Thursday, April 25, 2024
Breaking News

आगामी 18 जून को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन

शिवगढ़ में अमृत सरोवर (सहलवा तालाब) का किया शिलान्यास
(जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है : दिनेश प्रताप सिंह)

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली के महाराजगंज, शिवगढ़ तथा बछरावां विकासखंड के सभागार में सम्मानित नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किया। उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से ही उनकी पहचान होगी।

Read More »

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नवीन गल्ला मण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मण्डी व कार्यालय में नियमित साफ-सफाई हो व अभिलेखो की व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन गल्ला मण्डी रायबरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मण्डी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डी में कही गंदगी न होने दे तथा किसानों व आड़तियों को भी मण्डी को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाए। मण्डी में साफ-सफाई प्रतिदिन की जाए जिससे मण्डी में आने वाले किसान सब्जी, फल, गल्ला आदि को व्यापारियों व आमजनमानस द्वारा अच्छे से खरीदारी की जा सके। मण्डी में कही पर किसी भी प्रकार जलभराव व गन्दगी, कचरा ईक्ठठा न होने दें। साफ-सफाई न होने से अनेक बीमारियां पनपती हैं।

Read More »

बाइक चोर सहित चोरी की साइकिल खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

कानपुर दक्षिण। बर्रा पुलिस ने रात के अंधेरे मे बाइक चोरी करने वाले युवक को धर दबोचा। वही दूसरी ओर चोंरी की साईकिल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी पकड़ा। देर रात शिवाजी स्कूल के पास से मिली सूचना पर पहुंची यादव मार्केट चौकी इंचार्ज गीता सिंह ने एक युवक को मय चोरी की मोटर साइकिल समेत पकड़ा।पकडे गये युवक ने अपन नाम राहूल पुत्र कन्हैया लाल निवासी खाढ़ेपुर बताया। साथ ही ये भी बताया कि उसके साथ एक नाबालिग आरोपी ओर था जो कि भाग गया। वही दूसरी घटना मे पकड़े गये युवक ने अपना नाम छोटे गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता निवासी खांढ़ेपुर बताया जो कि कबाड़ का काम करता है।

Read More »

मॉर्निंग वाॅक करने निकली महिला से चेन स्नेचिंग

कानपुर दक्षिण। कानपुर का दक्षिण इलाका बना चोर लूटेरो का गढ़। आये दिन चोरी, लूट व छिनैती जैसी घटनाओं से दहला साउथ इलाका। महिने भर मे लगभग एक दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट जैसी घटनायें घटित हो चुकी है। पुलिस के पास कुछ घटनाओ के तो सीसीटीवी तक मौजूद है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली है। कुछ दिने पहले गुजैनी थाना क्षेत्र मे हुई चोरी मे गुजैनी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। नौबस्ता बर्रा के क्षेत्रो मे दो दर्जन से अघिक लूट छिनैती और चोरी की घटनाओ का खुलासा नही हुआ है।

Read More »

अपर पुलिस महानिदेशक थाना रसूलाबाद का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात।अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भोजनालय व थाना परिसर की साफ.सफाई का अवलोकन किया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ड्यिूटी करने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।

Read More »

मुख्य सचिव ने एसजीपीजीआई में प्रस्तावित एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर की समीक्षा

एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

लखनऊ।प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने एसजीपीजीआई में प्रस्तावित एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर की समीक्षा की। बैठक में एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर के अंतर्गत आने वाले लगभग 24 स्पेशियलिटी विभागों के विषय में विस्तृत विचार.विमर्श किया गया।मुख्य सचिव ने कहा कि एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित की जायें। इस कार्य में विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाये।बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेन्द्र भूषण, निदेशक एसजीपीजीआई प्रो0 आर0के0धीमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जनपद में कुल 225 नवविवाहित वर-वधूओं का हुआ विवाह

