Thursday, April 25, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्री मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में 12 मार्च, 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया कि 12 मार्च, 2022 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं एवं बैंकों के प्री लिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।

Read More »

अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

नसीराबाद, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नसीराबाद पुलिस ने एक अवैध असलहा धारी को दौड़ाकर गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो थाना क्षेत्र के गांव निवासी मिर्चा मजरे लहेगा निवासी शान मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद 22 वर्ष थाना क्षेत्र के मट्टन नाला पुल पर बैठा था तभी मुखबिर खास की सूचना पर पता चला कि अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बैठा है। सूचना मिलते ही आनन-फानन दरोगा पुरुषोत्तम दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही शान मोहम्मद भागने का प्रयास करने लगा। तभी पुलिस ने उसे दौड़ाकर मटन नाला से कुछ ही दूरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया जांच के दौरान शान मोहम्मद के पास 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। थानेदार नसीराबाद दयाशंकर तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शाम मोहम्मद नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेजा जा गया।

Read More »

सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान ना रखने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण को लेकर आखिरकार ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट ही गया। सड़क पर उतर कर ग्रामीणों ने मामले को लेकर जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारियों ने फिलहाल सड़क निर्माण पर रोंक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी बाउंड्री वॉल से बिकई गांव के लिए करीब नौ सौ मीटर पक्की सड़क का निर्माण एनटीपीसी द्वारा होना था। जिस पर कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।लेकिन ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जताई और एनटीपीसी के अधिकारियों से शिकायत की। जिस पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वंदना चतुर्वेदी ने मामले की जांच कर सुधार कार्यदाई संस्था को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।
अगले दिन प्रातः जब पुनः कार्य शुरू हुआ तो कार्य में सुधार न मिलता देख ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया, मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद एनटीपीसी के अधिकारियों ने मौके की जांच कर फिलहाल निर्माण कार्य पर रोंक लगा दी।

Read More »

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर नीरज को दी श्रद्धाँजलि

रायबरेली। यूक्रेन में रूस द्वारा की जा रही बमबारी में 01 मार्च को भारतीय छात्र नीरज की खारकीव में मौत हो गयी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आज जब पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहा है तो यूक्रेन में असुरक्षा के कारण मारे गये छात्र की याद आना स्वाभाविक है। जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने शहीद चौक पर छात्र नीरज के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर श्रद्धाँजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को शीघ्र सुरक्षित देश लाने की सरकार से अपील की। पूर्व प्रधान भौमेश स्वर्णकार ने कहा कि भारत सरकार की लापरवाही का परिणाम है नीरज की मौत। संत गाडगे सेवक कमलेश चौधरी ने कहा कि नीरज के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाय। पूर्व डीजीसी ओ पी यादव ने कहा कि मोदी सरकार की संवेदनहीनता के कारण देश के बीस हजार छात्रों को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक यातनायें सहनी पड़ी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व मा. अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में 12 मार्च 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा डोर टू डोर पैम्फलेट, स्टीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए नगर पालिका की कूड़ा/कचरा उठाने वाली गाड़ियों में लगे ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोक अदालत से सम्बन्धित आडियो क्लिप बजवाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त वादकारियों एवं अधिवक्ता गणों से अनुरोध है कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावे। साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं किये गये है, उनको प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित कराये। इसके अतिरिक्त ई-चालान व चेक बाउंस के मामलों का सरल व सहज तरीके से लोक अदालत में निस्तारण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

श्री राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस मनाया गया

कानपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस कानपुर के खाडेपुर चौराहे पर मनाया गया। इस अवसर पर करणी सैनिकों ने देश और समाजहित के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही।
कानपुर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राजावत ने कहा कि हम करणी सैनिक अपने कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़कर राष्ट्रनिर्माण के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे। उनका कहना था कि करणी सेना सर्व समाज के लिए कार्य करती है। जहां भी समाज के शोषित, वंचित के लिए आवाज उठानी पड़ती है, वहां करणी सेना आगे रहती है।
इस मौके मौजूद अन्य वक्ताओं ने कहा कि करणी सेना आज देश की 22 राज्यों में अपना संगठन खड़ा कर चुकी है। करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने आदेश जारी किया था कि देश के सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्थापना दिवस मनाएं। इसी आदेश का पालन करते हुए महाराणा प्रताप जी के चित्र रखकर स्थापना दिवस मनाया।

Read More »

सुरेन्द्र मैथानी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से हालातों के बारे में जानकारी ली

