Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 22 (page 3)

Daily Archives: 22nd December 2017

बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप महिलाओं ने किया विरोध

भ्रष्टाचार के खिलाफ थाली बजाकर अधिकारियों को चेताया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप का विरोध जारी है। इसी क्रम में आप महिलाओं ने थाली बजाकर विद्युत विभगा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया। अधिकारियों के समक्ष थाली बजाकर उनको जनता के पैसे का दुरूपयोग रोकने के लिये कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार के चलते ही बिजली विभाग घाटे में है और उसका खामियाजा आम आदमी को बढद्ये हुये बिजली के बिल का भुगतान कर भुगतना पड़ रहा है। आप का यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है।
पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरकार के इस फैसले को किसानों की बेबसी और लाचारी को और बढ़ाने वाला बताया है। उन्हांने कहा कि प्रदेश के किसान फसलों के न्यूनतम मूल्य न बढ़ने और सूखे से अभी जूझ रहे थे कि सरकार के इस फैसले ने उन्हें विदर्भ और सौराष्ट्र के किसानांे की भांति आत्महत्या करने के लिये विवश कर दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल पहले सरकार बनते ही बिजली के दाम आधे कर दिये थे। पिछले तीन सालों में बिजली के दामों में एक रूपये की भी बढ़ोत्तरी नहीं होने दी। इस समय देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिल रही है, यही नहीं अगले साल इसको और साता करने का ऐलान कर दिया गया है।

Read More »

आत्मीय स्नेहा मिलन एवं भामशाह सम्मान समारोह 23 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपंग, अनाथ, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों के सेवा में सतत संलग्न नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आत्मीय स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बाईपास रोड फिरोजाबाद क्लब के सामने स्थित गर्ग होटल में 23 दिसंबर को सायं चार बजे से किया जायेगा।
संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना कैलाश मानव द्वारा वर्ष 1985 में एक मुटठी आटा एकत्र कर अभियान की शुरूआत कर की गयी थी। इस अभियान के तहत पूज्य कैलाश मानव ने प्रतिदिन आस पड़ोस के घरों में एक मुटठी आटा-अनाज एकत्र कर कुछ व्यक्तिजनों को भूख की तृष्णा मिटाने हेतु एकत्र कर उनको वितरण करने को अभियान चलाया। प्रारम्भ में इस कार्य में परिवार के सदस्य तथा गिनती के मित्र थे जो आज लगभग एक हजार साधक-साधिकाएं मानवता के कल्याणकारी कार्य में कैलाश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा एवं पुण्य का कार्य कर रहे हैं। संस्थान में प्रतिदिन लगभग सौ निःशक्तजनों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जा रहे हैं। आॅपरेशन के समय से लेकर और बाद में भर्ती रहने तक सभी प्रकार की दवाइयां तथा साथ में आये परिजनों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। संस्थान में अब तक लगभग दो लाख, 60 हजार से अधिक निशक्तजनों के आॅपरेशन किये जा चुके हैं। प्रतिवर्ष लाखों लोगों को निःशुल्क जांच की जाती है।

Read More »

मेयर नूतन राठौर ने दिया स्वच्छता अभियान पर जोर

⇒सुभाष मार्केट-जिला अस्पताल के सामने दुकानों का किया निरीक्षण
⇒कहा-सभी दुकानदार आसपास खुद रखें सफाई व्यवस्था ठीक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुये सुबह अपने कार्यालय से निकल तिलक काॅलेज के पास, बस स्टैंड के सामने, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, उसके ऊपर वाली मार्केट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी दुकानदारों से अपनी दुकान व आसपास सफाई व्यवस्था ठीक रखने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान कई एक दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, इस पर उन्हांेने सबकी समस्याआंे के निदान की बात कही। जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट में ऊपर की दुकानों में कई एक दुकानदारों द्वारा अपना कूडा आसपास फेंकने व ऊपर से डालने की शिकायत नजर आयी तो उन्हांेने कहा कि कृपया आप सभी अपने यहां डस्टबिन जरूर रखें। कूड़ा सड़कों पर न फेकें। आसपास साफ सफाई रखेंगे तो अपना शहर सुंदर होगा और स्वच्छता में हम अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। इसी तरह उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर विशेष आग्रह कर कहा आप अपने आसपास साफ सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर बनाये रखें।

Read More »