Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कीट रोग व खरपतवार की समस्या के निवारण के लिए, कृषि विभाग कार्यालय से करें सम्पर्क

प्रयागराज, जन सामना। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया है कि इस समय जनपद में कहीं-कहीं पर अरहर की फसल में पत्ती लपेटक कीटों का प्रकोप दिखायी दे रहा है। जिनमें दो प्रमुख कीट ग्रेफोलीटा क्रिटिका, लेग्यूमिनीवोरा टाइकोरा है। जो हल्के भूरे रंग का होता है। यह कीट दो पत्तियों या कलियों को जोड़कर जाले बना देता है और उनके मध्य में अण्डे देता है। जो बाद में लार्वा का रूप धारण करता है। इसका लार्वा क्रीमीण्पीले रंग का होता है और पत्तियों का क्लोरोफिल चूसता रहता है। यह कीट फसल की प्रारम्भिक अवस्था से लेकर फलियों के निर्माण तक की अवस्था में पाया जाता है। इससे फसल को नुकसान होता है। और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पत्तियों के अन्दर होने के कारण इस पर सम्पर्क कीटनाशकों का प्रभाव कम होता है। इस कीट के नियंत्रण हेतु खेत की निगरानी कर इसके प्राकृतिक शत्रुओं परभक्षी का फसल वातावरण में संरक्षण करें। रासायनिक नियंत्रण हेतु क्वीनालफाॅस 25 ई0सी0 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा डाईक्लोरवास 76 ई0सी0 300 एम0एल0 प्रति हेक्टेयर की दर से 600 लीटर पानी में मिलाकर छि़ड़काव करें।कृषक भाई किसी भी कीट/रोग व खरपतवार की समस्या के निवारण हेतु निकटतम विकासखण्ड स्तर पर प्रभारी, राजकीय कृषि रक्षा इकाई/कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से सम्पर्क करें।

Read More »

सहायक सम्भागीय परिवहन के अधिकारियों द्वारा वाहनों की  गयी जाँच

निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों का किया गया चालान
प्रयागराज, जन सामना।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 5से 11 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में जनपद के शहरी क्षेत्रों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारीप्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुगार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य द्वारा वाहन के प्रदूषण सम्बन्धी जाँच की गयी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रीकर अधिकारी द्वारा वाहन के प्रदूषण सम्बन्धी जाँच की गयी। वाहन में निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों के चालान सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य एवं सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक द्वारा जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण किया गया। सुधार हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। कल दिनांक 09.10.2020 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चालको को प्रशिक्षित किया जायेगा

Read More »

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में मनोज भदौरिया ने बनाई चुनावी रणनीति

घाटमपुर,शिराजी। श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेश के तत्वावधान में श्री राम इन्टरनेशनल स्कूल के अडोटोरियम हाल में पतारा तथा रेउना मण्डल के सेक्टर प्रमुख एवं सेक्टर प्रभारी एमण्डल के प्रभारी व मण्डल के पदाधिकारियों के साथ एक चुनावी बैठक हुयी। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण जिले के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला ने की, मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री प्रांशू दत्त द्विवेदी और घाटमपुर के चुनाव में कमर कसे प्रभारी आनंद सिंह और रेउना मण्डल के प्रभारी पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, पतारा मण्डल के प्रभारी परमजीत सिंह, मण्डल प्रभारी सचेण्डी रणविजय सिंह चंदेल,पूर्व प्रधान सल्हौली इस क्षेत्र के रहने वाले जिले के पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय की ओर से की गयी व्यवस्था को देखकर कार्यक्रम अध्यक्ष ने श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन/प्रबन्धक मनोज सिंह भदौरिया की सराहना की व धन्यवाद दिया। व सेक्टर प्रभारी बरनाव चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया पूरी बैठक में शामिल रहे। बैठक में अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला व रेउना मण्डल के प्रभारी पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया का उद्बोधन बहुत ही अच्छा एवं भावुक रहा जिससे सभी सेक्टर प्रभारी,मण्डल प्रभारी, पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोगों में जोश भर दिया। कार्यक्रम में आए जिला महामंत्री वेदवृत सचान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमोल सिंह चौहान, जिला मंत्री अनुरुद्ध शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष बबलू पासवान, मण्डल अध्यक्ष राकेश चौधरी, सर्वेन्द्र शुक्ला, सचिन शुक्ला ,मनीष शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, अमित सचान, ओम नारायण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे । पतारा मण्डल अध्यक्ष ओम जी तिवारी के पिता जी की हार्ट अटैक से हुये निधन में आए हुये सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया व श्री राम इन्टरनेशनल के निदेशक सतेन्द्र द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष व आए हुये सभी महानुभाओं का सहृदय आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पुरुषोत्तम श्री राम पी0जी0 कालेज के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह, श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन के कोर्डिनेटर विपिन यादव ने आए हुये सभी महानुभावों का स्वागत किया व आने के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया। आज बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की तरंगे दिखाई दी।

