फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल काॅलेज के गेंट नम्बर दो के समीप रखे कूडेदान में दो नवजात बच्चो के शव मिलने से हडकंप मच गया। महिला सीएमएस के कहा कि अस्पताल में कोई जुडवां बच्चे का जन्म नही हुआ है। उत्तर क्षेत्र मेडिकल काॅलेज के गेट नंबर दो के पास चिकित्सालय के दो कूडेदान रखे हुये हैं। आज सुबह उक्त कूडेदान में दो बच्चे कोई डाल गया, वहां से आते जाते राहगीर ने जब नवजात कम समय के दो बच्चे कूड़ेदान में पड़े हुये देखे। जिसकी सूचना मेडिकल काॅलेज स्टाफ व थाना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने संभावना जताई गई कि कहीं महिला चिकित्सालय में कोई डिलीवरी तो नहीं हुई। वहीं से किसी ने डाला हो। महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. साधना राठौर ने बताया कि मेडिकल काॅलेज गेट नंबर दो के पास डस्टबिन में दो कम समय के नवजात भ्रूण कोई डाल गया है, हमारे यहां बीती रात ऐसी कोई डिलीवरी नहीं हुई। जुड़वां बच्चों की बाकी ये मामला पुलिस जांच का है। पुलिस जांच कर रही है, उसमें जो निकल कर सामने आयेगा। उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। वहीं दोनों बच्चों को लेकर तरह-तरह की चर्चायें रहीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया।
Read More »पुलिस ने बाल्मीकि समाज के लोगों को हाथरस जाने से रोका
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। बाल्मीकि नवयुवक संघ ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए नगर निगम के जलकल विभाग में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रवीन उमरा के नेतृत्व में फिरोजाबाद से सैकड़ों वाल्मीकि समाज के लोग जलकल विभाग से पैदल चलकर कर हाथरस के लिए निकले। सभी लोगों को सीओ सिटी ने जैन मंदि पर रोक लिया और उन्होंने हाथरस जाने नही दिया। जिसके चलते पुलिस से कुछ नोंकझोक हुई। संघ के जिलाध्यक्ष विनय बाल्मीकि ने कहा कि आज सभी बाल्मीकि समाज के लोग हाथरस की बेटी के परिजनों से मिलने जा रहे थे। प्रदेश की योगी सरकार की तानाशाही के चलते हमें पुलिस ने जाने से रोक दिया। हम लोग हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते है। प्रदर्शन के दौरान विकास बर्धन, राहुल वाल्मीकि, राज वाल्मीकि, अनिकेत वाल्मीकि, सुरजीत वाल्मीकि, विकल दास वाल्मीकि, रितिक वाल्मीकि, रमन वाल्मीकि, प्रवीण चौहान, रौनक वाल्मीकि, जोनी वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, सतीष वाल्मीकि, गौरव चक, आदेश मस्ताना, जैकी वाल्मीकि आदि रहे।
Read More »टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ता दिलाएंगे पार्टी को जीत-योगी आदित्यानाथ
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव की पार्टी की बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन लोक कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों व ऐतिहासिक कदमों की उपलब्धियों को लेकर टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर उप चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी को विजयश्री दिलाने का कार्य पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को करना है। सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की तर्ज पर केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। जाति और मजहब के नाम पर वोट मांगने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है। मुख्यमंत्री ने टूण्डला में सैकड़ों बरसों से भव्य रामलीला आयोजन व प्रदेश में सर्वाधिक टूण्डला नगर में भव्य दुर्गा पंडाल लगने की प्रशंसा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर उपचुनाव में पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे जिताने का काम करें। प्रत्याशी कोई भी हो इससे मतलब नहीं रखना, बल्कि चुनाव चिन्ह कमल का फूल याद रखना हैं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं संचालन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व टूण्डला विधानसभा प्रभारी बी.एल. वर्मा ने किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व टूण्डला विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह, अश्वनी भारद्वाज, जिला महामंत्री दीपक चैधरी, अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, सतीश दिवाकर, वृन्दावन लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, रुपेश शुक्ला, योगेश प्रताप सिंह, डॉ पूरन सिंह, विनोद प्रताप सिंह, महावीर सिंह बघेल, दीपक राजोरिया, सुशील पौनिया, नीलम दिवाकर, जगन सेठ, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकास पालीवाल, जगन सेठ, महिपाल निषाद, दुष्यंत जादौन, आईटी विभाग के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, भीकम सिंह कुशवाह, हनुमंत सिंह बघेल, नीलम दिवाकर आदि मौजूद रहे।
