Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डग्गामार वाहनों ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा, लोगों की जिन्दगी से हो रहा खिलवाड़

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोरोना जैसी भयावह महामारी के चलते हुए जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय होकर दिन.प्रतिदिन कार्यवाहियां कर रही है, वहीं दूसरी ओर डग्गामार वाहनों व हमीरपुर से विभिन्न मार्गों के लिए जाने वाली प्राइवेट बसों में मानक से दोगुना सवारियों को बिठाकर नियमों उल्लंघन किया जा रहा है। इसके चलते प्रशासन भी इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस संरक्षण में डग्गामारी का गोरखधंधा पूरी तरह से फल.फूल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा अपने चंद गुर्गों या दलालों द्वारा हमीरपुर से दिल्ली, हमीरपुर से विभिन्न मार्गों की ओर जाने वाली बसों व डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह लाखों रुपयों की वसूली कर पुलिस अधीक्षक को बदनाम कर रहे हैं। वहीं डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है। इस डग्गामारी गोरखधंधे में एआरटीओ ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस और जनपद के कुरारा, समेरपुर, मौदहा, राठ, मुस्करा, बिवांर, जलालपुर, जरिया, चिकासी, सिसोलर आदि थानों में जमकर वाहनों से वसूली की जा रही है। हालांकि जनपद में अवैध तरीके से वाहन संचालन का व्यवसाय बड़ी तेजी के साथ एआरटीओ व पुलिस संरक्षण में अवैध डग्गामार गोरखधंधा फल.फूल रहा है। डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह की जा रही लाखों की अवैध वसूली से रोडवेज को करोड़ों रुपये का नुकसान प्रतिमाह हो रहा है। लेकिन इस मामले पर जिम्मेदार आरएम एआरटीओ, ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस अपने निहित लाभ के लिए सरकार को चूना लगाने में नहीं चूक रहे हैं। इस गोरखधंधे में एआरएम और एआरटीओ के साथ स्थानीय पुलिस संलिप्त है। डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर कोई ठोस रणनीति नहीं बनी और न ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। बस स्टाप में सुरक्षा के नाम पर होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस तैनात है। लेकिन ट्राफिक पुलिस भी इस अवैध कमाई में अपनी हिस्स्ेदारी ले रही है। जनपद में डग्गामार वाहन का एक रैकेट कार्य कर रहा हैए जो डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह लाखों की वसूली कर तथाकथित ठेकेदारों व पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। डग्गामार पर सरकार की प्रतिमाह करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है। लेकिन अपनी निहित लाभ के लिए पुलिस अधिकारी भी इन तथाकथित वसूली करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। डग्गामार वाहन चालक का कहना है कि प्रतिमाह हजार रुपये पुलिस को देने के बाद भी सवारियों को बैठाने में दबंग वाहन चालक झगड़ा कर मार.पीट करते हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास राठ बिवांर व भरुआ सुमेरपुर की ओर जाने वाले डग्गामार वाहन चालकों में सवारियों को बैठाने को लेकर जिला पंचायत गेट से लेकर पेट्रोल पंप तक प्रतिदिन चलता रहता है। इसके चलते हुए यहां पर जाम का झाम भी पैदा हो जाता है। लेकिन इन तथाकथित वसूलीकर्ताओं संलिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न करने से गोरखधंधे को संरक्षण दिया जा रहा है।

Read More »

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 21 को एडीजी को सौंपेगे ज्ञापन

कानपुर जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग व्यक्तियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। नगला बीरभान कन्नौज निवासी विकलांग सुजीत यादव की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा की पुरे मामले की जानकारी के लिये पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कन्नौज भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट के बाद 21 सितम्बर को ए डी जी से मिल कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवकर कार्यवाही मांग की जाएगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन बढ़ रहा है। सरकार का पुलिस कर्मियों पर नियंत्रण नही है। पिछले दिनों एक पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज करवाने पार्टी के पदाधिकारी थाना कल्यानपुर गये थे, वहाँ पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के आश्वासन के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इनकी वजह से ईमानदार पुलिस कर्मी भी परेशान रहते हैं। आज विकलांग उत्पीड़न के मामले को लेकर एक आपातकालीन बैठक हुयी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, दिलिप कुमार, बंगाली शर्माए जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, आदि शामिल थे।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी भारत कानपुर जिला कमेटी का हुआ विस्तार