Read More »

मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख सहायता राशि व एक सदस्य को दी जाय सरकारी नौकरी – मुन्ने भाई

कौशाम्बी, जन‌ सामना। पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो सकी। जिससे नाराज चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सैदुर्रह्मान उर्फ मुन्ने भाई व विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा की अगुवाई में सभी पत्रकारों ने चायल में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।देश में दिनोदिन पत्रकारों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है, कही पत्रकार की हत्या हो रही है तो कही खबर लिखने पर उनके ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है जो कि चिंतन का विषय हैं। पत्रकारों ने मांग की फराज अहमद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी घटना न हो। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार फराज अहमद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनव्रत रखा गया। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार काज़ी असद,सुशील कुमार केशरवानी,अमर सिंह,अनिरुद्ध उपाध्याय,त्रिभुवन लाल,शिव मोहन,मदन कुमार केशरवानी, विनोद कुमार, शब्बर अली, राजू सक्सेना,राम प्रसाद गुप्ता, संत लाल मौर्या, बृजेन्द्र कुमार केशरवानी, जैगम अब्बास,आर्यवीर, अरविंद कुमार केशरवानी, अनूप मिश्रा,पवन मिश्रा, राजेश कुमार,संदीप त्रिपाठी,सचिन दिवाकर,मनोज सोनी,राम चन्द्र पासी,उमेश मिश्रा,शिवराज यादव आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

वाराणसी :मुख्य सचिव ने विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज सेवापुरी विकास अभियान वाराणसी की प्रगति की समीक्षा की। बैठक का संचालन प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सेवापुरी को आदर्श विकास खण्ड के रूप में डेवलप किया जा रहा है तथा इसके अंतर्गत निर्दिष्ट सभी विकास कार्यों को 15 नवंबर 2020 तक पूरा किया जाना है। सभी लाइन डिपार्टमेंट अपने.अपने विभाग से सम्बन्धित निष्पादित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर लें तथा यदि किसी कार्य के लिये अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है| तो उसे तत्काल अवमुक्त किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा से अपेक्षा की कि जिन विभागों की अपेक्षित प्रगति मानक से कम है| उसकी समीक्षा कर लें तथा जिन कार्यों में अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता हो तो तत्संबंधी प्रस्ताव शीघ्र सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दें। ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, प्रौद्योगिकी, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, श्रम, कौशल विकास, एमएसएमई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पोषाहार, बेसिक शिक्षा, बैंकिंग आदि विभागों द्वारा विकास खण्ड सेवापुरी में निष्पादित किये जा रहे विकास कार्यक्रमों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास भुवनेश कुमार सहित सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका – के.के. यादव

