Saturday, November 30, 2024
Breaking News

क्षेत्र में बेखौफ चोर, बेसकीमती मूर्ति को तलाशना नए कोतवाल के लिए चुनौती

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार क्षेत्र में तकरीबन एक साल के लंबे समय के बाद कोतवाल की बदली हुई है। इस बीच और भी हुई अनगिनत चोरियां, हत्याओं का अनावरण तो लंबित है ही साथ ही मंदिर से चोरी हुए भगवान को भी तलाशना नए कोतवाल के लिए बड़ी चुनौती है।
ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी के रूप में शिव शंकर सिंह नए कोतवाल तैनात हुए है। विगत एक वर्ष के दौरान ऊंचाहार की पुलिसिंग, जिम्मेदारों की लचर कार्यशैली के कारण जमीन पर है। अपराधियों के हौसले बुलंद है तो पुलिसिंग राजनीति और जातिवाद के चक्कर में आम जनमानस के लिए मुसीबत बनी हुई है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव: नयी पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने की पहल

श्रीराम का जीवन चरित्र भारतीय संस्कृति की सम्पूर्णता का द्योतक है| उनका राज्य सञ्चालन आदर्श शासन का सर्वोत्तम उदाहरण है| आजादी के बाद महात्मा गाँधी ने भारत में रामराज्य के ही आदर्शों से ओतप्रोत शासन की परिकल्पना की थी| जो कदाचित राजनीति के विभिन्न विद्रूपों के कारण आज तक साकार नहीं हो पायी| 15 अगस्त 1947 के बाद से हमारे नीति-नियन्ता रामराज्य लाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो करते रहे परन्तु नयी पीढ़ी को राम के आदर्शों से जोड़ने का सार्थक प्रयास शायद ही कभी हुआ हो| एक समय तो ऐसा भी आया जब राम को हिन्दुत्व की सीमा रेखा में समेटकर उनके चरित्र की शिक्षा को साम्प्रदायिक तक कहा गया|

Read More »

पतारा में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पतारा, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कानपुर नगर द्वारा विकास खण्ड पतारा मे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की अनेक महिला एव्ं पुरुष प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की कानपुर इकाई द्वारा विकास खण्ड पतारा में पुरूष तथा महिला दोनो वर्ग में बालीबाल, कबड्डी, एथलीट्स, भारोत्तोलन तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल की पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में ग्राम पतारा की तथा कब्बड़ी में ग्राम केवड़िया की टीम विजेता रही। जबकि महिला वर्ग में कब्बड़ी प्रतियोगिता में ग्राम विरहानपुर की टीम विजेता बनी।

Read More »

ऐसे थे लाल बहादुर शास्त्री

वर्ष 1964 में प्रधानमंत्री बनने से पहले लाल बहादुर शास्त्री विदेश मंत्री, गृहमंत्री और रेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके थे। ईमानदार छवि और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले लाल बहादुर शास्त्री नैतिकता की मिसाल थे। जब शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने, तब उन्हें सरकारी आवास के साथ इंपाला शेवरले कार भी मिली थी लेकिन उसका उपयोग वे बेहद कम किया करते थे। किसी राजकीय अतिथि के आने पर ही वह गाड़ी निकाली जाती थी। एक बार शास्त्री जी के बेटे सुनील शास्त्री किसी निजी कार्य के लिए यही सरकारी कार उनसे बगैर पूछे ले गए और अपना काम पूरा करने के पश्चात् कार चुपचाप लाकर खड़ी कर दी। जब शास्त्री जी को इस बात का पता चला तो उन्होंने ड्राइवर को बुलाकर पूछा कि गाड़ी कितने किलोमीटर चली?

Read More »

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सौ सलाम

सत्य और अहिंसा के पुजारी, एक सच्चे राष्ट्र प्रेमी और देश को ब्रिटिश सरकार के हाथों से आज़ाद करवाने वाले साबरमती के संत की और राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर को न सिर्फ पूरा हिन्दुस्तान, बल्कि दुनिया के कई देश गांधी जयंती मनाते है। महात्मा गाँधी को लोग बापू के नाम से भी पुकारते थे। बापू ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी दिलाई। उन्होंने लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। उनके अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने सलाम किया। यही वजह है कि पूरा विश्व 2 अक्तूबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाता है। महात्मा गांधी के विचारों ने ना सिर्फ़ भारत के लोगों का मार्ग दर्शन किया बल्कि विश्व का मार्गदर्शन किया। ऐसे महान राष्‍ट्रपिता गांधीजी ने अपने जीवन में कुछ आदर्शों को खास महत्व दिया।

Read More »