कानपुर जन सामना। हिन्दू युवा वाहिनी भारत कानपुर जिले में आज जिलाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता एवं जिला संयोजक अधिवक्ता नवरत्न सिंह ने जीतेन्द्र बाजपेई को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, नीरज बाजपेई को सह जिला मीडिया प्रभारी, एवं सुमित गुप्ता को जिला मंत्री मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता एवं जिला संयोजक अधिवक्ता नवरत्न सिंह ने कहा कि हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि आप लोग देशहित में कार्य करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित के बताये गए रास्तों पर चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं आने वाले जिला पंचायत चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगे। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिँह का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोविन्द गुप्ता, सूरज पाल, अधिवक्ता नवरत्न सिंह, जीतेन्द्र बाजपेई, अमित पाण्डेय, नीरज बाजपेई, विवेक सिंह, करन यादव,बबलू मिश्रा, जय कुमार साहनी, वैभव सैनी, मयंक भाटिया,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Read More »

सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सेवा बस्तियों के बच्चों को गुब्बारे मिठाई खिलाकर किया उनका सम्मान

कानपुर, जन सामना। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा वाह नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे हैं सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सेवा बस्तियों के बच्चों को उनके जीवन में उत्साह और खुशी लाने के लिए गुब्बारे मिठाई समोसे चॉकलेट बिस्कुट देकर उनके साथ बैठकर खिलाया गया।  कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे ने बताया कि सेवा ही संगठन का मंत्र है। कार्यकर्ताओं को जमीन के साथ बैठकर इन्हें खिलाई गई, तो बच्चों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान थी, जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ना ना ही हमारा उद्देश है। डॉ लकी चतुर्वेदी महासचिव ने कहा कि हम सबको अपने जीवन से समय निकालकर पैसा निकाल कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए, नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं ने 21 स्थानों पर 70 बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं को सामग्री वितरित की गई, डॉ चित्र सिंह तोमर श्याम नगर में सेवा बस्ती में जाकर सेवा की सरोज सिंह ने बनारस रोली शुक्ला ने नोएडा अनीता सिंह नी किदवई नगर में मनी चतुर्वेदी ग्रेटर नोएडा में सोनल शुक्ला ने हरियाणा में अनीता सिंह में भटिंडा में सुमिता श्रीवास्तव, अनीता सोनी, विनय गुप्ता ,कानपुर में गीतांजलि गुप्ता ,औरैया में ठाकुर शैली सिंह चौहान, अलीगढ़ में गंगा बैराज पर नम्रता पांडे, राष्ट्रीय महासचिव विश्व भारती विकास संस्थान अमिताभ विद्यार्थी, प्रदेश मंत्री विश्व भारतीय विकास संस्थान ने गुब्बारे मिठाई समोसे चॉकलेट आदि वितरित, करके सभी बच्चों के साथ जलपान किया।

Read More »

पूर्व विधायक अजय कपूर का जन जागरण अभियान प्रारम्भ

कानपुर, जन सामना। किदवई नगर विधान सभा के पूर्व विधायक अजय कपूर जन जागरण अभियान का प्रारम्भ किया। पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा विगत दिनों मे जन जागरण अभियान प्रारम्भ किया गया था। बिहार चुनाव मे अधिक व्यस्तता होने के कारण कुछ दिनों के लिये कार्यक्रम को विराम दिया गया था। बिहार से वापस आते ही इस कार्यक्रम को आज पुनः प्रारम्भ किया गया पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा स्वयं जाकर बारादेवी मे सिद्धार्थ सिंह वार्ड 18 युवा नेता उमंग शुक्ला एवं वार्ड 07 निराला नगर मे दीपक त्रिवेदी बल्ली जी को क्रमशः 1000 सैनेटाइजर 2000 मास्क वार्ड के प्रत्येक घरों के लिये समर्पित किया, जिसका वितरण अजय सेना एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर मे वितरण किया जायेगा, पूर्व विधायक अजय कपूर जी ने एक सन्देश पत्र भी आम जनमानस के लिये दिया, जिसमे कोरोना से सावधानी के उपाय बताये गये है, कार्यक्रम मे इस्लाम अंसारी, गौरव दुबे रज्जु भट्ट, मुकेश दुबे, अशोक भूटानी, जतिन राजपूत, अनुराग गुप्ता, राज सागर, शुभम राठौर ,टोनू यादव, ऋषि शर्मा, हर्षित दीक्षित ,अभिषेक गुप्ता, अनिल गुप्ता, आकाश अवस्थी, वासुदेव शर्मा, आनंद शर्मा, हर नारायण अवस्थी, मोनी, इब्राहिम, बबलू पंडित ,अनिल मिश्रा ,राजेश पाण्डेय, ऋषि त्रिवेदी ,आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिले

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बच्चों को विद्यालय की पोशाक वितरित की गई तो पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद के विकास नगर में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या में विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी के द्वारा बच्चों को नई पोशाक वितरित की गई। गौरतलब हो कि महामारी के चलते इन दिनों विद्यालयों में केवल सुंदरीकरण सहित कार्यालय के कार्य हो रहे हैं। सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। लेकिन बच्चों को विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा। वहीं आसपास के बच्चों को बुलाकर उनको ड्रेस वितरित कर घर भेजा गया। इस दौरान प्रबंधक निर्मला कुमारी ने कहा कि एक जैसी पोशाक से बच्चों में हीन भावना नहीं आती है। साथ ही समय से जब उनको पोशाक मिल जाएगी तो जब भी विद्यालय खुलेंगे तो वह अपने विद्यालय की गणवेश में आएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं तो ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से उन्हें शिक्षा दी जा रही है। वहीं पोशाक वितरण के समय प्रमुख रूप से सहायक अध्यापक शोभा यादव, संध्या देवी, साधना कुमारी, दीपा देवी, शैलजा दुबे, रीमा कुमारी सहित अन्य रहे।

Read More »

किसानों के हित में कब विधेयक अध्यादेश लाएगी सरकार-प्रेमचंद

कौशाम्बी, विकास सिंह। किसानों युवाओं के हित में केंद्र एवं प्रदेश सरकार कब अध्यादेश विधेयक लाएगी, ऐसा सवाल समर्थ किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने किया। मजरों के भ्रमण के दौरान घोसरा, चन्ना का पूरा भीटी पर, आदि मजरों के किसानों एवं युवाओं के साथ रूबरू हुए। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द केशरवानी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं युवाओं के विरोधी कई अध्यादेश विधेयकों का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया कि किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के समर्थन में कब अध्यादेश या विधेयक लायेगे। उन्होंने किसानों की दुर्दशा एवं युवाओं के रोजगार छीने जाने सहित नए रोजगार नहीं मिलने पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार को कोसते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही किसानों और युवाओं के हित में अध्यादेश या विधेयक न लाया गया तो समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर राजू सिंह, दीपक सिंह, श्री परिहार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम एसपी की अध्यक्षता में 23 शिकायतें पंजीकृत 5 का मौके पर निस्तारण

डीएम ने कम्प्यूटर कक्ष में गंदगी पर साफ सफाई के दिये निर्देश
डीएम एसपी ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर जाकर गायों को गुड़ केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था पर अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की प्रशन्सा की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना परिसर में जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जहाँ 23 शिकायते पंजीकृत होने के साथ दोनो अधिकारियों के सख्त तेवरों के चलते 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील के कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जहां फाइलों के रख रखाव दुरस्त न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर परगनाधिकारी को कम्प्यूटर कक्ष की रंगाई पुताई शीघ्र कराने के निर्देश दिए इसके बाद दोनो अधिकारियों ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र में जाकर गायों को गुड़ व केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था होने पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की सराहना की।

Read More »

पर्यटन को बढ़ावा मिलें, पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो – मोहित कुमार

कानपुर नगर। पर्यटक अधिकारी मोहित कुमार ने बताया है कि पर्यटकों को भ्रमणार्थ तीन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है यथा-आवास, जलपान एवं मार्गीय सुविधा जो पर्यटन उद्योग के अन्तर्गत आते है। पर्यटन विभाग का प्रमुख उद्देश्य पर्यटको हेतु उक्त सुविधाओं को प्रदान किया जाना है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलें तथा पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो सके।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के अन्तर्गत होटल उद्योग को प्रोत्साहन दिए जाने हेतु पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने पोर्टल https://hotelcloud.nic.in/HotelDivision/Default.aspx पर सभी अवर्गीकृत (unclassified) होटलो, लॉजों, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसों, बेड एण्ड ब्रेकफास्टहोम होम आदि अन्य आवासीय ईकाइयों को उक्त पोर्टल पर संकलित कराये जाने हेतु सभी प्रदेशों का निर्देश जारी किये है।

Read More »

सरवनखेड़ा ब्लॉक में बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आज अपरान्ह् 11 बजे खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार सरवनखेडा में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) 2015 नियमावली 2016 के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण के विषय में बताया गया। पाक्सो, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवरों को जागरूक किया जाना है।

Read More »