Saturday, November 30, 2024
Breaking News

खेत जाते बालक को जहरीले कीडे ने काटा, हालत गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । खेत जाते समय मासूम बच्चे को किसी जहरीले कीडे़ ने काट लिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के गांव पारा निवासी भोला (10) पुत्र जयप्रकाश अपने परिजनों को खाना देने के लिए खेत जा रहा था। तभी जंगली रास्ते में किसी जहरीले कीडे ने काट लिया। परिजनों द्वारा बच्चे को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि बच्चे के परिजन सदर अस्पताल ले जाने के बजाय झाडफूंक पर विश्वास कर सदर अस्पताल लेकर नहीं जा रहे थे। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि हमने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार कर रेफर कार्ड बना दिया है। अब सदर अस्पताल ले जाना या नहीं ले जाना परिजनों की इच्छा पर निर्भर है।

Read More »

जनपद में न बिकने पाये सिंथेटिक दूध व असुरक्षित खाद्य पदार्थ- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। मत्स्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो 07 आवेदन निरस्त किए गए हैं, उनके रिजेक्शन के कारणों का सत्यापन किया जाए तथा इसका विवरण उपलब्ध कराया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रेस्टोरेंट, होटलों आदि में एक ही तेल को बार-बार गर्म करके खाद्य पदार्थ आदि न बनाया जाये, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक होता है। अतः तेल का एक बार ही प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में सिंथेटिक दूध का विक्रय नहीं होना चाहिए इस हेतु अभियान चलाकर सैंपल लिए जाएं। जनपद में किसी भी मेडिकल स्टोर से ऑक्सीटॉसिन आदि का इंजेक्शन न बिकने पाए, इसके लिए लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। जनपद में असुरक्षित खाद्य पदार्थ न बिकने पाए इसके लिए लगातार सैंपलिंग की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अपने संबंधित एसडीएम को रिपोर्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सर्विलांस अभियान हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन इत्यादि का कार्य अभियान चलाकर नियमित रूप से किया जाये। खाद्य लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य भी लगातार किया जाए। मिठाई/खाद्य पदार्थों की दुकानों में डिब्बा सहित तौल को प्रत्येक दशा में रोका जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर पर जुखाम, बुखार, खांसी इत्यादि के मरीजों को सीधे दवा न दी जाए। अतः उनकी डिटेल नोटकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी सैम्पलिंग आदि का कार्य हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य, अपर जिलाधिकारी वीपी श्रीवास्तव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

कुपोषित बच्चों के परिजनों को सौंपी गई एक-एक दुधारू गाय

हमीरपुर, अंशुल साहू। हर कुपोषित बच्चे के अभिभावकों को एक-एक गाय देने की सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा का असर जिले में दिखने लगा है। इसी क्रम में गुरुवार को कुरारा ब्लाक के बदनपुर गांव के कुपोषित बच्चों के परिवार वालों को दुधारू गाय दान की गई। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की मौजूदगी में कुपोषित बच्चों के परिजनों को एक-एक गाय सौंपी गई। इसके साथ ही आश्वस्त किया गया कि प्रतिमाह लाभार्थी के खाते में गायों के भरण-पोषण को लेकर 900 रुपए की धनराशि भेजी जाएगी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बदनपुर के प्राइमरी स्कूल में आयोजित गऊदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गाय का महत्व वैदिक काल से रहा है। गाय का दूध, गोबर, मूत्र सबमें औषधि तत्व पाए जाते है। धार्मिक रूप से भी गाय अत्यंत महत्वपूर्ण पशु है, जिसमें देवी-देवताओं का वास होता है। इसीलिए गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने में गाय का दूध रामबाण का काम करेगा। लाभार्थी गायों का सही से ख्याल रखें। समय से चारा-पानी दें तो घर में भी खुशहाली आएगी। गायों के रखरखाव को लेकर शासन द्वारा प्रति लाभार्थी को हर माह नौ सौ रुपए की धनराशि भी दी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य ने भी ग्रामीणों को गाय का महत्व बताते हुए कुपोषण को लेकर शासन द्वारा शुरू की गई मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक और जनपद की गौशालाओं के रखरखाव को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ. एसएस अली ने ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाय के दूध से बच्चे तो सेहतमंद होंगे ही साथ ही किसानों को अन्ना प्रथा जैसी कुप्रथा से भी छुटकारा मिलने का रास्ता तैयार होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या 1053 है। जबकि 97 कुपोषित बच्चों के अभिभावकों ने गाय लेने की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए सातों ब्लाकों ने इन कुपोषित बच्चों को आज से दुधारू गाय प्रदान की जानी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला या फिर रक्तल्पता (एनीमिया) का शिकार कोई भी व्यक्ति दुधारू गाय प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी कुरारा राम सिंह अहिरवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमिताभ सचान, डॉ. ब्रजेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी सीडीपीओ कुरारा शशि प्रभा, मुख्य सेविका मीना ठाकुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रावेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रपाल सचान का किया गया सम्मान

