Wednesday, April 24, 2024
Breaking News

विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: डीएम

एसडीएम व बीडीओ भूसा क्रय व अधिक से अधिक करवाये दान: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें तथा कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबंधन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवसीय कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में सघन अभियान चलाकर खुले में घूम रहे निराश्रित/बेसहारा गेवंशों को सभी गौशालाओं में रखा जाये। उन्होंने तहसील/ विकास खण्ड स्तर पर 25-50 एकड़ भूमि में अत्यन्त वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों को वरीयता के आधार पर स्थापना हेतु सम्बंधित एसडीएम व बीडीओं को निर्देश दिये।

Read More »

ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी, फोन हैक कर डाटा वायरल करने की घमकी

कानपुर दक्षिण। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को बीते दिन बार बार फ्री लोन देने के नाम पर फोन आने शुरू हुये, जिसके बाद युवती द्वारा बार बार मना किया गया। बावजूद इसके कालर ने बार बार फोन कर तीन दिन बाद युवती को लोन लेने के लिये मना लिया। लोन देने के लिये कालर ने युवती से आधार कार्ड,पेन नम्बर, व एक फोटो अपलोड करने को कहा।जिसके लिये कालर ने युवती को अपने फोन मे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।ऐप डाउनलोड करने के बाद युवती के खाते मे किसी भी प्रकार की कोई भी राशि का अवागमन नही हुआ। पर कालर बार बार युवती को लोन के पैसे वापस मांगने के लिये परेशान किया जाने लगा साथ ही कालर ने ऐप के जरिये युवती का फोन भी हैक कर लिया था।

Read More »

बच्चों में फैली पबजी की ललक, डांटने पर भागते है घर से

कानपुर। पबजी आनलाईन गेम आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ कम उर्म के बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है।जिसके चलते आज की युवा पीढ़ी नई नई बीमारियों से ग्रसित हो रही है। वही यदि बच्चो को गेम खेलने के बीच रोका टोका जाये तो वह गलत कदम उठाते है।मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी हरिश्चन्द्र शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा जिनका तेरह वर्षीय बेटा जो कि कक्षा आठ का छात्र है। बीती 20/6/22 को बिना बताये घर से कही चला गया था।पीड़ित पिता ने बताया कि बेटा आनलाईन गेम का लती है। हर समय मोबाइल मे गेम खेलता रहता था। कुछ दिन पहले उसने जेब मे रखे दो हजार रूपये भी चुराये थे। जिसकी वजह से बच्चे को डाटा भी गया था। जिससे वह घर से नाराज होकर कही चला गया था। जिसकी काफी खोजबीन की गई थी। जिसके बाद बच्चे के न मिलने पर बर्रा थाने मे गुमशुदगी की रिर्पोट कराई।बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि दो दिन बाद खोया हुआ बच्चा स्वतः लौट आया है।

Read More »

तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गॉव निवासी लालता प्रसाद वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा निजी कम्पनी मे काम करते है। आज सुबह आठ बजे डियूटी जाते समय बर्रा हाईवे के नीचे रोड पर पीछे से आ रही पिकअप ने दीपक की बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दीपक दूर जाकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये।जहॉ अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों  ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपक के मित्र ने राहुल ने बताया कि रोज की तरह दीपक घर से डियूटी के लिये निकला था। जिसके कुछ देर बाद घर पर फोन आने पर पता चला कि दीपक का एक्सीडेंट हो गया है। और वह नौबस्ता के आत्माराम अस्पताल मे भर्ती है। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे जहॉ डॉक्टरों ने दीपक को म्रत घोषित कर दिया। जिसके बाद बर्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Read More »

एकतरफा प्यार में पागल हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने लड़की के घर मचाया कोहराम, गिरफ्तार

-हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने देर रात प्रेमिका के घर के साथ साथ मोहल्ले वालों के ऊपर भी चलाए ईंट और पत्थर
-हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा पूर्व में भी कर चुका है प्रेमिका के ऊपर हमला करने की कोशिश
-हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा के ऊपर 12 मुकदमे शहर के विभिन्न थानों में दर्ज, जिलाबदर भी घोषित किया जा चुका है।
कानपुरः अवनीश सिंह। कानपुर कमिश्नरेट के बर्रा थाना अन्तर्गत एक हिस्ट्रीशीटर प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर पर बवाल काटा गया। शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक में रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि अमन वर्मा एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसे जिलाबदर भी किया जा चुका है। यह भी बताया कि उसकी (शिकायतकर्ता) बेटी पास के एक स्कूल में पढ़ती थी, वहां पर हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा क्लर्क के तौर पर नौकरी करता था। जहां वो आए दिन उनकी नाबालिग बेटी को परेशान करता था। अमन से परेशान होकर बेटी की पढ़ाई भी बंद करा दी। बाद में उस स्कूल से भी निकाल दिया गया। शातिर अपराधी पूर्व में भी दो बार बेटी को भगा ले जाने का प्रयास कर चुका है, इस सम्बन्ध में आरोपी के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।

