Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बसपा सम्मेलन में प्रत्याशी कुलदीप संखवार के नाम की घोषणा

घाटमपुर, शिराजी। स्थानीय शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल हेमंत प्रताप द्वारा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के दिशा निर्देश पर पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री रहे कुलदीप संखवार के नाम की घोषणा घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में की गई। इस मौके पर मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत प्रताप मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी निशा सचान, नरेंद्र कुशवाहा, बौद्ध प्रिय गौतम, प्रवेंद्र संखवार, प्रदीप निगम, मनोज दिवाकर ,रामशंकर कुरील द्वारा विचार व्यक्त किए गए। तथा बसपा प्रत्याशी को विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने किसानों की पानी की समस्या, बिजली का समय से उपलब्ध ना होने, क्षेत्रीय मजदूरों का पलायन, सरकार एवं प्रशासनिक मशीनरी की दमनकारी नीतियों एवं शोषण के खिलाफ अभियान चलाकर न्याय दिलाने का संकल्प लिया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं घाटमपुर चेयरमैन संजय सचान की पत्नी निशा सचान द्वारा अपने संबोधन में गांव गांव जाकर प्रत्याशी के समर्थन में अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उनका समर्थन हासिल कर बसपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अजीत संखवार, सर्वेश सोनकर, ललित सखंवार,संजय संखवार,अमर निषाद जिला पंचायत सदस्य जीतू चौरसिया धर्मेंद्र सोनकर धर्मेंद्र संखवार राजेश अवस्थी सीताराम दुबे सभासद बबलू संखवार राजेश आदि सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बंजारी लाल पाल द्वारा एवं संचालन रामशंकर कुरील द्वारा किया गया। वक्ताओं ने प्रत्याशी कुलदीप सखवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से मैदान में कमर बांधकर कूदने का आवाहन किया है।

Read More »

युवा अधिवक्ताओं को पेन डायरी व टाई देकर किया सम्मानित

घाटमपुर, शिराजी। स्थानीय सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन कैम्पस में पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष व संयोजक कुलदीप सिंह परमार के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित कर जूनियर एवं उभरते अधिवक्ताओं को पेनए डायरी एवं अधिवक्ता टाई लगाकर एडवोकेट देवेंद्र सिंह राना, राजेश यादव, माधुर्य सिंह, प्रकाश नारायण दुबे, उजियारी लाल यादव मुकेश दीक्षित आदि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में सर्व श्री राजू पाल, शीराजी, इरशाद अहमद मंसूरी, राजबहादुर सिंह, पदम, पवन तिवारी, प्रमोद सैनी, गुलाब सिंह यादव, नीरज प्रजापति, मोहम्मद अशरफ, रामकुमार आदि वकील थे। इस मौके पर पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार के दिशा निर्देशन में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे चंद्रवीर सिंह योगेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र आकाश खरे, धीरेंद्र सिंह यादव अबू सुफियान आदि ला छात्रों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार ने कहा कि शीघ्र ही जूनियर अधिवक्ताओं के लिए नियमित वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें कानून की जानकारियां दी जाएंगी। जिससे वह अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर वादियों को न्याय दिलवा सके। उन्होंने मौजूद सभी अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए।उन्हे आशीर्वाद दिया और अपने प्रोफेशन में ईमानदारी मेहनत एवं सदाचार का पाठ भी पढ़ाया।

Read More »

किसान विधेयक, रोजगार और निजीकरण के मुद्दे पर गांव गांव चौपाल लगाएगी समर्थ पार्टी

कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने किसान अध्यादेश रोजगार एवं निजीकरण के मुद्दे को लेकर गांव गांव चौपाल लगाने का निर्णय लिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस संबंध में बताया कि गांव गांव किसानों, युवाओं एवं कामगारों के बीच किसान विधेयक, रोजगार एवं निजीकरण के मुद्दे उठाए जाएंगे।ग्राम घोसरा मजरा पूरब शरीरा में एक चौपाल में बोलते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के किसान, युवा, कामगार विरोधी नीतियों को इन चौपालों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। यही नहीं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों, युवाओं एवं कामगारों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ एवं नुकसान को भी चौपाल के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। दर्जनों गांवों में पार्टी इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करेगी,और उन्हें अपने अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने को तैयार करेगी। जिले के सभी आठों ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 5.5 चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चौपाल आयोजित करने एवं लोगों को एकजुट करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर रोशन लाल, मूलचन्द्र लोधी, बनवारी लाल, शिव पूजन, राम आसरे आदि मौजूद रहे।

Read More »

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपितों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

राठ/हमीरपुर, जन सामना। जरिया थाने के अतरौली गांव में 26 दिन पहले एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। स्वजनों ने गांव की एक महिला समेत छह लोगों पर हत्या करने का आरोपित लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों के विरूद्ध आत्म हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से पुलिस अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। स्वजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। अतरौली गांव निवासी लखन सिंह पुत्र गंगा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 27 अगस्त को उसका भतीजा राममिलन पुत्र मातादीन यादव को खेत में जानवर चरा रहा था। उसी दौरान गांव के कुटटन, रामसिंह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे जमकर मारापीटा था। जब उसके भतीजे ने पुलिस को फोन किया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। बताया कि दूसरे दिन आरोपित ने राजीनामा का दबाव बनाने लगे। बताया कि राजीनामा न करने पर 29 अगस्त को आरोपित लोगों ने उसके भतीजे को मारपीट कर खेतों में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपित किया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस आत्म हत्या करने के संबंध में मामला दर्ज कर अपना पड़ला झाड़ लिया। पीड़ित ने एसपी से हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Read More »