Read More »विद्युत का निजीकरण किये जाने के विरोध में जूनि. इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति फिरोजाबाद द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वाहन पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरुद्ध विरोध सभा का आयोजन लेबर काॅलौनी बिजली घर पर किया गया। जिसमें जूनियर इंजी. संगठन ने अपने हक की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दक्षिणांचल अध्यक्ष इंजीनियर राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गलत नीतियों के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। जबकि ऊर्जा मंत्री द्वारा सन 2018 में स्पष्ट आश्वासन दिया था कि विद्युत विभाग का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं किया जाएगा और कोई भी निर्णय लेने से पहले विद्युत कर्मियों को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाएगा। लेकिन सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण का निर्णय विद्युत कर्मियों के खिलाफ जाकर लिया जा रहा है। सरकार एवं प्रबंधन की यह दोहरी नीति विद्युत कर्मियों को बिना विश्वास में लिए किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी। जिसके लिए हमारा प्रत्येक संयुक्त संघर्ष समिति फिरोजाबाद का साथी अपने हक के लिए जेल भरो आंदोलन से लेकर किसी भी हद तक जा सकता है। इंजी एके वर्मा ने कि समय-समय पर विभिन्न सरकारों द्वारा बिजली विभाग को किस प्रकार से अलग-थलग किया गया। और पूरे प्रदेश में बनी राज्य विद्युत परिषद को कई टुकड़ों में विभाजित करते हुए धीरे-धीरे निजीकरण के कगार पर ढकेल रही हैं। जिससे हमारे किसान भाइयों एवं गरीब तबका के लोगों पर विकट प्रभाव पड़ने वाला है। विरोध सभा की अध्यक्षता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर विश्वेंद्र सिंह चौहान एवं संचालन इंजीनियर अनुज भारद्वाज ने किया। विरोध सभा में इंजी. अहमद हुसैन, इंजी. ए के पांडेय, इंजी. महेश प्रभाकर, एससी शर्मा, रामयज्ञ, बबलू गौतम, रंजीत सिंह, स्वतंत्र यादव, अनिल कुमार, गीतम सिंह, राजकुमार, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, आरपी वर्मा, वरुण कुमार, कयामुद्दीन खान, राजेश कुमार पाल, संजीव कुमार, मनीष कुमार, सत्येंद्र अहिरवार, दिनेश कुमार शर्मा, सुमित कुमार, सुधीर यादव, हैविंन कुमार, पुष्कर, धीरज कुशवाह, डीके वर्मा, डोरीलाल आदि रहे।
Read More »विज्ञान क्लब ने विश्व शिक्षक दिवस पर डीआईओएस को किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने डीआईओएस बाल मुकुन्द प्रसाद को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डीआईओएस ने जनपद के सभी शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नारायण सिंह, प्रेमपाल सिंह, विनोद सैंगर, महीपाल सिंह, सुरेश शर्मा, नरोत्तम सिंह, नरेन्द्र सिंह, आकाश यादव, राम अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश यादव, अशोक कुमार, शाहिद, राजवीर सिंह, सुनील कुमार, अनुराग, रोहित, निर्मल आदि मौजूद रहे।
Read More »सामाजिक संगठन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी को कैंडिल जलाकर दी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। सामजिक संगठन एवं शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा हाथरस की बेटी को कैंडिल जलाकर श्रद्वांजली अर्पित की गई। शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार यह ना समझे हम खामोश बैठ जाएंगे। जब तक हाथरस की बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा जब तक आंदोलन करते रहेंगे। श्रद्वांजली सभा में प्रकाश निधि गर्ग, साजिद बेग, शहरीन खान, सोनू खान, सीमा कुरैशी, समरीन, सुनीता गुप्ता, योगेश दिवाकर, मधु यादव, फहीम कुरैशी, समीर, अमन द्विवेदी, वकार खालिद, सुबूर अली आदि रहे । वहीं बछगांव में राष्ट्रीय ब्राह्मण छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व केंडल मार्च निकाला गया। जिसमें हाथरस की बेटी प्रकरण निष्पक्ष जांच और दोषियों को सक्त से सक्त सजा दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष नमन दुबे, कोषाध्यक्ष अंकित रावत, संपर्क प्रमुख आशीष दीक्षित, अभिषेक भारद्वाज, केके तिवारी, विश्वदीप दीक्षित, आकाश शर्मा, अमित जोशी, राहुल शर्मा, गौरव मिश्रा, पवन, अमन आदि रहे।
