फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
थाना जसराना के क्षेत्र मुस्ताबाद निवासी सुभाष (40) साल पुत्र रामेश्वर होमगार्ड में है। इन दिनों उनकी ड्यूटी खैरगढ़ में है। वह गुरुवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर आ रहे थे। बताया जाता है कि तभी खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बेरनी के समीप अचानक सामने से तेज गति से आती मोटर साइकिल ने होमगार्ड की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गये।
खेत पर पानी लगाने को लेकर विवाद फायरिंग, तीन घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ के गांव जरारी में खेत पर पानी लगाने को लेकर दो भाईयों के मध्य विवाद हो गया। एक भाई ने फायरिंग कर दी। जिसमें छर्रे लगने बालिका सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव जरारी निवासी हरीबाबू के पुत्र अमन और अंशुल में गुरूवार को खेत पर पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद तूल पकड़ गया। आरोप है कि एक भाई ने फायरिंग कर दी। जिससे हड़कम्प मच गया। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से सोनाली (9) पुत्री मुन्नेश, मालती देवी (45) पत्नी पुरूषोत्तम व अंशुल पुत्र हरीबाबू घायल हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रामगढ़ ने बताया कि खेत पर पानी लगाने को लेकर अंषुल व अमन में विवाद हुआ था। जिमसें फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से तीन लोग घायल हुये है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
रमजान में घरों पर रहकर करें इबादत, प्रशासन ने की लोगों से अपील
मौलाना ने लोगों से की अपील घर में पढ़े नमाज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रमजान के पवित्र माह शुरू होने पर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में ही नमाज पढने का अनुरोध किया है। सभी लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी गई हैं जबकि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंचकर प्रशासन ने धर्मगुरूओं से भी बात की।
गुरूवार को एसडीएम नरेन्द्र देव, सीओ इदुप्रभा, समाजसेवी अब्दुल वाहिद ने रूकनपुर में धर्मगुरूओं से मुलाकात कर मस्जिदों से अपील कराई कि रमजान के माह में लोग मस्जिद आने से बंचे और घरों पर ही नमाज पढे। कोरोना महामारी के चलते किसी को भी मस्जिद में नमाज पढने से रोक हैं क्योकि भीड के चलते क्षेत्र में कोरोना महामारी फैल सकती है। ऐसे में धर्मगुरूओं से भी अपेक्षा की जाती है कि वह समाज के लोगों को घरों में रहकर पवित्र रमजान मनाने की अपील करें। जिस पर मौलाओं हबीब अशरफ ने मस्जिद से अपील की कि सभी लोग रमजान में अपने घरों में ही कैद रहे घर पर ही नमाज पढे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
ट्रांसफार्मर में आग से क्षेत्र में सप्लाई हुई बंद
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के कटरामीरा स्थित हजीरों पर गुरूवार दोपहर को ट्रांस्फार्मर में भीषण आग लग गई। जिससे वहां रखे ट्रांस्फार्मर जलकर खाक हो गए। ट्रांस्फार्मर में आग से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरूवार को कटरामीरा स्थित हजीरों वाले ट्रांस्फार्मर में बिजली के सार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। ट्रांस्फार्मर से आग की ऊँची ऊँची लपटें उठने लगी। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घनी आवादी में आग से लोगों में भय व्याप्त हो गया। लोगों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को देकर सप्लाई को बंद कराया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रांस्फार्मर में आग से पूरा क्षेत्र की लाइट गुल हो गई। जिससे लोगों को भीषणगर्मी में भारी किल्लत का सामना करना पडा। विद्युत विभाग के कर्मचारी फुके हुए ट्रांस्फार्मर को बदलने का प्रयास कर रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बघेल कॉलोनी में शुरू की जांच
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में स्वास्थ विभाग की टीम ने गुरूवार को घर-घर चैकिंग के लिए अभियान शुरू करने के लिए जा रही है। जिससे कोरोना वायरस से पीडित लोगों की पहचान हो सके। स्वास्थ विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों का सर्वे करेगी। तथा स्वास्थ विभाग के पास प्रत्येक परिवार की एक सूची होगी। जिससे परिवार के लोगों की जांच की जा सके।
गुरूवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई। स्वास्थ विभाग की टीम डोर टू डोर सभी लोगों की थर्मल स्केनिंग करेगी। स्वास्थ विभाग की टीम ने बघेल कॉलोनी के आसपास का तीन किमी एरिया को टारगेट करते हुए थर्मल स्केनिंग की जायेगी। स्वास्थ विभाग की टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम पहले तीन किमी एरिया की जांच के बाद उसका दायरा पांच किमी किया जायेगा। इस दौरान कई टीम घरों में जांच करेगी। एसडीएम नरेन्द्र देव ने बताया कि डा राजकुमार के नेतृत्व में हॉटस्पॉट एरिया में थर्मल स्केनिंग शुरू कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में तीन किमी एरिया में जांच की जायेगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की टीमें गांव में पहुंचकर जांच करेगी।
मजदूरों को कराया गया क्वारंटाइन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नोएडा से पैदल और साइकिल के जरिए झारखंड व बिहार जाने वाले 114 मजदूरों व टायल्स का काम करने वाले युवकों को प्रशासन ने क्वारंटाइन कराया है। उनकी स्क्रीनिंग भी कराई गई है। सीमाएं सील होने के बाद भी इतनी संख्या में लोग यहां तक कैसे पहुंचे यह सोचने का विषय है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से सभी को क्वारंटाइन किया गया है। नोएडा में टायल्स और पत्थर का काम करने वाले 114 लोग बिहार और झारखंड के लिए साइकिल से निकल आए। झारखंड में रहने वाले दीनानाथ ने बताया कि बिहार और झारखंड के काफी लोग नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव में काम करते हैं। उनके कुछ साथी पहले ही निकल गए थे। लेकिन वह नहीं निकल पाए। वह सभी साइकिल लेकर अपने घर के लिए निकल आए।
Read More »हॉटस्पॉट इलाके में ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
लाॅक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई-एसपी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के बघेल कालोनी में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से बघेल कालोनी को सील करने के आदेश दिए हैं। दो दिन पूर्व कालोनी के आसपास के एक किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया गया था। जिसमें तहसील तिराहे से लेकर मंडी समिति तक पुलिस के बैरियर लगे हैं। लेकिन इसके बाबजूद कुछ लोग पीछे की गलियों से निकल कर मार्केट की तरफ आ रहे थे। जानकारी होने पर अब पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से पीछे की गलियों को भी सील कर दिया गया है। इसके बाद अब पूरे इलाके में लोग घरों में कैद हैं। सील इलाके में सीओ इंदुप्रभा सिंह, उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अनिल कुमार मय फोर्स के साथ मुस्तैद दिखाई दिये। वहीं डीएम चंद्र विजय सिंह ने आवश्यक सामग्री की आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं नगर के मौहल्ला रुकनपुर, गढ़ैया के अलावा अन्य मौहल्लों में भी अब ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इस संबंध में एसएसपी सचिंद्र पटेल व एसपीआर राजेश कुमार ने कहा कि लाक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आगरा एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराई दरोगा की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा में तैनात चौकी प्रभारी सब सबइंस्पेक्टर विजय सिंह की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी कार के द्वारा आगरा से फर्रुखाबाद की तरफ जा रहे थे।
बुधवार की देर रात एक्सप्रेसवे पर थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव दतावली के पास आगरा की तरफ से आ रही कार को आशंका जताई जा रही है कि कार नीलगाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस एवं यूपीडा की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल भिजवायां। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
छ: दिन पूर्व गायब हुए युवक का क्षत विक्षत शव मिला
मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। अहरौरा थाना क्षेत्र में गुम हुआ युवक का क्षत-विक्षत शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गत छ: दिन पूर्व 17 अप्रैल को थाना अहरौरा अहरौरा नगर क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी 25 वर्षीय दीपक चौहान पुत्र जगदीश चौहान ने अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान वह घर से बिना बताए चला गया तो परिजनों को काफी चिंता हुई और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नही चला तो बुधवार को स्थानीय थाना अहरौरा में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी जिसका परिणाम आज गुरुवार को मिला जिसमें थाना अहरौरा के कपसा पहाड़ी पर दीपक का मोबाईल व क्षतविक्षत शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा व सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया पुलिस के अनुसार परिजनों नें उक्त संबंध में आत्महत्या की तहरीर देकर इत्तेफाकिया दर्ज कराया है, तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More »