एनटीपीसी अधिकारियों की अनदेखी पानी की टंकियां बनी शोपीस

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार,रायबरेली। ग्राम पंचायत बभनपुर बिकई में एनटीपीसी द्वारा घर घर टोंटी तो लगाया गया,परंतु उसमें पानी 6 माह से नहीं आ रहा है। मुश्किल से 1 या 2 सप्ताह ही पानी आया होगा कि उसके बाद से गांव वाले सिर्फ़ टोंटी ही देख रहे हैं पानी के लिए जनता परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी का मोटर एनटीपीसी अधिकारी नहीं सही करा सकते तो उसे उखाड़कर लेते जाएं गांव वालों को झूठी दिलासा देना बंद करें।
बतातें चलें कि एनटीपीसी की परियोजना के प्रदूषण जैसा घातक जहर उगलने से जहां आम जन जीवन प्रभावित है वहीं एनटीपीसी से सटे गांवों में पानी की समस्या से दिन विकराल रूप धारण कर रही है। प्रधान प्रतिनिधि एवम ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना के सीएसआर से संबंधित अधिकारी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
एनटीपीसी द्वारा बिकई, बभनपुर गांव में लगाई गई पानी की टंकियां केवल शोपीस बनी हुई हैं।जगह-२ लगी पानी की टोंटियां भी मात्र दिखावा है उसमें लगभग छः महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है।इस प्रकार से परियोजना के द्वारा ग्रामीणों को सुविधाएं देने के नाम पर अधिकारियों की कार्यशैली शून्य है सिर्फ कागजों पर योजनाओं का दिखावा और पानी की टंकियों के सामने खड़े होकर फोटो खिंचाने मात्र के लिए ही है सारी ग्रामीण योजना।जानवरों से बात करने पर यह अंदेशा लगा है कि एनटीपीसी सीएसआर के अधिकारियों से संतोष जनक जवाब ना मिल पाने से गांव की जनता आक्रोशित है पानी की मोटर सही न कराये जाने पर एवम ग्राम पंचायत बभनपुर के सभी गाँव में टोटी न लग पाने की स्थित में ग्रामीण धरना देने को विवश होंगे। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व में कई बार एनटीपीसी प्रबंधन को लिखे गए पत्र में एनटीपीसी द्वारा गांव में लगाई गई पानी की मोटर को ठीक कराने के लिए ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन हर बार अधिकारियों द्वारा आजकल का बहाना करके महीनों बिता दिए गए और ग्रामीण पेयजल की समस्या से निरंतर जूझ रहे हैं।
इस बाबत जब एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषय में पानी की मोटर ठीक कराए जाने के लिए ठेकेदार से बात चल रही है जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। गौरतलब यह है कि ठीक ऐसे ही जवाब पूर्व ग्रामीणों और प्रधानों को भी दिए गए लेकिन समस्या हल नहीं हुई।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिशिक्षु समिति की हुई बैठक

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 28 सितंबर 2021 को विकास भवन रायबरेली में दोपहर 1 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय शिशिक्षु समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक का मुख्य एजेंडा इस योजना से आच्छादित सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी अधिष्ठान, निजी उद्योग जिसमें 4 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उनको अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए शिशिक्षु पद सृजित करना तथा सृजित पद पर प्रशिक्षित युवाओं को नियोजित करना।साथ ही मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 1000 सभी नियुक्तियों को तथा राष्ट्रीय शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने के विषय में उद्योगों के संचालकों बताना तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ऑन जॉब ट्रेनिंग/ड्यूल सिस्टम आर्ट ट्रेनिंग योजना से युवाओ को इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को अवगत कराना तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ते हुए लाभ दिलाये जाना है।

Read More »

एक जनपद-एक उत्पाद के तहत सभी 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों पर विशेष डाक आवरण जारी

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ओडीओपी उत्पाद ‘बनारसी सिल्क साड़ी’ पर मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया विशेष आवरण
बनारसी सिल्क साड़ी पर जारी विशेष डाक आवरण देगा इसे वैश्विक पहचान – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ को प्रोत्साहित करने हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के ओडीओपी उत्पाद पर आधारित विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया गया। लखनऊ में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ इसे जारी किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए डाक विभाग को बधाई देते हुए कहा कि, यह पहली बार हुआ है जब एक साथ किसी भी प्रदेश में इतनी संख्या में सभी जिला मुख्यालय पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी हुआ है। इसमें से कई उत्पादों को जीआई टैग भी प्राप्त हैं। इसी क्रम में विभिन्न जनपद मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर ये विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किये गए।

Read More »

मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के दो गुटों में खींचतान जारी

शिवली/कानपुर देहात। मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के दो गुटों के पदाधिकारियों में जमकर घमासान जारी है दोनो गुटों के पदाधिकारी अपनी अपनी कमेटी को वैध सिद्ध करने में जुटे हुए है लायर्स एसोसिएशन के सुधीर सिंह ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप मामला संज्ञान में लेने की अपील कर दूसरे गुटो के पदाधिकारियों पर मानक पूरे न होने का आरोप लगाकर सवाल खड़े कर दिए है।

Read More »

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 सितम्बर को कानपुर

कानपुर नगर। मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ का 30 सितम्बर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी विशाख जी0, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने डी0ए0वी0 प्ले ग्राउण्ड (नियर बाल भवन) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को डी0ए0वी0 प्ले ग्राउण्ड के अलावा आस-पास बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर को होने वाले भव्य कार्यक्रम में आने वालो के लिये पेयजल, प्रवेश/पार्किग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मोबाइल शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं एम्बुलेस के अलावा मेडिकल टीम, प्रेस के कवरेज की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

Read More »