Thursday, April 25, 2024
Breaking News

मंडलायुक्त एवं एडीजी ने जाम और भीड़ नियंत्रण को लेकर की चर्चा

मथुरा। मंडलायुक्त एवं एडीजी द्वारा वृंदावन पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में मथुरा के डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता एवं एडीजी राजीव कृष्ण द्वारा डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय, नगर आयुक्त अनुनय झा समेत अन्य अधिकारियों के साथ की गई। बैठक ठा. बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण एवं नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,लेकिन अब वीकेंड और प्रमुख त्योहारों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Read More »

व्याख्यान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका महाविद्यालय के तत्वाधान में सोमवार को मनोविज्ञान विभाग के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा जादौन एवं सह संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा यादव रहीं। कार्यक्रम में लगभग 18 छात्राओं ने अपनी पूर्ण रूप से भागीदारी की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि रसायन विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर रीता दीक्षित रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में संगीत विभाग की डॉ निष्ठां शर्मा तथा उर्दू विभाग की डॉ जेबा फारूकी रहीं।

Read More »

दर्ज पट्टा पर हक पाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा पीड़ित

♦ पैमाइश के बावजूद कब्जा दिलाने में नाकाम प्रशासन
रायबरेली । मामला लालगंज क्षेत्र के हरिपुर मिर्दहा ग्राम सभा के सुंदरिया खेड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले पीड़ित रामसुमेर पुत्र हनोमान का पट्टा 1996-97 में भूमि नम्बर गाटा संख्या 227 मि0 रकबा 0.063 हेक्टेयर कृषि आवंटन किया गया था। तब से आज तक लगभग 25 सालों से कुछ गांव के विपक्षियों द्वारा उस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। लगातार पीड़ित परिवार सरकारी चौखटों के चक्कर लगाता रहा लेकिन प्रशासन की खाऊ कमाऊ नीति के चलते पीड़ित को कब्जा नही मिला। अब जमीन भूमिधरी हो चुकी है, फिर भी राजस्व विभाग द्वारा आज तक पीड़ित को दौड़ाते चले आ रहे है। पीड़ित का कहना है कि योगी सरकार में सख्त व्यवस्था के बावजूद लेखपाल द्वारा जमीन का पैमाइश किया गया। कई बार प्रशासन के आदेश पर लेखपाल कानूनगो पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आजकल का आश्वासन देते हुए कब्जा दिलाने में असमर्थ साबित हुए। वहीं विपक्षियों की मिलीभगत से सिस्टम के खेल के चलते पीड़ित को कब्जा नहीं मिल सका।

Read More »

पीएमएसएमए दिवस में 505 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई जांचें

-53 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को किया चिन्हित
फिरोजाबाद। जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर कोविड का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा 505 से अधिक गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी जांचें कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित परामर्श दिया गया। 53 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गई।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल करना सुनिश्चित किया गया। दिवस में गर्भवती महिलाओं को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञों तथा एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा परामर्श के साथ दवा आदि का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) महिलाओं को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य पर खास नजर रखी जाएगी।

Read More »

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के संग की बैठक

फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बैठक में सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्यों में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने आपको चुनाव के लिए तैयार कर लें। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक रहेगा।

Read More »

निकाय चुनावों का ऐलान होते ही टिकट के लिये घमासान शुरू

हाथरस में 11 को मतदान; 13 को आयेंगे नतीजे; भाजपा में दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त
हाथरस। निकाय चुनावों को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनावों की तिथियों का ऐलान करते हुए पूरे प्रदेश में 2 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत प्रथम चरण 4 मई एवं द्वितीय चरण में 11 मई को मतदान आयोजित होगा। 13 मई को मतगणना परिणाम आ जाएंगे। वहीं जनपद हाथरस में भी 11 मई को मतदान आयोजित होगा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और दावेदारों द्वारा टिकट की जुगत लगाते हुए नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों के दर पर दौड़ लगाई जा रही है तथा सबसे ज्यादा दावेदारों की फेहरिस्त सत्तारूढ़ भाजपा में ही दिखाई दे रही है।
निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी घमासान को लेकर राजनैतिक दलों में सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे।

Read More »

एआरटीओ कार्यालय पर भाकियू ने किया प्रदर्शन

⇒किसान संगठन का आरोप दलालों को मिला है अधिकारियों का संरक्षण
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तालाबंदी कर कार्यकर्ता मुख्यगेट पर बैठ गए और हुक्का गुडगुडाया। कार्यकर्ता टोपी पहनकर हाथों में झंडे लेकर एआरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर नारेबाजी कर कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शमशेर सिंह ने किया तथा संचालन महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चिरौली, निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से का कहा कि एआरटीओ कार्यालय दलाली का अड्डा बन गया है। यहां पर कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क दिये नहीं होता है। कार्यालय के बाहर दलालों का अड्डा बना हुआ है, ये दलान कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत से काम करते हैं। सीधे किसी का काम आसानी से होता नहीं है, वहीं इन दलालों के माध्यम से बिना किसी रूकावट के काम हो जाता है। अधिकारी भी मीनमेख नहीं निकालते हैं। अपना काम सीधे नहीं होते देख लोग इन दलालों की शरण लेते हैं।

Read More »

विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 14 अप्रैल को

हाथरस। श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में एवं आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शहर के चावड़ गेट स्थित नई धर्मशाला पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें मरीजों की जहां जांचें की जाएंगी। वहीं उन्हें परामर्श भी दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. उमेश शर्मा गारमेंट्स वालों ने बताया है कि श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चावड़ गेट स्थित नई धर्मशाला पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ व हृदय रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच परीक्षण के साथ परामर्श दिया जाएगा। जबकि शिविर में एक्सरे, रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, बीएमडी की जांचों की निशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी तथा शिविर की तैयारियों को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

Read More »

क्रय विक्रय सहकारी समिति सिकंदराराऊ के 13 संचालक निर्विरोध निर्वाचित

सिकंदराराऊ, हाथरस। क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड सिकंदराराऊ के चुनाव को लेकर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के अथक प्रयासों से सभी 13 संचालकों को निर्विरोध चुना गया।
निर्विरोध चुने गए संचालक श्रीमती मधु जादौन पत्नी नरेन्द्र सिंह जादौन, योगेन्द्र सिंह एडवोकेट, अश्वनी कुमार बरतर खास, विष्णु कुमार पुरदिलनगर, सतेन्द्र सिंह गिनौली, प्यारेलाल भुर्रका, राजपाल सिंह टीकरीकलां, अजयकुमारी चमरौली, सरोज देवी बरसौली, सुरंजन सिंह श्याम नगर, दिनेश कुमार मऊ चिरायल, कृष्ण कुमार भूरे सुजावलपुर, सोमिल गहलोत शामिल हैं। चुने हुए संचालकों में से 13 अप्रैल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव होगा।

Read More »

योग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के प्रमुख योगाचार्य अंकित वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
योगाचार्य अंकित वर्मा ने छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम वृक्षासन, ताड़ासन, व्रजासन, एवं सिंहासन के अतिरिक्त अन्य आसनों को करने की विधि प्रक्रिया नियम तथा उनका मानव जीवन में उसकी उपयोगिता आदि से अवगत कराया। प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन को स्वस्थ निरोगी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Read More »