Saturday, November 30, 2024
Breaking News

स्वजनों ने लगाया स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप

राठ/हमीरपुर, जन सामना । सीएचसी गोहांड में प्रसव के बाद बच्चें की मौत हो गई। बच्चें की मौत के बाद देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ ने जच्चा को उरई रेफर कर दिया। अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। जच्चा बच्चा की मौत पर स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वजनों शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक महिला के जेठ उत्तम खंगार ने आरोपित कर बताया कि डयूटी पर तैनात स्टाफ की लावरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हुई है। मझगवां थाने के नहदौरा गांव निवासी संदीप कुमार खंगार की 21 वर्षीय पत्नी सोनम खंगार को रविवार की सुबह करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन उसे लेकर गोहांड में बने सरकारी अस्पताल ले गए। करीब डेढ़ बजे प्रसव के लिए सोनम को भर्ती कराया गया। सोनम के जेठ उत्तम खंगार ने बताया कि मंगलवार की तड़के करीब साढे़ पांच बजे सोनम ने एक पुत्र के जन्म दिया। करीब बीस मिनट बाद नवजात की अचानक हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। आरोपित करते हुए बताया कि उस समय डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ज्ञानदेवी तैनात थी। बताया कि बच्चें की मौत के की खबर स्टाफ नर्स ज्ञानदेवी ने सोनम को बता दी। इस पर सोनम चिल्ला पडी और बेहोश हो गई। यह भी आरोपित किया कि स्टाफ नर्स सोने के लिए चली गई। उत्तम ने बताया कि जब गांव की आशा बहू स्टाफ नर्स को जगाने के लिए पहुंची तो नर्स ने आशा को तमाचा जड़ कर भगा दिया। जब सोनम की सास अशोक कुमारी और जेठानी रानी सिंह ने सोनम के बेहोश होने की बात स्टाफ नर्स से कही तो कहा कि वह कुछ देर बाद ठीक हो जायेगी। परंतु तब तक उसकी हालत और बिगड़ गई थी। कुछ देर बाद जब स्टाफ नर्स ने पहुंच कर देखा तो हालत देख तत्काल एंबुलेंस बुला उरई के लिए रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय डकोर के पास महिला ने दम तोड़ दिया। उत्तम ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि स्टाफ नर्स की लापरवाही से उसकी बहू की मौत हुई है। अधीक्षक अंजुल निरंजन ने कहा कि बच्चें की मौत महिला के पेट में हो गई थी। अधिक रक्तबहाल के कारण महिला की हालत बिगड़ी। स्वजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से गलत है। बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी।

Read More »

दिव्यांग ने कोतवाली मौदहा में दी तहरीर, की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सरकारों सहित विपक्षी दल भी जहां महिला सुरक्षा का राग अलापते नही थकते वहीं दबंग किस्म की महिलायें वृ़द्व और अपाहिज सन्त पुरूषों के साथ भी महिला होने का लाभ उठाती है। ऐसा ही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उर्दना मे एक मन्दिर के विकलांग पुजारी रामसनेही पुत्र शंकर ने कोतवाली पुलिस मौदहा को तहरीर देते हुये कहा है कि मेरे घर के समीप ही मेरी जमीन पर शंकर जी का मन्दिर है। वहीं एक नीम का पेड जिसके नीचे पक्का चबूतर बना था। जिसे पड़ोस की दबंग महिला शौहदरा बेवा चुन्नू एंव उसके पुत्र रामबिसाल ने उक्त नीम के पेड की जडे व चबूतरा खोद कर नीम का पेड़ गिराना चाहती है। जहां पेड के नीचे अक्सर भक्त लोग बैठकर भजन कीर्तन करते है। जो भक्तो की आस्था का केन्द्र है। उक्त चबूतरा खोदने से मना करने पर मेरी दाढी पकड़कर मेरे पैरो मे डण्डे मारे और गन्दी गन्दी गालिया देती रही। जबकि मै बैशाखी के सहारे ही चल फिर सकता हु। उपरोक्त दबंग महिला किसी का कहना नही मानती। और मेरे बच्चो को भी फंसाने की धमकी देती है। पीडित ने न्याय की गुुहार लगायी है।

