Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में थाना फरिहा के गांव लखऊआ निवासी 25 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र गुलाब सिंह यादव की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनो ने बताया कि मृतक किसी काम से बाइक लेकर गया हुआ था। जहाॅ दूसरी बाइक के बचाते समय मैक्स ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के शंकरपुर के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में लाइनपार क्षेत्र के गांव दतौजी कला निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र चिरंजीलाल गौतम की मौत हो गयी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

मृतका के मायका पक्ष ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगया है। नारखी के गांव मुईदीनपुर निवासी 28 वर्षीय वीनेश पुत्र मदन मोहन विगत रात्रि में अपने घर पर सो रहा था। सुबह लोगों ने देखा कि वीनेश का शव घर के बाहर पेड पर झुलस रहा है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, गांव के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को पेड से उतरवाने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही मौका मुआयना भी किया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव मदनपुरा निवासी 27 वर्षीय बविता पत्नी अभय प्रताप सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फांसी लगाने से मौत हो गयी।

Read More »

मालवीय नगर में युवक की हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मालवीय नगर सीवर पम्प के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी सहित सीओ, एसपी सिटी पहुंचे। मृतक के शव की शिनाख्त गौतम के रूप में की गयी। एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गयी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर सीवर पम्प के समीप दाताराम कुशवाह के प्लाट में लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसकी शरीर खून से सना हुआ था। कुछ ही समय में देखने वालों का हुजूम लग गया। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लगभग दो घण्टे बाद मृतक की शिनाख्त देखने वालों ने मालवीय नगर निवासी 25 वर्षीय गौतम पुत्र घनश्याम सिंह कुशवाह के रूप में की गयी।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर खैरगढ़ में हुई बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। किसानों की समस्याओं को लेकर कस्वां खैरगढ़ में एक बैठक हुई। जिसमें किसानों ने बताया कि केसीसी पर बैंकों से मिलने वाले ऋण में जो बीमा की प्रीमियम की धनराशि की कटौती की जाती हैं। और उसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है। बैठक में कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून बनाया है। यह सरकार किसान विरोधी है। इन सभी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक मे गिरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश चक, चेतराम, जाहर सिह, विपिन गुप्ता, वीरेंद्र जैन, सतीश चौहान, प्रेमपाल यादव, कुलदीप शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, विशाल चौहान, हरीकांत कुशवाहा, महेशचंद्र यादव, दीपक चौहान, मनोज गुप्ता, रनवीर चौहानआदि मौजूद रहे।

Read More »

गूगल मीट पर आयोजित काव्या संध्या

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। विराट कवयित्री परिवार की ओर से नारी शक्ति विषय पर काव्य संध्या का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पा सहाय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर किया।
कवयित्री सम्मेलन का आगाज डॉ. अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ रंजनी, ज्योति गुर्जर के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा. अंजु गोयल ने अपनी कविता पढ़ी। सृष्टि का है संबल एक, नारी तेरे रूप अनेक, कार्यक्रम में संतोष ने गीत प्रस्तुत किया। कभी नाले में मुझको बहाया गया, कभी बुत की तरह जलाया गया। रोक लो दुनिया वालों यह जुल्मों सितम, हर कदम पर है मुझको सताया गया।

Read More »

प्रसपा की संदेश साइकिल यात्रा जनपद में 21 को आयेंगी

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। प्रदेश की विभिन्न समस्याओं और सरकार की रोजगार व नौजवान विरोधी नीतियों के विरूद्व जन जागरण के उद्देश्य से प्रसपा लोहिया की एक साइकिल संदेश यात्रा लखनऊ से शुरू हुई। संदेश यात्रा 16 सितंबर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए 21 सितंबर को फिरोजाबाद में आयेगी। संदेश यात्रा का प्रसपा महानगर अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में प्रातः नौ बजे नगला भाऊ चौराहे पर स्वागत किया जायेगा।

Read More »

आधार कार्ड बनवाने को लगी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। आशीर्वाद पैलेस में आयोजित विशाल आधार कार्ड शिविर में दूसरे दिन 54 नए आधार कार्ड बनाए गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। नगर विधायक मनीष असीजा ने छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए निःशुल्क नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में सुबह से सैंकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। शिविर में महिला, पुरूषों और छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को दृृष्टिगत रखते हुए महिला कास्टेबिल के अलावा पुलिस फोर्स तैनात रहा। लोगों को लाइन में लगाकर एक-एक करके फार्म भरवाऐं गये। शिविर में कुल 54 नए आधार कार्ड एवं 33 आधार कार्ड संशोधन किय गये। कैंप मैंनेजर योगेश राघव, दुर्गेश कुमार राठौर आदि रहे।

Read More »

