Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एस एस डी पब्लिक स्कूल में महाअष्ट्रमी पर गरवा एवं डाडिया की धूम

हाथरस। एस. एस. डी. पब्लिक स्कूल में महाअष्टमी के पूजन पर अन्तर्सदनीय गरवा एवं डांडिया प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। कायर्क्रम की शुरुआत माँ भगवती के समक्ष मंगलाचार एंव आरती से हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सहित सभी विद्याथिर्यों ने भाग लिया। प्रधानाचायर् डा. विनोद चन्द्र शर्मा  ने बताया कि संस्कारों की पाठशाला के तहत हर विद्यार्थी में अपनी संस्ति, धर्म तथा नैतिक विचारों का होना बहुत आवश्यक है और युवा पीढ़ी को हमारे परम्पराओं एवं संस्कारों से जोडना हर मां-बाप, अभिभावक एवं विद्यालय का दायित्व है कि हम उनमें अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करें। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदन के तीनों वर्ग प्राइमरी, मिडिल एंव सीनियर बच्चों ने डांडिया एवं गरवा की मनोहारी प्रस्तुती दी।

Read More »

क्लीनिक संचालकों को दिये नोटिस

हाथरस। जनपद में वायरल बुखार व डेंगू के मरीजों के उपचार में ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सकों के गलत तरीके से उपचार करने व आम जनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले को लेकर आज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है और ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कायर्वाही किए जाने हेतु उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं और उनसे 3 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को निदेर्शित किया गया है।

Read More »

18 साल बाद कैद से मुक्त हुआ रावण,अब होगी रामलीला

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में लगभग 28 साल बाद फिर से दशहरा मेला और रामलीला अब फिर शुरू होने जा रही है।रामलीला मैदान के स्वामित्व के विवाद के कारण अदालती स्थगन आदेश के कारण ऊंचाहार का दशहरा मेला व रामलीला बंद थी और स्थाई रूप से निर्मित रावण की विशाल प्रतिमा बाउंड्री में कैद थी।ऊंचाहार रामलीला मैदान विवाद में उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश खारिज करने के कारण इस बार अब स्थानीय नागरिकों की मांग पर जिला प्रशासन ने मैदान की बाउंड्री का ताला खोल दिया है।बुधवार की सुबह एसडीएम विनय मिश्रा और कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने उभय पक्षों की मौजूदगी में विवादित मैदान का ताला खोलवा कर दशहरा मेला व रामलीला की अनुमति दी तो स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया ।

Read More »

NTPC परियोजना की बंद 500 मेगावाट की इकाई चालू

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के कारण पैदा हुई बिजली समस्या पर धीरे धीरे सुधार होना शुरू हो गया है। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में कोयले के अभाव में बंद की गई 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छः को मेंटेनेंस के बाद पुनः चालू कर दिया गया है।
कोयले की किल्लत को दूर करने के लिए भारत सरकार के प्रयास ने रंग लाना शुरू कर दिया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप कोल पावर प्रोजेक्ट से कोयले की आपूर्ति बढ़ गई है। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को इस समय मिल रही तीन मालगाड़ी की कोयले की आपूर्ति से जहां उपलब्ध चार यूनिटों को पूरे भार पर चलाना शुरू कर दिया गया है।

Read More »

चिड़ियाघरों से स्थानीय पक्षियों और जानवरों के संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर विज़न प्लान जारी

स्थानीय पक्षियों, वन्यजीवों की विलुप्तता वाली प्रजातियों के संरक्षण पर प्राथमिकता से ध्यान केंद्रित करना ज़रूरी – एड किशन भावनानी
भारत को वैश्विक रूप से सोने की चिड़िया का दर्ज़ा और रुतबा यूंही नहीं मिला था, उसके कई सकारात्मक कारण थे जिनमें प्राकृतिक खनिजों का अभूतपूर्व भंडार, जैविक विविधता की अपार शक्ति, दुर्लभ किस्म के स्थानीय पशु-पक्षियों सहित वन्यजीवी विविधता प्राणी, सकारात्मक आर्थिक संपन्नता, संस्कृति, आध्यात्मिकता, सभ्यता का अभूतपूर्व प्रचलन, नैतिकता, कुछल व्यापार, कार्यबल संपन्नता, इमानदारी सहित अनेक ऐसी खूबियां समाहित थी जो पूरे विश्व को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी।…

