Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February » 25 (page 2)

Daily Archives: 25th February 2018

छोलाझाप चिकित्सक द्वारा गर्भपात करने से महिला की मौत

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चिकित्सक को किया गिरफ्तार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के एक झोलाछाप चिकित्सक के घर गर्भपात के दौरान महिला की हालत खराब होने पर आगरा जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने शव को रख विरोध किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के रसूलपुर क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी धनपाल की 30 वर्षीय पत्नी अनीता की विगत दो दिन पूर्व पेट में दर्द उठने के बाद बीमार हो गयी। जिसको पास के ही छोलाझाप चिकित्सक डा0 जेपी दक्ष की क्लीनिक पर लेकर गयी। जहां उसका उपचार के दौरान लगभग डेढ़ माह का गर्भ होने पर खराब हो गया। चिकित्सक ने अपनी पत्नी द्वारा अनीता का गर्भपात करा दिया। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी। महिला को चिकित्स ने आगरा ले जाने की सलाह दी। महिला को आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को चिकित्सक के घर पर रख कर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही चिकित्सक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

Read More »

करंट लगने से महिला की मौत

दरबाजे पर पहुची चैकिंग टीम को देख तार की हुई खीचातानी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी के समीप कुरैशियान मौहल्ला में विद्युत तार निकालते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने विद्युत विभाग के लोगो पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामले को शान्त कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी कुरैशियान मौहल्ला निवासी राजू की पत्नी आशकारा अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान मौहल्ले में विद्युत विभाग की टीम चैकिंग के लिए आयी थी। दरवाजे पर चैंकिग टीम को देखते ही महिला के उपर विद्युत तार गिर गया। जिससे वह अचेत होकर गिर गयी। महिला के करंट लगते ही क्षेत्र में हडकम्प मच गया। परिजनो उसका लेकर पास के ही एक चिकित्सक नावेद के पास ले गये। जहां उसकी मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने नालबन्द चैकी पर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुच गये जहां आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। परिजनो का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा तार खीचा गया जो कि महिला के उपर गिर गया। जिससे उसकी मौत हुई है।

Read More »