Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत (page 3)

युवा जगत

संहिता मंच, राष्ट्रीय नाट्य लेखन प्रतियोगिता

डॉ॰ दीपकुमार शुक्ल। हमारे आस पास अनेक लेखक लगातार नाट्यलेखन करते रहते हैं। परंतु उनका नाटक निर्देशकों, नाट्य संस्थाओं तथा प्रकाशकों तक कई बार नहीं पहुँच पाता है। उन्ही संहिताओं को मंच देने के लिए बीइंग एसोसीएशन, मुंबई ने 2017 से ‘संहिता मंच’ नाट्यलेखन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया और पहले दो वर्षों में पूरे हिन्दुस्तान से बहुत से लेखकों को अपने साथ जोड़ा। बीइंग एसोसिएशन पिछले दो वर्षों में संहिता मंच के माध्यम से 6 नए हिंदी नाटकों को मंचित कर चुका है। साल दर साल प्रदर्शित नाटकों ने देश भर में बड़े पैमाने पर प्रशंसा अर्जित की है। अब हिंदी नाटकों की राष्ट्रव्यापी खोज लगातार अपने तीसरे वर्ष तक पहुँच गई है और इस वर्ष, और बड़े पैमाने पर, एक बार फिर संहिता मंच का आयोजन किया जा रहा है। देश के हर कोने से नए लिखे गए हिंदी नाटक आमंत्रित हैं। लेखक पूरी तरह से मूल, अनुकूलित या अनुवादित हिंदी नाटक भेज सकते हैं।

Read More »

सर्कस कलाकार डेयरडेविल हैंः श्वेता त्रिपाठी

मिर्जापुर । वेब शो मिर्जापुर में अपने प्रदर्शन के लिए मिली प्रशंसा के बाद, अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक राजू मुरुगन के रोमांस ड्रामा सर्कस के साथतमिल फिल्म में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मेहन्दी, जो एक सर्कस कलाकार है, का कैरेक्टर निभा रही श्वेता ने इसके लिए असल में सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया है।
अपनी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए श्वेता कहती हैं, “मैं वाकई उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी पहली तमिल फिल्म है। असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लेना एक बहुत बड़ी सीख थी। मैं हमेशा किताबों और शो से जाना था कि सर्कस कलाकारों का जीवन आसान नहीं होता है, लेकिन उनके साथ समय बिताने और उनसे सीखने ने उनके द्वारा निरंतर जीवन और मौत के बीच जूझने के संघर्ष का एहसास कराया। उनके पास अच्छी गुणवत्ता वाले सुरक्षा उपकरण नहीं होते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के पास होते हैं। बावजूद इसके उनका काम काफी प्रेरणादायक है।
श्वेता ने विभिन्न राज्यों के पेशेवरों से प्रशिक्षण लिया. तमिलनाडु के थेनी जिले से आए कलाकारों ने श्वेता को एक जोखिम भरे स्टंट के लिए प्रशिक्षित किया।
श्वेता कहती हैं, “मैंने तमिलनाडु के चिन्नमन्नूर और मदुरै के असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया। इसका नाम राजा सर्कस था। मैंने चलने और झुकने जैसी छोटी बारीकियों का अभ्यास किया. मैंने चाकू फेंकना भी सीख लिया है। हालांकि मुझे यह फिल्म में नहीं करना है, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि एक्ट के हर पहलू को जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है।” 90 के दशक में सेट की गई एक प्रेम कहानी, मेहंदी सर्कस, सर्कर ट्रूप की एक लड़की और कोडाइकनाल के एक नौजवान के बीच के रिश्ते पर केंद्रित है।

Read More »

सीएसजेएम में मतदाता जागरूकता पर हुई भाषण व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 25 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता से संबंधित भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में भाषण में 13 प्रतिभागियों ने मतदान एवं उसके फायदे और उपयोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसमें सभी की भागीदारी की बात की। कुछ प्रतिभागियों ने मतदान की पुरानी प्रक्रिया से नई प्रक्रिया तक पहुंचने के बारे में बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। एक प्रतिभागी ने अबकी मतदान में कोई भी मतदाता छूटे ना इसके बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया। दूसरी प्रतियोगिता जो कि स्लोगन लेखन से संबंधित थी। इसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर एक से एक स्लोगन मतदाता जागरूकता एवं मतदान से संबंधित लिख कर दिए। कुछ प्रतिभागियों ने पिक्चर के साथ स्लोगन बनाए। तो कुछ प्रतिभागियों ने वोट के महत्व को दर्शाया। वोट स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण का धरातल है तो कुछ ने कहा कि वोटिंग का अधिकार तुम्हारे देश की शान है, उठो जागो और मतदान करो। इस तरीके के बहुत सारे स्लोगन छात्र-छात्राओं ने बना कर दिए। जिसमें प्रथम स्थान पर अंकुर शुक्ला एजुकेशन विभाग, द्वितीय स्थान पर 2 प्रतिभागी रुचि पाल और सुमित साहू एजुकेशन विभाग के रहे तो तृतीय स्थान पर लाइब्रेरी साइंस विभाग की प्रतिमा यादव रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नगमा तुल बुशरा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर तीन छात्र साक्षी तिवारी, रजत वर्मा एवं जसमीत कौर रहे तो तृतीय स्थान पर प्रतिभा सिंह रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में आईबीएम की डॉक्टर अर्पणा कटियार, एजुकेशन विभाग की डॉ रश्मि गोरे और लाइब्रेरी साइंस विभाग की स्मिता गुप्ता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अंशु यादव अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया। डॉ सुधांशु राय ने बताया कि 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय में मतदाता शपथ का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

