Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एसएनबीएनसीबीएस ने नवजात शिशुओं में “दर्द-रहित” उपकरण विकसित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नवजात शिशुओं में बिलीरूबिन स्तर की सावधानीपूर्वक जांच अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (2004) के अनुसार अनिवार्य है। यह जांच एक प्रकार की मस्तिष्क क्षति जिसे किर्निकटेरस कहा जाता है, की घटनाओं को कम करने के लिए की जाती है, जिसका कारण शिशु के रक्त में बिलीरुबिन का उच्च स्तर हो सकता है। यद्यपि रक्त के केपिलरी संग्रह और उसके बाद के जैव रासायनिक परीक्षण को नवजात शिशुओं में पीलिया का पता लगाने के लिए स्वर्ण मानक माना जाता है, गैर-संक्रामक उपकरणों का उपयोग करके त्वचा के अन्दर बिलीरुबिन माप के स्पष्ट रूप से अतिरिक्त लाभ है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, एस.एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज (एसएनबीएनसीबीएस), कोलकाता के प्रोफेसर समीर के. पाल और उनकी टीम ने “एजेओ–निओ” नामक उपकरण विकसित किया है।

Read More »

पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सार्वजनिक सुरक्षा एवं सामाजिक-आर्थिक लाभों के लिए मौसम, जलवायु, महासागर, तटीय एवं प्राकृतिक आपदाओं के लिए राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ संभव सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिदेशित है। मंत्रालय सामुद्रिक संसाधनों (सजीव एवं निर्जीव) की खोज एवं टिकाऊ दोहन की निगरानी भी करता है तथा अंटार्टिक/आर्कटिक/हिमालय तथा दक्षिणी महासागर अनुसंधान के लिए एक नोडल भूमिका निभाता है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का लक्ष्य पृथ्वी प्रणाली विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात वैज्ञानिकों/इंजीनियरों द्वारा किए गए प्रमुख वैज्ञानिक योगदानों को उचित सम्मान एवं मंच उपलब्ध कराना तथा महिला एवं युवा शोधकर्ताओं को पृथ्वी प्रणाली विज्ञान की मुख्यधारा में आने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। उपरोक्त को देखते हुए, मंत्रालय ने वातावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समुद्र विज्ञान, भू विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा समुद्र प्रौद्योगिकी एवं ध्रुवीय विज्ञान के क्षेत्र में लाइफ टाइम उत्कृष्टता पुरस्कार, राष्ट्रीय, दो युवा शोधकर्ता पुरस्कारों तथा महिला वैज्ञानिकों के लिए डॉ. अन्ना मणि राष्ट्रीय पुरस्कार का गठन किया है।

Read More »

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में तिवारी बनेंगे करोड़पति!

एण्डटीवी के कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपने प्रमुख किरदारों की चुहलबाजी, काॅमिक टाइमिंग और भरपूर हास्य से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। नये एपिसोड्स में भी यह मस्ती जारी रहेगी और उनके ज्यादा मजेदार और मनोरंजक काॅमिकल प्लाॅट्स दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगे। नये एपिसोड्स में एक फकीर अंगूरी भाबी और तिवारी जी की जिंदगी में आएगा और उन्हें करोड़पति बना देगा! हाँ, हम भारी-भरकम 2.5 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं!
इसकी शुरुआत होती है एक फकीर के साथ जोकि अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) से पानी मांगता है। अच्छी और दयालु अंगूरी भाभी उसे पानी की जगह शरबत देती हैं। इस बीच तिवारी जी (रोहिताश्व गौर) उससे अपना बिजनेस बढ़ाने के तरीके पूछते हैं। फकीर कहता है कि किसी गरीब को सौ केले खिलाओगे, तो भाग्य उदय होगा।

Read More »

सामाजिक परिवर्तन के लिए जातिगत नामों की सख्त मनाही होनी चाहिए – डॉo सत्यवान सौरभ

हाल ही में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन, जयपुर राजस्थान ने एक पत्र अपने सभी कमांडेंट को जारी किया है जिसमें सभी बटालियन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि उनके सभी अधिकारी और अधीनस्थ कर्मी अपनी वर्दी, अपने ऑफिस के कमरे के बाहर या अपनी टेबल की नाम पट्टिका पर लिखे गए नाम के साथ जातिगत या गोत्रगत नाम नहीं लगाएंगे और सरकारी आदेशों में इनका प्रयोग न करके केवल अपने प्रथम नाम से पुकारे या जाने जायँगे। नाम पट्टिका पर व आदेशों और निर्देशों में पूरा स्टाफ अपना नाम व बेल्ट नंबर ही इस्तेमाल करेगा। क्या जबरदस्त आदेश आया है? वास्तव में ऐसा ही हमारे देश के हर सरकारी महकमे में और सार्वजनिक स्थानों पर होना चाहिए।

Read More »

चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

कौशाम्बी, विकास सिंह। पकड़े गए युवकों के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। साथ ही 315 बोर के तमंचे भी मिले हैं। गिरफ्तार हुए युवक कांशीराम कॉलोनी गांधी नगर निवासी राहुल, सदर कोतवाली के चकिया निवासी नथई पासी, खोरा निवासी हरिमोहन, सैनी निवासी संदीप, भेलखा निवासी पिंटू और विनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर भेलखा गांव से दो और बाइक बरामद की है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वालों में एसआई इंद्रकांत यादव, सिद्धार्थ सिंह, राजेश यादव, प्रशांत कुमार, हरपाल, मनीष और संतोष शामिल हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने ओसा चौराहा में चोरो को पकड़ा है।

Read More »

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर उर्सला हॉस्पिटल के सभागार में बैठक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आज उर्सला हॉस्पिटल के सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में हेपेटाइटिस बी एवं सी जानकारी से बचाओ संभव है जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बीमारियों के लक्षण जानकारी के अभाव में बीमारियां लोगों में पनप जाती हैं और जब उन्हें पता चलता है। तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, इसलिए किसी भी प्रकार के संक्रमण होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह ले मर्ज को छिपाए नहीं बल्कि उसे बताएं, ताकि समय रहते उसका इलाज कराया जा सके। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो जानकारी आपको बताई जाए उसको अनदेखा मत करें। संक्रमण से बचें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। कार्यक्रम में हेपेटाइटिस बी एवं सी से बचाव के लिए एक्पर्ट के रूप में पी0जी0आई 0 लखनऊ से लीवर डिपार्टमेंट से डॉ0 प्रवीर राय ने बताया कि हेपेटाइटिस बी से घबराने की जरूर नही है उसका इलाज उपलब्ध है । यह रोग निम्न प्रकार से फैलता है,

Read More »

एसडीएम ने नहीं सुनी ग्राम प्रधान के गांव विकास कार्यों की शिकायत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सांदलपुर के ग्राम प्रधान ने गांव में हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम हरीशंकर यादव से की तो एसडीएम ने ग्राम प्रधान की शिकायत सुनने के बजाए ऑफिस से फटकार लगाकर भगा दिया। ग्राम प्रधान अब अपनी शिकायत को लेकर अफसरों के चक्कर लगा रहा है। वहीं भाजपाई उसके सहयोग में उतर आए है। गांव सांदलपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि उसने 16 जुलाई को एसडीएम से शिकायत की थी कि उसके गांव में गाटा संख्या- 222/.050 हरिजन आवादी का गाटा संख्या 223/.012 है. खाद के गड्ढा है, जिनकी पैमाइश कई बार करा दी गई है। मगर नामजदों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया है, विरोध करने पर झगडने को तैयार हो जाते हैं इस शिकायत पर एसडीएम ने एसएचओ को जांचकर अतिक्रमण हटाए जाने की निर्देश दिए।

Read More »

शिकोहाबाद में तीन और निकले कोरोना पाॅजिटिव

पुलिसकर्मियों मे मचा हडकंप, 54 लोगो हुई कोराना जांच
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोतवाली में तैनात एक प्रभारी निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और एक मुंशी की मंगलवार दोपहर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से थाना में हड़कंप मचा गया। सोमवार को भी एक मुशीं की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ चुकी है। एक साथ चार पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से सभी पुलिस कर्मियों में खुद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्याप्त हो गई है। प्रभारी निरीक्षक ने थाने में आम जनता के प्रवेश के लिए फिलहाल सात दिन के लिए रोक लगा दी है। फरियादी की शिकायत थाने के गेट पर बैठा पुलिस कर्मी लेगा। इसके बाद उसके निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

ऑनलाइन मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की छठी पुण्यतिथि ऑनलाइन मनाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि भारत के 11 वें राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। हम उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हैं। कलाम साहब बच्चों, छात्रों और युवाओं के बहुत प्रिय थे। यूथ में भविष्य की संभावनाओं को तलाशते थे। कलाम साहब ने पूरा जीवन आविष्कारों में लगा दिया। राजनीति में रहे परंतु उनका मोटो देश के लिए कुछ नए आविष्कारों को तलाशना था। हम सबको उनके जीवन से यह प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. टीएच नकवी ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं में ईश्वर सिंह, अमित सिंह, श्यामसुंदर, हरेंद्र, प्राची शर्मा, कशिश दुबे आदि ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान डॉक्टर एमपी सिंह, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान एवं प्रोग्राम ऑफिसर मौजूद रहे।

Read More »

अचेत युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में भर्ती एक बीमार युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में दो दिन पूर्व एक युवक बीमार अवस्था में पड़ा मिला था। जिसे कुछ लोगों ने भर्ती कराया था। मंगलवार को अस्पताल मेंयुवक ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। युवक की पहचान नही हो सकी है।

Read More »