शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार दोपहर को थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गई दो नाबालिग बहनो को एक युवक ने बदनीयती से दबोच लिया। विरोध करने पर किशोरियों के चाचा की मारपीट कर दी। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर रोड पर स्थित एक गांव से दिखतौली नहर पर बकरी चराने दो बहनें गई हुई थी। तभी पास के गांव के एक युवक ने एक किशोरी को बदनियती से दबोच लिया। युवती के चीख-पुकार सुनकर दूसरी किशोरी अपने गांव की तरफ दौड़ी। उसी दौरान रास्ते में युवती के चाचा मिल जाने पर बताया तो चाचा ने युवक को ललकारा तभी युवक ने कुछ युवकों को फोन कर दिया। आरोप है कि गांव के 10-15 युवकों ने उसके चाचा की मारपीट कर दी। जिससे चाचा घायल हो गए। युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद किशोरियों को लेकर उसके परिजन थाने पहुचें और युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर आ गई। मामले कि जांच चल रही है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read More »चितावली पथराव में धारा 144 उल्लंघन में 11 नामजद
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। रविवार देर शाम गांव चितावली में देवी की मूर्ति स्थापना के दौरान जमकर पथराव हुआ था। इसमें अफरा-तफरी मच गई थी कंट्रोल रूम पर फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। वही पुलिस ने तीन लोग नाबालिग होने के चलते उन्हे छोड दिया गया। वही 11 लोगों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन में नामजद किया है। वही पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ धारा 144 का मुकदमा दर्ज किया है, उनमें बृजमोहन, भूपेंद्र सिंह, दिनेश, चंद्रपाल, नेत्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रामरतन, बबलू, जितेंद्र, कन्हैयालाल व मुकेश कुमार हैं।
Read More »ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। कोरारा रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त सुशील नगर थाना एत्माद्दौला आगरा निवासी बंटी (35) के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुशील नगर कालोनी थाना एत्माद्दौलाआगरा निवासी बंटी 35 पुत्र रामअशोक सोमवार शाम आठ बजे के करीब सिरसागंज में अपनी सुसराल से वापस घर के लिए रेलवे स्टेशन पर किसी गाडी का इंतजार कर रहा था। कि तभी लखनऊ कि तरफ से आरही एक्सप्रेस गाडी के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को फिरोजाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना परिजनों को कर दी गई है।
Read More »एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, तीन घायल
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह वैगन आर कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों को फीरोजाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को आगरा रेफर किया गया है। हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ। बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी सुरेश प्रधान(55) तीन लोगों के साथ कानपुर रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी प्रधान के गांव का रहने वाला रोहताश चला रहा था। मटसेना क्षेत्र में सर्विस लेन में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना की सूचना पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कार में आगे बैठे सुरेश प्रधान को सबसे ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें आगरा रेफर किया गया है। देवेंद्र कुमार(45), करन(26) का फीरोजाबाद में इलाज चल रहा है। ड्राइवर रोहताश को मामूली चोट आई है।
Read More »पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल कम डालने को लेकर हुई मारपीट, फायरिंग
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा स्थित रविवार देर रात्रि में पेट्रोल पंप पर पंपकर्मियों व बाइक में पेट्रोल डलवाने आए युवकों के बीच भुगतान को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान हवाई फायर भी किया गया, जिसे लेकर इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्र के गांव कंथरी निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तो के साथ रविवार देर रात्रि दोस्त के बर्थडे पार्टी करकर अपने दोस्तो के साथ घर के लिए लोट रहा था। बाइक में पेट्रोल कम होने के चलते उसने अपनी बाइक मैनपुरी चौराहापर बने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने के लिए रोक ली। आरोप लगाया कि पंप कर्मचारी को 500 रूपये को पेट्रोल डलवाने के लिए दिए। लेकिन कर्मचारियों ने 100 रूपये का ही पेट्रोल डाला। जब मैने उससे बाकि बचे रूपये देने के लिए कहा तो वह गाली गलौच करने लगे। और मरपीट भी कि उसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक सतोंष ठाकुर