Saturday, November 30, 2024
Breaking News

गांधी जयंती पर गांव में चलाया गया सफाई अभियान 

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकास क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं में फूल मालाएं पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उनको आजादी में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया गया व उनके महान कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें ग्राम प्रधान सहित समाजसेवी व अन्य लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव में परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया एवं गांव के तालाब पांची तालाब में भी सफाई करवाई गई। तालाब को गंदगी मुक्त कर दिया गया एवं लगभग 150 गरीब असहायों मनरेगा में काम करने वालों को राशन किट वितरित किए गए। जिसे पाकर गरीब मजदूरों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा गांव के प्रमुख देव स्थानों एवं गांव के अंदर जाकर सफाई की गई। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश की धरोहर थे, जिनके अमूल्य योगदानों की आजीवन प्रशंसा होती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी नहीं मरते अमर हैं, दैवीय शक्ति हैं इन्हीं की दया दृष्टि से हमारा देश लगातार उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। देश का वैभव दिन दूना रात चैगना बढ़ रहा है। परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कलस्टर समन्यवक अरुण कुमार ने बताया कि हम लोगों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की के अवतरण दिवस के अवसर पर गांव में सफाई अभियान तालाब की गंदगी हटाना गली और नालियों को साफ करने के सहित गरीब असहायों मनरेगा मजदूरों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन किट दिए। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था की शाखा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमटेड हमें गांव गांव ऐसी मुहिम चलाने के लिए मार्गदर्शन करती एवं हर संभव मदद के लिए हरदम तैयार रहती है। इसके अलावा गरीब किसानों की बीज पानी की समस्या सहित अन्य कई समस्याओं का निस्तारण करती है सहयोग देती है। आज इस मौके पर तमाम ग्रामीणों सहित प्रधान प्रतिनिधि धनंजय यादव, रणविजय सिंह, मंतोष शर्मा, अरविंद तिवारी, सीआरपी रज्जू सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष चक्रवर्ती, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पंधरी गांव के तालाबों में अतिक्रमण का बोलबाला

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकासखण्ड सुमेरपुर के पंधरी गांव में तालाबो में हो रहे अतिक्रमण से धीरे-धीरे उनका अस्तित्व कम होता जा रहा है। तालाबों के किनारों में अवैध कब्जे होने से उनका दायरा सिकुड़ता जा रहा है। यही हाल रहा तो तालाबों का नामो-निशान मिट जायेगा। विकासखण्ड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंधरी में करीब आधा दर्जन तालाब है। लेकिन कोई भी ऐसा तालाब नही है, जिसमे अतिक्रमण का बोलबाला न हो। यहाँ के निवासियों ने बताया कि गांव में महामाई तालाब, मिचकुरिया तालाब, सन्दूक तालाब, समदी तालाब और फुटहा तालाब है। आज के कुछ वर्ष पूर्व सभी तालाब हरे भरे थे। तालाब की पारो में कोई अतिक्रमण नही था। बारिस के पानी से तालाब लबालब हो जाते थे और लोगो को इससे पानी की भरपूर सुविधा थी। लेकिन धीरे धीरे स्थितियां बिगड़ने लगी अब पहले जैसी बरसात नही होती तालाब भी नही भर पाते और तालाब की पारो में अतिक्रमण का बोलबाला भी होता जा रहा है। मौजूदा स्थित में देखा जाये तो गांव का कोई भी ऐसा तालाब नही है जो अतिक्रमण से बचा हो। तालाब की पारो में लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। यहां तक कि तमाम लोगो ने तालाब की पाट में ही अपना आशियाना बना लिया है। हालात यह है कि अतिक्रमण होने से तालाबों का दायरा सिकुड़ता चला जा रहा है। लोगो का कहना है कि अतिक्रमण की यही स्थित बनी रही तो धीरे धीरे उनका नामो-निशान मिट जायेगा। कोर्ट का आदेश है तालाबों पर व्याप्त अतिक्रमण हटवाया जाये लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। स्थित पहले से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कोई कार्यवाही नही हो रही है। यही कारण है कि अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद है। लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तालाबों में हो रहे अतिक्रमण को रोका जाये।

Read More »

