Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाये – मानवेंद्र सिंह

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ से लेकर सेक्टर में लोगों से जाकर संपर्क करें। प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के विषय में जानकारी दें। संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। यह बात क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कही।
आज गुरुवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद में स्थित स्नेहलता मेमोरियल डिग्री कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक आहूत की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में दोबारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए गए मानवेंद्र सिंह का रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना रहा।

Read More »

घर के अंदर खड़ी बाइक की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब वह घरों के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के डिफेंस कालोनी का है जहां घर के अंदर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरों ने मौका लगाकर पार कर दिया। वही चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित अय्यूब ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पीड़ित अय्यूब ने बताया कि वह 13 सितम्बर को अपने परिवार के साथ मेरठ गए थे और जब लौटे तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस में सूचना दी है।

Read More »

जिला प्रशासन का आदेश नहीं मानते मंदिर के महंत

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर में जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम को सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कि थी जिसमे जिला प्रशासन ने आदेश दिया था कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी मन्दिर को खोल दिया जाए। जिसके चलते आज से शहर के सभी बड़े छोटे मंदिर खोल दिये गए लेकिन त्रेता युग का कहे जाने वाला जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर नहीं खोला गया है। मंदिर के महंत मुन्नी लाल का कहना है कि प्रशासन ने जो नियम कानून बताए है। वह यहां लागू नहीं हो पायेगे। जिसको लेकर मन्दिर नहीं खोला गया। आप को बता दे कि जाजमऊ में पहले राजा राजययती का महल होता था वही राजा को सपना आया कि अपने महल में 100 यज्ञ कराओ तो यह दूसरा काशी हो जायेगा। जिसके बाद राजा ने यहां यज्ञ कराया और जब सौवा यज्ञ हो रहा था तो इंद्र ने कौए का रूप धर कर यज्ञ में हड्डी डाल दी। जिसके बाद राजा का महल पलट गया और यह स्थान द्वितीय काशी होने से वंचित रह गया।

Read More »

डबल मर्डर केस से दहला महेवाघाट क्षेत्र

कौशाम्बी, विकास सिंह। बीती रात महेवाघाट थाना क्षेत्र के भवन सुरी गांव में नलकूप में सो रहे युवक की पुरानी रंजिश के चलते गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वही दिन दहाड़े एक ससुर ने अपने ही बहु को गला काट के हत्या कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटनास्थल पर खुद पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन सिंह ने मुआयना करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया।

Read More »

नगला कस में चोरों का कहर

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कस में चोरों ने कई घरों का निशाना बनाया मगर जगार होने के कारण केवल एक ही घर में चोरी कर भाग जाने में कामयाब हो गये।ग्रामीणों के अनुसार गांव नगला कस में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने धाबा बोला जिसमें चोरों ने लोकेश के मकान को निशाना बनाते हुए उसके दीवार के पीछे से कूमल लगा दिया और घर मे प्रवेश कर गये। जहां चोरों ने हजारों रूपये के गहने तथा नगदी पार कर दी। चोरों ने गांव में एक और मकान को निशाना बनाया और दीवार में कूमल लगा दिया। मगर वह घर में किसी कारणवश प्रवेश नहीं कर सके। चोरों ने असफलता को सफलता में बदलने के लिए फिर एक और घर को निशाना बनाया मगर जगार होने के कारण गांव में शोर शराबा बढ गया। चोर अन्य घरों को निशाना नहीं बना सके। चोर लोगों से डर से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गये। सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस गांव गई और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

कृषि भूमि पर कब्जा तहसीलदार ने कराया मुक्त

सासनी/ हाथरस, जन सामना। के एल जैन इंटर कालेज द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा होने की शिकायत को डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार और नायब तहसीलदार  निधि भारद्वाज, रामगोपाल यादव को निर्देशित कर जमीन को कब्जा मुक्त करने भेजा जहां तहसीलदार ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए सील कर दिया है।सरकारी सूत्रों के अनुसार के एल जैन इंटर कालेज द्वारा  प्रयोग में की जा रही कृषि भूमि के बारे में डीएम को लोगों ने शिकायत की कि जमीन पर अवैध रूप से के एल जैन करीब 100 वर्ष से कब्जा किया हुआ है, और के एल जैन इंटर कालेज द्वारा इस जमीन पर कृषि कार्र किया जा रहा था। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जगह को कब्जामुक्त कराने के लिए सील कर दिया गया है।
शिक्षकों से हुई नोंक झोंक
के एल जैन इंटर कालेज पडाव नाम से जानने वाली जगह पर जब तहसीलदार और नायब तहसीलदार कब्जा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन और अन्य शिक्षकों की तहसीलदार से नोंक झोंक हो गई। शिक्षकों और प्रधानाचार्य का आरोप था कि वर्षो से यहां छात्रों को कृषि विषय पर प्रयोग एवं श्रमदान जैसा कार्र कराकर परीक्षाओं में अंक दिए जाते रहे है। तहसीलदार निधि भारद्वाज ने बताया कि सरकारी जमीन पर करीब सौ वर्षो से कब्जा था। जिसके लिए डीएम के पास प्रार्थनापत्र आया था। जिसे लेकर डीएम ने कार्रवाई के तहत जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेश दिया। उनके आदेशानुसार जमनी को सील कर अपनी रिपोर्ट डीएम कार्रालय भेज दी गई है।
वहीं प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन ने बताया कि विद्यालय की जमीन को गलत रूप से तहसीलदार द्वारा सील किया है। उन्हें इस बावत कोई भी नोटिस या आदेश पूर्व में नहीं दिया गया। यह बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड है।

Read More »