टूयम ने बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स ‘करारे’ को लॉन्च किया

बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा
आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप के एफएमसीजी ब्रांड टू यम ने अपने नए स्नैक्स प्रॉडक्ट दृकरारे को लॉन्च किया है। “बेक्डी एंड नॉट फ्राइड” के समान प्लेटफॉर्म पर इसकी टैगलाइन भी बड़ी जबर्दस्त है- बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा। समान प्लेटफॉर्म पर एक और टैगलाइन है, फ्राइड नहीं बेक्ड। इसलिए इस मजेदार और चटपटे करारे से आप बिना किसी अपराधबोध के अपनी भूख शांत कर सकते हैं।
करारे पांच अलग-अलग वैरिएंट्स- चिली अचारी, गार्लिक पेरी-पेरी, मंची मसाला, नूडल मसाला और सदर्न स्पाइसी में उपलब्ध है। 40 फीसदी कम फैट के साथ, करारे को सेहत और टेस्ट के बीच लगातार चलती जंग को खत्म करने के लिए करारे को लॉन्च किया गया है। करारे के नए बेहतरीन फ्वेलर्स आपको सेहत से समझौता किए बिना स्नैकिंग का नया ऑप्शन उपलब्ध कराएंगे।

Read More »

जनपदीय स्काउट-गाईड रैली सम्पन्न, क्षेत्र नरैनी बना विजेता

बांदा, जन सामना ब्यूरो। अतर्रा के हिन्दू इंटर कालेज में आयोजित उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाईड की तीन दिवसीय जनपदीय रैली सम्पन्न हो गई। ब्लाक नरैनी ने दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित 34वीं जनपदीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता के साथ ही जनपद स्तरीय स्काउट और गाईड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें जिले के आठ ब्लाकों में से तीन ब्लाक तिन्दवारी, नरैनी और जसपुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया था। पहले दिन स्काउट और गाईड दलों का पंजीकरण कर टेंट लगाने के लिए कहा गया। सभी टीमों द्वारा व्यवस्थित टेंट लगाने के साथ ही अपने स्थान को डोरी और बांस की मदद से चैहद्दी बनाकर कलात्मक ढंग से सजाया गया था। अतिथियों के सम्मुख परेड को तैयार दलों द्वारा हर्षनाद कर स्काउट प्रार्थना ‘दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना‘ की गई। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात मार्चपास्ट प्रतियोगिता हुई। और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर बल दिया गया था। भोजन चित्राम के पश्चात वर्दी प्रतियोगिता करवाई गई। उसके बाद कलर पार्टी का आयोजन किया गया। शाम को कैम्प फायर के आयोजन में दलो द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।

Read More »

खेल जीवन जीने की कला सिखाता है: जिलाधिकारी

बाँदा, जन सामना संवाददाता। खेल जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से लड़ने-जूझने की ताकत देता है। यह जीवन जीने कला सिखाता है। केवल किताबे पढ़़ने वाले बच्चों का विकास एकतरफा होता है। बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत, कला, सामाजिक कार्य, हस्तकला, और अन्य रचनात्मक कार्यों से जोड़ें। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है गांवों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने की। उक्त उद्गार हीरालाल जिलाधिकारी बांदा ने हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा में आयोजित 34 जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। आगे कहा कि मैं सरकारी स्कूल से ही पढ़कर इस पद तक पहुंचा हूं। आज बच्चों का प्रदर्शन देखकर आनंदित हूं। बच्चों के लिए समर्पित शिक्षकों को आगे बढ़ने के लिए मैं हर सम्भव कोशिश करूंगा। जल्दी ही कला उत्सव के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच और मौका मिलेगा। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर खेल ध्वज को फहरा कर आठ ब्लाकों से आये खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही मशाल प्रज्ज्वलित कर गत मंडल चैम्पियन धाविका को सौपी जिसने ट्रैक की प्रदक्षिणा कर सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतिज्ञा दिलायी।