नवनिर्मित सरकारी भवनों से अतिक्रमण एवं निस्तार हटवाने की मांग

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के घनी आबादी वाले दो ग्राम पंचायतों का एक गांव बिदोखर जहां के नवनिर्मित सरकारी भवनों का हाल ये है कि स्थानीय लोग सरकारी भवनों को अतिक्रमण एवं निस्तार का प्रमुख स्थान बनाए हुए हैं। जहां स्थानीय लोग पशुओं को बांधकर उन्हें संरक्षित कर गंदगी फैलाते हैं, अतिक्रमण करते हैं एवं भवन की छत के ऊपर कभी कंडो के पाथन का कार्य तो कभी कटी कटाई फसल को रखकर अपना निस्तार करते हैं। गौरतलब है कि ये सिलसिला पूरे साल चलता ही रहता है एवं सरकारी भवनों के कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान व अन्यों की बातों को धता बताकर धड़ल्ले से अपना काम निकालते रहते हैं हैं। जिस पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि गांव के स्थानीय लोग आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, प्रतीक्षालय भवन सहित आदि सरकारी स्थानों पर बिना किसी अनुमति के अतिक्रमण एवं निस्तार करने का काम कर रहे हैं एवं मना करने पर हर बार अतिक्रमण एवं निस्तार को हटा लेने का आश्वासन देकर बात को टाल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने विगत दिवस इस विषय की शिकायत सचिव, लेखपाल, बीडीओ सहित अन्य आला अधिकारियों से की है एवं नोटिस जारी करते हुए शासन-प्रशासन से भी सरकारी भवनों पर अतिक्रमण एवं निस्तार हटवाने की मांग की है जिस पर फैसला आना अभी बाकी है। अब ये समय पर पता लगेगा कि आगे क्या होता है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने बताया कि हम इस साल भर की समस्या से बहुत प्रताड़ित हैं। हमारे कार्य व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होते हैं। जिसका निदान नहीं मिल पा रहा स्थानीय लोग धौंस दिखाकर बेवजह तंग किए हुए हैं। बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन से शिकायत करने की बात कहने पर बहस करने पर औेतारू हो जाते हैं। सभी को दरकिनार किए हुए हैं। बिदोखर पुरई के पंचायत भवन में मंगलवार की दोपहर सरकारी भवनों से अतिक्रमण एवं निस्तार को हटाने को लेकर रखी गई। बैठक में ग्राम प्रधान समाजसेवियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अतिक्रमण एवं निस्तार को हटवाने की शासन प्रशासन से मांग की गई है।

Read More »

लाल बहादुर ने 11 वर्ष की अवस्था में किए थे गांधी जी के दर्शन- डा0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू।  किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में विमर्श विविधा तत्तावधान में जिनका देश ऋणी है के तहत अहिंसक संग्राम के विश्व सूरमा महात्मा गांधी की जयंती और शास्त्री जी की जयंती पर आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ0 भवानीदीन ने कहा कि गांधी जी सही मायने में अहिंसक संग्राम के ऐसे पहले विश्व पुरोधा थे, जिनका कोई सानी नहीं था, साथ ही शास्त्री जी कर्मठता के प्रतीक और जय जवान जय किसान के उद्गाता रहे। गांधी जी सविनय अवज्ञा आंदोलन के अग्रदूत रहे। गांधी जी को देश की अविरल सेवा के कारण तीन प्रमुख लोगों ने महात्मा कहकर संबोधित किया था। सबसे पहले 1915 में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने महात्मा कहा। उसके बाद स्वामी श्रद्धानंद ने 1915 में गांधी जी को महात्मा कहकर पुकारा। तत्पश्चात 1919 रविंद्र नाथ टैगोर ने गांधी जी को महात्मा कर संबोधित किया, जिसे आज अधिक मान्यता मिली है। सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में रन्गून रेडियो के संबोधन में गांधी जी को राष्ट्रपिता कहा था। गांधी जी की संपूर्ण लड़ाई का आधार अहिसक सिद्धांत थे, जिसे विश्व के अहिन्सक सन्ग्रामों में पहला माना जा सकता है। असहयोग, आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन गांधी के अहिंसक आंदोलन थे। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में करमचंद गांधी के घर हुआ था। इनकी मां का नाम पुतलीबाई था। गांधीजी की शिक्षा पोरबंदर, राजकोट श्यामल दास कॉलेज और लन्दन विश्वविद्यालय में हुई। 13 वर्ष की आयु में 1883 में गांधी जी का विवाह कस्तूरबाई मकन जी से हो गया था। गांधी जी ने लन्दन में तीन वर्ष तक पढ़ाई की। उसके बाद 1893 से 1914 तक दक्षिण अफ्रीका में नागरिक अधिकारों की लड़ाई लड़ी। चम्पारण और खेड़ा से किसानों के हित को लेकर संघर्ष प्रारंभ किया। उसके बाद आजादी के पहले तक गांधी का देश को आजाद कराने में अहम योगदान था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। लाल बहादुर का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में शारदा प्रसाद श्रीवास्तव के घर हुआ था। मां का नाम राम दुलारी था। प्यार में इन्हें नन्हे और बचवा कहा जाता जाता था। लाल बहादुर की प्रारंभिक शिक्षा मुगलसराय में हुई। ये डेढ साल के होगे तभी इनके पिता का निधन हो गया। इनका पालन पोषण नाना ने किया ,लालबहादुर ने बनारस के हरिश्चंद्र स्कूल से हाईस्कूल किया। 1926 में काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि हासिल की, जो उपनाम के रूप उनके जीवन से जुड़ गई। ये शास्त्री के नाम से प्रसिद्ध हो गए। लाल बहादुर ने 11 वर्ष की अवस्था में गांधी जी के दर्शन किए थे। ये भारत सेवक सन्घ से जुडकर देश सेवा का व्रत ले लिया। इनका गांधी आंदोलनो मे सक्रिय सहयोग रहा। गांधी जी को अपना गुरु मानते थे। यह प्रदेश के मंत्रिमंडल में प्रदेश के तथा देश के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे। 9 जून 1964 को प्रधानमंत्री बने और 18 माह प्रधानमंत्री रहे। कर्मठता, देश सेवा और सादगी इनके रोम रोम में बसी हुई थी। 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में इनका निधन हो गया। इन दोनों विभूतियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ श्याम नरायन, प्रदीप यादव, अखिलेश सोनी, आरती गुप्ता, नेहा यादव प्रशांत सक्सेना, सुरेश सोनी, गणेश शिवहरे, हिमांशु सिंह, आनंद रामचन्द्र साहू, राकेश यादव, राजकुमार गुप्ता आदि ने विचार रखे और संचालन डा0 रामपाल ने किया।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में गाॅधी व शास्त्री जयन्ती मनायी गयी

