Friday, March 29, 2024
Breaking News

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले किसान 31 मई तक कराये ई-केवाईसी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले ऐसे कृषक जो ई-के0वाई0सी0 से अपने आधार को लिंक नहीं किये ,है उन्हे लिंक कराने हेतु कई बार सूचित किया जा चुका है। प्राप्त सूचना के अनुसार 31 मई 2022 को भारत सरकार द्वारा पी0एम0 किसान योजना की धनराशि दी जाने की सम्भावना है। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से बायोमैट्रिक या अपने मोबाईल से भी ई-के0वाई0सी0 कर सकते है।

Read More »

गांव के प्रत्येक घर तक रास्ता पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता – ज्ञानी यादव

चन्दौली। चहनियां मेरे जीवन का उद्देश्य धन कमाना नहीं, अपितु जनता की सेवा करना है। जिन लोगों ने मुझे अपना वोट देकर चुना है, उन सभी का मेरे ऊपर ऋण है, जिसे मैं गांव का विकास करके उतारूंगा। गांव के प्रत्येक घर को रास्ते से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता है। क्योंकि विकास रास्तों से ही होकर जाता है। यह कहना है जमालपुर महमदपुर के ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव के। वे मंगलवार को मुख्य सड़क से पारस विश्वकर्मा के घर तक बने नव निर्मित मार्ग के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।ज्ञानी यादव ने बताया कि बड़े सौभाग्य और कठिन परिश्रम से जनता की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। गांव का चहुमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। अभी तक मैंने उन सभी रास्तों को बनवाया है, जो आजादी के बाद से आज तक उपेक्षित थे। तब तक कई ग्राम प्रधान आए और गए, लेकिन किसी ने इन रास्तों ओर ध्यान नहीं दिया, जबकि गांव का विकास इन रास्तों से होकर जाता है।

Read More »

पड़ोसी दबंगों से भयभीत है परिवार, हर दिन गाली गलौज करके पीड़ित को उकसाने की कोशिश

शिकायती पत्र देने के बाद भी नही हो पा रहा समाधान
पीड़ित को पड़ोसी कर रहे परेशान, कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस प्रशासन की सक्रियता से क्षेत्र में अमन चैन है लेकिन कभी कभी जब किसी की पुलिस हमदर्द बनती है तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। यहां तो चौराहे पर बैठने वाले सिपाही ही एक दबंग व्यक्ति जिसको आस पास क्षेत्र के लोग छुटभैया नेता के रूप में जानते हों उसके ही हमदर्द बन जाते हैं। कई महीनों से दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति की प्रताड़ना से परेशान पीड़ित आज फिर दर दर भटकने को मजबूर गया है। उसे अपना ही घर अब काटने को दौड़ता है क्योंकि अपने काम से फुरसत होने पर पीड़ित के घर पहुंचते ही पड़ोसी दबंग उसको अनेकानेक बहाने से उससे गाली गलौज करते हैं और उसे मारपीट करने में उलझाने का प्रयास करते हैं जिससे कि पीड़ित ही दबंग सिद्ध हो सके।

Read More »

पीड़ित की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,जमीन की पैमाईश भी नहीं कर रहे अधिकारी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है लेकिन सरकार के कर्मचारी अधिकारी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है। सरकार भू माफियाओं पर अपनी नजर टेढ़ी कर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए जमीनों को खाली करवा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ ऊंचाहार तहसील प्रशासन भू माफियाओं पर मेहरबान नजर आ रहा है।मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बरसंवा मजरे कंदरावा का है। जहां पर पीड़ित मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी जमीन की पैमाईश कराने की मांग कर रहा है।

Read More »

शार्ट सर्किट से लगी आग और फटा गैस सिलेंडर,गृहस्थी का समान जलकर खाक

अर्पण कश्यप,कानपुर दक्षिण। मूलरूप से गजनेर निवासी धनराज शर्मा ने बताया कि लगभग साल भर पहले ही बर्राथाना क्षेत्र के मर्दनपुर गॉव मे उन्होने एक सोसाइटी का प्लाट खरीदा है। जिसमे निर्माण कार्य चालू है। धनराज शर्मा ने बताया कि वह दादानगर मे प्राईवेट काम करते है और अपनी पत्नी दीपिका के साथ रहते है। घटना के बारे मे पत्नी दीपिका ने बताया कि शाम को पड़ोसी छोटे की पत्नी के साथ वह उनके बच्चे को लेकर डाक्टर के पास गई थी।

Read More »

पेयजल समस्या को लेकर महापौर दिखी सख्त

अधिकारियों को नलकूप आपरेटरों की कार्यशैली में सुधार लाने के दिए सख्त निर्देश
फिरोजाबाद। पेयजल समस्या को लेकर महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों एवं पार्षदों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेयर नूतन राठौर ने शहर में पेयजल समस्या को लेकर निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के संग बैठक की। बैठक के दौरान पार्षदों ने महापौर को बताया कि मौहल्ला रामनगर, नगला विश्नू, आजाद नगर, नगला पान सहाय, ताड़ो वाली बगिया, दतौजी एवं सुदामा नगर आदि क्षेत्रों में पानी की समस्या नलकूप ऑपरेटरों की लापरवाही के कारण बनी हुई है। नलकूप ऑपरेटर समय पर नलकूप नहीं चलाते हैं और चलाते भी हैं तो पानी की सप्लाई को पूरा नहीं खोलते है। जिससे पानी का प्रेशर कम होने के कारण दूर घरों तक पानी नहीं पहुंचता है।

Read More »

उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई महात्मा बुद्व की जयंती

फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा विकास भवन प्रांगण में बुद्व जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.एसपी लहरी ने महात्मा बुद्व के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। डा. शिवकुमार शाक्य ने बौद्व बंदना, ध्यान साधना करते हुए उनके धम्म व पंचशील सिद्वांतों को विस्तार पूर्वक व्याख्या की। वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्व ही एक ऐसे महापुरूष है।

Read More »

राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा रोकने की साजिश का किया विरोध

फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच (हिन्द ग्रुप) की बैठक हिंद सुभाष जैन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ब्रजभूषण द्वारा एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा रोकने वालों की रची साजिस की निंदा की। उन्होंने यात्रा रोकने वालों को कहा कि यूपी में योगी जी के आने से पहले उद्योग लगाकर रोजगार क्यों नहीं दिया। क्यों यहाँ के लोगो को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी में पहले न बिजली, न सड़के साधन विहीन था। माफियाओं का बोलबाला था।

Read More »

सुनैना दिखायेगीं रायल गार्डन मे निःशुल्क जादू

शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित रॉयल गार्डन में मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार से चार दिन के लिए जादूगरनी सुनैना अपने हैरत अंगेज कर्तब दिखा कर लोगों का मनोरंजन करेंगी। इतना ही नहीं वह नगर के साथ जिले के सभी वर्ग की होनहार प्रतिभाओं के साथ मंच साझा करेगीं। इसके साथ ही जो प्रतिभाशाली युवक-युवती अथवा बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहेंगे, उन्हें मंच पर मौका मिलेगा। उक्त जानकारी मेला मालिक अरविंद जैन और जादूगरनी सुनैना ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि नगर की जनता के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया है। जिसमें झूले, नाव झूले, आसमानी झूला के साथ ही अन्य तरह के मनोरंजन के साधन और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानें लगाई गई हैं।

Read More »

संदिग्ध हालत में फांसी लगने से युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी में एक युवक की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।नगला सिंघी निवासी सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र प्रकाश चंद ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

Read More »