Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » October » 02 (page 3)

Daily Archives: 2nd October 2017

युवको को जहरखुरानी कर लूटा

पीआरवी ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में कराया भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर सुभाष चैराह पर अचेत हालत में पडे दो लोगो को पीआरवी के जवानों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनो ही युवक कि शिनाख्त शिकोहाबाद, भरथना निवासी के रूप में की गयी। युवको का जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए हजारों की नगदी मोबाइल सामान ले जाने की बात कही।
थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर सुभाष चैराहा पर सोमवार की तडके दो युवको को अचेत हालत में लोगो द्वारा पडा देखा। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी, मौके पर पहुची पीआरवी -3 के जवानों द्वारा दोनो युवको को अचेत हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। पुलिस ने युवकों के पास मिले पते के आधार पर उनकी शिनाख्त जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र दासीपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र सत्यनरायण , दूसरे कि शिनाख्त थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रसूलपुर गांव निवासी अमित पुत्र शैलेश के रूप में की गयी।

Read More »

दलित पैंथर ने धम्म यात्रा निकालकर की रावण की पूजा अर्चना

कानपुर, श्यामू वर्मा। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में भारतीय दलित पैंथर कैंप कार्यालय से विशाल वाहन जुलूस धम्म यात्रा के लिए रवाना हुआ। जुलूस रवाना होने से पहले लंकाधिपति रावण की विधीविधान के साथ पूजा अर्चना की गई और सभी जय घोष के साथ नारे लगा रहे थे। कटे क्लेश जय लंकेश। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि महान सम्राट अशोक ने क्वांर मांस की दशमी को महामानव जगत शास्ता बुद्ध की शरण ग्रहण की थी पूज्य बोधिसत्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने इस ऐतिहासिक तीर्थ को अपने लाखों लाख अनुयायियों एवं मानवता प्रेमियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया था। इस ऐतिहासिक घटना क्रम की स्मृति में विगत 24 वर्षों से भारतीय दलित पैंथर मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात में विजया धम्म दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाता रहा है। जिसे बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह एवं अंबेडकर मेले के नाम से जाना जाता है। उत्तर भारत का इकलौता मेला पूरे विश्व में विख्यात है। इस मेले में देश व विदेश से अनेकों धम्म भिक्खु अनेकों शासनिक प्रशासनिक अधिकारी अनेकों साहित्यकार व अनेकों धम्म विद्वान अपनी उपस्थिति दर्ज कर आते हैं।



Read More »

नवरात्रि समाप्ति पर किया भंण्डारा

कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में माता की मूर्ति स्थापित करके नव दिन बड़ी धूमधाम से माता रानी के नवरात्र मनाये गये। विजयादशमी के दिन माता की मूर्ति को ढोल तासों के साथ नाचते गाते भक्तगणों ने माता जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसके बाद शास्त्री गांधी जी की जयंती के अवसर पर माता जी के भण्डारे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। माता के भक्तों द्वारा जानकारी दी गयी कि गौरव बाल्मीक द्वारा यहां पर कई वर्षो से इस कार्यक्रम को कराया जाता है। श्री बाल्मीक एक गरीब परिवार से लेकिन मोहल्ले वाले उसकी भक्ति भावना को देखकर उसके नवरात्र व भण्डारे के कार्यक्रम में अपना ज्यादा से ज्यादा योग करते है ताकि बाल्मीक माता जी के कार्यक्रम हर साल अच्छे से कराता रहे व उसकी भक्ति भावना इसी प्रकार बनी रहे।

Read More »

कानपुरः स्वच्छता का संदेश देने के लिए भाजपाइयों ने लगाई दौड़

जन सामना ब्यूरो। आम नागरिकों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए सोमवार को भाजपा दक्षिण जिला इकाई द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का स्लोगन लिखी सफेद रंग की टोपियां एवं टी शर्ट पहने भाजपाई लगभग दो किलोमीटर तक पैदल ही दौड़े। मैराथन दौड़ को प्रदेश के औधोगिक विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड के समापन पर भाजपाइयों ने अस्वच्छता एवं गंदगी को देश से दूर खदेड़ने की शपथ ली।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत भाजपा ने पूरे देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम से (15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का आयोजन किया था। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को भाजपा दक्षिण इकाई द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।



Read More »

कानपुरः मण्डलायुक्त कार्यालय में मनाई गई शास्त्री-गांधी जयन्ती

जन सामना ब्यूरो। आज के दिन 2 अक्टूबर 1869 को देश के महान नेता महात्मा गाँधी जी ने जन्म लिया था। आज का दिन राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं और इसी दिन देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिन है। महात्मा गाँधी वह व्यक्ति थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिये अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। गांधी जी छुआ छूत के घोर विरोधी थे, देश में रघुपति राधव राजा राम का हर व्यक्ति उच्चारण करता हैं क्योंकि यह गीत गाँधी जी द्वारा स्वयं गाया जाता था। उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी के चित्र के अनावरण के साथ ही स्वर्गीय प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के अनुयाई थे। वह अहिंसा और सभी धर्मो के लोगों की एकता में बहुत विश्वास रखते थे। गाँधी जी ने ही राजनीति में आध्यात्मिकता की शुरुआत की। गाँधी का कहना था कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ का मंत्र हैं और हम सभी को गन्दगी को भगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद विकास के बाधा डालता हैं अतः विकास के मार्ग को अवरुद्ध नहीं होने देना है।



Read More »

सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगो की मौत

युवक की नही हुई शिनाख्त मौके पर टैम्पो आयशर खडे़ मिले
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद मे हुए अलग -अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगो की मौत हो गयी। दूसरे मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। शवों को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात जगमोहन निवासी मैनपुरी औझा के गांव रूरिया अपनी पत्नी आशा यादव को बाइक पर बिठाकर अपनी बहन के घर नगला नथुआ जा रहा था। उसी दौरान नगला गंगे के समीप बाइक फिसलने से आशा यादव बाइक से सिर के बल गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको अचेत हालत में उसका पति आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर पति के होश उड गये। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुचने के लिए अपने घर से चल दिये।



Read More »