हमीरपुर, अंशुल साहू। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में गाॅधी व शास्त्री जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने कहा कि आत्म संयम व दृढ़ता का ही एक नाम मोहनदास करमचन्द्र गाॅधी है। लम्बी कृशकाय देह के भीतर पर्वत सरीखे इरादों का उनमें संकल्प बसता था। आज वे हमारे बीच नही है पर अगर होते तो इस महामारी से निपटने महात्मा के मंत्र तथा वे आज क्या करते यह एक यक्ष प्रश्न है? उनका जीवन हमारे लिए एक संदेश है। आज का दिन राष्ट्रीय पर्व एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में व स्वच्छता दिवस के रुप मे भी हम मनाते है। देश को स्वतंत्र कराने मे इनका अहम योगदान है। जितना योगदान देश को स्वतंत्र कराने में गाॅधी जी का है। उतना ही देश के विकास मे योगदान लाल बहादुर शास्त्री का भी है। कार्यक्रम की शुरुआत दोनो भवनो मे प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तथा माॅ सरस्वती की वन्दना व गाॅधी तथा शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया द्वारा रामधुन संकीर्तन प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जितेन्द्र सिंह व रमेश शुक्ला ने बोलते हुए कहा कि एक राष्ट्र की संस्कृति और उसमे रहने वाले लोगो के दिलो मे और आत्मा मे रहती है। जीवन की विषम परिस्थिति मे गाॅधी जी कभी विचलित नही हुये। तथा शास्त्री जी अपने व्यकित्त्व व कृतित्व के कारण भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री बने। वस्तुतः गाॅधी जी एक संस्था थे वे उदारवादी, माक्र्सवादी व्यक्तियो मे महान और महान व्यक्तियो मे महान व्यक्तित्व थे। स्वदेशी खादी, कुटीर उद्योग गाॅधी जी के रचनात्मक कार्य थे। तथा शास्त्री जी पालिका सदस्य से लेकर प्रधानमंत्री पद तक पहुॅचे थे इनमे विलक्षण प्रतिभा थी। और सन 1964 में ताशकन्द समझौते के समय उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र सहित सभी स्टाफ ने झाड़ू लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता आन्दोलन को गति प्रदान की। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख ऋषिराज निगम ने किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Read More »