कुल्हैंडा गांव में जारी है डेंगू मरीजों का निकलना

राठ/हमीरपुर, जन सामना। डेंगू का कहर थम नहीं है। गल्हिया, देवरा, कुल्हैंडा, मचहरी के बाद अब डेंगू ने इटौरा गांव में दस्तक दे दी। बुधवार को इटौरा गांव में कोमिती पुत्री मंगल सिंह डेंगू की चपेट मेंआ गई। मंगल ने बताया कि उसने प्राइवेट पैथालाॅजी में जांच कराई थी। कोमित की हालत खराब होने पर स्वजन उसे झांसी ले गए। वहीं कुल्हैंडा गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 ग्रामीणों की जांच की। जिसमें 7 पाॅजिटिव केस निकले।

Read More »

धमना कांड के मुख्य आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली के धमना गांव में शनिवार को घर के ऊपर से गुजरी बिजली के केबिल को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। एक पक्ष के एक युवक ने दलित युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काट हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से हत्यारोपित फरार हो गए थे। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित युवक को मय कुल्हाड़ी के गिरफ्तार कर लिया। धमना गांव के अशोक कुमार अनुरागी ने बताया कि करीब दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों से उसके घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया कि मूलचंद्र श्रीवासस के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विकास अपने चचेरे भाई के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मूलचंद्र के पुत्र प्रमोद, अशोक, सुरेश और जयहिंद एक राय होकर लाठी कुल्हाड़ी लेकर आए और विकास के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। सुरेश ने विकास की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को पुलिस ने सुरेश कुमार प्रजापति को धनौरी बस स्टैंड़ के पास से आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल केके पांडेय ने बताया अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित सुरेश को जेल भेज दिया।

Read More »

बाइक से गिरकर पांच घायल

राठ/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग बाइक से गिरकर घायल हो गए। दो युवकों की हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बकरई गांव निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र भगवती बाइक से राठ आ रहा था। रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने पर वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। इसी तरह से इस्लामपुर गांव निवासी बलराम पुत्र सरवन, खरेहटा गांव निवासी दयाशंकर पुत्र परमेश्वरी, अतरा गांव निवासी आशाराम पुत्र व्यारेलाल, चुरहा गांव निवासी सुधीर पुत्र लखन बाइक से गिरकर घायल हो गए। बलराम, पंकज की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।

Read More »

करंट लगने से महिला झुलसी

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी मोतीलाल की 45 वर्षीया पत्नी राजकुमारी बुधवार को पंखा चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रही थी। उसी दौरान तार लगाते समय वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए।

Read More »

कोटेदार राशन उपभोक्ताओं को लगा  रहा चूना

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे में कोटेदारों द्वारा राशन धारकों को इस माह मिलने वाले राशन में एक किलो चना कम देने का मामला सामने आया है। अधिकांश कोटेदार कार्ड धारकों को दो किलो की जगह एक किलो चना दे रहे हैं। बताते कि सरकार द्वारा गरीबों को फ्री गेहूं और चावल का वितरण कराया जा रहा है। गेहूं चावल के अलावा इस बार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक किलो की जगह दो किलो चना बांटा जा रहा है। परंतु कुछ कोटेदार राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना दे रहे हैं। एक किलो चना वह खुद डकार रहे हैं। एक कार्ड धारक ने बताया कि सिकंदरपुरा मोहल्ले में मंगलवार को वह एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गया। कोटेदार ने गेंहू और चावल देते हुए उसे चना नहीं दिया। जब वह लोग कोटेदारों से कुछ कहते है तो वह राशन न देने की बात बोलते हैं। कार्ड धारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना वितरित कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को दो किलो चना देने के निर्देश हैं। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी का कहना था कि यदि कोई भी कोटेदार कम राशन देते पाया जाता है सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

वीर नारायन बुधौलिया बने रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष

राठ/हमीरपुर, जन सामना। श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके पहले अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया थे। बुधवार को कस्बे के शारदा पैलेस में श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में अपना पांच साल पूर्ण कर चुके अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष कैलास चंद्र अग्रवाल ने राजनारायन बुधौलिया के बडे भाई वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया। इस पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ अपनी सहमति जताई। बैठक में अध्यक्ष ने सुरेश खेबरिया केा मंत्री, कैलास चंद्र अग्रवाल, जगदीश चंद्र आनंद, चैधरी कमलेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार नगाइच आडीटर, मुन्ना लाल लाक्षाकार उपमंत्री, मनोज कुमार बुधौलिया प्रबंधक मां शारदा विद्यालय, प्रभुदयाल अहिरवार उपप्रबंधक बनाए गए। राजनारायन बुधौलिया, सुरेंद्र कुमार माहेश्वरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पदेन सदस्य रहेंगे। केजी अग्रवाल, महेश चंद्र सोनी, जगदीश श्रीवास्तव मनोनीत सदस्य बनाए गए। इसके पहले बैठक में मां शारदा बालिका डिग्री कालेज के निर्माण में अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। बैठक में पिछले साल का बजट भी पेश किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्य एसएस त्रिपाठी, कैलास चंद्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, अरूण कुमार तिवारी, महेश चंद्र सोनी, केजी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे। वीरनारायन बुधौलिया के अध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों ने उनके गले में फूल माला डाल बधाई दी। अध्यक्षता कंधी लाल खेबरिया ने की। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरनारायन बुधौलिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव लगन के साथ सेवा करेंगे। आभार सुरेश खेबरिया ने जताया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, श्रीप्रकाश बुधौलिया, पुरूषोत्तम बुधौलिया, बसंत नगाइच, डा.रविंद्र मिश्रा, अवधेश पाठक, मुन्ना लाल लाक्षाकार समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More »