Thursday, April 25, 2024
Breaking News

प्रशासन ने बरसाना, नंदगांव की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली की तैयारियों का खींचा खाका

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला प्रशासन ने नंदगांव, बरसाना की लठामार होली का खाका खींचा है। लट्ठमार होली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बरसाना के लोक निर्माण विभाग के भवन में मेले से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और पैदल मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कस्बे के लोक निर्माण विभाग के भवन में मेले से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि लठ्मार होली विश्व प्रसिद्ध होने के साथ-साथ राजकीय भी है। होली की अपनी एक अलग पहचान है और हमे इस होली को और बेहतर बनाना है इसके लिए व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि हुरियारे, हुरियारिन और बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो। नंदगांव से आने वाले हुरियारों को प्रिय कुण्ड से होते हुए सीढ़ियों द्वारा रसोईघर से प्रवेश कराया जाएगा और मंदिर में दर्शन के उपरांत सभी हुरियारे दादी बाबा से होते हुए रंगीली गली से मुख्य होली मार्ग पर पहुंचेंगे जहां से इस होली का आयोजन होगा।

Read More »

महिला शक्ति 27 फरवरी को आयोजित करेंगी निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित हुई। बैठक में 27 फरवरी को एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के साथ चश्मा वितरण को लेकर चर्चा की गई। महिला शक्ति की अध्यक्षा मधु गर्ग एवं प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाल ने बताया कि 27 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः नौ बजे एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेंगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर दवा वितरण की जायेगी। वहीं जिन मरीजों की जांच में मोतियाबिंद की शिकायत होगी, उनका मरीजो ऑपरेशन कराया जायेगा।

Read More »

आचार्य विद्या सागर को दी गई विन्याजलि

फिरोजाबाद। संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर गुरुदेव की विन्याजलि सभा का आयोजन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता भानु कुमार ने कहा कि आचार्य विद्या सागर गुरुदेव जैनो के ही नहीं, अपितु समस्त जैनेत्तर समाज के पूज्यनीय थे। उन्होंने कहा कि आज आचार्य की कमी को भरना असंभव है। विनोद जैन बुहरे ने कहा कि आज के समय में आचार्य विद्या सागर कि त्याग और तपस्या निश्चित ही उनको मोक्ष की और ले गई है। दीपक जैन ने भारत सरकार से आचार्य विद्या सागर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि अभी तक देश में किसी भी संत को भारत रत्न की उपाधि नहीं दी गई है।

Read More »

भाजपा पदाधिकारियों ने प्रवासी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से किया संवाद

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की सदस्य पार्लियामेंट बोर्ड की मेंबर व क्लस्टर इंचार्ज डॉ सुधा यादव एवं राजेश चौधरी विधायक मांट ने भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप संग संयुक्त रूप से ग्राम नगला खुशहाली, ग्राम पंचायत करहरा में प्रवासी योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न प्रकार के लाभार्थियों से संपर्क एवं संवाद किया। डॉ सुधा यादव ने गांव के किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी प्रीति देवी के आवास पर जाकर संवाद किया। प्रीति देवी से आवास मिलने के बाद कैसा महसूस हो रहा है, उनकी प्रतिक्रिया जानी। प्रीति देवी ने बताया कि मोदी और योगी के कारण मेरे पारिवारिक जीवन में बदलाव आया है।

Read More »

एस. आर. कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ निःशुल्क मेडीकल कैंप

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिग हॉस्पीटल के सहयोग से एस.आर. कॉन्वेंट स्कूल दुर्गेश नगर में निःशुल्क मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एफ. एस. एन. हॉस्पीटल की डॉ. अरुणा यादव, डॉ. विशाल आर्या, सुमैया ने मरीजों के नेत्र, दंत, स्वास्थ्य का परीक्षण कर निःशुल्क दवा प्रदान की। कैंप में लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पार्षद नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, गुलाम जिलानी, कृष्णा, पूजा, सत्यम, शिवानी आदि मौजूद रहे।

Read More »

सच्ची खबर चलाने पर पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराती है भाजपाः अखिलेश यादव

फिरोजाबाद। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा से बगावत करने वाले पूर्व विधायक अजीम भाई, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष टीटू कुमार और निर्दलीय मेयर चुनाव लड़ने वाली रुखसान बेगम को सपा में शामिल किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने दस लाख करोड़ का उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। जिस पैसे से किसानों और नौजवानों का काम होना था। उस पैसे को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लोन दे दिया। अब गरीबों का काम कैसे हो सकेगा। जो भी कुछ बोलता है उसके लिए ईडी लगा देते हैं। भाजपा सरकार में गारंटी महंगाई कम करने, रोजगार देने और पेट्रोल डीजल कम करने की क्यों नहीं है।

Read More »

भाकियू अराजनैतिक ने श्रीराम कॉलौनी में विकास कार्य कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थित में अपर नगर आयुक्त को सौंपा है। जिसमें श्रीराम कॉलौनी में विकास कार्य कराएं जाने की मांग की है। अन्यथा नगर आयुक्त का घेराव करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने अरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा श्रीराम कॉलोनी की अनदेखी कर विकास कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि श्रीराम कॉलोनी सड़क नालियों एवं लाइटों से वंचित है। लट्ठों पर लाइटें नही लगाई गई, रात में असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। कई बार पार्षद एवं महापौर से शिकायत भी की गई, लेकिन कोरा आश्वाशन ही प्राप्त होता है।

Read More »

खजुराहों नृत्य समारोह में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका पूजा दिवाकर ने कथक पर दी प्रस्तुती

फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। मध्य प्रदेश के खजुराहों शहर में संस्कृति विभाग की ओर से खजुराहों नृत्य समारोह के 50 वें स्वर्ण जयंती के अवसर पर कथक कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद जनपद की एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर एवं उनके शार्गिद में जिया गुप्ता और सेजल बंसल ने प्रतिभा किया। समारोह में एक साथ 1484 कलाकारों ने कथक पर अद्वितीय प्रदर्शन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं दुर्गा नगर निवासी शगुन शर्मा ने भी खजुराहों नृत्य समारोह ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Read More »

भूतेश्वर रेलवे पुल अंडरपास में जल भराव पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मथुरा। कान्हा की नगरी नगर से महानगर हो गई। तमाम प्रयासों के बावजूद भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव से मुक्ति नहीं मिली है। बरसात से पहले इस स्थाई समस्या का अस्थाई हल तलाशने की कवायद एक बार फिर की जा रही है। वर्षा के दौरान भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर होने वाले जलभराव के कारण आम जनमानस को होने वाली असुविधा के निस्तारण के दृष्टिगत गुरुवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के निदान के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी आवश्यक कार्य, व्यवस्था कराए जाने के लिए स्थल पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता, सिविल से जानकारी ली गई।

Read More »

वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर में हो रही होली की धूम

मथुरा। श्रीधाम वृंदावन में बसंत महोत्सव के बाद से ही होली की उत्साह और उमंग चारों ओर देखने को मिलती है। ब्रज के सभी मंदिरों में होली का आगाज हो जाता है और दूर दराज से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रसादी गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जाता है। इसी क्रम में वृंदावन के राधावल्लभ जी मंदिर में भी बसंत महोत्सव के बाद से होली का आगाज हो गया। जिसमें ठाकुर राधावल्लभ लाल मंदिर में आरती के समय भक्तों के ऊपर गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जा रहा है। तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में होली की धूम मची है। गोस्वामी और संतों ने वसंत के पदों का गायन कर ठाकुर जी को रिझाया। वहीं ठाकुरजी का प्रसाद गुलाल सेवायतों द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं पर बरसाया जा रहा है। भक्ति और रंग से सराबोर होकर श्रद्धालु नृत्य करते है।वसंत पंचमी से वृंदावन के मंदिरों में होली की शुरुआत हो गई है।

Read More »