सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से खेतों में पलेवा के लिए नलकूप चलाए जाने का काम ठप हो गया है। किसानो के नलकूपों को विद्युत ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य विद्युत सामग्री नहीं मिल पा रही है। किसान यदि फोन करते हैं तो जवाब मिलता है कि अभी कुछ नहीं हो सकता क्यों कि उनकी हड़ताल चल रही है। इंगोहटा के किसान धनीराम साहू, राकेश गुप्ता आदि ने बताया कि खेतों में पलेवा करने का समय नजदीक आ गया है किन्तु राजकीय नलकूप 164 व 166 पांच माह से खराब पड़े हैं। ट्रांसफार्मर के साथ मेन स्विच व केबिल की कमी होने के कारण नलकूप ठप पड़े हैं। अब जब विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की जाती है तो जवाब मिलता हड़ताल के कारण अब कोई काम नहीं हो सकता है द्यकिसान इस बात से परेशान हैं कि न जाने कब हड़ताल खत्म होगी और कब नलकूप चल पाएंगे। इसी तरह से कई सरकारी व राजकीय नलकूप विद्युत सामग्री के अभाव में बंद पड़े के हैं। किसान ट्रांसफार्मर, केबिल, मेन स्विच आदि सामग्री लाकर नलकूप चालू कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे किन्तु हड़ताल के कारण किसान परेशान हो उठे हैं।
Read More »