Saturday, November 30, 2024
Breaking News

औरैया सीमा पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री व सांसद सुब्रत पाठक का जोरदार स्वागत हुआ

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के साथ सरकार की जनहित कारी योजनाओं को जन जन तक  पहुचाना मेरी पहली जिम्मेदारी है। सांसद सुब्रत पाठक महामंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार रसूलाबाद आगमन पर याकूबपुर बार्डर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र चौधरी, ओम शंकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, मलखान सिंह, अखिलेश दिवाकर, अमित सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका  फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जहाँ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी की नीतियों सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी गांव की जनता तक होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की सख्ती के कारण अपराधी बैचैन देखे जा रहे है बड़े-बड़े गुंडे माफिया बिलो में छिप गए है। जिसके कारण आज प्रदेश की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि पाठक जी बेहद ही मिलनसार व कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित नेता है निश्चित ही अब पार्टी मजबूत होगी। इस मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

प्रदेश महामंत्री भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का ब्लाक प्रमुख चौ0 कुलदीप सिंह ने किया जोरदार स्वागत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक को प्रदेश में महामंत्री बनाए जाने पर आज गुरुवार को उनका आगमन रसूलाबाद विधानसभा हुआ जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का जोरदार स्वागत किया गया। उत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने फूल माला पहनाई और मिठाई खिलाई। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक को भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महामंत्री बनाया गया।

Read More »

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने बेरोजगारी के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

कानपुर नगर, जन सामना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेत्रत्व द्वारा निर्धारित #तारीख 9_को_रात्रि_9_बजे_9_मिनट के तहत 9 सितम्बर रात्रि 9 बजे 9 मिनट 9 के लिए लगातार बड़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के साथियों ने मशाल, टार्च, मोमबत्ती, दिया, मोबाईल फ्लैश लाईट जलाकर इस सरकार को इसी की भाषा में जबाब दिया। ’उठों युवाओं ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो’ के आवाहन के साथ बिठूर विधानसभा मेहरबान सिंह का पुरवा तिराहा पर कानपुर नगर/ग्रामीण पर मानव श्रृंखला बना कर उद्घोष किया गया कि हम जिंदा है तो जिंदा दिखना भी ज़रूरी है।

Read More »

बेरोजगारी व निजीकरण को लेकर सपा व कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। सपा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत सपाजनों ने शहर के शास्त्री चौराहा पर मोमबत्ती जलाकर भाजपा के विरोध में नारे लगाए। बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, निजीकरण आदि को मुद्दा बताते हुए सपा के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। धारा 144 लगे होने के बावजूद इस तरह इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने से रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई। इसी दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी कमोबेश इन्हीं मांगों को लेकर नारेबाजी की।

Read More »

पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को मात्र 05 घंटो में किया बरामद

इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को मात्र 05 घंटो में किया गया बरामद।
थाना भरथना पर वादी संजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रानीनगर थाना भरथना में अपने पुत्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी जिसपर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 511/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना भरथना से टीम गठित की गयी जिस पर थाना भरथना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बच्चे को बकेवर रोड से मात्र 05 घंटो में उसके घर वालो को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा नाबालिग शिवा पुत्र संजय कुमार निवासी रानीनगर थाना भरथना, पुलिस टीम अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम।

Read More »

बेरोजगारी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

समाजबादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के आवाहन पर छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की असफलताओं और बेरोजगारी के खिलाफ बीती रात मोमबत्तियां जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वालो ने नवजवानों को बेरोजगार बना दिया जिसके कारण आज प्रदेश का युवा जवान बहुत ही परेशान देखा जा रहा है।
छात्र सभा के नेता विजय गुप्ता ने देश मे बढ़ती बेरोजगारी एवम मंहगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना भी की।

Read More »

पीएम मोदी का जन्मदिन “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनेगा!

