Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कोटेदार राशन उपभोक्ताओं को लगा  रहा चूना

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे में कोटेदारों द्वारा राशन धारकों को इस माह मिलने वाले राशन में एक किलो चना कम देने का मामला सामने आया है। अधिकांश कोटेदार कार्ड धारकों को दो किलो की जगह एक किलो चना दे रहे हैं। बताते कि सरकार द्वारा गरीबों को फ्री गेहूं और चावल का वितरण कराया जा रहा है। गेहूं चावल के अलावा इस बार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक किलो की जगह दो किलो चना बांटा जा रहा है। परंतु कुछ कोटेदार राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना दे रहे हैं। एक किलो चना वह खुद डकार रहे हैं। एक कार्ड धारक ने बताया कि सिकंदरपुरा मोहल्ले में मंगलवार को वह एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गया। कोटेदार ने गेंहू और चावल देते हुए उसे चना नहीं दिया। जब वह लोग कोटेदारों से कुछ कहते है तो वह राशन न देने की बात बोलते हैं। कार्ड धारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना वितरित कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को दो किलो चना देने के निर्देश हैं। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी का कहना था कि यदि कोई भी कोटेदार कम राशन देते पाया जाता है सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

वीर नारायन बुधौलिया बने रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष

राठ/हमीरपुर, जन सामना। श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके पहले अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया थे। बुधवार को कस्बे के शारदा पैलेस में श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में अपना पांच साल पूर्ण कर चुके अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष कैलास चंद्र अग्रवाल ने राजनारायन बुधौलिया के बडे भाई वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया। इस पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ अपनी सहमति जताई। बैठक में अध्यक्ष ने सुरेश खेबरिया केा मंत्री, कैलास चंद्र अग्रवाल, जगदीश चंद्र आनंद, चैधरी कमलेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार नगाइच आडीटर, मुन्ना लाल लाक्षाकार उपमंत्री, मनोज कुमार बुधौलिया प्रबंधक मां शारदा विद्यालय, प्रभुदयाल अहिरवार उपप्रबंधक बनाए गए। राजनारायन बुधौलिया, सुरेंद्र कुमार माहेश्वरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पदेन सदस्य रहेंगे। केजी अग्रवाल, महेश चंद्र सोनी, जगदीश श्रीवास्तव मनोनीत सदस्य बनाए गए। इसके पहले बैठक में मां शारदा बालिका डिग्री कालेज के निर्माण में अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। बैठक में पिछले साल का बजट भी पेश किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्य एसएस त्रिपाठी, कैलास चंद्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, अरूण कुमार तिवारी, महेश चंद्र सोनी, केजी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे। वीरनारायन बुधौलिया के अध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों ने उनके गले में फूल माला डाल बधाई दी। अध्यक्षता कंधी लाल खेबरिया ने की। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरनारायन बुधौलिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव लगन के साथ सेवा करेंगे। आभार सुरेश खेबरिया ने जताया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, श्रीप्रकाश बुधौलिया, पुरूषोत्तम बुधौलिया, बसंत नगाइच, डा.रविंद्र मिश्रा, अवधेश पाठक, मुन्ना लाल लाक्षाकार समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

सहकारी समिति के खाद गोदाम में की गई तोड़-फोड़

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सहकारी समिति इगोहटा के खाद बीज गोदाम के चारों ओर अतिक्रमण करके गोदाम के शौचालय व जीना में तोड़फोड़ करके खिड़कियाँ बंद कर देने की शिकायत सचिव ने एस डी एम से की है। सहकारी समिति के सचिव अनिल कुमार ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि 1990 में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव करके खाद बीज गोदाम के लिए सड़क के किनारे जमीन मुहैया कराई थी जिसमे भवन का निर्माण कराया गया था आसपास कुछ जगह छोड़ दी गयी थी। जिसमे गांव के लोगों ने तार लगाकर कब्जा कर लिया है इसके साथ ही गोदाम की खिड़कियां बंद कर दी गई हैं और शौचालय व जीना में तोड़फोड़ की गयी है। गोदाम में इंगोहटा, विदॉखर, बंड़ा, मवईजार, पलरा, नदेहरा, बांकी, बांक आदि गांवो के किसान खाद बीज लेने आते हैं तो वाहनो के गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत होती है। गोदाम में खाद लेकरआने वाले ट्रक भी नहीं पहुंच पाते हैं। सचिव ने एसडीएम से समिति की जगह पर कब्जा करने वाले तथा तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि खाद गोदाम के पास पुलिस चैकी होने के बाद भी लोग वहां खाली पड़ी सार्वजानिक जमीन में अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी कोई रोक टोक करने वाला नहीं है।

Read More »

बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गए प्रधान मंत्री आवास

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है। एक किस्त मिलने के बाद भवन अधूरे पड़े हैं एक साल होने को है लोगों के खाते में पैसा नहीं भेजा जा रहा है। जिन्होंने नया आवास बनवाने के चक्कर में पुराने भवन गिरा कर नया निर्माण शुरू कराया था उनके पास रहने को ठौर न होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी जांच भी की गयी धन उपलव्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन साल बीतने को है कोई लाभ नहीं मिल सका। वॉर्ड नम्बर 3 इमिलिया बाडा मुहाल निवासी मुन्नी लाल वर्मा व कल्लू बाल्मीकि ने बताया कि उन्हे पचास पचास की पहली किस्त 7 माह पूर्व मिली थी जिसे तुरंत भवन के निर्माण में लगा दिया था अब 7 माह बीत चुके हैं दूसरी किस्त नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने गर्मी व बरसात का मौसम तो बिना भवन के किसी तरह गुजार लिया है सर्दी के मौसम में क्या होगा कुछ समझ में नहीं आता है ¦वहीं चांद थोक निवासी शमीम खान का कहना था कि जे ई बजट न आने का रोना रो रहे हैं। उसका कहना था कि जिनकी रिपोर्ट भेजी जा रही है उनकी किस्त आ जाती है। उन्ही लोगों की किस्तें लटकी हुई है, जिनकी रिपोर्ट भेजने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से अधूरे पड़े आवासों को पूरा कराने के लिए बकाया किस्तों को दिलवाये जाने की मांग की है।

Read More »

तीसरे दिन भी जारी रही गल्ला व्यापारियों की हड़ताल, बरसात के कारण नहीं हुई बैठकें

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। व्यापार मंडल के प्रांतीय आह्वान पर सुमेरपूर की नवीन गल्ला मंडी में तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। गल्ला व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद र खे। वहीं सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश होने के कारण गल्ला मंडी में व्यापारियों की बैठक आदि के कोई क्रियाकलाप भी संभव नहीं हो सके। गल्ला व्यापार संघ की ओर से अवगत कराया गया कि दिन भर बूंदा बांदी होने के कारण बैठक आदि संभव नहीं हो सकी है मौसम सही होते ही कृषि अध्यादेश के विरोध में उनके द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन तेज हो जाएगा। मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को ग्यापन भेजा जाएगा

Read More »

कबरई जा रहे पूर्व सपा विधायक को पुलिस ने रोका

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पिछले सप्ताह महोबा जनपद के कबरई मे हुई विस्फोटक व्यापारी की गोली लगने के बाद मौत के मामले पर गर्माई राजनीति अभी ठंडी होती दिखाई नहीं दे रही है। उसी मामले में आज रायबरेली के पूर्व सपा विधायक मृतक परिवार को सांत्वना देने कबरई जा रहा था। जिसकी सूचना पर मौदहा कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 कानपुर सागर मार्ग पर राठ तिराहे पर बैरीकेडिंग कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी थी। और हर आने जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही थी। जबकि मुख्य मार्ग पर भारी पुलिस को देखकर राहगीरों मे भय व्याप्त था। जबकि कोतवाली पुलिस राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देना चाहती थी।

Read More »

सपा नेता ने मोहल्ले वालों से बताया जान का खतरा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव शादाब हुसैन बिटटू ने कोतवाली पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह जब वह मोहल्ला उपरौस इमाम चैक स्थित अपनी जिम में बैठा हुआ था। तभी किसी बात की रंजिश मानकर मोहल्ले के ही रजा मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र दन्ना महतों, वकील पुत्र दन्ना महतों व फैज पुत्र रजा मोहम्मद अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आगये और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही सपा नेता ने उक्त लोगों से अपनी जान कख खतरा भी बताया है। जिसका प्रमाण सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Read More »

गिरने से दुधमुहां गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। परिजनों की लापरवाही से दुधमुहां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारपुर निवासी मुकेश का एक माह का मासूम करन परिजनों की लापरवाही से गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मासूम बच्चे के सर मे गंभीर चोंट बताई जा रही है।

Read More »

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीडित ने मीडिया से लगाई गुहार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। एक साल से अधिक समय से दर्ज अपहरण और पोक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और अपहृत युवती के बरामद नहीं होने को लेकर आज पीडित पिता ने पत्रकारों के सामने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि उसकी पुत्री दिनांक 13-05-2019 को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। जिसके चलते उसने मौदहा कोतवाली में शिवम शील प्रताप सिंह पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह निवासी सरकडा चकराज मल पटटी थाना धामपुर जिला बिजनौर को नामजद आरोपी बनाते हुए धारा 363 व 08 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। और कोतवाली पुलिस को फोन नम्बर भी दिये थे जिनके आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सकती थी। हालांकि कोतवाली पुलिस एकबार पीडित पिता को साथ लेकर धामपुर गई थी। लेकिन पिता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसे एक किलोमीटर दूर खडा कर दिया था और खाली हाथ लौट आई थी। पीड़ित पिता ने संदेह जताया है कि कोतवाली पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से नहीं देख रही है। जबकि अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले तो युवती बरामद हो सकती है।

Read More »

सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद में आटो चालक को पीटा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सवारियाँ भरने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने आटो चालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पडताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी जयराम मौदहा कम्हरिया के बीच आटो चराता है। और इसी मार्ग पर कम्हरिया निवासी सरताज उददीन पुत्र खुज्जू भी आटो चलाने का काम करता है।दोनों के बीच सवारियों को भरने के कारण विवाद हो गया जिसके चलते ताजुद्दीन पुत्र खुज्जू व इमरान पुत्र नब्बी निवासी कम्हरिया ने जयराम को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पडताल शुरू कर दी है।

Read More »