Read More »

बुन्देलखण्ड में बढ़ा हल्दी क्षेत्र का उत्पादन, किसानों में आई चमक

हमीरपुर, अंशुल साहू। कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रशांत कुमार के सहयोग व निर्देश पर बुन्देलखण्ड में हल्दी जैसे महत्वपूर्ण फसल के क्षेत्र उत्पादन में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। बीते साल एकीकृत बागवानी विकास मिशन परियोजना के तहत हल्दी के बीज उत्पादन की शुरुआत की गई थी। जिसमें चित्रकूट व बहराइच के किसानों को भी शामिल किया गया था। इस परियोजना के प्रधान प्रभारी डॉ0 भानु प्रकाश मिश्रा सह प्राध्यापक कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय बांदा के अनुसार इस परियोजना के माध्यम से बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए मसाला वर्गीय फसलों के उन्नत प्रजाति के बीज का उत्पादन करना है। ताकि मसाला के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में पिछले साल हल्दी की फसल को देखकर किसान उत्साहित हुए। राठ, गोहांड, सरीला, सुमेरपुर, मुस्करा, मौदहा और कुरारा के किसानों ने उत्साह के साथ हल्दी की फसल बोयी। राठ के कौशल किशोर औडेरा ने एक एकड़ क्षेत्रफल के अमरूद के बाग में हल्दी की फसल बोयी है। इसके प्रति अन्य किसानों को जागरूक कर रहे है। किसान कौशल किशोर ने बताया कि वे अमरूद के बाग में किसी अन्य फसल का आज तक उत्पादन नही लिए है। डॉ प्रशांत के समपरक में आने के बाद अमरूद के बाग में हल्दी, अरबी, अदरख की फसल ली जा रही है। उत्साहित होकर अगले साल अधिक क्षेत्रफल में हल्दी की खेती करेंगे। डॉ प्रशांत के अनुसार हल्दी की फसल के लिए बलुआ दोमट मिट्टी अधिक उपयोगी है। इसकी खेती के लिए 15 कुंतल प्रकन्द प्रति हेक्टेयर की जरूरत पड़ती है। इसकी बुआई जून के महीने में की जाती है। बुआई के बाद खेत मे तुरंत पलवार लगा दी जाती है। फसल को मार्च में काट लिया जाता है। जिसमे प्रति हेक्टेयर 180 से 220 कुंतल प्रकन्द्र निकलता है। इसकी खेती खुले क्षेत्र की तुलना में बागों में अच्छे ढंग से की जाती है क्योंकि यह छाया पसंद पौधा है। नींबू, अमरूद, मुसम्मी, आम, पपीता की फसल के साथ अदरख, हल्दी, अरबी की अच्छी फसल ली जा सकती है। बलराम दादी, मोतीलाल, सुरेंद्र पाल सिंह, चंद्रपाल, नंदराम, कारेलाल प्रमुख किसान जो हल्दी की खेती कर रहे हैं।

Read More »

जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी कार्यालय में  सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में कुछ कार्यकर्ता एकत्रित होकर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है ग्राम धर्मपुर मजरा बाकी के काश्तकार हैं। बाकी ग्राम सभा में स्थाई गौशाला बनी हुई है, जिसमें प्रधान व सचिव अन्ना जानवरों को नहीं बंद कर रहे हैं। जिससे किसानों की खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रवि की फसल के लिए पूरे काश्तकार परेशान हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रधान व सचिव को आदेशित किया जाए कि अन्ना जानवरों को गौशाला में बंद कर दें। जिससे समय से फसल बोई जा सके एवं खरीफ की फसल को बचाया जा सके। ज्ञापन देते समय देवेंद्र पाल, अमर सिंह, शिवविशाल, बृजेश कुमार, मूलचंद रामबरन रामबालक, देवनारायण, अरविंद, रामबाबू, रामअवतार पाल, बाबू रामपाल, चंद्रभान सोनी, विजय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

