलीकर्मी सहित पांच लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में संविदा बिजलीकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों का उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव भौडेला निवासी दीपकुमार पुत्र ग्रीशचन्द्र टूण्डला क्षेत्र उसायनी विद्युत फीडर पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। जो कि रात्रि में फीडर पर डयूटी पर तैनात था। आज सुबह कुछ लोग लाठी-डन्डे लेकर फीडर पर आये। जिन्होने लाइनमैन को पकड कर जमकर मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दियां घटना के बाद आरोपी भाग निेकले। लाइन मैन के साथ मारपीट की जानकारी होते ही एसडीओ राजवीर सिंह, जेई धर्मेन्द्र राजपूत, लाइनमैन रामप्रकाश एक्सचैंज मनोज कुमार फीडर पर पहुचे। जहां घायल पडे सविदाकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। घायल की माने तो सलेमपुर खार प्रधान रामनिवास यादव के पुत्र छोटू ने रात्रि में फोन पर सिट डाउन माॅगी जब उससे फीडर पर आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उसने फोन काट दिया। आज सुबह होते ही छोटू कई लोगो को लेकर फीडर पर आया देखते ही उसने मारपीट कर घायल कर दिया। एसडीओ राजवीर सिंह ने घटना के बार में बताया कि कर्मचारी के साथ फीडर पर आकर जो घिनौना कार्य किया गया है। इस की निन्दा करते है आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्यवाही करायी जायेगी।

Read More »

घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी होती है निःशुल्क-सुमति सारस्वत (सेल्स आॅफिसर)

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अक्सर ऐसा होता है जब घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी आपके घर कोई हाॅकर लेकर आता है और वह बिना बिल के आपसे अतिरिक्त चार्ज मांग कर डिलीवरी देता है तो उससे कैश मैमो बिल की पर्ची जरूर लें। यह बिल गैस एजेंसी द्वारा हर होम डिलीवरी पहुंचाने वाले हाॅकर को दिया जाता है जिस पर अंकित देय चार्ज के अलावा अतिरिक्त एक रूपया भी न दें। ये जानकारी देते हुये सेल्स आॅफिसर सुमति सारस्वत ने बताया घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी निःशुल्क है उस पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज बिल के अलावा नहीं लगता।

Read More »

खिचड़ी भोज के अवसर पर गरीबों को दिए कम्बल

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सहार में आज बड़े ही धूमधाम से मना मकर संक्रांति का पर्व। जहां गोपाल स्वीट हाउस सहार में संतोष गुप्ता के सौजन्य से मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सदर विधायक माननीय विनय शाक्य विधायक विधूना जिला अध्यक्ष गीता शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष औरैया व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल गुप्ता के द्वारा बाबा गंगादास के मंदिर पर खिचड़ी भोज का प्रसाद वितरित किया गया। वही ग्राम पंचायत सहार की प्रधान श्रीमती विमला देवी व उनके पुत्र संदीप गुप्ता कुलदीप गुप्ता के द्वारा भी बिधूना तिराहे पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही युवा भाजपा नेता जीतू शुक्ला के द्वारा रामलीला मैदान के पास राहगीरों को चाय व खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वही प्रमुख समाज सेवी श्याम किशोर तिवारी अभिकर्ता सहारा इंडिया परिवार के द्वारा उनके निवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही जय श्री कृष्ण गौशाला सहार पर भी गौ शाला प्रबंधक अश्विनी पांडेय की अध्यक्षता में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सहार में वैसे कई जगह का आयोजन रखा गया लेकिन प्रमुख रूप से गोपाल स्वीट हाउस प्रोपराइटर संतोष गुप्ता प्रमुख व्यवसायी व युवा समाजसेवी के द्वारा विधूना विधायक के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद राहगीरों को बूंदी का प्रसाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वह इस कार्यक्रम में आए हुए गरीब लोगों को क्षेत्रीय विधायक ने कंबल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में सभी नगर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहें इसी कार्यक्रम में समय से पहुची श्रीमती गीता शाक्य जिला अध्यक्ष भाजपा औरैया ने भी इसी कार्यक्रम में खिचड़ी का प्रसाद राहगीरों को वितरित किया। इस कार्यक्रम में पहुंचे बिधूना विधायक विनय शाक्य बताया कि हम लोग मिशन 2019 के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। जनता के बीच भाजपा के द्वारा किए गए कार्य मोदी सरकार योगी सरकार के कार्यों का जन जन तक पहुंचाने का संदेश लेकर हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

Read More »

आयोजित की जायेगी काॅमर्स प्रतिभा खोज परीक्षा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कक्षा दसवी, ग्यारवी, बारवी और बीकाॅम, बीबीए, बीएमएस तथा अन्य सहयोगी विषयों में पढ रहे छात्रों के बीच वाणिज्य जिशा को लोकप्रिक बनाने के लिए आईसीएआई के बीओएस, आईसीएआई के अंतर्गत करियर काउंसिलिंग उप समूह एक काॅमर्स प्रतिभा खेज परीक्षा आयोजन कर रहा है, जिसे आईसीएआई वाणिज्य प्रतिभा खोज टेस्ट एवं कुशाग्र 2017 कहा जाता है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण खुला है।
एक वार्ता के दोरा सीए मनु अग्रवाल व दीप कुमार मिश्रा ने कहा कि उम्मीदवारों को वेबसाईड पमूण्पबंसण्वतह के माध्यम से पंजीकरण फार्म को भरना होगा जो नियत तारीख तक सीाी मामलों में विधिवत भरे और पूर्ण होगा। बताया परीक्षा का पहला स्तर आॅन लाइन व्यवस्था के माध्यम से आयोजित किया जायेगा यह परीक्षा 21 जनवरी 2018 को आयोजित की जायेगी जो 75 मिनट की अवधि की होगी। स्तर दो में परीक्षा आॅनलाइन नामित केंद्र में आॅनलाइन के माध्यम से टेस्ट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा निर्धरित स्तर 1 के लिए चुने हुए उम्मीदवारों के लिए 28 जनवरी को आयोजित होगी।

Read More »

खिचड़ी भोज में हजारों लोगों ने खाई खिचड़ी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मकरसंक्रान्ति के अवसर पर बर्रा 8 स्थित रामगोपाल चैराहे पर खिचड़ी भोज का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया किया गया। इस मौके पर हजारों राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनन्द लिया।
खिचड़ी भोज के मौके पर श्याम सिंह पंवार, विनोद कटियार, राजू यादव, विनोद यादव, धीरेन्द्र सिंह, विक्रान्त यादव (सुपर), रोहित यादव, मोहित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »