Thursday, April 25, 2024
Breaking News

धोखाधड़ी : रिश्तेदार बनकर हासिल की ओटीपी और किस्तों में बैंक खाते से उड़ा दिए एक लाख

ऊंचाहार, रायबरेली।एनटीपीसी चिकित्सालय की महिला कर्मचारी के पति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। रिश्तेदार बनकर फोन पर पैसा डालने का झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल की और उसके बैंक खाते से एक लाख रूपया उड़ा दिया है। मामले की शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से की गई है।
क्षेत्र के सांवापुर गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी एनटीपीसी चिकित्सालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। उनका एनटीपीसी के स्टेट बैंक में चालू खाता है। उनका कहना है कि उनके पास एक फोन आया और खुद को रिश्तेदार बताकर कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रूपया मंगवाना है। उसके बाद खाता नंबर हासिल करके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जिसे खोलने पर ओटीपी मांगी गई।

Read More »

झारखंड की छात्रा को जिंदा जलाने वाले आरोपी युवक को फांसी देने की मांग

बागपत। हिन्दू जागरण मंच बागपत की ओर से सभी नगरों व खंडों पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन दिए गये। जिसमे झारखंड के दुमका में मनचले युवक शाहरुख द्वारा 17 साल की 12 वीं की छात्रा को जिंदा जलाने पर फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।बड़ौत नगर में बड़ौत उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे अमन गुप्ता, पुनीत वर्मा, विशु जैन आदि उपस्थित रहें।बागपत नगर में बागपत उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, राजीव राजपूत, अशोक शर्मा, अंकित शर्मा, राजीव विश्वकर्मा, शिवम, कमल कुमार, पवन कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहें।वही खेकड़ा नगर में भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे प्रांत मंत्री प्रियंका आर्या, रामकुमार आर्य ,सुमित बैंसला, योगेश, नितिन, भूपेंद्र बैंसला, राहुल, राजीव गोयल, भूपेंद्र, सुचन सिंह ,नरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहें।सिंघावली अहीर में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। जहां आशीष, निखिल, दीपांशु, दीपेश, मुकुल, अखिल आदि मौजूद रहें।

Read More »

भारत का शानदार प्रदर्शन:जून तिमाही में अर्थव्यवस्था 13.5% बढ़ी,एक साल में विस्तार की सबसे तेज गति

राजीव रंजन नाग,नई दिल्ली। केंद्रीय बैंक के दायरे को बढ़ाते हुए, भारत की अर्थव्यवस्था ने एक वर्ष में सबसे तेज गति से विस्तार किया। सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद में 13.5% की वृद्धि हुई। ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण में इसकी तुलना 15.3% औसत अनुमान से की जाती है।जबकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। वैश्विक मंदी की आशंकाओं और बढ़ती उधारी लागतों के कारण विकास की गति में नरमी देखी जा रही है। केंद्रीय बैंक ने मई के बाद से तीन दरों में बेंचमार्क नीति दर में 140 आधार अंकों की वृद्धि की है और मुद्रास्फीति को अपने 6 फीसदी लक्ष्य सीमा के तहत लाने के लिए और अधिक करने की लक्ष्य रखा है।भारत की अर्थव्यवस्था एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 13. 5 फीसदी बढ़ी, जो एक साल में इसका सबसे तेज वार्षिक विस्तार है।

Read More »

कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक अनुपूरक पुष्टाहार मुहैया कराया जाए:मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि टेक होम राशन (टीएचआर) के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में 6 से 36 महीने की उम्र वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को घरेलू इस्तेमाल के लिए पौष्टिक अनुपूरक पुष्टाहार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम मानदंड बनाने एवं उन पर अमल करने की जरूरत है। पोषण वाटिकाएं बनाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किए गए किचेन गार्डेन के माडल को आम जन तक पहुंचाने की जरूरत है, इससे लोगों को घर पर ही आसानी से ताजी और पौष्टिक सब्जियां मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बिल्डिंग बनाई जा रही है वहां पर बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ कार्य को पूर्ण किया जाए।

Read More »

