Saturday, April 20, 2024
Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा गांव में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पंचायत ऊँचाहार के द्वारा क्षेत्र के हटवा ग्राम पंचायत में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा द्वारा किसानों के हितों के लिए समय-समय पर विभिन्न गांवो में योजनाओं की समुचित जानकारी दी जाती रहती है। इसी के क्रम में क्षेत्र के हटवा गांव में “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार पांडे ने बताया कि किसानों को बैंक से अधिक से अधिक जोड़ने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया है। किसानों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि का लाभ ले सकते हैं।

Read More »

ई-चालानों का 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये सरल निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया है कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते है।

Read More »

माह मई एवं जून में जनपद न्यायालय/कार्यालय के समय में किया गया बदलाव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने  न्यायालय के अनुसार प्रत्येक वर्ष मई एवं जून माह में प्रातः कालीन न्यायालय का समय प्रातः 7ः00 बजे से नियत किया गया है। दोपहर 1.00 बजे तक सेंट्रल बार एसोसिएशन, रायबरेली ने भी मई और जून, 2022 के महीनों के दौरान भीषण गर्मी के कारण मॉर्निंग कोर्ट चलाने का अनुरोध किया है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक न्यायालय/कार्यालय का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 06ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। कोर्ट का समय प्रातः 07ः00 बजे 01ः00 बजे तक से होगा।

Read More »

अदा की गई अलविदा जुमें की नमाज

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रमजान के अंतिम जुमा को अलविदा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।नगर की कुल चार मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई है। इसमें पूरी जमात के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग अलग मस्जिद में अलविदा की नमाज हुई है । नमाज के दौरान एसडीएम राजेश कुमार ,कोतवाल शिव शंकर सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व के अधिकारियों ने किया था खेल पर खेल,अब खुल रही पोल

ऊंचाहार बिजली घर जमीन प्रकरण: अधिकारियों के खेल का खामियाजा भुगतेंगे कब्जेदार,दुबारा होगी पैमाइस
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार बिजली घर की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करके बनाए गए भवनों के मामले में बड़ा खुलासा होने के बाद अब अधिकारी एक बार फिर नए सिरे से भूमि की नाप करने जा रहे हैं। क्योंकि करीब सात साल पहले राजस्व अधिकारियों ने इस भूमि में बड़ा खेल किया है।ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर में राजमार्ग के किनारे स्थित विद्युत उपकेंद्र की करीब दो बीघा जमीन पर करीब दस साल पहले कब्जा करके उसमे डेढ़ दर्जन भवनों का निर्माण कर लिया गया था।

Read More »

सरकारी गाइड लाइन के तहत अदा की जायेगी अलविदा जुमे की नमाज

प्यार मोहब्बत अमन भाई चारे के साथ अदा करे जुमा की नमाज
फिरोजाबाद। जुमा अलविदा की नमाज को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर पुलिस प्रशासन एवं मस्जिद कमेटी के बीच में एक बैठक हुई जिसमें अलविदा जुमे की नमाज को लेकर वार्ता हुई। जिसमें सरकार की गाइडलाइन के तहत अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों के अंदर अदा की जाने एवं सड़कों पर नमाज नहीं किये जाने पर सहमती बनी। सभी आवाम से यह अपील है कि अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें।जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी. अध्यक्ष सैयद शहजाद अली. कोषाध्यक्ष सय्यद नवेद मुकर्रम ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के साथ सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है की सड़क पर नमाज नहीं होगी इसलिए आवाम से यह अपील है कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्यार मोहब्बत और सौहार्द की मिसाल बनाते हुए सड़क पर नमाज अदा ना करें और अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।

Read More »

मदरसों की परीक्षा की तिथि घेषित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल वर्ष-2022 की परीक्षा 14.05.2022 से 23.05.2022 के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी। जिसके अनुसार सेकेण्डरी की परीक्षायें प्रथम पाली पूर्वान्ह 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तथा सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे के मध्य होगी। परीक्षाओं की जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद के संचालित मदरसों को सूचित किया गया है कि वह मदरसों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को होने वाली परिक्षाओं के बारे में सूचित करें।

Read More »

पत्नी के विवाद में भाई को किया घायल

फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव नया बांस में भाई की पत्नी पर गलत नियत रखने वाले बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मझले भाई को चाकुओं से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नयावास निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र महिपाल ने थाने में आकर एक शिकायती पत्र के माध्यम अपने बड़े भाई रमन कुमार व छोटे भाई अजय कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे दोनों भाई मेरी पत्नी पर गलत नियत रखते हैं और मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।

Read More »

उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रही जेसीबी पकड़ी, माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार

सिकंदराराऊ। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर क्षेत्र के गांव अंडोली में अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। इस बीच मौका पाकर अवैध खनन कर रहे माफिया मिट्टी से भरे चार ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए। क्षेत्र के गांव अंडोंली में बुधवार की रात्रि को खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी ने दबिश दी। इस दौरान खनन माफिया मौके से मिट्टी से भरे चार ट्रैक्टरों को लेकर भाग जाने में सफल रहे। उपजिलाधिकारी ने मौके से एक जेसीबी मशीन को दबोच लिया। जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर उतरवाए

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में उच्च न्यायालय एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया एवं अनुमति से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने हेतु निर्देशित किया गया।क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के पुरदिलनगर, ग्राम अरनिया तलेसरा, कचौरा , सिकंदराराऊ की गौसिया मस्जिद, बड़ी मस्जिद, धोबियान मस्जिद आदि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से वार्ता कर माननीय उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के अनुसार अधिकतम निर्धारित ध्वनि सीमा सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Read More »