गांधी पार्क पर सपाईयों ने किया मौन व्रत

हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर में जिला मुख्यालय हमीरपुर गांधी पार्क में जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा के समक्ष 2 घण्टे मौन व्रत रखकर हाथरस में हैवानियत का शिकार बेटी का प्रशासन द्वारा परिजनों की गैर मौजूदगी में अंतिम संस्कार, बद से बदतर कानून व्यवस्था, लगातार बढ़ रहे अपराध एवं बलात्कार, किसान विरोधी बिल, ऐतिहासिक बेरोजगारी, व्यापारी, श्रमिक और विपक्ष/समाजवादी पार्टी के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का सत्ता द्वारा दमन, लोकतंत्र की हत्या आदि के खिलाफ सत्याग्रह किया। कार्यक्रम में समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

शुभान हॉस्पिटल का जंगीगंज में हुआ शुभारंभ

ज्ञानपुर भदोही। ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के किशुनदेव जंगीगंज में शुभान हास्पिटल एवं ट्रामा सेंट्रल का विधिवत पूजन कर एवं रीबन काटकर उदघाटन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कुँवर प्रमोद चंद मौर्य, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र यादव ने सयुंक्त रुप से शुभान अस्पताल का उदघाटन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में शुभान हास्पिटल का खोला जाना गौरव का विषय है जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र यादव ने भी किशुनदेव जंगीगंज मे अस्पताल खोले जाने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कुँवर प्रमोद चंद मौर्य, भूपेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य, शिवपूज मौर्य, बैजनाथ पाल, डाक्टर राजकुमार पाल बाल रोग विशेषज्ञ, डाक्टर बीके दुवे जनरल सर्जन, डाक्टर प्रणव यादव जनरल सर्जन, डाक्टर प्रेमलता यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाक्टर कायनात खान, अनिरुद्ध पाल आदि प्रमुख रहे।

Read More »

बौना कद।

ऑफिस में अच्छी खासी चर्चा थी बड़े साहब से लेकर लिपिक और चपरासी तक चिंतित थे ऑफ़िस की अविवाहित 45 वर्षीया महिला लेखपाल ने लोन लेकर अपना छोटा सा घर बनवाया था और उसी घर के गृह प्रवेश की, सत्यनारायण भगवान् की पूजा, वास्तु पूजा और फिर भोजन के लिए आमंत्रित किया था, चर्चा और चिंता इस बात की थी कि कम से कम कीमत पर उन्हें क्या उपहार दिया जाए, व्यक्ति अलग अलग उपहार दे या सामूहिक एक ही उपहार दिया जाये पर दोपहर तक वहा जाने के पहले आम सहमति नहीं बन पायी, फिर बड़े साहब और उनके सहायक साहब ने बाजार से गुजरते हुए साझा करके एक दीवाल घड़ी खरीदी, घडी सुदर थी और सस्ती भी दोनों साहब खुश हुऐ पैसे बचे, उधर एक अन्य साहब व पूरा स्टाफ अलग वाहन में एक उपहार बाजार से खरीदकर खुश होते हुए गए कि पैसे भी बचे और रस्म अदायगी भी हो गयी।

Read More »

बने जर्नलिस्ट रजिस्टर, मिले पत्रकारों को भी पेंशन :- शास्त्री

प्रयागराज, जन सामना। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने नेशनल जर्नलिस्ट रजिस्टर बनाने की मांग की है जिससे कानूनी आधार पर पत्रकार की परिभाषा तय हो सकेगा, वर्तमान में पत्रकार मात्र नाम का चौथा स्तम्भ है ऐसे में पत्रकार की कोई निर्धारित परिभाषा नहीं है उन्होंने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट रजिस्टर बनने से सभी पत्रकारों का नियम कानून के तहत रिकॉर्ड बन जायेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून भी सख्ती से लागू हो जिससे देश के समस्त मीडियाकर्मी वास्तविक रूप से न्यायपूर्ण बिना किसी दबाव के अपना कार्य कर सके।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई एवं पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत जी का हवाला देते हुए बताया कि मीडिया जनता एवं सरकार के आंख व मुंह के रूप में रहते हैं वे जनता की समस्या सरकार तक एवं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाते है।

Read More »

मौन व्रत रखकर सपा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में समाजवादी पार्टी ने 2 अक्टूबर के मौके पर गांधी पार्क पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे लूट डकैती हत्या के मामले को लेकर 2 घंटे का मौन व्रत रखकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार में बहू बेटियां बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं है वही अधिवक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है किसान लगातार परेशान है किसानों के लिए ऐसा बिल लागू किया गया है जिससे किसान मजदूर बन जाएगा जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था वही इन काले लोगों को भगाने के लिए समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया भी मौजूद रहे।

Read More »