Read More »

मथुरा में मॉडलिंग शो के लिए हुए ऑडीशन

मथुरा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। के. एस. क्रिएशन फिल्मस एवं खुशी इवेंट के संयुक्त बैनर तले होटल मेन्शन, मथुरा में मॉडलिंग शो के लिए ऑडीशन लिए गये। कार्यक्रम ‘Mr., Miss. & Mrs Style Asia 2018’ में जजमेंट की भूमिका रौनक सोलंकी, नीलम बंसल, पूजा शर्मा ने निभाई।
खुशी इवेंट और के. एस. क्रिएशन फिल्म्स के डायरेक्टर रौनक सोलंकी ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता में अठारह बच्चों (छोटे), पन्द्रह लड़कों (किशोर), सोलह लड़कियों और पन्द्रह माँओं ने भाग लिया। जिनमें से चयनित प्रतिभागियों को फाइनल शो के लिए पंजीकृत कर लिया गया और फाइनल ऑडिशन प्रोग्राम आगरा में जल्द सम्पन्न होगा।
आपको बतादें कि के. एस. क्रिएशन फिल्मस व खुशी इवेंट के द्वारा समय समय पर अलग अलग शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रतिभाओं को खोजा जाता है, और एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि छोटे छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बडे शहरों में भटकना न पडे। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जाता है रोनक सोलंकी को साथ ही इस अवसर पर मौजूद रहे नेत्रपाल चाहर, अमित हॉवी, शिवम, देव आदि मौजूद रहे।

Read More »

संगीत के माध्यम से बच्चों को तनाव मुक्त कराने का प्रयास

प्रचार-प्रसार से दूर बच्चों को तनाव मुक्त करने को प्रयास कर रही निशी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पढ़ाई लिखाई एवं अन्य कारणों से तनाव ग्रस्त रहने वाले बच्चों को तनाव से मुक्त रखने के लिए संगीत एवं कलात्मक गतिविधियों खासी सहयोग है। ऐसा ही कुछ प्रयोग संगीत शिक्षिका एवं समाज सेविका निशी शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।
आस-पड़ोस एवं चुनिंदा बच्चों खास तौर पर बेटियो को तनाव मुक्त रखने के लिए निशी शर्मा द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। पेशे से प्राइवेट शिक्षिका निशी ने संगीत एवं कला वर्ग में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत घर में ही कोचिंग लगानी शुरू की। वे पढ़ाई लिखाई एवं अन्य कारणों से तनाव ग्रस्त रहने वाले बच्चों एवं निर्धन बच्चियों को कत्थक नृत्य एवं संगीत से जुड़े गायन एवं वादन आदि का अभ्यास कराती है। फिलहाल एक दर्जन बालिकाओं को कत्थक एवं कलात्मक गतिविधियों का अभ्यास करा रही निशी का मानना है कि समाज सेवा के लिए किसी नाम पहचान प्रचार-प्रसार की आवश्यकता नहीं होती है। निस्वार्थ भाव से यह कार्य कभी भी और किसी भी उम्र के बच्चों को कराया जा सकता है।

Read More »

चित्रा स्पोर्ट अकादमी में तीरंदाजी अकादमी का शुभारंभ

कानपुरः नीरज राजपूत। नौबस्ता स्थित चित्रा स्पोर्ट्स एकेडमी में तीरंदाजी का शुभारंभ चित्रा डिग्री कॉलेज के चेयरमैन सुरेश कुमार सचान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लगभग 300 बच्चों ने कैंप में भाग लिया। बताया गया कि प्रमुख कोच संदीप कुमार यूथ आर्चरी अकादमी एवं सहयोगियों के साथ बच्चों को नवीन अकादमी में प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश कटियार, जितेन्द्र कुमार, संदीप गुप्ता, वीर यादव, ब्रजवीर सिंह, जितेंद्र कटियार, अजीम अहमद, राजा भरत अवस्थी, कुलजीत कौर, अनिल पटेल उपस्थित रहे।

Read More »

बुलन्द हौसलों वालाः दिव्यांग खिलाड़ी

आगरा, जन सामना ब्यूरो। ग्राम रिहावली, जनपद आगरा में बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी के सौजन्य से दिव्यांग तैराक लक्ष्मी कुमार साहनी को “कला साधक सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके मिशन इंग्लिश चैनल के लिए उन्हें लघु आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। पाँच बार पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड बना चुके दिव्यांग लक्ष्मी साहनी अपनी खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। तमाम सामाजिक संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान/पुरस्कार अपने नाम कर चुके साहनी सरकारों की अनदेखी का शिकार हो चुके हैं।

Read More »