Thursday, March 28, 2024
Breaking News

दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज की

दिल्लीः राजीव रंजन नाग। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें शराब घोटाला नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर सवैंधानिक संकट की स्थिति होगी तो उप राज्यपाल या राष्ट्रपति उसके मुताबिक फैसला लेंगे। इस मामले में कोर्ट के दखल की गुंजाइश कहां बनती है ?
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मुद्दे की योग्यता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह न्यायिक हस्तक्षेप के दायरे से बाहर है।

Read More »

पारंपरिक परम्परा से ओतप्रोत होली मिलन समारोह पर एकजुटता का संदेश दिया

ऊंचाहार, रायबरेली। बुधवार को ऊंचाहार नगर से जुड़े वेदांत पब्लिक स्कूल में पारंपरिक परम्परा से ओतप्रोत होली मिलन समारोह का ऐसा आयोजन हुआ जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने सम्मिलित होकर एकजुटता का संदेश भी दिया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि पर्वों का संदेश सारे द्वेष मिटाकर एकजुट होने का है। हमारे मन में जाने अंजाने कहीं किसी के प्रति कोई दुर्भाव पैदा हो गया हो तो उसे इन पर्वों पर मिटाकर फिर से एकसाथ हो जाए। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि पर्व हमें प्रेम, अनुराग और भाईचारा के प्रेरणा देते हैं। हमारा गांव, हमारा समाज हमेशा एकजुट रहकर समृद्ध हो, इसीलिए समय समय पर उत्सव और उत्साह भरे पर्व आयोजित होते हैं।

Read More »

ऊंचाहार पुलिस ने पकड़ी तकरीबन नौ क्विटंल गांजे की खेप

रायबरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व जिले की ऊंचाहार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा गांजा की तस्करी की लगभग नौ क्विंटल की खेप को बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार टीम ने पहले ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर निवासी दिनेश सिंह को पकड़ा था। जिसके बाद उसने नशे के इस कारोबार का खुलासा किया। उसके बताने के अनुसार पुलिस फोर्स ने चौबेपुर गांव से बाहर खेत में बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से कुल आठ क्विंटल 79 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद किया।

Read More »

1967 में इन्दिरा ने जिले में रखी थी विकास गोष्ठी की नींव, प्रत्येक वर्ष स्वयं करती थी अध्यक्षता

रायबरेली। करीब 94 वर्ष पहले रायबरेली की धरती पर पहली बार इंदिरा गांधी ने कदम रखा था। 1930 से जुड़ा है यह नाता, जब महात्मा गांधी ने उत्तर प्रदेश का नमक सत्याग्रह का केंद्र जनपद रायबरेली को बनाया था। जिसमें भाग लेने के लिए वर्ष 1930 में अपने बाबा मोतीलाल नेहरू एवं दादी कमला नेहरू के साथ 12 वर्षीय इंदिरा गांधी जिन्हें प्यार से लोग ’इंदू’ कहते थे, प्रथम बार जनपद रायबरेली में आई थी। उस समय शायद किसी ने सोचा भी न होगा कि 12 वर्षीय यह बच्ची एक दिन भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनेगी। 1952 और 1957 में फिरोज गांधी ने जनपद रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ा और 1967 में जनपद रायबरेली से इंदिरा गांधी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा।

Read More »

होली मिलन समारोह में कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से बाधा शमा

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् प्रधान शाखा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं शिल्पी बंसल और अंजली अग्रवाल ने वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। सभी अतिथियो ंका पीत पट्टिका और चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

Read More »

रसिया गायकों ने लोगों की पुरानी परंपरा का कराया अहसास

फिरोजाबाद। अटल पार्क में होली मिलन समारोह के दौरान लोगां ने रंगों की बरसात के बीच होली के रसिया का जमकर आनंदल लिया। ग्रामीण अंचलों से आए रसिया गायकों ने लोगों की पुरानी परंपरा का अहसास कराया। होली मिलन समारोह में काफी देर तक रसिया का मुकाबला होता रहा। कार्यक्रम सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। होली मिलन समारोह में रसिया के मुकाबले ने लोगों कें अंदर पुरानी परंपराओं को एक बार फिर से ताजा कर दिया। गांव में इसी प्रकार की होली के गीत गाकर लोग त्योहार को कई-कई दिनों तक मनाते है। नगला पचिया की टीम का मुकाबला नगला मोती की टीम के बीच हुआ।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एमसीएमसी, मीडिया व सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ

बागपत। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष और मीडिया व सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ किया। उन्होंने निरीक्षण कर सोशल मीडिया सेल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मीडिया व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए। विज्ञापन, पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखे। एमसीएमसी में तैनात कार्मिक हर खबर और प्रत्येक चौनल पर अपनी पैनी नजर रखे। मीडिया के नोडल अधिकारी राहुल भाटी व सहायक नोडल अधिकारी अरुण कुमार तिवारी को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read More »

पांच साल में मथुरा में 56510 टीबी मरीज हुए ठीक

मथुरा। विश्व टीबी दिवस 28 मार्च को मनाया जाएगा। इसकी थीम ‘‘हां, हम टीबी का अंत कर सकते हैं’’ रखी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीबी की समय से पहचान हो जाने और इलाज करवाने से यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है। पिछले पांच वर्षों में जिले में 56510 टीबी मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकारी तंत्र में टीबी की जांच और इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि 2018 से 2023 तक 56510 टीबी के मरीज ठीक हुए हैं। जिले में 12989 टीबी मरीजों का वर्तमान समय में उपचार चल रहा है।

Read More »

सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के सलोन इकाई की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। सेवा निवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक बैठक जगदीश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लगभग 70 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन मोजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए ब्लॉक मंत्री मोहम्मद अयूब खां ने कहा कि जिला कोषागार से सेवानिवृत्त शिक्षकों की पहचान आई डी हेतु ब्लॉक को फॉर्म उपलब्ध कराए गए। सलोन में लगभग अब तक 190 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन पेंशन पा रहे हैं। जिनमें से लगभग 65 फार्म आज भरे गए। शेष फार्म भरने के लिए लोगों तक सूचना पहुंचाई जा रही हैं। इस अवसर पर मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यदि पति पत्नी दोनों जीवित है तो एक साथ टिकट साइज के दो-दो फोटो अन्यथा अकेले टिकट साइज के दो-दो फोटो फार्म के साथ टैग करके जमा करने हैं। उत्तर प्रदेशीय सेवानि0 कल्याण परिषद रायबरेली के जिलाध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने जनपद के सभी शाखा अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे फॉर्म भरकर जमा करें।

Read More »

पत्रकार के पितृशोक पर पत्रकारों सहित राजनेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

रायबरेली। जिले के वरिष्ठ पत्रकार ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव निवासी रजनीश पांडेय के पिता डा० श्रीकांत पांडेय का सोमवार की देर रात निधन हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। करीब 76 वर्षीय दिवंगत डॉ० पांडेय की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ी, उसके बाद तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली हर तरफ शोक छा गया और शोक संवेदना के संदेश आने लगे। ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने डॉ० पांडेय के निधन पर दुः ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मेरे परिवार से बहुत करीबी रिश्ता था। ये मेरे लिए निजी तौर पर बड़ी क्षति है। आज हमने अपने पिता के साथी रहे एक मार्गदर्शक को खो दिया है। मंगलवार को दिवंगत के पार्थिव शरीर का अरखा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पत्रकार पुत्र रजनीश पांडेय ने चिता को मुखाग्नि दी।

Read More »