नौ माह पूर्व युवती का अपहर्ता गिरफ्तार

सासनी/ हाथरस, जन सामना। करीब नौ माह पूर्व गांव समामई से युवती का अपरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार करीब नौ माह पूर्व अपने ही गांव की युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ युवती के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से आरोपी फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव समामई के आस मोहम्मद पुत्र मंटोली को उसके गांव से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा है।

Read More »

किसानों का अहित कभी बर्दाश्त नहीं -देवानंद

सासनी/ हाथरस, जन सामना। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चौधरी सुनील सिंह जी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिलों को बिना बहस के मनमाने ढंग से लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित कराने के विरोध में लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ लोकदल जिलाध्यक्ष देवानंद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ पर विरोध जताते हुए एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह जी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष देवानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक दल इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई के लिए तैयार है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लंबी लड़ाई के लिए कमर कस लें लोकदल किसानों का अहित कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन देते हुए युवा लोकदल मंडल अध्यक्ष ललित राजपूत ने कहा कि इन बिलों के पास होने से ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन एवं निर्धन व्यक्ति जो किसानों की जमीनों को पट्टे पर ले कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अब उनकी जगह बड़े इन्वेस्टर ले लेंगे जिससे इन भूमिहीन परिवारों पर बेरोजगारी के इस दौर में आजीविका का संकट आना तय है। सरकार को चाहिए कि यह भी सुनिश्चित करें की एमएसपी से कम दाम पर कोई भी व्यापारी किसानों की उपज को न खरीद पाए। ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से भी भीकम्बर सिंह एडवोकेट, लव कुमार, अफजाल खान, यामीन खान, शिवकुमार, गुरदयाल सिंह, कृपाल चौधरी चंद्रभान सिंह, तेजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सोनू प्रधान, ललित बघेल, शिवचरण, जुल्फी खां, राहुल कुमार विकास सैनी आदि मौजूद थे।

Read More »

बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में करें जागरूक

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना। यहां के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुख संतोष चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजनाओं की सराहना की गई तथा बच्चों से संबंधित योजनाओं को समस्त विभागों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया। जिससे कोई बच्चा योजना से वंचित न रह पाए, जिससे बच्चे मजबूत होंगे तो हमारा देश मजबूत होगा।  बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायता समूह की महिलाएं को बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न वन स्टॉप सेंटर, कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना,चाइल्ड हेल्प लाइन नं. (1098) के साथ पोक्सो एक्ट 2012 बच्चों का संरक्षण करने, दुव्र्यवहार एवं शोषण रोकने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के साथ दुव्र्यवहार एवं शोषण करने वाले अधिकतर उनके रिश्तेदार या जान पहचान वाले ही होते हैं, जिससे बच्चे संकोच बस अपनी बात कह नहीं पाते और उनका शोषण होता रहता है, ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं में बच्चों से संबंधित अधिनियम एवं योजनाओं के बारे में ग्राम सभा के परिवार एवं जनमानस को जागरूक एवं संवेदनशील कर बच्चों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को खत्म करना है और किशोरी दिवस में बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देना अति महत्वपूर्ण है। जिससे बच्चे अपने आपको विषम परिस्थितियों में बचने एवं विरोध करने हेतु सक्षम हो सकें।बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/ बालिकाओं का चिन्हांकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही वाल अधिकारों एवं संरक्षण के विषय में ग्राम स्तर पर अभिभावकों, संरक्षकों को बच्चों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा।खण्ड विकास अधिकारी यतीन्द्र सिंह द्वारा बाल संरक्षण योजना को बालहित में बहुत उपयोगी बताया गया तथा उन्होंने बालकों को देश का भविष्य बताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य सेविका श्रीमती कल्पना दुबे एवं स्मृति दुबे, श्रीमती ज्योति तोमर, उप निरीक्षक आनंद चौधरी, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाशचन्द्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थीं।

Read More »

मांगों के समाधान के लिये आढ़तियों ने विधायक माहौर को सौंपा ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मंडी समितियों में कार्यरत लाखों-करोड़ों आढती व्यापार के माध्यम से अपने-अपने परिवारों के साथ मजदूर, मुनीम, दलाल आदि परिवारों का भरण पोषण करता है। सरकार की एक नीति से आज सभी के रोजगार पर संकट के बादल छा गए और एक ही झटके में बेरोजगार होने जा रहे हैं।हाथरस आढतियां एसोसिएशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम सदर विधायक हरीशंकर माहौर को ज्ञापन दिया और मांग की गई कि मंडी समिति में अंदर लगने वाली ढाई परसेंट मंडी शुल्क को खत्म करा कर एक टेक्स नीति को लागू कराया जाए, जिससे मंडी परिसर के अंदर आने वाले किसानों के कृषि उपज का उचित व अधिक मूल्य दिलाया जा सके। इस तरह की दोहरी नीतियों से व्यापार नहीं चल सकता और ना ही किसान का भला हो सकता है। मंडी में कार्यरत आढती हमेशा किसान को उचित मूल्य दिलाने के लिए संघर्ष करता है और किसान को ज्यादा से ज्यादा कृषि उपज का मूल्य दिला कर किसानों के हर सुख दुख में मजबूती के साथ खड़ा रहता है। मंडी समिति व अन्य विभाग द्वारा आढत करने के लाइसेंस के नियमों के तहत कार्य करता है फिर भी वह बिचैलिया कह कर अपमानित किया जा रहा है। मांग की गई कि एक समान मंडी शुल्क नीति लागू कर व्यापार को सुगमता से चलाने का सहयोग प्रदान किया जाए। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मैं व्यापारियों के साथ हूं और मुख्यमंत्री के पास आपकी पैरवी करा कर इस टैक्स को खत्म कराने का भी कार्य करूंगा। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री उमाशंकर, भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल, संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा, सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय, दिनेश, पवन ऐहन वाले आदि व्यापारी थे।

Read More »