Read More »

लखनऊ GPO में “मलिहाबादी दशहरी आम” पर जारी किया गया विशेष आवरण

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 11 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस “आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के तीसरे दिन आज मनाया गया “फिलेटली दिवस”
उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा लखनऊ जीपीओ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका विषयक डाक प्रदर्शिनी का शुभारंभ किया गया
लखनऊ। आज़ादी का अमृत महोत्सव’’के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के क्रम में आज फिलेटली दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के फिलेटलिक ब्यूरो मे “भारत की आज़ादी मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान और उनकी भूमिका” विषयक 37 फ्रेम की एक डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। लखनऊ जी. पी. ओ. में जी आई टैग प्राप्त “मलिहाबाद के दशहरी आम” पर उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा विशेष आवरण और विशेष विरूपण जारी किया गया।

Read More »

बोलो दुर्गा माई की “जय”

प्राचीन काल से ही भारत में शिव-शक्ति रूप की आराधना चली आ रही है। संक्षिप्त तौर पर समझा जाए तो शिव का अर्थ निर्गुण, सच्चिदानंद एवं निराकार ब्रह्म है तथा शक्ति का अर्थ उसी ब्रह्म की अभिव्यक्ति है। दुर्गा हिन्दुओं की प्रमुख देवी हैं। शाक्त सम्प्रदाय की मुख्य देवी दुर्गा हैं। दुर्गा तमस एवं अज्ञानता रूपी असुरों से रक्षा करने वाली और कल्याणकारी हैं। नवरात्रि या दुर्गोत्सव शक्ति पूजा का उत्सव है। शरदोत्सव या दुर्गोत्सव को मनाये जाने के लिए तिथियाँ हिन्दू पंचांग के अनुसार ही तय होती हैं एवं इस त्योहार से सम्बंधित पखवाड़े को देवी पक्ष के नाम से जाना जाता है। शारदीय नवरात्र कहें या दुर्गा पूजा, यह पर्व प्रत्येक वर्ष भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इनमें सबसे ज़्यादा आकर्षक एवं सुंदर प्रथा पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा में दिखाई पड़ती है।

Read More »

चलो कुछ लम्हों को ताजा कर लेते हैं

चलो कुछ लम्हों को ताजा कर लेते हैं
बीती हुई शाम को गज़ल कर लेते हैं
ये माना कि नजर फेर कर वो इत्मीनान कर लेते हैं
मगर चोर नजर से दिल को बेचैन कर लेते हैं
बहुत लाजिम है तेरे “मैं” का साथ होना
मगर हम भी जरा सा गुमान रख लेते हैं
क्या ही मसला कि रूबरू ना हुये
फासलों से ताआल्लुक तो नहीं खत्म कर लेते है…
वजूद खोकर हमने किया एहतराम तेरा
गाफिल रहकर खुद से एतबार तुझ पर कर लेते हैं
प्रियंका वरमा माहेश्वरी, गुजरात

Read More »

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रावण का पुतला दहन

फिरोजाबाद। मंगलवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में रावण का पुतला दहल किया गया।आईवी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की वेशभूषा मे काफी आकर्षण लग रहे थे। बच्चों में रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। स्कूल की डायरेक्टर श्रीदेवी के द्वारा रावण दहन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने दशहरा उत्सव के बारे में बच्चों को बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत पाने के लिए भगवान राम ने रावण का वध किया था। इसीलिए दशहरा उत्सव मनाया जाता है।

Read More »

मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपने विचार रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरे। कार्यक्रम की संयोजक और सेवा पथ जनकल्याण समिति की प्रदेश सचिव सीमा गुप्ता ने छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता का विषय व ध्येय समझाया। ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने छात्राओं को जानकारी दी कि एक नवम्बर से मतदाता परिचय पत्र बनवाये जा सकते हैं और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया जा सकता है। एक जनवरी 2022 को जो भी छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं वे ऑनलाइन वोटर अवेरनेस एप्प से भी आवेदन कर सकती हैं।

Read More »