वाराणसी, जन सामना। डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक.आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक ऐसा संगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशों तक पहुँचने में भी हमारी मदद करता है। पूरे विश्व में हर वर्ष 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस और उसी क्रम में 9.15 अक्टूबर तक भारत में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने दी।9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस मनाये जाने के बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एक विश्व.एक डाक प्रणाली, की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर, 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना बर्न, स्विटजरलैण्ड में की गई। जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था। जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस स्थापना दिवस को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया। तब से पूरी दुनिया में इस दिन को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस के क्रम में ही पूरे सप्ताह को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। जिस दौरान तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाक मंडलों में भी विश्व डाक दिवस और तदन्तर 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस 10 अक्टूबर को बैंकिंग दिवसए 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस 13 अक्टूबर को फिलेटली दिवस। 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस और 15 अक्टूबर को मेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यादव ने कहा कि इस दौरान जहाँ सेवाओं के व्यापक प्रचार.प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा। वहीं उत्कृष्टता हेतु डाक कर्मियों का सम्मान, कस्टमर मीट, डाक सेवाओं की कार्य.प्रणाली को समझने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा डाकघरों का भ्रमण, माई स्टैम्प, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व डाक जीवन बीमा मेला, आधार कैम्प इत्यादि तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Read More »

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना सिसोलर पुलिस द्वारा धारा-354(क)/504/506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त दुर्गेश धुरिया पुत्र सभाजीत धुरिया निवासी ग्राम किसवाही थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रवि मेहता, का0 सर्वेश कुमार, का0 विकाश तथा म0का0सोनम आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के शिवानी गेस्ट हाउस में सपा व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा व्यापर सभा के जिलाध्यक्ष पंकज शिवहरे ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सपा व्यापर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे मौजूद रहे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बदलू फौजी, प्रकाश बाबू शिवहरे, बाले गुप्ता, पिन्टू यादव, जिला पंचायत सचिव सौरभ यादव, नीलू यादव, धु्रव शिवहरे, व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष मनोज दुवे, रामभजन सिंह, अनिल यादव, श्यामू सिंह, अरुण गुप्ता, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने जहाँ संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। वही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर भड़ांस निकाली। उनका कहना था कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विकास के नाम पर कोर ढ़िढोरा पीट रही है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Read More »

कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को दे प्रशिक्षण, उपलब्ध करायें रोजगार

हमीरपुर, अंशुल साहू। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण मिशन के तहत लक्ष्य के अनुसार चेकडैम निर्माण किये जाये। ई-टेंडर के माध्यम से शीघ्र ही नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। सिल्ट सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटो उपलब्ध कराई जाए। सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराई जाये। कृषि विभाग द्वारा जो सोलर पंप कृषकों को वितरण कराया जाए, उसका नेडा द्वारा सत्यापन किया जाए। किसान सम्मान निधि के जो आवेदन अभी तक पेंडिंग है उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, किसान सम्मान निधि के संबंधित डाटा नियमित रूप से फीड किया जाए तथा अपडेशन किया जाए। जिन स्थानों की फसलें खराब हो उनका कृषि विभाग द्वारा सर्वे के माध्यम से संबंधित बीमित कृषकों का क्लेम दिलाया जाए। कृषकों द्वारा क्लेम आवेदन किए जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। कोई भी किसान इससे वंचित न रहे रहे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त दावों को स्वीकृत कराया जाए। कहा कि किसी भी दशा में जनपद में एक भी पराली की घटना न घटित होने पाए इसके लिए व कृषकों को अवगत करा दिया जाए तथा बिना रीपर व बिना एसएमएस के कोई भी मशीन नहीं चलनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में मशीन को सीज की जाएगा। पराली जलने की घटना पर संबंधित ग्राम स्तर के अधिकारी व ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय होगी तथा कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पराली जलने की घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है तथा इसको मा0 सुप्रीम कोर्ट व मा0 हाईकोर्ट द्वारा सीधे संज्ञान लिया जा रहा है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्ना गोवंश को गौशालाओं में ही संरक्षित किया जाए तथा समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए|

Read More »

कोविड-19 से रहें सतर्क- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कोविड-19/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु अधिकारियों/कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने, अपने व अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा बताने/ध्यान रखने, इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड-19 से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क/फेस कवर पहनने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन-पानी से धोने एवं एक साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ाई जीतने की शपथ दिलाई।

Read More »