Friday, April 19, 2024
Breaking News

प्रसूता महिला में एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर निवासी एक प्रसूता महिला ने बुधवार की देर रात्रि को रास्ते में 108 एम्बुलेंस में एक कन्या को जन्म दिया। बाद में सीएचसी पहुंचने पर महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता को उपचार दिया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।गांव लिहा आलमपुर निवासी निर्मला देवी पत्नी हाकिम सिंह को बुधवार की देर रात्रि प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन प्रसूता महिला को पीएचसी महमूदपुर लेकर पहुँचे। जहाँ से प्रसूता को सीएचसी सिकंदराराऊ के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को काल करके सूचना दी गई। सूचना पर एम्बुलेंस पहुँच गई। परिजन प्रसूता को प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस में लेकर सीएचसी के लिए रवाना हुए। उसी दौरान प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जैसे ही एम्बुलेंस नगर के पंत चौराहे के समीप पहुँची। उसी दौरान प्रसूता महिला ने रास्ते में ही एम्बुलेंस के अंदर एक नवजात कन्या को जन्म दिया।

Read More »

राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने का आरोप, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुल के ग्रामीणों ने राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने एवं महिलाओं को अपमानित करने तथा राशन कम देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दुकान निरस्त कराने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि गांव नीजरा गोकुलपुर में रेखा देवी राशन डीलर हैं। रेखा देवी व उनके पति द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता व अपमानजनक शब्द कहकर अपमानित किया जाता है। राशन डीलर का पति शराब पीकर महिलाओं को अश्लील गालियां देकर अपमानित करता है। प्रत्येक राशन कार्ड धारक को राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो खाद्यान्न कम दिया जाता है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं।ग्रामीणों ने गुरुवार को राशन डीलर का विरोध कर प्रदर्शन किया।

Read More »

मॉर्निग रेड में छापामारी कर 15 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस। भीषण गर्मी के मौसम में जहां लोग भारी गर्मी से परेशान हैं और बिजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी विद्युत विभाग गंभीर है और मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर बिजली चोरों पर छापामार कार्यवाही कर रहा है तथा विद्युत विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान 15 स्थानों पर जहां बिजली चोरी पकड़ी गई है, वहीं इन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज कराया गया है।विद्युत विभाग द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए जहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं कुछ लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

धार्मिक स्थलों से हटवाये लाउडस्पीकर

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालनार्थ समस्त थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा धर्मगुरुओं से वार्ता करके आज धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में उच्च न्यायालय एवं उ.प्र. शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया एवं अनुमति से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

ईदुल फितर व जुमा की नमाज को लेकर बैठक,बोले जुमा व ईद की नमाज मस्जिद व ईदगाह में पढ़ेंगे, सड़कों पर नहीं

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में बैठक नयागंज चौराहा स्थित जामा मस्जिद पर आयोजित की गई। जिसमें अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुमा की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी।मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की बैठक सदर हाजी रिजवान अहमद कुरेशी की सदारत में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 अप्रैल को अलविदा जुमा की नमाज मस्जिद में अदा की जाएगी तथा सभी मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील की गई है कि अलविदा जुमा की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। इसी तरह ईद उल फितर की नमाज ईदगाह कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर चांद दीखने के बाद 2 या 3 मई को सुबह 7.30 बजे अदा की जाएगी तथा ईद की नमाज भी ईदगाह के अंदर ही अदा की जाएगी और सड़कों पर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी।

Read More »

राशन का सामान आज से बटेगा

हाथरस। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया है कि अप्रैल के सापेक्ष प्रदेश के अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक (1 किलो प्रति कार्ड), दाल साबुत चना (1 किलो प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (1 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनतर्गत आवंटित खाद्यान्न (गेहूॅ तथा चावल) 29 अप्रैल से 12 मई के मध्य तृतीय चक्र में ई-पॉस के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।

Read More »

एसी व जनरेटर वालों को नहीं मिलेगा फ्री का खाद्यान्न

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित ऐसे परिवार जो कि आयकर दाता हैं, ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा वातानुकूलन यंत्र (एअर कंडिशनर) अथवा 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो, ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में पॉंच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो, ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय रूपये 2 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यांे के पास एक से अधिक शस्त्र का लाइसेंस, शस्त्र हो इन परिवारों को राशनकार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती।

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस ड्राइव का हुआ आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में आज दिनांक 28.04.2022 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन मानेसर गुड़गॉव के प्रतिनिधि अमित के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का लिया गया, जिसमें 22 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की तथा 08 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षार्थीयों को स्टाइपेंड रू० 10500 / प्रतिमाह मिलेगा। इसके साथ ही कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग के सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताये गये।
संस्थान के कार्यदेशक सुरेश दीक्षित द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थीयों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रशिक्षार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टी०सी०पी०सी० प्रभारी सी०एम० श्रीवास्तव श्रीमती उमा त्रिवेदी, आकाश कुमार चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

Read More »

घर में चल रही थी शादी की तैयारी गहने लेकर फरार हुई दुल्हन

परिवार की खुशियों को अधूरे में छोड़ गई बहन, भाई ने कोतवाली में दी तहरीर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।घर में बेटी की शादी के लिए तैयारियां चल रही थी, पूरा परिवार खुशियों में डूबा था। पिता बेटी के लिए करीब एक लाख रुपए के गहने खरीदकर लाया था। बेटी के लिए शादी का जोड़ा भी खरीद लिया गया था, किंतु अचानक बेटी दुल्हन का जोड़ा पहनने से पहले ही गहने और रुपए लेकर अपने आशिक के साथ गायब हो गई है।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज का है। गांव के दिनेश कुमार की बेटी की शादी तय थी। चंद दिन बाद उसकी बारात आने वाली थी।

Read More »

अधिकारी शिकायतों का नियमानुसार करें निस्तारण: डीएम

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी, पात्र लाभार्थियों को दिलाये लाभ: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें तथा सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिया जाए।

Read More »