Friday, March 29, 2024
Breaking News

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने भरा पर्चा

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी अमर पाल मोर्य के नामांकन करने में उनके साथ शामिल हुए। उनके साथ क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल भी उपस्थित रहे। इसके बाद सभी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निकले। बताते चलें कि जनपद के ऊंचाहार विधानसभा की सीट से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अमर पाल मौर्य को बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया है। जो कि अन्य जनपद के रहने वाले हैं और भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पद पर रह कार्य कर रहे थे। अमर पाल मौर्य के प्रत्याशी घोषित होने के बाद ऊंचाहार क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। चर्चाएं है कि अबकी बार ऊंचाहार में चुनाव में अच्छी टक्कर है। उसके बाद क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले जिसमें मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद डलमऊ के परमाध्यक्ष बड़ा मठ में अमरपाल ने महंत जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read More »

चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में चला वाहन चेकिंग अभियान

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा पर सबीसपुर में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी तथा सी.ओ. की अगुवाई में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई और शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है,जिसके चलते पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को सीओ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ने जिले की सीमा सबीसपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की गहनता से तलाशी ली गई और दर्जनों वीआईपी गाड़ियों में लगी काली फ़िल्म को हटाया गया।

Read More »

विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी को मनाया जायेगा: सीएमओ

कानपुर देहात। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि एन०पी०सी०डी०सी०एस० कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक- 04 फरवरी 2022 को. विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत दिनांक 04 फरवरी 2022 को विश्व कैंसर दिवस के रूप में थीम “Close the Care Gap” पर मनाया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों हेतु स्क्रीनिंग कैम्प व जन जागरुकता कार्यक्रम/ शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। .

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद में सकुशल और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक स्पप्रिल ममगाईं ने आज संवेदनशील(बरनेवल) बूथों का निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने आज सर्वप्रथम अकबरपुर रनियां विधान सभा के बूथ संख्या 26,27,28 का निरीक्षण किया, यह बूथ प्राथमिक विद्यालय तिगाई में बनाये गये है, इस संवेदनशील बूथ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के आदेश दिये, साथ ही यहां पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिये, साथ ही शौचालय, पेयजल, रैम्प इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये, गांव वालों से बात करते हुए उन्होंने जानना चाहा यह बूथ क्यों संवेदनशील है, पूछने पर पता चला कि यहां 2008 में हिन्दू मुस्लिम झगड़ा हो चुका है, हालाकि गांव वालों ने बताया कि अब यहां पूरी तरह से भाईचारा है और लोग वोट डालने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे है।

Read More »

ऊंचाहार में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने दर्जनों सभाओं में जनता से मांगा समर्थन

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने गुरुवार को ऊंचाहार, जगतपुर व रोहनिया विकास खंड में दर्जनों स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क करके अपने लिए जनसमर्थन की अपील की है। इस दौरान ऊंचाहार बस स्टेशन पर उन्होंने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया है।ऊंचाहार के बस स्टेशन के नजदीक रफी अहमद किदवई स्मारक पुस्तकालय में कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह के द्वारा चुनाव कार्यालय का विधि विधान से पूजा कर उद्घाटन किया तथा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने सभी से कांग्रेस को जिताने का आवाहन किया।

Read More »

नामांकन खत्म होते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए घर.घर पहुंच रहे प्रत्याशी

ग्वालटोली.सूटरगंज में सलिल ने घर.घर दी दस्तक

कानपुर। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन बीतने के साथ ही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क की जंग जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां आर्यनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल कई इलाकों में घूमे और महिला मतदाताओं ने भी इनका तिलक लगाकर स्वागत किया वहीं सीसामऊ क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशीसलिल विश्नोई पहुंच रहे प्रत्याशी ने ग्वालटोली व सूटरगंज इलाके में घर.घर जाकर दस्तक दी। दोनों प्रत्याशियों ने एक बार मौका देने की अपील कर क्षेत्र में कई विकास कार्य कराने के वादे किये। आम आदमी पार्टी के किदवई नगर के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी डल्ली युवाओं की टीम के साथ जनसंपर्क करते देखे गए तो इसी दल के महाराजपुर के उम्मीदवार उमेश यादव ने कर्रही, यशोदानगर सहित दक्षिण के कई इलाकों में घूमकर वोट मांगे। अन्य क्षेत्रों में विभिन्न दलों के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी जीत का रास्ता आसान करने के प्रयास में लगे रहे।

Read More »

बीडीओ से मजदूरी दिलाए जाने की मांग करते हुए ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे मजदूर

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बुधवार की दोपहर पट्टी रहस कैथवल गांव के सैकड़ों मजदूर हाथों में तसला व फावड़ा लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए। जिसके बाद बीडिओ से मजदूरी दिलाए जाने की मांग करते हुए मुख्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। उक्त गांव के मोनू, अरविंद कुमार, लक्ष्मी नारायण, रामदेव, जगतपाल, शिवानी, विमला देवी, विभा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में मजदूर ब्लॉक मुख्यालय पहुंदे और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर बीडीओ ने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सदस्य अनुज कुमार उपाध्याय को बुलाया और समस्या का कारण पूछा।

Read More »

जजमानी को लेकर हुए विवाद से आपस में भिड़े पंडा

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। आज भी गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तटों पर उमड़ी रही। गोकना गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए स्नानार्थी दूसरे पंडा के पास दान इत्यादि करने लगे। जिसके बाद जजमानी को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा सीएचसी ले जाया गया। जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गोकना गंगा निवासी धर्मराज मिश्र व नकुल मिश्रा दोनों सगे भाई है और गोकना गंगा घाट पर तीर्थ पुरोहित का कार्य करते हैं। बुधवार की सुबह गंगा स्नान को आए कुछ स्नानार्थी गंगा स्नान के बाद नकुल मिश्रा के पास दान दक्षिणा करने लगे। दूसरी तरफ से देख रहे तीर्थ पुरोहित धर्मराज ने जजमानी को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि धर्मराज के लड़कों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। जिसमें कर्मराज मिश्र व शिवलोचन लहूलुहान हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें सीएचसी ले गये। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मारपीट में घायल शिवलोचन व कर्मराज सीएचसी आए थे। जिसमें दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

भारी उत्साह व हुजूम के साथ अतुल सिंह ने किया नामांकन

ऊंचाहार/’रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कांग्रेस पार्टी से ऊंचाहार विधान सभा के उम्मीदवार अतुल सिंह ने बुधवार को नामांकन किया। इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं का खासा उत्साह और हुजूम देखने को मिला। कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने बुधवार की सुबह अपने गांव सराय श्री बक्स से निकलकर पहले सिद्धेश्वर मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उसके बाद वह नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। भारी जनसैलाब के बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार नई दिशा की ओर बढ़ चुका है।

Read More »

कोरोना से मुक्ति को द्वादश ज्योतिर्लिंग और शक्ति पीठों की यात्रा पर शंकराचार्य अधोक्षजानंद

पूर्वोत्तर की दस दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर पहुंचे तीर्थराज प्रयाग
माघ मेले में 15 दिन की होगी विशेष आराधना
इससे पहले गुजरात, मप्र, महाराष्ट्र आध्रप्रदेश और तमिलनाडु की यात्रा कर वहां के ज्योतिर्लिंगों का किए अभिषेक
प्रयागराज। देश और दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज पिछले कई माह से द्वादश ज्योतिर्लिंगों एवं देश भर के शक्ति पीठों में विशेष आराधना का अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर भारत की दस दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में आज वह पहुंचे हैं।

Read More »