खलिहान की जमीन पर ग्राम प्रधान बनवा रहा है मकान- ग्रामीण

हमीरपुर, जन सामना । जनपद के सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम भौरा डांडा में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में खलिहान के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम भौरा डांडा निवासी चिरकू, अलाउद्दीन, राम सजीवन, सिद्धू, रामाधीन, ईश्वरीदीन, स्वामीदीन आदि ने बताया कि भौरा डांडा में गाटा संख्या 341 की भूमि खलिहान के लिए आवंटित थी। जिसमें उपरोक्त लोग खलिहान आदि रखते थे। इस जमीन को जेसीबी से समतल कराकर प्रधान अपना मकान बनवा रहा है। ग्रामीणों ने जब इस के बारे में प्रधान से पूछा तो उसने कहा कि इस जमीन में बरातशाला का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों ने जब इस बाबत ब्लॉक से जानकारी की तो पता चला कि बरातशाला का कोई बजट भौरा डांडा गांव का नहीं है। ग्रामीणों का अनुमान है कि ग्राम प्रधान अपने लड़के का मकान इस जमीन में गुपचुप तरीके से बनवा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए 8 ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।

है।

Read More »

शराब के नशे में युवक ने ससुराल में पी डाई, रेफर

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। अपनी ससुराल आये युवक ने किसी बात से नाराज होकर शराब के नशे में डाई पी ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि कुरारा थाना क्षेत्र के नैथी गांव निवासी आलोक (30) पुत्र सीताराम अपनी ससुराल सिसोलर अपनी पत्नी को लेने के लिए आया था। तभी युवक के शराब के नशे मे होने के कारण ससुराल में किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके चलते युवक ने ससुराल में डाई पी ली। जिसे ससुरालवालों द्वारा गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read More »

कोतवाली प्रभारी के सहयोग से बुजुर्ग को मिली दवाएं

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के अरतरा तिराहा निवासी किरन अवस्थी ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया था कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसके ससुर धनश्याम अवस्थी, सास व देवर उसके मकान में कब्जा करने की नीयत से ताला लगा दिया है और महिला को अपने बच्चों के साथ घर के बाहर रहना पड रहा है। साथ ही महिला ने पुलिस की भी मिली भगत का आरोप लगाया था। जिसके बाद शाम में महिला के ससुर धनश्याम अवस्थी ने कोतवाली मौदहा में शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया था कि उनकी बहू किरन अवस्थी ने घर में ताला लगा दिया है। जबकि घर के अन्दर उनकी जरूरी दवाएं रखीं हुई हैं। जिनके बिना उनकी हालत खराब होती जा रही है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने मामले का संज्ञान लिया और महिला के घर पहुंचे। काफी समय तक दरवाजा खटखटाया गया लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने अपनी गाड़ी में लगे एनाउंसमेंट सिस्टम से एलान कराया लेकिन जब भी दरवाजा नहीं खोला गया। तब कोतवाली प्रभारी ने बुजुर्ग दम्पति की तहरीर पर बहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है और मोहल्ले वालों के सहयोग से बुजुर्ग दम्पति अपने मकान के अंदर जाकर अपनी दवाएं निकाल सके। कस्बे में कोतवाली प्रभारी की इस पहल की लोगों ने सराहना की।

Read More »

अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें अपने जरुरी काम

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अक्टूबर माह को आमतौर पर त्योहारी सीजन की शुरुआत माना जाता है। और त्योहारी सीजन हो या वैवाहिक सीजन बैंक अवकाश का सीधा असर इंसानों की दिनचर्या पर पडता है। ऐसे में बैंक अवकाश से पारिवारिक जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक है।अक्टूबर माह में बैंकों में लम्बी छुट्टी होने वाली हैं। इस लिए आप अपने आवश्यक काम समय से निपटा लें। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की अवकाश तालिका के अनुसार अक्टूबर माह में देश के अलग-अलग हिस्सों में दस दिन या इससे अधिक दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने के पहले सप्ताह में पडने वाले त्योहार (02 अक्टूबर) गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।जबकि चार अक्टूबर को रविवार होने की वजह से भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आठ अक्टूबर को चेहल्लुम के अवसर पर भी क्षेत्रीय त्योहार घोषित किया गया है। इस दिन भी देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि दस अक्टूबर को माह के दूसरे शनिवार के मौके पर भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी ग्यारह अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। सत्रह अक्टूबर शनिवार के दिन कटि बिहू के त्योहार के कारण असम सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि अट्ठारह अक्टूबर को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। इस लिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को महासप्तमी, अष्टमी नवरात्रि रविवार और विजय दशमी के अवसर पर लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि 29 अक्टूबर को मीलाद-ए-शरीफ को क्षेत्रीय पर्व घोषित किया गया है।और 30 अक्टूबर को ईद-ए-मीलाद (बारह वफात) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे जबकि अक्टूबर माह के आखिरी दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस लिए आप अपने सभी काम समय से निपटा लें।