Read More »

बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच को दिया जाए बढ़ावा: मुख्य सचिव

लखनऊः अखिलेश सिंह। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। वीसी में विभिन्न जिलों व विभागों द्वारा प्रमुख उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर पीपीटी प्रस्तुत की गई।
वीसी में डीएम लखीमपुर खीरी ने केले के रेशे से बने उत्पादों से संबंधित प्रस्तुति पर मुख्य सचिव ने कहा कि स्टार्टअप और न्यू स्किल के साथ हर अच्छे काम को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित और प्रसारित किया जाए। डीएम श्रावस्ती की तथागत ब्रांड द्वारा निर्मित मसाले और थारू गुलाब जल की प्रस्तुति पर उन्होंने कहा कि आपकी पैकेजिंग बहुत अच्छी है। उत्पादों की क्वालिटी के साथ हाइजीन का भी खास ध्यान रखा जाए। स्थानीय खाद्य उत्पादों के अलावा अन्य दैनिक उपयोग के जरूरी सामानों की जिलों के साथ वहाँ आने वाले पर्यटकों के बीच व्यापक उपलब्धता हो, इसके लिए स्थानीय स्तर पर कपड़े, थैले, पारंपरिक उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा निर्माण हो। इस प्रकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की ओर ले जाने में हर जिले का बहुमूल्य योगदान होगा।

Read More »

ईडी जांच के विरोध में कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूंछ तांछ के मामले में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस का आरोप है कि ईडी सरकार के इशारे में उत्पीड़न का काम कर रही है। जिस मामले में एक बार पूरी जांच होकर मामले को खत्म किया जा चुका है, उसको दोबारा शुरू करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को वापस किये जाने व इसको 15 वर्ष तक की बहाली की मांग भी की गई।

Read More »

मोह से मुक्त होना ही योग हैः डॉ. लूसी गेस्ट

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में योग सप्ताह के अंतर्गत दर्शन एवं संस्कृति विभाग की ओर से 21 जून को ‘योग की भारतीय परंपराएं’ विषय पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में लंदन की मूल निवासी तथा चंद्रमौलि फाउंडेशन, वाराणसी की सहसंस्थापक, प्रख्यात संस्कृत साधक डॉ. लूसी गेस्ट (दिव्यप्रभा) ने कहा कि योग मोह से मुक्त करने का रास्ता है। स्वयं को पहचाना ही योग की भारतीय परंपरा है।
योग दिवस की संध्या पर महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने की। योग मिशन इंग्लैंड की संस्थापक डॉ. लूसी गेस्ट ने अत्यंत सरल और सहज हिंदी में दिये वक्तव्य में वेद, उपनिषद, रामायण और महाभारत के अनेक संदर्भ देते हुए योग की महत्ता और योग प्रसार में भारत के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत प्रकाश से भरा हुआ, विद्या से युक्त देश है। पतंजलि के योग विचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि योग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। यह हजारों वर्ष पुराना है परंतु आज भी नया व उपयोगी है। योग भारतीय ऋषि मुनियों की देन है। इसके महत्व के कारण आज दुनिया के हर देश में योग शब्द प्रचलित हुआ है।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि योग मनुष्य को कर्मवान बनाने का काम करता है। सभी साधना, उपासना और आस्था परंपराओं में समान रूप से उपस्थित योग को समग्रता में देखने की जरूरत है। हमारे सभी धर्म शांति और स्थिरता तलाशने की बात करते हैं, जिनके केंद्र में योग है।

Read More »

योग स्वस्थ जीवन का आधार है, दिनचर्या में करे शामिल: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘‘मानवता के लिए योग’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, भाषा, पुनर्गठन समन्वय, एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग जितेन्द्र कुमार व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा आदि अधिकारियों के साथ ही करीब दो हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपद वासियो को स्वस्थ और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे। प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक मंच पर योग कर्मसु कौशलम् के संदेश के माध्यम से योग के महत्व को रेखांकित करने हेतु सरकार द्वारा योग दिवस पर सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के सामान्य योग अपनाने को सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में कराया जा रहा है। जिसको नियमित रूप से करने से स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्र को स्वस्थ, समृद्ध व महान बनाने में योगदान कर सकते है।

Read More »

जिला न्यायालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ योग शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन जिला न्यायालय रायबरेली में किया गया। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगा शिविर में सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अपर जिला जज विनोद कुमार बर्नवाल, हीरालाल, विजयपाल, उदयवीर सिंह, पंकज जायसवाल व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »