Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक करोड़ से अधिक फेस मास्क तैयार किये गये

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश भर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक करोड़ से अधिक फेस मास्क बनाये गये हैं।यह आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की डीएवाई – एनयूएलएम फ्लैगशिप योजना के तहत कोविड -19 से लड़ने के लिए स्वयं सहायता समूहों के अथक प्रयास, सकारात्मक ऊर्जा और एकजुट संकल्प को दर्शाता है।
इस गौरवशाली क्षण के केंद्र में मिशन द्वारा समर्थित महिला उद्यमियों का एक मजबूत संगठन है। इन महिला उद्यमियों की प्रतिबद्धता दूसरों को अधिक ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने प्रयासों को तेज करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यही सही मायने में जीवन को सुरक्षित रखने वाली महिला सशक्तिकरण है।
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कुछ उद्धरण:
समृद्धि एरिया लेवल फेडरेशन (एएलएफ) की अध्यक्षसुश्री शुभांगी चंद्रकांत धायगुडेके चेहरे पर एक अलग किस्म की मुस्कान है, जो संतुष्टि और गर्व का प्रतीक है। वह फोन के माध्यम से आर्डर एकत्र करती है और महाराष्ट्र के टिटवाला स्थित अपने घर पर मास्क की सिलाई करती है। वह कहती हैं कि उन्होंने 50,000 मास्क बनाये हैं और मास्क बनाने में इस काम में उनके साथ 45 और महिलाएं शामिल हैं।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का किया निरीक्षण

बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करने के पश्चात ही उनको जाने की दे अनुमति-मण्डलायुक्त
आईजी ने पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार व आईजी के0पी0 सिंह ने फूलपुर तहसील स्थित प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगो की एवं माल वाहक गाड़ियों की बिना चेकिंग आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां पर एक डाॅक्टर्स की टीम लगाये, जो कि बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करें, उसके पश्चात ही उनको जाने की अनुमति दी जाये। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें इनका पूरा विवरण साथ ही इनकी यात्रा का डिटेल अंकित किया जाये। उन्होंने विशेष तौर पर बाहर से आने वाले लोगो को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार्डर पर किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित करें, जिससे वहां पर लोगो को क्वारंटीन किया जा सके।

Read More »

रोटरी क्लब ने पुलिस बल को सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन सहयोग स्वरूप प्रदान किये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट एवं सुरेंद्र नाथ तिवारी (प्रो० पूजा मेडिकल स्टोर) द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक की पहल पर कानपुर शहर की पुलिस बल को सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन सेनेटाइजर, ग्लव्स, हुड कैप, पर्याप्त मात्रा में सहयोग स्वरूप प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि covid-19 के विरुद्ध संघर्ष के दौरान यह देख जा रहा है कि कानपुर शहर का पुलिस बल सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे जोश और जज्बे के साथ शहर की सड़को पर ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन कर रही है ऐसे पुलिस बल को सभी शहर वासियों की तरफ से सलूट करते हुए सभी प्रकार के सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर है।

Read More »

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी सस्पेक्ट केस है उनकी इंटेसिव ट्रेसिंग करते हुए एक्टिव लैब में उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पूरी रणनीति बनाकर जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। साथ ही अलग-अलग शेणी के मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। कोविड पेशेंट और दूसरे मरीजों को इलाज मिलता रहे इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमितके सम्पर्क में आने वालों की सम्पूर्ण सूची बनाते हुए कांटेक्ट के आधार पर रणनीति बनाकरके पूरी योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। करोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को कोरोंटाइन फैसिलिटी देने के लिए विभिन्न स्थानों का चिन्हाकन करते हुए इन लोगो को उनमे रुकवा कर उनकी टेस्टिंग करायी जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन ने बहुत सारे स्कूलों , स्थानीय गेस्टहाउस में व्यवस्थाएं कर उनको रोका जा रहा है। साथ ही जनपद के हॉट स्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए समस्त संबंधित थाना क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क पर निकलने वाले लोगों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही समस्त क्षेत्रों में 12 ड्रोन कैमरो से लगातार निगरानी भी की जा रही है।

Read More »

शिवली कोतवाली पुलिस पर हुआ हमला, एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मंगलवार शाम शिवली कोतवाली पुलिस पर हुआ हमला जिसमे एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को सीएचसी शिवली ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया गया। शिवली कोतवाली के उपनिरीक्षक राम अवतार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मंगलवार की देर शाम उपनिरीक्षक चरण सिंह, मानसिंह, शशिकांत सिंह एवं सिपाही बंटी कुमार तथा अभिषेक कुमार के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखने तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लाॅक डाउन का पालन करवाने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि केशरी नेवादा गांव स्थित कंजर डेरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंच गए और जुआ खेल रहे पांच जुआरियों छोटू पुत्र विशाल, सूरज पुत्र रामू निवासी केसरी नेवादा, सर्वेश पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी नवल नेवादा, मनोज पुत्र महावीर, अशोक कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी गण ततारपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे थे। तभी केशरी नेवादा विशाल की अगुवाई में लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर हमलावर हो गए।

Read More »

चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर की चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख प्रशासन ने अब ऑड इवेन फार्मूला जारी कर दिया है। जिससे मंडी में उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके लेकिन चकरपुर मण्डी में जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सभी आढ़ती अपनी-अपनी दुकानें खोले है और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। वहीं मण्डी सचिव सत्य पाल गंगवार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि मण्डी में लाॅक डाउन की वजह से बिक्री नहीं हो पा रही। जिसकी वजह से कुछ दिन के लिए दुकानें खोली गई है पर सवाल यही उठता है कि क्या जिलाधिकारी ने जो आदेश जनता की कोरोना महामारी को देखते हुए दिया है कहीं न कही मण्डी सचिव ने उनके आदेश को नहीं माना और अपने आदेश पर मण्डी की दुकानें खुलवा दी है। जबकि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है की ऑड इवेन फार्मूला (सम-विषम) नियम आज से अपनाया जाएगा।
एक दिन सम संख्या वाली दुकाने खुलेंगी दूसरे फिन विषम संख्या वाली वही हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यापारी स्टाफ से लेकर खरीदारों तक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read More »

तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल

भारतीय वीजा नियमों का उल्लघंन व कोरोना संक्रमण फैलाने का भी दर्ज होगा केस
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना लाॅकडाउन के दौरान बाबूपुरवा इलाके से बाहर से आये 8 जमातियों को गिरफ्तार किया था। स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती, जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं। पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई इसकी जानकारी। ये सभी टूरिस्ट वीजा का प्रयोग कर भारत में धार्मिक प्रचार-प्रसार का काम कर रहे थे। जो की भारतीय कानून के हिसाब से अपराध की श्रेणी मंे आता हैं। साथ ही ये सभी दिल्ली के निजामुद्वीन मरकज में भी सम्मलित हुये थे।

Read More »

शिकायत मिलने पर एसडीएम मैथा ने शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मैथा ने आज शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण जहां पर साफ-सफाई व्यवस्था परखी। वही कस्बा निवासी के द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी जिसको उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कूड़ा डंपिंग को बस्ती से हटाकर दूसरी जगह डंप करने के निर्देश दिए। आपको बता दे कि देव नगर के विजय मिश्रा द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत की गई थी। जिसे उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित कर सफाई कर्मचारियों से वहां से हटवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कस्बे के चार वार्डो शंकर नगर, देवनगर, निराला नगर, जवाहर नगर का निरीक्षण किया। जिसमे सफाई व्यवस्था दुरस्त पाई गई। वही शंकर नगर में एक जगह पटिया टूटने की शिकायत की गई थी जिसको अधिशाषी अधिकारी शिवली ने बताया कि लॉक डॉउन के समाप्त होने पर जहाँ-जहाँ पटिया टूटी है उसको ठीक करा दिया जाएगा। जवाहर नगर में गौरी शंकर पटेल द्वारा कबाड़ का सामान नालियों में न फैलाये जाने की चेतावनी दी गयी कि जिसको लेकर कबाड़ नालियों में जमा हो जाता है जिससे बीमारियां होने का डर रहता है। दो दिन में यदि अपना रवैया नहीं बदला तो एफआईआर दर्ज कर दिया जाएगा। जवाहर नगर में बन रहे एमआरएफ सेंटर का भी उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई नायक दिनेश कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार सफाईकर्मी कुँवर लाल, मदन, अनुराग व अंकित आदि उपस्थित मिले।

Read More »

दिहाड़ी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग ने किया चेकअप

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज बुधवार को हैदराबाद से चल कर आए कुछ मजदूर अपना रास्ता अचानक भटक गये। जिसके बाद मजदूर मध्य प्रदेश सीमा से उत्तर प्रदेश सीमा इटावा में दाखिल हो गए इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मजदूरों को रोक लिया वहीं मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम की डॉक्टर ने मजदूरों का चेकअप किया तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक निकला डॉक्टर ने मजदूरों को सलाह दी कि आप सभी लोग अपने घर पहुंचकर घर में अकेले ही रहे वही सभी मजदूर मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं।

Read More »

सैफई सीओ का वीडियो हुआ वायरल महामारी है कोरोना कुछ भी न तुम करोना

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक एैसे खुश दिल ऑफिसर है जो अपने अनोखे अंदाज में कोरोना के ऊपर बनाया गाना सैफई में तैनात सीओ चन्द्रपाल सिंह की बात करते है जो पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ एक गायक भी है सीओ चन्द्रपाल सिंह अपराधियों के लिए जितने खतरनाक है उतने ही आम जनमानस के लिए एक बड़ी ईमानदारी की मिसाइल भी है।
तो आज वैश्विक महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है। तो वहीं पुलिसिया विभाग लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है सीओ चन्द्रपाल ने स्टार मेकर पर गाना लोड करते हुए कोरोना महामारी पर अपनी टोन वायरल की ऐसा ही नहीं गाने में लाॅकडाउन के अलावा कोरोना से कैसे बचा जाए, डिस्टेंस, हाथों को धोए जैसे तमाम बचाव कड़ियों को जोड़कर प्रसार किया है। सुनिए-

Read More »