Friday, April 26, 2024
Breaking News

वार्षिकोत्सव में मेधावियों को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र छात्राओं को पीत पट्टिका उढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संदीप पुंढीर ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे सेवेंद्र राघव तथा विशिष्ट अतिथि शिव कुमार पुंढीर ने समस्त बच्चों और स्टाफ को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

Read More »

निकाली गई श्री काली मेला शोभायात्रा

सासनी, हाथरस। गांव लुटसान में मां काली का मेला शोभायात्रा का आयोजन किया गया।, जिसमें काली के स्वरूप ने पूरे गांव में भ्रमण किया। घर-घर मां काली स्वरूप का आरती उतारकर स्वागत किया गया। वहीं मेले में विभिन्न देवी देवताओं की भव्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
मंगलवार को गांव लुटसान में काली मेला गांव के मां महिषासुर मर्दिनी डोल फूल माली मंदिर से शुरू किया गया। जिसमें आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया। काली मेला मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मुहल्लों में होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा जहां मेला शोभायात्रा का समापन किया गया। काली मेले में भगवान शिव, राधाकृष्ण, और शिव के भूत प्रेतों की झांकियां थीं। वहीं बैंड बाजों से निकलने वाली मधुर धुन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने मां काली की आरती उतारकर उनका स्वागत किया।

Read More »

गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव का समापन

हाथरस। शहर के घंटाघर स्थित वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित श्री गोविंद भगवान मंदिर के 11 दिवसीय 113 वें रथयात्रा महोत्सव के आखिरी दिन श्री गौरांग प्रेम मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में एक शाम प्रभु के नाम कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया।।
इस दौरान भक्तजन प्रभु के भजनों पर खूब आनंदित हुए एवं नाचते हुए नज़र आए। इस दौरान मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय के अलावा भारी संख्या में महिलाएं, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मनमोहक भजनों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी।।

Read More »

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल से

फिरोजाबादः संवाददाता। भगवान महावीर जन्म कल्याणक का तीन दिवसीय महोत्सव 21 अप्रेल से बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में कार्यालय का शुभारम्भ हो गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान महावीर के चित्र का अनावरण प्रवीण जैन ने किया तथा चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित स्नेह कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय जैन पीआरओ मुख्य अतिथि मनीष असीजा, मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अशोक जैन तुलसी बिहार, संयोजक चंद्र प्रकाश जैन स्वागत अध्यक्ष राहुल जैन छतारी, अध्यक्ष संजीव जैन, महामंत्री संजय जैन रेमजा, कोषाध्यक्ष रिशंक जैन, ऑडिटर सौरभ जैन, सहसंयोजक संजीव जैन, सुधीर जैन, सौरभ जैन शास्त्री, प्रमोद जैन का पीत दुपट्टा एवं तिलक लगाकर सम्मान कराया। नगर विधायक मनीष असीजा ने नव नियुक्त महोत्सव समिति को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम की और से पूर्ण सहयोग मिलेगा। महोत्सव की रुपरेखा बताते हुए संयोजक चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस वर्ष 21 अप्रेल को रथयात्रा के समय में परिवर्तन किया गया है। रथयात्रा प्रातः 9 बजे राजा डाल मील से निकाली जाएगी जो सदर बाजार, मोहल्ला गंज, डाकखाना चौराहा होते हुए पीडी जैन इंटर कॉलेज के सामने महोत्सव स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रेल को दोपहर में धार्मिक कार्यक्रम एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

Read More »

कूड़े के ढेर में मिली लाखों रू. की एक्सपायरी दवा, मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग

फिरोजाबादः संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलैक्ट्रट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवा मिली थी। जिसकी जिलाधिकारी से उक्त मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Read More »

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालो से 835165 रुपये जुर्माना वसूला

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में इस वितीय वर्ष 2023-2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध 2266 लोंगो पर कार्यवाही करके 835165 रूपये जुर्माना वसूला गया द्यआगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 647 लोंगो पर कार्यवाही कर 90830 रु, मथुरा जंक्शन स्टेशन पर 1347 लोगों पर कार्यवाही कर 576140 रु, धौलपुर स्टेशन पर 120 लोंगो पर कार्यवाही कर 67700 रु का जुर्माना वसूला गया।

Read More »

संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के लिए एक बड़ी जीत में, शीर्ष अदालत ने दिल्ली शराब नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है। शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि श्री सिंह को दी गई रियायत मिसाल नहीं बन सकती। हालाँकि, उन्हें जाँच पर टिप्पणी करने के प्रति आगाह किया गया है। अदालत ने यह भी कहा कि जमानत को इसी तरह के मामलों में मिसाल के रूप में नहीं माना जा सकता है। आम चुनाव से ठीक पहले संजय सिंह की रिहाई को आप पार्टी के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत दे दी और प्रवर्तन निदेशालय जिसने श्री सिंह को गिरफ्तार किया था से कड़े सवाल पूछे-जिसमें यह पूछना भी शामिल था कि बिना मुकदमे या कथित रिश्वत की वसूली के उन्हें छह महीने से अधिक समय तक जेल में क्यों रखा गया।

Read More »

सीडीओ ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सहभागिता हेतु विकास भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ दीक्षा जैन ने सभी दिव्यांगजनों एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीक्षा जैन ने लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाते हए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाएं रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करें। वहीं विकास भवन प्रांगण में मतदाता जागरूता हेतु हस्ताक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। सोमवार को विकास भवन परिसर में राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। कर्मचारियों ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को ही पुरानी पेंशन समाप्त की गई थी। जिसके विरोध में सोमवार को काला दिवस मनाकर चाय पर चर्चा की गई। विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थलों पर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। चाय पर चर्चा के दौरान राज्य कर्मचारी महासंघ केमिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, युवा कल्याण के रमेश चंद्र शाक्य, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री योगेश चंद्र यादव, कृषि विभाग के संजय सिंह एवं चालक संघ के दीपू यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »

गोला फेंक में अमन व काजल ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। सोमवार को एस.आर.के. महाविद्यालय के मैदान में चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने फीता काटकर किया। खेल महोत्सव में गोला फेंक, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
सोमवार को प्रथम दिवस पर गोला फेंक, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। गोला फेंक पुरुष वर्ग में अमन शर्मा प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय, सचिन तांगड़ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि गोला फेंक महिला वर्ग में काजल प्रथम, सायरा बानो द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रहीं।

Read More »