कानपुर। गोविन्द नगर से भाजपा विधायक (पुनः प्रत्याशी) सुरेन्द्र मैथानी ने यूक्रेन से लौटे 3 छात्रों के परिवार व छात्रों से घर जाकर मुलाकात की और हालातों के बारे में जानकारी की। इस दौरान बर्रा-5 निवासी छात्र देव्यम बाजपेई ने विधायक सुरेंद्र मैथानी से अपना अनुभव साझा किया और बताया कि रोमानिया में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों को सांत्वना प्रदान करी छात्र ने बताया कि उनके वाहनों में तिरंगा लगा होने की वजह से उनकी यात्रा में 2 राष्ट्रों माल्दोवा और रोमानिया को पार करने में किसी प्रकार की परेशान नहीं हुई। दिल्ली एयरपोर्ट में हर राज्य का प्रतिनिधि होने की वजह से विद्यार्थियों को घर तक पहुंचने में भी मदद मिली विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि विद्यार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार की खूब तारीफ की है। बताया कि सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही हैं।

Read More »

एनटीपीसी में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति समर्पित रहते हुए, कार्यविधियों का यथाशक्ति अनुपालन तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायी अभिवृत्तियों की तरफ उन्मुख होकर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ हमें अपने दैनिक कार्य को संपादित करना है। इस संकल्प को केन्द्र में रखकर एनटीपीसी ऊंचाहार में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने उपस्थित जनसमूहों को सुरक्षा शपथ दिलाई तथा अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं और व्यावसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती हैं तथा व्यक्ति, समाज एवं उद्योग के लिए हानिकारक होती हैं। महाप्रबंधक सोनी ने कहा कि एनटीपीसी में बहुत ही उत्कृष्ट सुरक्षा कार्य नीति है। हम सभी को उसी सुरक्षा नीति के तहत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करना है क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है।
एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह बहुत ही आकर्षक रूप में मनाया गया। सबसे पहले परियोजना परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक ने किया। सुरक्षा जागरूकता को विस्तार देने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा सुरक्षित कार्य-प्रणाली के अनुपालन की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें एफजीडी विभाग, ईएमडी विभाग तथा रसायन विभाग को सुरक्षा के मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए रोलिंग ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।

Read More »

भ्रष्टाचार रोकने के लिए काम करना पड़ता हैः राजनाथ सिंह

चकिया चन्दौली। सातवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 7 मार्च को मतदान होने हैं। जिसके लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में चल रहा है। इसी क्रम में चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास ग्राउंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया और अपने प्रत्याशी कैलाश खरवार के लिए वोट मांगे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं हाईस्कूल और इंटर इसी स्कूल से पढ़ा हूं।मैं यहां के सभी लोगों को तो नहीं जानता परंतु चकिया को जरूर जानता हूं, जहां भी मैं गया चकिया का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रत्याशी के लिए कहा कि कैलाश आचार्य आरएसएस में रहते हुए सेवा की है जिससे यहां हमें मजबूती मिली है।मैं भी आरएसएस में काम किया हूं। उन्होंने कहा कि कैलाश खरवार एक निहायत ही शरीफ और सज्जन व्यक्ति हैं।

Read More »

संदिग्ध युवक ने बच्ची को बदनीयती से ले जाने का किया प्रयास !

⇒ बच्ची के विरोध पर युवक ने बच्ची को छोड़ और चला गया
⇒ बच्ची को गोद में ले जाते का नजारा सीसीटीवी में कैद
⇒ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर जल्द खुलासा करने की बात कही
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में एक बच्ची को गोद में जबरिया उठाकर ले जाने का प्रयास करने व बच्ची के विरोध छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी नशेबाज किस्म के युवक ने बच्ची को बदनीयती से ले जाने का कृत्य किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर बच्ची के परिजनों से जानकारी जुटाई और मामले के बारे में पता करने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-6 निवासी मेराज आलम की लगभग 8 वर्षीय बेटी जोया कक्षा एक की छात्रा है। गुरूवार की सुबह नौ बजे के करीब वह हरी मस्जिद में अपने पिता को खाना खाने के लिये बुलाने आ रही थी। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध युवक ने उसे गोद में उठा लिया और बर्रा बाईपास की ओर चल दिया। बच्ची के मुताबिक, युवक ने उसे अपने घर ले जाने की बात कही थी, लेकिन उसने युवक के कन्धे में तब काट लिया, तो उसने उसे छोड़ दिया और चला गया।
एक तरफ बच्ची के परिजनों का कहना कहना है किसी से उनकी रंजिश नहीं है। लेकिन मेरी बच्ची को कोई व्यक्ति ले जा रहा था। बच्ची के विरोध करने पर उसने उसे छोड़ दिया।
यह घटना पास में ही लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो क्लिप देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी शरारती न नशेबाज किस्म के युवक ने बदनीयती की नियति से ले जाने का प्रयास किया है।

Read More »