ने अपनी रायफल से पांच राउंड फायर कर दिए। जिससे में बाल-बाल बच गया। फायरिंग कि आवाज सुनकर आसपास के लोगो कि भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक और बाइक सवार को पकडकर थाने ले आई। वही थाने पेट्रोल पंप स्वामी का आरोप है कि दो बाइके पर लडके आये थे और वह नशे में थे। और कर्मचारियों से बतदमीजी कर रहे थे। जब मैने उनको रोकने को प्रयास किया तो ये लोग मेरे केबिन मे घुसने लगे वहा पर कैश रखा हुआ था। लूट के डर से मैंने रायफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। और कर्मचारियों ने एक पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर झगडा हुआ है। वही पेट्रोल पम्प मालिक ने युवक के खिलाफ लूट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले कि जांच कि जा रही है।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड़ सवार दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। सिरसांगज क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखाड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड़ सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराये है। जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव नगला महाराम निवासी सचिन (30) पुत्र ब्रहम्मदत्त सिंह अपने साथी मैनपुरी के रामनगर निवासी सुग्रीव (42) पुत्र सीताराम के साथ बहिन के लिये लड़का देखने के लिये मोपेड़ (बिक्की) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखांड़ के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी और सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
Read More »युवक का शव पड़ा मिलने से फैली सनसनी
फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक शराब पीने का आदी था। थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह की पुलिया के समीप ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की पहचान जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर के मौहल्ला फतेहा निवासी हीरालाल (45) पुत्र भोलेशंकर के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी आ गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पचोखरा ने बताया कि निहाल सिंह शराब पीने का आदी था। सम्भवत अत्यधिक शराब सेवन से ही इसकी मौत हुई है।
Read More »भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव में नगर टूण्डला के सेक्टर टूण्डला चौराहा में बूथ नं. 175, 175(अ), 178, 179, 180, 182 व 182(अ) पर महाजनसंपर्क अभियान किया गया। इस दौरान मण्डल प्रभारी अश्वनी भारद्वाज, नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, महापौर नूतन राठौर, पार्षद आशीष यादव, विद्याराम शंखवार, संजय राठौर, अमन मिश्रा, सेक्टर संयोजक ब्रजपाल सिंह, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, नगर महामंत्री (सभासद) आजाद जैन, बूथ अध्यक्ष राहुल जैन, दीपक वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाह, गिरधारीलाल, अजय जैन, आशुतोष, कौशल तिवारी, रिंकू कुशवाह, बीटू गौतम आदि मौजूद रहे।
Read More »37 हजार पदो की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने की मांग
फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। बीएड, बीटीसी बेरोजगार अभ्यार्थियों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर सरकार से शेष 37 हजार पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने की मांग की है। बीएड, बीटीसी बेरोजगार राजदीप सिंह, कुलप्रीत सिंह, संदीप कुमार, अतुल यादव, धर्मेन्द्र कुमार, प्रिंयका कुशवाह, कीर्ति गौतम, लवली सिंह, स्वीटी अग्रवाल, शिल्पी जैन, महाराज सिंह आदि ने कहा कि बीएड, बीटीसी बेरोजगारों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए एक साथ आवेदन किया था। परीक्षा परिणाम व चयन सूची छह जनवरी 2020 को जारी हुई। उ.प्र. सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग ने 14 व 15 अक्टूबर 2020 का काउंसलिंग कराके 16 अक्टूबर को केवल 31 हजार अभ्यार्थियों को ही नियुक्ति दी है। जिस कारण 37 हजार अभ्यार्थी नियुक्ति से वंचित रह गए। उन्होंने शासन से शेष 37 हजार पदो की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।
Read More »भारतीय सवर्ण महासभा प्रतिनिधि मंडल ने टूंडला विधानसभा के ग्रामों का किया भ्रमण
फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारीयो ने टूंडला विधानसभा के गांव नेपई, चनौरा, रैपुरा, हिम्मतपुर, परीक्षितपुर आदि ग्रामों में समाज के लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही समाज को एकजुट रहने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान संजीव उपाध्याय, सौरभ लहरी, अनुपम दुबे, संतोष मिश्रा, मनमोहन ठाकुर, ठा. मनोज सिंह, अमित बंसल, दिनेश शर्मा आदि रहे।
Read More »