राष्ट्रीय युवा वाहिनी की बैठक में सैकड़ो युवाओं को दिलाई संगठन की सदस्यता

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी-गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रेमबाबू राजपूत के निवास पेमेेश्वर गेट पर आयोजित हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सैकड़ो युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि संगठन भारत वर्ष में हिंदुओं को मजबूत करने के लिए बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ-माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करके हिंदू समाज का जागृत करना, पाठ्यक्रम में रामायण, गीता व महाभारत को सम्मिलित कराने, गौकशी करने वालो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही किये जाने, अवैध कट्टी खानों को बंद कराने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने आदि की मांग को लेकर कार्य कर रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया ने प्रेमबाबू राजपूत को जिला सचिव मनोनीत किया। वहीं कई युवाओं को संगठन की सदस्या ग्रहण कराई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव विपिन शर्मा, मंडल सचिव अतुल उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष आकाश चौहान , सुग्रीव मिश्रा, अनूप राठौर, राहुल गर्ग, हिमांशु गर्ग, प्रेमप्रकाश, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, गौरव, राकेश, देवेन्द्र राजपूज, महेश चंद्र शर्मा, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में कार्यकारिणी हुई घोषित

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. उमाशंकर सिंह कुशवाह ने फिरोजाबाद महासभा के अनुमोदन पर क्षत्रिय महासभा का गठन किया गया। जिसमें रंजीत सिंह चैहान को प्रदेश संगठन मंत्री एवं सुनील सिंह राना को फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एवेन्यू इण्टरनेशनल स्कलू जलेसर रोड पर आयोजित क्षत्रिय महासभा की बैठक नवीन पदाधिकारियों का स्वाफा बांधकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान राम के चित्र पर दीपप्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजपाल सिंह, मुख्य अतिथि डा. जीपी सिंह एवं संचालक विश्वदीप सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारी प्रदेश संगठन मंत्री रंजीज सिंह चैहान एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राना का माला पहनाकर एवं मनोनयन पर देकर सम्मानित किया। इस दौरान वीरेन्द्र पाल सिंह, डा. एससी सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, संतोष सिंह, मुनेश पाल सिंह, शिवप्रताप सिंह, जीके जादौन, राजकुमार, विनोद चौहान, दिगविजय सिंह, अर्जुन सिंह, राजकुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, विमला सिंह, रोहित सिकरवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

सौभाग्य योजना के विद्युत मीटरों में नहीं लगे अभी तक विद्युत सप्लाई वायर

घाटमपुर, शिराजी। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक ग्रामीण घर में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की बहु आयामी योजना को विभाग ही लगा रहा है पलीता।ष्वायर नॉट कनेक्टेड विद्युत मीटर, यानी बिना वायर के लगे विद्युत मीटर। विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या विद्युत मीटर ठेकेदारों की उदासीनता जिसके चलते सैकड़ों मीटरों में विद्युत केबल जोड़ी ही नहीं गई है। जिसके चलते ग्रामीण वायर बाईपास कर लाखों रुपए की विद्युत चोरी करने के लिए मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगे विद्युत कनेक्शनों में ठेकेदार व कर्मियों द्वारा विद्युत मीटर में वायर कनेक्ट ही नहीं किया गया है। जिससे कनेक्शन धारक बाईपास कर लाखों रुपए की बिजली चोरी कर रहे हैं। ज्ञात हो घाटमपुर अर्बन एवं रूरल क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर कोहरा ताड़ा, चवंर, वरनाव, रामपुर ककरहिया नरसिंहपुर बेहटा बुजुर्ग कोरो,बीरबल अकबरपुर, रामपुर महुआ पुरवा, रडोली, गुगरा कड़री, जी चंम्पातपुर, बिरहाईनपुर, नरसिंहपुर सहित सैकड़ों गांवों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए गए विद्युत मीटरों में लगभग ढाई वर्ष का अर्सा गुजर जाने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग ने सुध नहीं ली है। जिसके चलते कनेक्शन धारकों के दरवाजे पर मीटर तो लग गए हैं। लेकिन उनमें खंभे से आई विद्युत सप्लाई के तार नहीं जोड़े गए है। जिसके चलते कनेक्शन धारक बाईपास लाइन जोड़कर धड़ल्ले से लाखों रुपए की विद्युत चोरी कर रहे हैं। विद्युत मीटर रीडर बिल बनाने के लिए जब ऐसे स्थानों पर जाता है। तो कनेक्शन धारक मीटर रीडर को वापस दबाव बनाकर कर देते हैं। विद्युत मीटर में सप्लाई ना होने के कारण रीडिंग दिखने का सवाल ही नहीं पैदा होता। जिसके चलते कनेक्शन धारक मीटर रीडर को बिलिंग नहीं करने देते हैं। जिससे मीटर रीडर मजबूर होकर वापस लौट जाते हैं। और विद्युत विभाग को लाखों रुपए का राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। और कनेक्शन धारक धड़ल्ले से समरसेबल पम्प सहित घरेलू उपकरण का बेजा इस्तेमाल करते रहते है।और बिजली बर्बाद करते हैं। क्योंकि जब मीटर चलना ही नहीं है। तो किस बात की चिंता।

Read More »