कानपुर, पंकज कुमार सिंह। देश की बदहाल स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लाखों डिस्लाइक से पाट देने के बाद 5 सितम्बर को रोजगार की मांग को लेकर ताली थाली बजाकर पीएम से नाराजगी जताई। 9 सितम्बर को घरों की लाईट बुझाकर मोमबत्ती, टाॅर्च, फ्लेस लाइट के जरिए पीएम से रोजगार की मांग की। और पीएम मोदी की खोटभरी नीतियों की आलोचना की है। अब युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाए जाने का आवाह्न किया है। रोजगार के लिए प्रयासरत अजीत यादव कहते है कि पीएम मोदी ने देश को 20 साल पीछे डकेल दिया है। देश में युवाओं की स्थिति दयनीय है ऐसे में युवा देश की मजबूती खोखली बातें हैं। पीएम मोदी ने देश का भविष्य गर्त में डाल दिया है।
सरकार की नीतियों के खिलाफ सोशल साइट् पर मुहिम, ट्रेंड करते हैस टैग

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी के राजनैतिक कैरियर में अंधेरा लाएगा देश का युवा!

कानपुर, पंकज कुमार सिंह। देश की बदहाल आर्थिक स्थिति, गरीबी बेरोजगारी से अजीज आ चुका देश का युवा अब सत्ताधारी भाजपा सरकार पर आंखें तरेरे हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमले और झूंठे वादे देश के युवाओं को मुंह चिढ़ाते दिखे तो युवाओं ने सत्ताधारियों को आईना दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सत्ताधारी केन्द्र व भाजपा शासित राज्य सरकारों की नींद हराम करने वाली खबरें डिजिटल प्लेटफार्म्स पर खूब वायरल हुई हैं जो जमीनी हकीकत को बयां कर रहीं हैं।
युवाओं के गुस्से की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत मन की बात से हुई जिसे लाखों की तादाद में मन की बकवास के तहत डिसलाइक यानि कि न पसन्द किया गया। इसके बाद यह सिलसिला जारी है।
गत 5 सितम्बर को शाम 5 बजे बेरोज़गारी को लेकर पूरे देश में कई इलाक़ों से आवाज़ें उठीं और युवाओं ने ताली-थाली बजाकर गूंगी-बहरी सरकार तक अपनी रोजगार की मांग को पहुंचाने का जरिया बनाया। यह ताली-थाली शासन तक पहुंची तो वहीं प्रशासन ने युवाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। यूपी के प्रयागराज से पहला मामला प्रकाश में आया। ताली-थाली बजाकर रोजगार की मांग की खबरें सोशल साईट्स पर खूब ट्रेंड हुई।

Read More »

सिंघर्र में पहुंची ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच टीम

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सिंघर्र में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई को पहुंची टीम ने जांच कर खामियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए, ग्राम प्रधान को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
गांव सिंघर्र में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनदेखी कर मानक के अनुसार सामिग्री न लगाते हुए, अपनी जेब का विकास कराने की शिकातय की थी। शिकायत के आधार पर गांव में बुधवार को जांच टीम पहुंची और ग्रामीणों को एकत्र कर एक-एक व्यक्ति से विकास कार्यो। का हवाला लिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास न कराने की बात कही। जिसमें टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि विकास कार्र पूरा किया जा सका है। जो शिकायत के विपरीत है। टीम में मौजूद अफसरों ने ग्रामीणों से गलियों में खडंजा, आरसीसी, जैसी सुविधाओं तथा पीने के पानी के साथ अन्य विकास से संबधित समस्याओ की जानकारी ली। मगर सभी जांचें सही पाई गई। जिसे लेकर टीम ने ग्रामीणों को गलत शिकायत न करने तथा गलत शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। वहीं ग्राम प्रधान को उसका लोगों के प्रति व्यवहार ठीक करने तथा फिर से लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत न करने की हिदायत दी।

Read More »

तमंचाधारी गिरफ्तार

सादाबाद/हाथरस, संवाददाता। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान कस्बा स्थित नगर पालिका कार्यालय गेट के पास से आकाश उर्फ वाहिद पुत्र आबिद उर्फ फिन्ना निवासी सुभाष गली तकिया मुकेरखाना, कस्बा सादाबाद को एक नाजायज देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया, एसआई डिप्टी सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह व सिपाही उमाशंकर शामिल थे।

Read More »