Read More »कांग्रेस की बैठक में टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा टूण्डला उप चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव व जिले के प्रभारी अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव अमित सिंह ने टूंडला विधासभा उपचुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, हरिओम शिवहरे, कमल किशोर जादौन, शैलेंद्र शर्मा, चैब सिंह आर्य, रमेश मेवाती, हेमंत निषाद, प्रदीप गोयल, धीरेंद्र सिंह जुरेल, अनिल उपाध्याय, कन्हैया शर्मा, मुकेश गौड़, जगदीश वाल्मीकि, शमीम कुरैशी, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »डाक विभाग देगा घर बैठे बैंक खाते से पैसे निकालने व बैंक खाते खोलने की सुविधा
वाराणसी, जन सामना। कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर.घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगीए बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 6 अक्टूबर को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने और 8 अक्टूबर को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी के साथ.साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिलों में यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए चलेगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान से लोगों को धन निकासी में सुविधा के साथ.साथ घर बैठे ही बैंक खाते में प्राप्त डीबीटी राशि तत्काल उपलब्ध करायी जा सकेगी। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाल सकता है। इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार नंबर और मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा। किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक साढ़े पाँच लाख से अधिक लोगों को लगभग 1 अरब 54 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ हीए वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक करीब 3 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जनधन योजना, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला, मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि की धनराशि कोर बैंकिंग सिस्टम की सहायता से लोगों के बैंक खातों में सीधे पहुँच रही है। कई बार नजदीक में किसी बैंक की ब्रांच, एटीएम अथवा कोई अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध न होने के चलते लोग नकद राशि नहीं निकाल पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने कहा किए इसी क्रम में डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए भी विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 35 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 1.67 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।
Read More »हाथरस कांड को लेकर बुंदेली सेना की महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
हमीरपुर, अंशुल साहू। हाथरस कांड को लेकर बुंदेली सेना की महिलाओं ने पूरे नगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। हमीरपुर जिले के छानी, स्वासा, मेरापुर आदि दूरदराज के गांवों से मुख्यालय आई बुंदेली सेना की महिलाओं ने नगर में हाथरस कांड को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बुंदेली सेना के अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहां की हाथरस में जो घटना बाल्मिक समाज की युवती के साथ हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। इस तरह की घटनाएं किसी भी महिला के साथ न हो, यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने मांग की है कि मनीषा बाल्मीकि के साथ घटना करने वाले दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। जिससे इस तरह की घटना करने वालों के दिमाग में डर पैदा हो। बुंदेली सेना ने मनीषा बाल्मीकि परिजनों को 25,00,000 का मुआवजा भी दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय बबली छानी, अनुसुइया स्वासा, लीलावती छानी, कमलेश, श्रीदेवी छानी, माया देवी, योजना डी रोमा हमीरपुर, मंदाकिनी मेरापुर, प्रीति राज राजेश्वरी, कुर्ला, ममता, पूरा, रामा, करौली आदि तीन दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।
Read More »पांच जुआड़ियों के कब्जे से 92,200 नगदी बरामद
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उददेश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा जुये के फड़ पर छापेमारी कर 5 अभिुक्तों को गिरतार करने के साथ 92,200 रूपये भी बरामद किये। कोतवाली पुलिस के अनुसार कस्बे के उपरौस मुहल्ले मे जुये का फड संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसपर छापेमारी कर मौके से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 92,200 रूपये बरामद किये। गिरफतार अभियुक्तों में शहाबुददीन, मोहम्मद आसिफ, टाईगर, उवेश व विक्की है। सभी आरोपियो के विरूद्व जुआ एक्ट के विरूद्व मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
Read More »