चुनौतियों का श्रृंगार 

रामजानकी को भी भगवान ने विरासत में चुनौतियों के श्रृंगार से सुशोभित किया। जन्म के पश्चात् उसे कई प्रकार की शारीरिक बीमारियों ने घेर रखा था। कहते है लड़की की सुंदरता थोड़ी ठीक-ठाक होनी चाहिए, पर भगवान ने शायद सृजन के समय इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। अनेकों दाग-धब्बे चेहरे को कांतिहीन करने में लगे थे, पर रामजानकी अपनी माँ की दुलारी थी। माँ के स्नेह और प्रेम में रामजानकी को कहीं भी थोड़ी से भी न्यूनता परिलक्षित नहीं हुई, इसके विपरीत पिता का रवैय्या सोच से भी परे था। पिता आशिक मिजाज वाले व्यक्ति थे। पत्नी की सुंदरता तो उन्हें शुरू से ही प्रिय नहीं थी तो फिर बेटी तो उन्हें बोझ का ही भद्दा स्वरूप लगती थी।

Read More »

‘अपना घर आश्रम’ निराश्रितों के लिए अनुपम स्थान: अभिमन्यु गुप्ता

बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के अमीनगर सराय स्थित “अपना घर आश्रम” में स्वर्गीय श्रीमती वीना आर्य धर्मपत्नी स्वर्गीय देवेंद्र आर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र गौरव आर्य एवं तरुण आर्य ने परिवार सहित अपना घर आश्रम अमीनगर सराय में जाकर वहां के निवास करने वाले निराश्रित प्रभुजी को भोजन कराया और मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने जलपान व दोपहर शाम के भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रबंधक स्टाफ से जानकारी ली और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, अपना घर आश्रम निराश्रित बंधुओं के लिए अनुपम स्थान है। यहां पर इनकी सेवा करके आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के सचिव दिनेश जैन ने परिवार का आभार व्यक्त किया और पूरे दिन के भोजन की व्यवस्था के लिए साधुवाद दिया।

 

Read More »

वाराणसी प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ

⇒सुविधाः प्रधान डाकघर में पार्सलों की पैकिंग हेतु विशेष बॉक्स, अब घर से पार्सल पैक कर लाने की जरूरत नहीं
⇒डाक विभाग की नई पार्सल पैकेजिंग पालिसी में ग्राहक सुविधाओं को लेकर तमाम नवाचार – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाक विभाग का पत्र और पार्सल से पुराना नाता है। ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन से पार्सल व्यवसाय के क्षेत्र में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में डाक विभाग ने पार्सल को एक अलग उत्पाद के रूप में चिन्हित करते हुए तमाम नए आयामों को जोड़ा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन और डाक अधीक्षक पीसी तिवारी के साथ पार्सलों के सुरक्षित पारवहन के क्रम में पार्सलों की पैकिंग हेतु वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर और विशेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारंभ किया। इस हेतु 1, 2, 5 व 15 किलोग्राम साइज के बॉक्सेस उपलब्ध कराये गए हैं, जिनका मूल्य क्रमशः 30, 45, 75 व 150 रुपये निर्धारित है। उक्त मूल्य में पैकिंग का सेवा शुल्क भी शामिल है।

Read More »

बागपत व धर्मनगरी बड़ौत का रहा है धार्मिक गतिविधियों से गहरा नाता

⇒1931 में आचार्य शांति सागर महाराज और 1965 में आचार्य विद्यानंद महाराज पर हेलीकाप्टर से हुई थी पुष्प वर्षा
⇒ बड़ागांव का त्रिलोक तीर्थ धाम बना हुआ है श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
बागपत, विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत की धर्म नगरी बड़ौत समेत पूरे जनपद में बुधवार यानी आज से शुरू हो रहे दशलक्षण पर्व को लेकर जैन श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। जनपद में जैन श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ दशलक्षण पर्व को मनाते है। नगरों को तोरण द्वारो से सजाया जाता है।
दरअसल, बागपत की धर्मनगरी बड़ौत का धार्मिक गतिविधियों से वर्षों से गहरा नाता रहा है। यहां पर देश के प्रसिद्ध सुधर्माचार्य के सानिध्य में चातुर्मास व पंचकल्याणक हो चुके हैं। इतना ही नहीं यहाँ जैन धर्म के 13वे तीर्थंकर मल्लिका भगवान का 17 बार समोशरण हो चुका है।
चातुर्मास और पंचकल्याणक में देश के वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान तक भी शामिल हो चुके है। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम के पंचकल्याणक महोत्सव में राजनीतिक क्षेत्र की तमाम हस्तियां भाग ले चुकी है।
दिगंबर जैन प्रमागम मंदिर कमेटी बड़ौत के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि जनपद में कमोबेश एक सौ जैन मंदिर है। ये मंदिर जनपद के बरनावा, बड़ागांव, बिनौली, टीकरी, सरूरपुर, बावली, कोताना, बागपत, दोघट, अमीनगर सराय, खेकड़ा, दाहा, अग्रवाल मंडी टटीरी, किशनपुर बराल, मलकपुर, बड़ौली आदि गांवों व कस्बो में स्थित है। अकेले धर्मनगरी के रूप में पहचान बनाने वाले बड़ौत में ही जैन धर्म से जुड़े 11 मंदिर हैं। जिसमें बड़ा जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, गुराना रोड, दिगंबर जैन मंदिर पारस बिहार, साधुवृति आश्रम दिगंबर जैन मंदिर दिल्ली रोड, दिगंबर जैन अतिथि भवन मंदिर, अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर, शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कैनाल रोड, महावीर स्वामी दिगंबर जैन प्रमागम मंदिर व श्वेतांबर मंदिर आदि शामिल हैं। यहां पर जैन श्रद्धालु नियमित पूजा अर्चना करते हैं।

