Friday, April 26, 2024
Breaking News

एसएसपी ने 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। 14वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारें उड़ाकर किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जोन स्तर पर आठ जनपदों जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसएसपी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता के खिलाडियों द्वारा (पुरुष/महिला) जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलाट आदि खेलों में प्रतिभाग किया जाएगा।

Read More »

नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। आर के कॉलेज स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।आर. के. कॉलेज के सभागार में नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर शानदार अपनी सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। जज की भूमिका में आर के कॉलेज के प्रबंधक एनसी बंसल, उनकी धर्मपत्नी राजीव जैन, प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन अनिल लहरी रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीस स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः संकेत, दीक्षा शर्मा, कोमल, दुर्गेश, गुंजन आदि रहे। आर के कॉलेज की सांस्कृतिक डायरेक्टर मीनू अरोड़ा ने बताया कि आरके कॉलेज समाज की सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी मुहिम जारी रखी हुए।

Read More »

 विधायक ने जन चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी

फिरोजाबाद। भाजपा की मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर विधायक मनीष असीजा के नेतृृत्व में भगवती देवी अग्रवाल स्कूल चौकी गेट पर जन चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर विधायक मनीष असीजा ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृदावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, मुफ्त राशन आदि योजनाओं को लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है। इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, महानगर कोषाध्याक्ष पंकज अग्रवाल, पश्चिम मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप सिंह इंजीनियर, राकेश राजोरिया कुक्कू, क्षेत्रीय पार्षद मोहित अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल जैन, देवेश भारद्वाज,, सुरेन्द्र राठौर नामित पार्षद, प्रवासी विष्णु राठौ, राजीव बंसल, उदित गर्ग, अनिल चतुर्वेदी, विकास बंसल, मौसिन मिया, चंद्र प्रकाश जैन, सचिन समस्त बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने अधिवक्ताओं ने शिकोहाबाद तहसील में व्याप्त अनिमितताओं को समाप्त कराने की माँग

एस.डी.एम ने बुर्लाअ अधिवक्ताओं की वार्ता, अनिमितताओं को समाप्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की है। शिकोहाबाद के अधिवक्ता तहसील कार्यालय में व्याप्त अनिमिताओं लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की। ज्ञापन देकर लौटे प्रतिनिधि मण्डल को एसडीएम शिकोहाबाद ने वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता में आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र अनिमितताओं को समाप्त करवा दिया जायेगा। वार्ता के उपरांत ब्रजेश चंद्र यादव वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमारी माँगे मान ली है। हम लोग आश्वासन पर संतोष करते हैं। राहुल यादव सीनियर एडवोकेट ने कहा कि हम उनके आश्वासन पर विश्वास करके पहली जुलाई से न्यायिक कार्य प्रारम्भ कर रहे हैं।

Read More »

महापौर ने सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कार्य का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। आसफाबाद से लेकर बिजली घर सर्विस रोड होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए महापौर नूतन राठौर बुधवार को सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।मेयर नूतन राठौर ने बुधवार को निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के संग आसफाबाद चौराहे पर कार्यदायी संस्था सुलभ इण्टप्राइजेज के माध्यम से सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई का शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि वर्षो से आसफाबद चौराहे से लेकर आसफाबाद बिजली घर सर्विस रोड जलभराव की समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रिय लोगों को परेशानी को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कराई जायेगी। जिससे लोगों जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विनोद राठौर, मीरा शर्मा, संतोष राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

लॉटरी के माध्यम से 98 प्रधानमंत्री आवास का हुआ आवटन

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत विकास प्राधिकरण कार्यालय राजा के ताल पर शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी मेंनिर्माणाधीन आवासों के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में लॉटरी द्वारा आवंटन किया गया।कार्यदायीं संस्था शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन 568 आवासों के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में दूसरें चरण में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल के 92 आवासों का नम्बर ड्रा लॉटरी के माध्यम से निकाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आवंटियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना घर अपना होता है। अपने घर को साफ सुथरा बनाकर रखिए। उन्होंने संचारी रोगों के प्रति सावधानी रखते हुए कहा कि साफ-सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पर्यावरण के मित्र बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी वर्षाकाल में अपने घर व परिसर के आस-पास खूब वृक्ष लगाए।

Read More »

वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की निंदा

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं ने रोष जाहिर किया है ।जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शाजू नकवी ने बयान जारी करके इसे कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि काग्रेस नेताओं ने हमेशा कुर्बानियां दी है , कांग्रेस ऐसे हमले से डरने वाली नहीं है । ये एक बड़ी साजिश है। देश में अराजकता फैलाई जा रही है।

Read More »

एसपी प्रियदर्शी ने समीक्षा गोष्ठी का किया आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय में शासन की मंशा के अनुरुप 100 दिवस की कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मालों के निस्तारण, विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण तथा वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण, महिला सम्बन्थी अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करना, सडक सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित करना, साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यस्था करने, कार्यालय/थाना परिसर में पौधारोपण करना, समाज विरोधी क्रिया कलाप से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण, टॉप-10 अपराधियों तथा माफिया के विरुद्ध कार्यावाही करने, गैंगेस्टर एक्ट तथा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही, महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी ।

Read More »

गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही में 45,532 रूपये किए गए कुर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 29 जून 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा द्वारा गैगेस्टर अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ बच्चा साहू पुत्र राधेश्याम साहू निवासी ग्राम छतोह थाना नसीराबाद रायबरेली द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से अर्जित 45,532 रूपये को गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कुर्क किया गया है । उसके द्वारा अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित किया गया था थाना स्थानीय पर अभियुक्त के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था।

Read More »

30 जून को रोजगार मेले का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आईटीआई गोराबाजार के परिसर में 30 जून 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर लि0, पंकज इंटरप्राइजेज द्वारा सेल्स रिपैसेन्टेटिव, वेलनेस एडवाइजर, ब्लाक हेड, क्लस्टर हेड, एनजीओ वर्क पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।

Read More »