हमीरपुर, अंशुल साहू। सुमेरपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्णिता संस्था के अध्यक्ष डा0 भवानीदीन एवं अन्य सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक पौथिया के रहने वाले चंद्रपाल सिंह सचान का सम्मान किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर, साल भेंट कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चंद्रपाल सिंह सचान एक कर्मठ शिक्षक रहे हैं। ईमानदार रहे हैं, और आध्यात्मिक विचारों के रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष ने उनके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही वे रोटी राम महाराज के परम भक्त हैं। उनके शैक्षिक क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

मैडम कामा के योगदान को नहीं भुला सकता देश- डा0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू। लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्णिता संस्था के तत्वावधान में जिनका देश ऋणी है, के अंतर्गत मां भारती की शूर पुत्री मैडम भीखा रुस्तम कामा की जयंती 24 सितंबर को आयोजित की गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ0 भवानीदीन ने कहा की मैडम कामा वास्तव में सच्ची देशभक्त थी। मैडम कामा एक साहसी महिला थी, जिन्होंने 1907 में जर्मनी के स्टुटगार्ट में भारत का पहली बार झंडा फहराया था। मैडम कामा का जन्म 24 सितंबर 1861 को एक सम्पन्न पारसी परिवार में मुंबई में सोराबजी फ्रामजी पटेल के घर हुआ था। मां का नाम जीजाबाई था। बाल्यावस्था से ही कामा की सामाजिक और राजनीतिक सोच मजबूत होती गई। शुरु से ही कामा में गोरो के प्रति विद्रोही भावना जन्म ले चुकी थी। अंग्रेजों के दमन ने उनके विप्लवी विचार को आगे बढ़ाने में आग में घी का काम किया। उन्होंने यूरोप में 5 वर्षों तक रहकर विभिन्न समस्याओं का अध्ययन किया। मैडम कामा का विवाह 1885 में प्रसिद्ध व्यापारी रुस्तम कामा से हुआ था। 1896 में मुम्बई मे भयन्कर रुप से प्लेग फैला। इस अवसर पर अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर जनता की बहुत सेवा की। वे 1902 मे लन्दन गयीं, जहां पर उनकी दादा भाई नौरोजी से मुलाकात हुई। दादा भाई के विचारों से प्रभावित हुई। वे अरविंद घोष और तिलक के विचारों से भी प्रभावित हुई। वे लंदन में बसने से पूर्व जर्मनी, स्काटलैण्ड और फ्रान्स में एक वर्ष बिताये। वहां रहकर देश की आजादी के लिए काम किया। मैडम कामा ने जर्मनी के स्टुटगार्ट मे सम्मेलन में भारत के पहले राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर कहा कि भारत को ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्ति मिलनी चाहिए। उन्होंने स्वराज के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि आगे बढ़ो, हम भारत के लोग हैं। भारत भारतीयों के लिए है। उनके देश की आजादी के किए गए कार्यो के आधार पर उन्हें भारतीय क्रांति की माता कहा गया। विदेशों में उन्हें भारतीय राष्ट्रीयता की महान पुजारिन के नाम से ख्याति मिली। वन्दे मातरम और तलवार नामक पत्र निकाले, जिनमें गोरो के विरोध और क्रान्तिकारियों के योगदान को प्रमुखता मिलती थी। कालांतर में इस महान नेत्री का 13 अगस्त 1936 को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। उनके आखिरी शब्द वंदे मातरम निकले थे। कार्यक्रम मे अवधेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार सोनी, राधारमण गुप्ता, व्रन्दावन गुप्ता, दिलीप अवस्थी, गौरी शंकर, चन्द्र पाल सिहं सचान, रमेश गुप्ता और प्रान्शू सोनी आदि मौजूद रहे।