Read More »

डॉक्टर के पर्चे के बगैर मेडिकल स्टोर से दवा देने पर लगी रोक

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों को लेकर नया फरमान जारी किया है। अब कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बगैर डॉक्टर के परामर्श पत्र (पर्चे) के किसी भी मरीज को कोई दवा नहीं देंगे। अभी तक सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की दवाओं को लेकर ही स्वास्थ्य विभाग सख्त था, मगर नए आदेश ने मेडिकल स्टोर संचालकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। जनपद में कोरोना उपचाराधीनों की तादाद में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। सोमवार तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1047 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 908 थी। मौजूदा समय में 121 एक्टिव केस ही जनपद में हैं। इनमें से कुछ मरीज बाहरी जनपदों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बगैर किसी डॉक्टर के परामर्श के दवा बेचने पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। पूर्व में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे मरीजों को डॉक्टर के परामर्शपत्र के बगैर दवा देने पर रोक थी, लेकिन अब किसी भी तरह की दवा देने से पूर्व डॉक्टर का परामर्शपत्र देखने को अनिवार्य किया गया है। अब कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर मेडिकल स्टोर पर जाकर मर्ज के लक्षण बताकर दवा नहीं खरीद सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोविड-19 की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपद के समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेश जारी कर बगैर किसी वैध डॉक्टर के परामर्शपत्र के किसी भी तरह की दवा न बेचने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

Read More »

अक्टूबर से बीएलओ घर-घर जाकर करें सर्वे- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2020 में उपयोग की जाने वाली मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत एक अति आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों हेतु विकास खंड स्तर पर बीएलओ, सुपरवाइजर ट्रेनिंग आदि को ट्रेनिंग देकर ठीक ढंग से प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ द्वारा किए जाने वाले घर घर सर्वे कार्यक्रम का कार्य ठीक ढंग से किया जाये। सर्वे के अवसर पर परिवारों के मुखिया से इस संबंध में अवश्य बात की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। मतदाता सूची में कोई भी व फर्जी नाम ना जुड़ने पाएं। इसके अलावा कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से कटने ना पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन, परिवर्तन व विलोपन के कार्यों का उच्चधिकारियों के माध्यम से सत्यापन भी किया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य समयबद्धता, सुचिता व पारदर्शिता के साथ किया जाए। ज्ञात हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अवधि 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अन्ना गोवंशो को गौशालाओं में ही अनिवार्य रूप से संरक्षित किया जाए तथा इसका प्रबंधन ठीक ढंग से किया जाये। ऐसे निजी पशुपालक जो अपने पशुओं को सड़कों पर अन्ना छोड़ दे रहे हैं। उन पर 107, 116 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से सभी गौशालाओं का सत्यापन किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चारागाह को विकसित किए जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस बार किसी भी दशा में किसी भी क्षेत्र में एक भी पराली जलने की घटना नहीं घटित होनी चाहिए अन्यथा ग्राउंड लेवल से उच्च स्तर तक संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित पराली जलाने वाले कृषक पर भी भारी जुर्माना के साथ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन बिना रीपर के किसी भी दशा में नहीं चलेगी। पराली के संबंध में जलने वाली घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रेस किया जाएगा, तद्नुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सहित उपजिलाधिकारी राठ, मौदहा व सरीला, समस्त खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Read More »