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित वर-वधूओं को दिया आर्शीवाद
कानपुर देहात।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत अकबरपुर ईको पार्क में ब्लाक अकबरपुर, ब्लाक सरवनखेड़ा, ब्लाक मैथा, नगर निकाय अकबरपुर, नगर निकाय रूरा, नगर निकाय रनियां कुल 53, इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के वैंक्वेट हाल नगर पालिका परिषद, पुखराया में ब्लाक मलासा, ब्लाक अमरौधा, नगर निकाय पुखरायां, नगर निकाय अमरौधा, नगर निकाय मूसानगर 51, इसी प्रकार तहसील डेरापुर के देवी सहांय इण्टर कालेज में ब्लाक डेरापुर, ब्लाक झींझक, नगर निकाय डेरापुर, नगर निकाय झींझक, नगरनिकाय कंचौसी 43, इसी प्रकार तहसील रसूलाबाद के स्नेहलता गुप्ता डिग्री कालेज रसूलाबाद में विकास खण्ड रसूलाबाद, नगर निकाय रसूलाबाद 28, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के संतोषी माता गेस्ट हाउस सिकन्दरा में ब्लाक राजपुर, ब्लाक संदलपुर, नगर निकाय सिकन्दरा एवं राजपुर में गरीब व असहाय परिवारों की 50 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सामूहिक विवाह में कुल 225 बेटियों ने जहां सात फेरे लेकर दाम्पत्य बंधन में बंधे वहीं चार जोड़े ने कबूल है के साथ निकाह की रस्म पूरी की।

Read More »

अजादी के अमृत महोत्सव साइबर ठगी से आजादी के पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डाकू अब दिखाई नही देतेएपहले सामने आकर लूटते थे अब फोन पर ही लूट लेते है ; वाया साइबर सेल
साइबर ठगी के बढ़ते मामलो के देखते हुये साइबर सेल ने चलाया जागरूकता अभियान
रंगमंच के जरिये नाटयरूपांतरण कर लोगों को किया जागरूक
फ्रॉड काल,फ्रॉड लिंक ऑनलाइन गेम कौन बनेगा करोड़ पति जैसे लिंको से बचने की दी सलाह
साथ ही ठगी के शिकार पीड़ितों के लिये एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया
कानपुर दक्षिण। शुक्रवार दोपहर साइबर सेल ने साइबर ठगी से पीड़ितों के लिये एक रंगमंच के जरिये जागरूगता अभियान चलाया। जिसमे लखनऊ से आई एक ड्रामा एकडमी के कलाकारों ने बडी ही सुन्दरता से लोगों को साइबर ठगो से बचने के तरीके बताये। साथ ही साइबर एक्सपर्ट हरमीत सिंह ने वहॉ पर आये साइबर ठगो से पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्यो को दूर करने का आश्वाश्न दिया।

Read More »

विकास प्राधिकरण कार्यालय में आपत्तियां एवं सुझाव लिखित रूप में करे प्रस्तुत : डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत रायबरेली विकास क्षेत्र की जी0आई0एस0 रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) तैयार की गयी है। रायबरेली महायोजना- 2021 (प्रारूप) पर प्राधिकरण बोर्ड की 75वीं बैठक विगत 26 मई 2022 के मद संख्या 6 में उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-11 के अंतर्गत आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। उक्त के क्रम में रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) को जन-सामान्य के अवलोकनार्थ जेल गार्डेन रोड, रायबरेली स्थित व्यवसायिक काम्पलेक्स के प्रथम तल पर विद्यमान कार्यालय, रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में दिनांक 14 जून से 13 जुलाई 2022 तक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक प्रदर्शित किया जा रहा है।आपत्तिकर्ता/सुझावकर्ता उपर्युक्तानुसार रायबरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय में उक्त निर्धारित अवधि के अन्तर्गत किसी भी कार्यदिवस पर अपनी आपत्ति एवं सुझाव लिखित रूप में प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि की समाप्ति के पश्चात प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की आपत्ति/सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा।

Read More »

पैगम्बर विवाद: ऊंचाहार में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने विरोध में बंद रखीं अपनी दुकानें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को ऊंचाहार के मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं है ।पिछले शुक्रवार को कानपुर में हुए बवाल के बाद इस शुक्रवार को प्रशासन सतर्क था । पूरे जनपद में पुलिस को चौकस किया गया था । शहर में एएसपी समेत आला अफसर खुद शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की अगुवाई कर रहे थे । इस दौरान पूरे जिले में शांति रही , किंतु ऊंचाहार में विरोध सामने आया है। ऊंचाहार के सभी मुस्लिम व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा है । शुक्रवार सुबह से ही नगर की बड़ी संख्या में दुकानें बंद थी । नगर के खरौली रोड पर सन्नाटा पसरा रहा । इसके अलावा जहां जहां मुस्लिम समुदाय की दुकानें अधिक संख्या में है , वहां की बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा।

Read More »