Friday, March 29, 2024
Breaking News

अभविप ने युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कराई विभिन्न प्रतियोगितायें

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में आयोजित युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन, निबंध, क्रिकेट, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रांत मेडिविजन प्रमुख डॉ. सिमरन उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी को विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही अपना प्रेरणा स्रोत मानती आई है। और उनके आदर्शों पर कार्य करती आई है। प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय छात्र शक्ति आदर भारद्वाज ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को अपने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने बताया अभविप इस बार पूरे जिले में युवा पखवाड़ा के माध्यम से क्रिकेट, बैडमिंटन, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि प्रकार के कार्यक्रमों को कर शहर के छात्रों में राष्ट्रभक्ति भावना की ललक को जगा रहा है।

Read More »

खाटू श्याम पदयात्रा सुहागनगरी में आयेगी कल, होगा भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। नेपाल से चलकर खाटू श्याम धाम राजस्थान को जाने वाली पदयात्रा जनपद में 12 जनवरी को प्रवेश करेंगी। पदयात्रा का नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा। खाटू श्याम परिवार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से चलकर खाटू श्याम धाम राजस्थान को जाने वाली ऐतिहासिक पदयात्रा 12 जनवरी को फिरोजाबाद नगर में आयेगी। यात्रा राधा कृष्ण मंदिर, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सेंट्रल चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा, बस स्टेंड होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर अस्थाइ पडाव होगा। पदयात्रा में लगभग 80 खाटू श्याम भक्त मौजूद रहेंगे। पदयात्रा का सभी श्यामप्रेमी श्रद्वालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। पदयात्रा में बाबा श्याम की आलौकिंक छवि के दर्शन होंगे।

Read More »

डिजिटल करेंसी एवं साइबर क्राइम विषय पर आयोजित हुई सेमिनार

फिरोजाबाद। इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा डिजिटल करेंसी एवं साइबर क्राइम विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता प्रवीन अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल ने डिजिटल करेंसी जो कि पेपर करेंसी का ही अनुभव कराएगी के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि डिजिटल करेंसी भारत में अभी कुछ ही शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई है। शीघ्र ही है संपूर्ण देश में लागू की जाएगी। साथ ही इंटरनेट क्राइम, साइबर फ्रॉड तथा एटीएम फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया।

Read More »

जिला ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष बने लक्ष्मी नारायण यादव

फिरोजाबाद। ब्लाक प्रमुखों की एक बैठक एमजेडी होटल में आयोजित की गई। बैठक में जिला ब्लाक प्रमुख संघ फिरोजाबाद कार्यकारिणी का गठन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख टूंडला सतेन्द्र कुमार धनगर ने अध्यक्ष पद के लिए ब्लाक प्रमुख फिरोजाबाद लक्ष्मी नारायाण यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ब्लाक प्रमुखों ने सर्व सहम्मति से लक्ष्मी नारायाण यादव को जिला ब्लाक प्रमुुख संघ का अध्यक्ष चुना। इसके उपरांत ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रविता चक को उपाध्यक्ष, कमलेश राजपूत को महामंत्री, संध्या राजपूत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।

Read More »

कोहरे के कारण बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान

सुमेरपुर, हमीरपुर। भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण बिजली आपूर्ति का बुरा हाल हो जाने से आम उपभोक्ताओं के साथ किसान परेशान हो उठा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल 10 घंटे आपूर्ति मिल रही है। ठंड एवं कोहरे का प्रकोप शुरू होते ही विद्युत की अघोषित कटौती शुरू होने से आम उपभोक्ताओं के साथ किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान सुरेश यादव, परशुराम यादव, राजू यादव, अनूप श्रीवास, राजू श्रीवास, प्रेमनारायण श्रीवास, विनय यादव, पप्पू शर्मा आदि ने बताया कि ठंड कोहरे का प्रकोप शुरू होते ही बिजली की अघोषित कटौती का दौर शुरू हो गया है। 18 घंटे के बजाय महज 10 घंटे आपूर्ति मिलने से सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है साथ ही बिजली के लिए खेतों में रुककर ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ता है। किसानों के अनुसार शाम 6 बजे से 7 बजे, रात 12 बजे से 2 बजे, तड़के 5 बजे से सुबह 7 बजे, सुबह 9 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विद्युत की अघोषित कटौती होने से समस्या बढ़ गई है।

Read More »

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

राठ, हमीरपुर। कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहल्ला स्थित दाता गढ़ी चरखारी रोड़ पर आज ब्रह्मानंद महाविद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब ने राहगीरों को जागरुक किया और मार्ग पर चलने के नियमों से अवगत कराते सुरक्षित यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित रहे और लोगों को जागरुक किया।
ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के प्राचार्य डॉ एसएल पाल द्वारा निर्मित रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, सदस्य डॉ अवधेश नारायण शुक्ला, डॉ शीला सिंह, डॉ आर बी शर्मा, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ दीपक सिंह, डॉ दुर्गेश सिंह आदि सदस्यों एवं रोवर्स सौरव सिंह, समीर, शुभम ,स्वप्निल, ज्ञानेंद्र ,नईम तथा रेंजर्स आभा द्विवेदी, साइना खातून एवं अंजलि ने आज चरखारी रोड दाता गड़ी के पास राहगीरों एवं बस्ती में रहने वाले लोगों को सड़क पर चलने के नियम बताते हुए जागरूक किया। शराब पीकर अथवा नशे की अवस्था में गाड़ी ना चलाये, हैलमेट अनिवार्य रूप से लगाये, दोपहिया वाहनों पर दो सवारियों का ही उपयोग करना एवं लाइट, इंडिकेटर आदि का विशेष रूप से उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

Read More »

एसडीएम ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

सरीला, हमीरपुर। एसडीएम खालिद अंजुम ने बुधवार को चार बजे क्षेत्र के छिबौली व पवई गाँव एवँ गोहाण्ड कस्बा की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया तथा ठंड से पशुओं के बचाओ के पुख्ता प्रबंध करने के कड़े निर्देश दिये। एसडीएम ने बताया कि गौशालाओं के गौवंशो को समय से चारा, भूसा व गुड़ खिलाने तथा ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशालाओं की व्यवस्थाएं स्वस्थ रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि गौशाला में प्रत्येक दिन तिरपाल से ढँक दें। बीमार पशुओं का समय पर इलाज किया जाए व रोस्टर के तहत अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करें। गौशालाओं में कमी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पात्र परिवारों को नहीं दे रही राशन सामग्री, एसडीएम से शिकायत

ऊंचाहार, रायबरेली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गरीब पात्र परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके संबंध में आज ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने एसडीएम ऊंचाहार को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को अवगत कराते हुए कहा है कि नगर पंचायत ऊँचाहार जनपद रायबरेली क्षेत्रान्तर्गत महादेवन क्षेत्र वॉर्ड सं0-03 में आंगनवाड़ी का केन्द्र है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री वसीम बानों कार्यरत है। उक्त कार्यकत्री अपने मनमाने व्यहार से नगर भर में जानी जाती हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा प्राप्त राशन सामग्री आदि पात्रों को वितरण न करके प्रायः अपने स्वार्थ में उनके द्वारा बेच दिया जाता है। इस दरम्यान कई परिवारों का राशन भी काट दिया जाता है। उक्त आंगनबाडी कार्यकत्री के व्यवहार से नगर के जनमानस में रोष व्याप्त है। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने एसडीएम से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त आंगनबाडी कार्यकत्री के विपरीत व्यवहार, कार्यशैली एवं आंगनबाड़ी द्वारा वितरित की जाने वाली सामग्री के वितरण की जाँच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Read More »

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी का निधन

ऊंचाहार, रायबरेली। अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाने वाले ऊंचाहार के वरिष्ठ नागरिक, नगर में ही नहीं जिले भर में अपने नाम से व्यापार के क्षेत्र में मशहूर बाबा श्री रामदास अग्रहरि जी का बीती रात को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से नगर और व्यापारी समाज शोक की लहर दौड़ गई। बताते हैं कि उनकी उम्र करीब १०० वर्ष पूरी कर चुकी थी और इस उम्र में भी वह अपने कर्म और मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटे। सभी पुण्य आत्मा के दर्शन के लिए भी एकत्रित हुए। आज दोपहर गोकना गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ । सभी ने उनके निधन शोक और परिजनों के समक्ष सांत्वना ब्यक्त की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Read More »

कोहरे का कहरः गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंथी में गिरा डंफर, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बांदा-बहराइच को जाने वाले मार्ग पर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी को तोड़ते हुए नाले में जा घुसा। कड़ाके की ठंड में पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर रेस्क्यू किया और डंफर के नीचे दबे और नहर के पानी में गिरे लोगों को बाहर निकाला। इसके उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। सूचना पर डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक सहित अन्य पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि लोगों ने बताया सुबह तकरीबन छः बजे बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा एक डंफर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कराई जा रही। बताया जा रहा कि सभी मृतक खगिया खेड़ा के बताए जा रहे। फिलहाल प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज करके मार्ग को आवागमन हेतु खाली करा दिया।

Read More »