Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एकात्म मानववाद, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। मौलिक चिंतक, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय ऐसे अनेक नवीन विचारों के प्रणेता भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री, स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की ओर आस्था पूर्वक मनायी गयी। कस्बे के गौर मार्केट में नवल शुक्ला पूर्व चेयरमैंन, दृगपाल सिंह चंदेल, भाजपा के जिला मंत्री संतराम गुप्ता, राजेश सहारा सभासद, अनीस सभासद, प्रेम यादव, रोहित शिवहरे, सुनीता शिवहरे, हेमू गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा सुविधाओं में पलकर कोई भी सफलता पा सकता है पर अभावों के बीच रहकर शिखरों को छूना बहुत कठिन है। 25 सितम्बर, 1916 को जयपुर से अजमेर मार्ग पर स्थित ग्राम धनकिया में अपने नाना पण्डित चुन्नीलाल शुक्ल के घर जन्मे दीनदयाल उपाध्याय ऐसी ही विभूति थे। दीनदयाल जी के पिता भगवती प्रसाद ग्राम नगला चन्द्रभान, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश के निवासी थे। तीन वर्ष की अवस्था में ही उनके पिताजी का तथा आठ वर्ष की अवस्था में माताजी का देहान्त हो गया। अतः दीनदयाल का पालन रेलवे में कार्यरत उनके मामा ने किया। ये सदा प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण होते थे। कक्षा आठ में उन्होंने अलवर बोर्ड, मैट्रिक में अजमेर बोर्ड तथा इण्टर में पिलानी में सर्वाधिक अंक पाये थे। 14 वर्ष की आयु में इनके छोटे भाई शिवदयाल का देहान्त हो गया। 1939 में उन्होंने सनातन धर्म कालिज, कानपुर से प्रथम श्रेणी में बी.ए. पास किया। यहीं उनका सम्पर्क संघ के उत्तर प्रदेश के प्रचारक श्री भाऊराव देवरस से हुआ। इसके बाद वे संघ की ओर खिंचते चले गये। एम.ए. करने के लिए वे आगरा आयेय पर घरेलू परिस्थितियों के कारण एम.ए. पूरा नहीं कर पाये। प्रयाग से इन्होंने एल.टी. की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। संघ के तृतीय वर्ष की बौद्धिक परीक्षा में उन्हें पूरे देश में प्रथम स्थान मिला था।

Read More »

कुपोषण का कारण बनते हैं पेट के कीड़े, 28 से खिलाई जाएगी दवा- सीएमओ

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोरोना संकट के बीच 28 सितंबर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत होगी। स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों की बंदी की वजह से इस बार आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक से लेकर 19 साल तक के किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े दूर करने की दवा एल्बेंडाजॉल अपनी निगरानी में खिलाएंगी। दो साल तक के बच्चों को आधी गोली और उसके ऊपर के बच्चों को पूरी एक गोली खिलाई जाएगी। दवा चबाकर खानी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान बताते हैं कि पेट के कीड़े बच्चों के शारीरिक विकास को प्रभावित करते हैं। समय से उपचार न होने की स्थिति में कीड़ों की वजह से बच्चे कुपोषण का भी शिकार हो जाते हैं। इसी समस्या के निदान को लेकर प्रतिवर्ष कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाता है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान अभी तक स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में टीमों द्वारा बच्चों को दवा खिलाई जाती रही हैं, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से स्कूल-कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों की बंदी चल रही हैं। लिहाजा इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सौंपी गई है, जो घर-घर जाकर एक से लेकर 19 साल तक के किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की दवा अपनी निगरानी में खिलाएंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक बच्चों को घर-घर जाकर पेट के कीडे दूर करने की दवा दी जाएगी। एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर और उससे ऊपर के सभी बच्चों को एक गोली दी जाएगी। गोली चबाकर खाई जाएगी। आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दवा अपनी निगरानी में खिलानी होगी। पांच मिनट तक रुकना भी होगा। डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान आशा बहू और आंगनबाड़ी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अभियान चलाया जाएगा।

Read More »

विद्यालय परिसर में मनाई गई पंडित दीनदयाल की जयन्ती

हमीरपुर, अंशुल साहू। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती के चित्र एवं पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। संगीत धुन ज्ञानेश जड़िया एवं चित्र सज्जा हेमन्त जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने कहा कि पंडित जी एक उत्कृष्ठ शिक्षक एवं विचारशील व्यक्ति थे। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री कमलकान्त मिश्र ने बोलते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा के निकट नगला चन्द्रभान मे हुआ था। इनके पिता का नाम भगवती तथा माॅ का नाम रामप्यारी था। ये एकात्म मानववाद के प्रणेता व पूॅजीवाद के विरोधी थे। जीवन आरम्भ के 19 वर्ष इन्होने मृत्यु दर्शन से साक्षात्कार किया। तथा इनका पालन पोषण व शिक्षा-दीक्षा नाना के घर मे हुयी। सन् 1937 मे ये संघ से जुड़े। एकबार इनके नाना ने इन्हे ज्योतिषी को दिखाया तो उन्होने बताया कि यह बालक बड़ा ओजस्वी निकलेगा परन्तु आजीवन अविवाहित रहेगा और वास्तव मे वे संघ के आजीवन प्रचारक व बाद मे जनसंघ के अध्यक्ष बने। पंडित जी एक कुशल अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, राजनीतिज्ञ थे। उनके द्वारा प्रस्तुत दर्शन ‘‘एकात्म मानववाद’’ के रुप मे जाना जाता है। जिसका उद्देश्य संघर्ष मुक्त समाज की स्थापना है। आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल व प्रमोद सोनी ने कहा कि पंडित जी ऐसा मार्ग चाहते थे जिसमे व्यक्तिवाद के ऐसे गुण मौजूद हो जिससे समाज का निचला से निचला तबका जाति, वर्ग राष्ट्र अखण्ड मण्डलाकार आकृति के संयोग से आगे बढ़ता रहे। आज हमारी वर्तमान सरकार उन्ही के पद चिन्हो पर चल रही है। कार्यक्रम का विधिवत संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Read More »

