Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » October » 09 (page 3)

Daily Archives: 9th October 2017

जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर स्वच्छता की दिलायी शपथ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित उपस्थित सभी जनों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा है अभियान की सफलता के लिए विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्राथमिकताओं हेतु ओडीएफ को सफल बनाने हेतु खुले में शौच मुक्त घोषित करने व अधिकाधिक शौंचालायेां का निर्माण करने का संकल्प हेतु स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने शपथ में संकल्प दिलाया कि एक स्वच्छ और नवीन भारत के निर्माण में चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आन्दोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा। जिसमें घर विद्यालय, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे एवं बस स्टेशन, तालाबों एवं अन्य सावर्जनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा। 

स्वयं द्वारा और अन्य लोगों और जो स्वयं के शौंचालय की व्यवस्था करने में असमर्थ है दो गढ्ढा वाले शौचालय के निर्माण में सहायता कर और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा। जिलाधिकारी ने शपथ में यह भी कहा कि शौचालय के प्रयोग हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपनाकर स्वच्छता ही व्यवहार में परिवर्तन में भाग लूंगा। रेड्यूस रिसाइकल और रियूज के सिद्धांतों को अपनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन को बढ़ावा दूूंगा।

Read More »

ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना

भटौली, रनियां, बिरिया, रसूलाबाद, मैथा सहित दर्जनों गांव के ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना
फसल ऋण मोचन योजना ऐतिहासिक परिणाम सुखद, एक ग्राम मानव मल में 100,00,000 वायरस, शौचालय का प्रयोग करने से इनपर लगा सकते है अंकुश: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के 6 माह पूरा होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, स्वच्छता विषयक कार्यक्रमों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन द्वारा नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों व भीड़ वाले स्थलों पर शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के कार्यक्रम के दौरान रनियां बस्ती में एलईडी वैन द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मदजूरों एवं गरीबों के उत्थान एवं उनके चैमुखी विकास के लिये नयी-नयी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करके पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करते हुये प्रदेश को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत देने एवं उनके उन्नयन के लिये फसल ऋण मोचन योजना लागू करते हुये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।



एलईडी वैन के माध्यम से यह भी बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता का सीधा स्वच्छ वातावरण से है, अर्थात अच्छे स्वास्थ्य से है। मल, कूडे- कचरे एवं बेकार पानी का सुरक्षित निष्पादन स्वच्छता का मुख्य अंग है। सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि शौचालय, नालियां खाद के गढ्ढे, सोख्ता गढ्ढे की उपलब्धता स्वच्छता के सूचक है।

Read More »

एलईडी वैन द्वारा लाभकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेत्रवतृ में 17 अगस्त से किसानों के लिये फसल ऋण मोचन योजना का प्रारम्भ किया गया हैं, इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार, विकास एवं गरीबों के ससक्तीकरण के लिये नये युग का सूत्रपत हुआ हैं| प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5 सितंबर को लखनऊ स्थित मैट्रो को हरी झण्डी दिखाकर जनता के लिये लोकार्पित किया| पिछले छह महीनों में योगी सरकार ने विकास परख कार्यो और तरक्की की राह खुलने वाली योजनाओं की एक लम्बी कतार चालू की हैं| उन्होंने किसानों, महिलाओं, बच्चों, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, भू माफियाओं पर नियन्त्रण,गरीबों को आवास उपलब्ध कराना एवं औधोगिक विकास एवं निवेश के लिये औधोगिक निति तैयार करना आदि-आदि योजनाए प्रदेश के विकास के लिये संचालित की हैं| 



उक्त के प्रचार प्रसार के संबंध में उपनिदेशक सूचना गजाल जैगम ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी देने हेतु बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलो में एलईडी वैन द्वारा प्रत्येक दिन 10 घण्टे दिन तथा रात्रि में सरकार की योजनाओं की जनकारी दिखाई जा रही हैं, जनपद में दो एलईडी वैन के माध्यम से छोटी एलईडी वैन से जनपद के नगर पंचायत, न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में व बड़ी एलईडी वैन शहरी क्षेत्रों में जैसे तहसील, जिला अस्पतालों, तथा व्यस्त्तम चौराहो जिसमें लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रह्ती हैं, के स्थानों पर आकर्षण ढंग से तैयार एलईडी वैन से प्रचार किया जा रहा हैं, जिसमें दिखाया जा रहा हैं कि पिछले छह महीनें में प्रदेश सरकार में न सिर्फ लचर क़ानूनी व्यवस्था को पटरी पर लाने का सफल प्रयास किया हैं, गुण्डे, माफियाओ, अपराधियों तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से अमूल -चूक परिवतर्न आया हैं | 

Read More »

आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाईयों ने की बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की 11, 12 अक्टूबर को होनी है जिसके लिये जिसके लिये क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व द्वारा भाग लेने वाले वरिष्ठ नेताओं के स्वागत सत्कार हेतु आनन्द राजपाल के नेतृत्व में एक स्वागत समिति का गठन किया गया है। आज अतिथि स्वागत समिति की तैयारी बैठक पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित की गयी। इस मौके पर चर्चा हुई कि आने वाले किसी भी अतिथि नेता को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसके लिये भाजपा के प्रमुख और जिम्मेदार नेताओं को लेकर स्वागत समिति गठित की गयी है। रेलवे स्टेशन से या सड़क मार्ग से आने वाले नेताओं को गंगा पुल जाजमऊ से लेकर बैठक स्थल तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वागत समिति में प्रमुख रूप से जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, अचल गुप्ता, रघुराज सरन गुप्ता, नागेन्द्र गुप्ता, रामू निरंजन, अशोक द्विवेदी, दिनेश बाजपेयी आदि शामिल हैं।


Read More »