Read More »

जिला अधिकारी ने फैक्ट्री मालिकों की कठिनाइयों को समझा

कालपीः विष्णु वल्लभ चंसोलिया। जनपद जालौन की जिला अधिकारी चांदनी सिंह ने इंडस्ट्री एरिया कालपी में आकर फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तथा ओडीओपी में चयनित हस्त निर्मित कागज कैसे बनता है उसको विनीत गुप्ता की फैक्ट्री में जाकर बहुत ही बारीकी से पूरे प्रोसेस को समझा तथा कठिनाइयों को भी समझा।
इंडस्ट्री एरिया बने पार्क में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि इस पार्क को बहुत ही अच्छा एवं सुंदर बनाना है जिससे पूरे जनपद के लोग इसको आ कर देखें।
हाथ कागज उद्यमियों की महत्वपूर्ण बैठक इंडस्ट्री एरिया कालपी में बने प्रशासनिक कक्ष में हुई जिसमें जिला अधिकारी ने एक स्वर से उठी विद्युत समस्याओं की पीड़ा देखकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 2 तथा सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हाथ कागज उद्यमी का उत्पीड़न मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी क्योंकि यह लोग जहां एक और हजारों बेरोजगारों को नौकरी देते हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार को सेल टैक्स भी देते हैं इसलिए इनके साथ चोर डाकू जैसा व्यवहार मत किया जाए ना ही किसी का कनेक्शन बिना मेरी अनुमति के काटा जाए। उत्तर प्रदेश हाथ का कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कालपी में मौजूद सहायक अभियंता की तानाशाही पूर्ण रवैया तथा हर घंटे में बिजली सेटडाउन लेना 1 घंटे में आठ आठ बार बिजली जाना तथा उद्यमियों की बात न सुनना जैसी शिकायतें जिला अधिकारी महोदय को बताई जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि अब ऐसी शिकायतें मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।

Read More »

छात्र संसद से संसदीय प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे विद्यार्थीः प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में छात्र संसद का उद्घाटन वर्धा के सांसद रामदास तड़स के द्वारा मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि छात्र संसद के माध्‍यम से विद्यार्थी संसदीय प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। विश्‍वविद्यालय के कस्‍तूरबा सभागार में छात्र संसद का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंच पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल, प्रो. चंद्रकांत रागीट, छात्र संसद के संयोजक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद तड़स ने संसद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और विश्‍वास जताया कि छात्र संसद के माध्‍यम से विद्यार्थियों को भविष्‍य में सांसद और विधायक आदि बनने का मौका मिल सकेगा। उन्‍होंने घोषणा की कि छात्र संसद के माध्‍यम से हिंदी विश्‍वविद्यालय से चुने जाने वाले पांच विद्यार्थियों को स्‍वयं की ओर से हवाई जहाज से दिल्‍ली लेकर जाएंगे और प्रधानमंत्री समेत अन्‍य केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कराएंगे। छात्रों को संसदीय कार्य प्रणाली की नजदीक से जानकारी हो इस दृष्टि से संसद के दोनों सदनों में भी लेकर जाएंगे।

Read More »