कुलसचिव ने डा0 पवन कुमार को किया सम्माानित

हमीरपुर, अंशुल साहू। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर हमीरपुर जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार को, कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी नारायण प्रसाद ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। यह सम्मान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा लॉकडाउन में पुलिस के साथ स्वयं सेवकों का सहयोग, मास्क बैंक, ब्लड बैंक, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड-19 महामारी में जागरूकता कार्यक्रमों को जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने डॉ0 पवन कुमार को इस उपलब्धि हेतु प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

Read More »

बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर करें जुर्माना- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू।  जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने संयुक्त रूप से मौदहा कस्बे का भ्रमण कर शांति व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपजिलाधिकारी मौदहा व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण कस्बे का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु दुकानों/सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा बिना मास्क लगाए इधर-उधर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की भीड़ आदि एकत्र न होने पाए इसके लिए लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किया जाए। लोगों को कोरोना/कोविड के प्रति जागरूक किये जाने/सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय, कोतवाली प्रभारी मौदहा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Read More »

अवैध खनन से नदी की जलधारा बदलने का खतरा, इसे प्रभावी ढंग से रोके- डीएम

हमीरपुर, जन सामना। जनपद के स्वीकृत खनन क्षेत्रों में एक अक्टूबर से शुरू होने वाली खनन गतिविधियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाली मोरम खनन गतिविधियों को नियमानुसार किया जाए, जनपद में किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन के संबंध में एनजीटी, खनन निदेशालय व जनपद स्तर से जो निर्देश दिए जा रहे हैं। उनका अक्षरसः पालन किया जाए। खनन गतिविधियां जलधारा से निश्चित दूरी पर ही की जाये, नदी की जलधारा में खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार खनन स्थल पर 360 डिग्री का कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा, इसका कंट्रोल सीधे कमांड सेंटर से होगा। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में आने जाने का एक ही मार्ग होना चाहिए। किसी भी दशा में ओवरलोड वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैकमेल करने वाले, दबाव बनाने वाले लोगों के बारे में अवगत कराएं उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समय से किस्त जमा करने पर ही खनन गतिविधियां चालू की जा सकेगी। पहले यह किस्त जमा करने की त्रैमासिक व्यवस्था थी। अब प्रत्येक माह किस्त जमा करनी होगी। उन्होंने खनन पट्टाधारकों से अपेक्षा की कि खनन प्रक्रिया में लगने वाली जेसीबी, अन्य मशीन जीपीएस इंस्टाल किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध खनन को प्रभावी ढंग से रोके जाने हेतु जिला स्तर व तहसील स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा तथा इसके माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पट्टेधारकों द्वारा नियमानुसार पारदर्शी ढंग से खनन किया जाए जनपद की सीमा में किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पुलिस अधीक्षक एनके सिंह, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, खनिज अधिकारी तथा खनन पट्टा धारक मौजूद रहे।

Read More »

अन्धवा गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मनाई गई जयंती

कौशाम्बी, आशा सिंह। आज का दिन यानी 25 सितंबर इतिहास के पन्नों में काफी अहमियत रखता है, आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। ग्राम सभा अन्धावा में आज पंडित दीनदयाल उपाध्यय जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ के मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि आखिरी छोर के गरीब किसानों के लिए हमें काम करना हैं। इस मौके पर भाजपा नेता विमलेश मिश्रा, उदयनरायण मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, भुपेन्द्र सिंह, राजकुमार द्विवेदी, हरिशंकर केशरवानी आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

वांछित 05 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कौशाम्बी, विकास सिंह। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न थानों, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने का प्रयास करने वाले 10 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय द्वारा किया गया। और 2.1 किलो अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त महेंद्र पासी पुत्र रामआसरे नि. किकरडी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को किया गया गिरफ्तार।
थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय द्वारा किया गया। थाना करारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 285/20 धारा 147/186/323/504/427 आईपीसी में वांछित 05 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।

Read More »

बाजार बन्द कराकर सड़क पर उतरे किसान, सौंपा ज्ञापन

किसान विधेयक, बेरोजगारी, निजीकरण आदि को लेकर सकिपा का जोरदार प्रदर्शन
कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जिले में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और किसानों, युवाओं, संविदाकर्मियों समेत प्रवासी मजदूरों एवं सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इसी के साथ कई जगह दुकानें बंद कराकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा महमहिम राष्ट्रपति महोदय को एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी भेजा।

Read More »

वार्ड नं० 70 शीतल खां में सरकुलर रोड पर क्षतिग्रस्त नाला सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 40 नंदराम चौक के कई मौहल्लों से विगत दिनों में पेयजल से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण हेतु आज प्रातः 06ः00 बजे महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वाल्मीकि बस्ती, तोताराम वाली गली, संत रोड, धोबी वाली पुलिया तथा जय श्री रोड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर निगम फिरोजाबाद के जलकल विभाग के सहायक अभियंता तथा जलकल की टीम महापौर के साथ मौजूद रही। महापौर द्वारा सफाई सुपरवाइजर अरविन्द बघेल को दिशा-निर्देश दिए कि उक्त वार्ड के सभी मोहल्लों में नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई कराई जाए।

Read More »