Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 07 (page 3)

Daily Archives: 7th September 2017

फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण 11 सितंबर को माती स्टेडियम में

2017.09.07 03 ravijansaamnaप्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगाः डीएम
द्वितीय चरण के डाटा फीडिंग के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश कि समयवद्ध तरीके डाटा फीडिंग का कार्य गुणवत्ता तरीके से करें पूरा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम व द्वितीय चरण के फसली ऋण मोचन कार्यो की समीक्षा की तथा एनआईसी, बैंक तथा सभी कोर्ट में जहां द्वितीय चरण में फसली ऋण मोचन द्वितीय चरण के फीडिंग किये जाने का कार्य चल रहा है स्थलीय निरीक्षण किया। 

Read More »

प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 11 सितंबर को 12 बजे फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाथार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन 3 बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके सहकारिता मंत्री 11 सितंबर को ही सायं 4 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में उप निबंधक/सहायक निबंधक सहकारिता जिला सहकारी बैंक के सचिव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, धान क्रय केन्द्रों हेतु नामित एजेंसियों के प्रभारियों/समितियों के सचिवों के साथ भी समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को अपरान्ह 1 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित डीपीआरओ, डीआईओएस, सीएमओ तथा लोक शिक्षासमिति के सदस्य आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी बीएसए पवन कुमार ने दी है।

Read More »

दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा

2017.09.07 02 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। शिवली थाना क्षेत्र के नाला प्रतापपुर गांव से शिवकुमारी की एक भैंस को पास के ही मकरन्दपुर गांव निवासी विजय कुमार व विष्णु ने चोरी कर लिया था। मैथा चैकी प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने सुनवरसा गांव के पास स्थित रेलवे पुल के पास से उक्त दोनों को भैंस समेत पकड़ लिया। पकड़े गये विजय कुमार के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया की पकड़े गए चोरों विजय कुमार व विष्णु को भैंस चोरी व नाजायज असलहा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

Read More »

सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान युवक ने घर छोड़ा

2017.09.07. 031 sspnews bjp raj ballabh pandey⇒घर पर छोड़ा सुसाइड नोट, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
⇒पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रही पुलिस
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके में एक सूदखोर भाजाप नेता के आतंक से परेशान एक युवक सुसाइड नोट रख घर से कहीं चला गया। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और जब पीड़ित ने न्याय पाने के लिए आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने कार्यवाही नही की और महज युवक की गुमशुदगी दर्ज कर पीड़ितों को टरका दिया।
मामला यशोदा नगर निवासी सुमित गौड़ का है जो सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान होकर बीती 31 अगस्त 2017 से लापता है। गायब युवक के भाई मनीष ने बताया कि सुमित ने जाते वक्त एक पत्र घर में छोड़ा जिसमें लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता राज बल्लभ पांडे से उसने पिता के इलाज के लिए 2 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि राज बल्लभ पाण्डेय 17 लाख रुपये बतौर ब्याज ले चुका था और अब वो पीड़ित के एक प्लाट पर भी कब्जे की फिराक में था जिसके लिए वो पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा था और रोजाना की धमकियों से आजिज होकर उसने घर छोड़ दिया। सुमित ने लिखा कि वो अपनी जान देने जा रहा है।

Read More »

न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है शाजिया

Screenshot_2017-09-07-12-14-02-440_com.miui.videoplayerकानपुर, स्वप्निल तिवारी। किदवई नगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है लेकिन उसे हर अधिकारी से दुत्कार मिल रही है। विवाहिता की मानें तो अधिकारी यह कहकर भी भगा देते हैं कि यह उसके धर्म का मामला है।
शाजिया उर्फ सिमा पुत्री स्व० रहमान निवासिनी हरि कालोनी 1/36 थाना किदवई नगर ने बताया कि उसका पहला निकाह कलामुद्दीन उर्फ कल्लन निवासी बेकनगंज कानपुर नगर में हुआ था। शाजिया के मुताबिक उसका पहला शौहर पहले से ही शादी शुदा था तथा उन लोगों ने इस बात को छिपाया था। पहले शौहर की पहली बीवी के एक बच्ची भी थी। बच्ची होने की वजह से दिसम्बर 2012 मे बीवी से तलाक हो गया था कुछ समय बाद शाजिया के घर के पास हफीज रहमान स्व सईद निवासि 2/29 हरि कालोनी थाना किदवई नगर के रहने वालों की तरफ से निकाह का प्रस्ताव आया चूंकि शाजिया के पिता का देहांत बचपन में हो चुका था शाजिया के परिवार में उसकी बुढ़ी माँ व छोटा भाई है। शाजिया के अनुसार, झूठी बातो से बहलाकर व हमारे घर वालों को गुमराह करके नवम्बर 2016 में हफीज रहमान ने निकाह करा लिया। निकाह उपरान्त जब शाजिया ने कई बार अपने शौहर हफीज रहमान से अपने घर ले जाने के लिये कहा तो उसने कहा ले चलूगा इसी बीच शाजिया गर्भवती हो गयी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी जब ये लोग उसे ले जाने से आनाकानी करने लगे तो उसके वालो को कुछ शक हुआ। तब जानकारी की तो पता चला कि उसके ससुराल वालों का आपराधिक रिकार्ड है। जब उसने इस बात का जिक्र अपने शौहर हफीज रहमान से किया तो वह शाजिया से गाली गलौज व झगड़ा मारपीट करने लगा और कहने लगा कि चुपचाप अपना मुंह बन्द रखो नहीं तो उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे और उसी बीच उसके शौहर व ससुराल वालो ने शाजिया को धोखे से दवा खिलाकर उसके पेट में पल रहे भ्रूण को पेट मे ही मार डाला और उसका गर्भपात करवा दिया जिसकी वजह से वह मरते मरते बची थी। शाजिया के मुताबिक वह फिर गर्भवती हो गयी है व वर्तमान में 2 माह से गर्भवती है।

Read More »