Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मायके से पत्नी तो पति ने खा लिया जहरीला पदार्थ

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव में पत्नी के वियोग में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी गजाधर के पुत्र तेज बहादुर ने तीन माह पूर्व उसरैना गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था।जिसके बाद युवक की पत्नी ससुराल में रह रही थी।चार दिन पूर्व युवक काम की तलाश में घर से बाहर चला गया।इसी दौरान उसके ससुराली जन आये और उसकी पत्नी को लेकर चले गए।युवक को जानकारी हुई तो उसने पत्नी को फोन कर घर बुलाया।लेकिन उसके ससुराली जनों ने बेटी को भेजने से मना कर दिया। इसी अवसाद में युवक ने शुक्रवार की दोपहर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक को सीएचसी लाया गया था, जिसका इलाज किया गया है।

 

Read More »

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान,जांच करने पहुंची टीम

गरीबों का छलका दर्द,पहले लगवाते है अंगूठा फिर मनमाने तरीके से दिया जाता है राशन 
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता ।साहब ! कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेता है फिर मनमाने तरीके से राशन का वितरण करता है।किसी को भी पूरा राशन नहीं मिलता है। यह दर्द क्षेत्र के आइमा जहानिया गांव के गरीबों का है,जो शुक्रवार को गांव में जांच करने गई आपूर्ति विभाग की टीम के सामने ग्रामीणों ने बयां किया। गांव में कोटेदार की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों ने जांच के लिए एक टीम गठित की। जिसमें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार,आपूर्ति निरीक्षक अविनाश पांडेय बांट व माप निरीक्षक संतोष तिवारी शुक्रवार को गांव पहुंचे थे।अधिकारियों की टीम ने जब ग्रामीणों से बात की तो परत दर परत कोटेदार की ऐसी पोल खुली कि अधिकारी भी दंग रह गए।ग्रामीणों में अनूप कुमार,दशरथ लाल,शंकर लाल,रोहित कुमार,रामू,अशोक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि किसी को भी कोटेदार पूरा राशन नहीं देता है।एक दिन पहले कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है।फिर दूसरे दिन मनमाने ढंग से तौल करके राशन दिया जाता है।यही नहीं राशन का मूल्य भी अधिक लिया जाता है।ग्रामीणों का कहना था कि यदि कोई कोटेदार के विरुद्ध कुछ बोलता है तो उसको धमकाया भी जाता है। कोटेदार का यह कृत्य वर्षों से चल रहा है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती है ।

 

 

 

Read More »

मामूली विवाद में महिला पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से किया हमला

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला को फावड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।वहीं मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।गुरुवार की शाम गांव निवासी बाबूलाल के दरवाजे बनी पक्की सीढ़ी को पड़ोसी लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा था।जब उनकी पत्नी फूलकली ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने उनके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला आई थी।जिसका इलाज किया गया है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में रामअभिलाष व राजेश पाल पर केस दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read More »

1 नवम्बर से शु़रू होगी धान की खरीद

कानपुर देहात। खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत आगामी धान खरीद हेतु धान कामन का समर्थन मूल्य 1940/-एवं धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। जनपद-कानपुर देहात में धान खरीद 01 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ होने जा रही है।उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि धान क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

Read More »

मिलावटखोरी करने वालों को जिलाधिकारी की चेतावनी, होगी कार्यवाही

 राकेश मसाला प्रा0लि0 फैक्ट्री के हल्दी, बेसन जांच असुरक्षित पाये जाने पर खाद्य लाइसेंस के निलम्बन हेतु भेजा गया पत्र
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ‘‘जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी‘‘ की बैठक का आयोजनकलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभाग के कार्यो की समीक्ष की तथा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया तथा मिलावट करने वालों पर कड़ी से कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो का प्रचार प्रसार करें तथा बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित न होने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, नकली दवाओं, अवैध ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन की बिक्री न होने पाये, जिन मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी की गयी है उनका नियमानुसार निस्तारण आवश्य करायें।

Read More »

सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रस्तावित कार्य जल्द करें पूर्ण

कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित मनेथू गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है। इसको लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें, उन्होंने इसके लिए विभागवार आये हुए अफसरों से उनके द्वारा इस गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सबसे पहले उन्होंने प्रान्तीय खण्ड-1 आये एई से सात दिन के अन्दर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दूर कराने की बात कही, इसी तरह जीएमडीआईसी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि यहां स्वतः रोजगार कैम्प लगायेंगे।

Read More »

 वृद्धा आश्रम पहुंच डीएम-एसपी ने बुजुर्गों को किया सम्मानित

वृद्धजन घर के लिए बोझ नहीं होते, अपितु उनके सम्मान से ही आपका सम्मान है: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जनपद के रनियां चिटिकपुर में चल रहे वृद्धा आश्रम में पहुंच जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग द्वारा वृद्ध आश्रम मे वृद्धजनों को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया तथा फलों से भरी टोकरी अंग वस्त्र जूते, चप्पल आदि उन्हें भेंट किए। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्ध घर के लिए बोझ नहीं होते अपितु उनके सम्मान से ही आपका सम्मान है, जो बुजुर्गों का अनादर करते हैं वह कभी सुख प्रद नहीं हो सकते, दूसरे पहलू में अब जिस हिसाब का समाज का स्तर आगे दिख रहा है।

Read More »

जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काट किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंच स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया, वहीं रक्तदान शिविर में अकबरपुर तहसील क्षेत्र के शंकर दयाल नगर निवासी जितेंद्र व सिकंदरा तहसील क्षेत्र के निवासी सुबोध कुमार द्वारा मौके पर रक्तदान किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने उनका हौसला बढ़ाया तथा कहा कि लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे कि किसी की जिंदगी को रक्त देकर बचाया जा सकता है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है तथा नया रक्त का संचार होता है।

Read More »

ई-श्रम कार्ड योजना से मजदूरों की जिंदगी में आएगा बदलाव

हाथरस। सीएससी केन्द्रों पर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिकों की भीड़ उमड रही है और निशुल्क कार्ड बनाये जा रहे हैं। वही घास की मंडी स्थित सीएससी सेंटर पर भी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है और 22 दिन में 60 हजार से ज्यादा श्रमिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

Read More »

भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मृत्यु लोक से मुक्ति

हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी (हाथरस रोटी बैंक) के संस्थापक द्वारा आयोजित भागवत कथा का आयोजन सांई धाम अलीगढ़ रोड पर हो रहा है। कथा के तृतीय दिवस की कथा में जिसमें ध्रुव चरित्र, जडभरत चरित्र, नरकौ का वर्णन, आजामिल की कथा, प्रहलाद चरित्र तक की कथा श्रवण कराई

Read More »