Read More »

महापौर का अमृत योजना के अन्तर्गत  शिवाजी पार्क सौन्दर्यीकरण

फिरोजाबाद एस.के. चितौड़ी।  फिरोजाबाद के वार्ड नं0 19 मौ0 कन्हैया नगर में शिवाजी पार्क (पानी की टंकी वाला पार्क) विगत काफी वर्षों से सौन्दर्यीकरण हेतु उपेक्षित था, जिसके सौन्दर्यीकरण कराए जाने की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा क्षेत्रीय पार्षद के माध्यम से विगत काफी समय से की जाती रही है। स्थानीय निवासियों एवं क्षेत्रीय पार्षद के अनुरोध को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम फिरोजाबाद के सम्बन्धित अवर अभियंता से उक्त पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु आगणन तैयार कराया गया, जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 24.09.2020 को महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत निर्मित शिवाजी पार्क (पानी की टंकी वाला पार्क) के सौन्दर्यीकरण (जिसमें बाउण्ड्री वाॅल, अर्बन स्पेशलिस्ट रेलिंग, फुटपाथ, लाइट, बैंच एवं झूले तथा प्लाण्टेशन कराया जाना सम्मिलित है।) से सम्बन्धित कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन करके किया गया। इस पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं विकास से सम्बन्धित कार्य पर नगर निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से लगभग रु0 50.52 लाख की धनराशि व्यय की जायेगी। उक्त पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं विकास से सम्बन्धित कार्य के शुभारम्भ के समय काफी संख्या में स्थानीय महिलाऐं एवं पुरूष उपस्थित थे,

Read More »

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हो रहे गरीब परिवार

प्रयागराज। परियोजना निदेशक के0के0 सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र परिवार जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत तैयार की गयी प्राथमिकता सूची मे नही था, को आवासीय सुविधा प्रदान करना है।
योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार, कुष्ठ रोग से ग्रसित परिवार, कालाजार से पीड़ित, वनटांगिया, मुसहर वर्ग, जे0ई0, ए0ई0एस0 पात्रता की श्रेणी में आते है। आवास निर्माण की इकाई लागत रू0 1.20 लाख रखी गयी है, जिसे तीन किश्तो मे लाभार्थियो के बैंक खातो मे (क्रमशः 40000, 70000, 10000) एफ0टी0ओ0/इलेक्ट्रानिक तरीके से किया जाता है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने नारायना अस्पताल को 300 बेड का बनाये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने आज नारायना अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें पहले से ही कोविड अस्पताल चल रहा था। उन्होंने नारायना अस्पताल को डेडीकेटेड अस्पताल 300 बेड का बनाये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये। जिसमें 150 बेड आई0सी0यू0 के और 150 बेड आइसोलेशन का बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से डेडीकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु प्रोपोजल बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को नारायना अस्पताल को डेडीकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने एवं जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता हो उसका भी प्रस्ताव बनाकर अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि उ0प्र0 शासन को प्रस्ताव भेजकर डेडीकेटेड अस्पताल बनाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Read More »

डीएम को गौशाला हेतु पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सौंपी 150 बोरी चोकर

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र को कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में गौवंशों के लिए एक ट्राली करीब 150 बोरी चोकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रसूलाबाद उदय प्रताप सिंह ने भेंट की। जिस पर जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्य हेतु पूर्व जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कार्य है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देश दिये कि गौशालाओं में चोकर, हरा चारा, पानी आदि की सभी व्यवस्थायें ठीक रहे तथा जहां चोकर की कमी हो वहां पहुंचायें। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई सेवा नही है लोगों को इस कार्य हेतु आगे आकर सहयोग करना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी अकबरपुर का भी आभार व्यक्त किया तथा कहा कि गौशाला में सहयोग कार्य हेतु लोगों को प्रेरित किया है।

Read More »

पुलिस ने 30 किलो गांजे के साथ दो को पकड़ा

चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज मुगलसराय के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से जा रहे दो तस्करों को पकड़ कर उनके पास से 30.687 किग्रा गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने उन्हें संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र तथा उनकी टीम ने यह बरामदगी की है।

Read More »