Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 114 शिकायतों में से 11 का मौके पर हुआ निस्तारण

पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों पर एसएसपी दिखे गम्भीर, पुलिस निरीक्षकों व सीओ को मौके पर भेजकर कराई शिकायतें निस्तारित
फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी वि./रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने संर्पूण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुन संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जनपद की अन्य सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और निस्तारण की कार्यवाही की गयी।तहसील टूण्डला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनपद में जीरो टोलेरंेस अपराध पॉलिसी पर पुलिस अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफियां एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

Read More »

एसएसपी ने थाना नसीरपुर का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को थाना नसीरपुर का वार्षिक निरीक्षण गया। इस दौरान रजिस्टर को चौक कर समस्याओ के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करने के लिये संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने थाना नसीरपुर पहुंच वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा थाना नसीरपुर पर सलामी ग्रहण कर, थाना कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय एवं अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चौक किया गया। साथ ही कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चौक करते हुये सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता (पीडित) के साथ मधुर व्यवहार करने तथा जनसुवाई रजिस्टर को चौक कर समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Read More »

श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है रक्षा बंधन पर्व:आचार्य आशीष बाजपेयी ‘राम’

एक सौ यज्ञ पूर्ण कर लेने पर दानवेन्द्र राजा बलि के मन में स्वर्ग का प्राप्ति की इच्छा हुई। बलि की बलवती इच्छा से देवराज इन्द्र का सिंहासन डोलने लगा। इन्द्र आदि देवताओं ने भगवान विष्णु से रक्षा की प्रार्थना की। भगवान ने वामन अवतार लेकर ब्राह्मण का वेष धारण कर लिया और राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुँच गए। उन्होंने बलि से तीन पग भूमि भिक्षा में मांग ली।बलि के गु्रु शुक्राचार्य ने ब्राह्मण रुप धारण किए हुए विष्णु को पहचान लिया और बलि को इस बारे में सावधान करना चाहा। दानवेन्द्र राजा बलि अपने वचन से न फिरे और तीन पग भूमि दान कर दी। वामन रूप में भगवान ने एक पग में स्वर्ग और दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लिया। तीसरा पैर कहाँ रखें? बलि के सामने संकट उत्पन्न हो गया। यदि वह अपना वचन नहीं निभाता तो अधर्म होता। आखिरकार उसने अपना सिर भगवान के आगे कर दिया और कहा तीसरा पग आप मेरे सिर पर रख दीजिए। वामन भगवान ने वैसा ही किया। पैर रखते ही वह रसातल लोक में पहुँच गया। जब बलि रसातल में चला गया तब बलि ने अपनी भक्ति के बल से भगवान को रात-दिन अपने सामने रहने का वचन ले लिया। वचनानुसार भगवान विष्णु को बलि का द्वारपाल बनना पड़ा। भगवान के रसातल निवास से परेशान लक्ष्मी जी ने सोचा कि यदि स्वामी रसातल में द्वारपाल बन कर निवास करेंगे तो बैकुंठ लोक का क्या होगा? इस समस्या के समाधान के लिए लक्ष्मी जी को नारद जी ने एक उपाय सुझाया। लक्ष्मी जी ने राजा बलि के पास जाकर उसे रक्षा सूत्र बांध कर अपना भाई बना लिया। उपहार स्वरुप अपने पति भगवान विष्णु को अपने साथ ले आयीं। उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि थी। तब से रक्षा बंधन पर्व मनाया जाने लगा। भविष्य पुराण के अनुसार- रक्षा विधान के समय निम्न लिखित मंत्रोच्चार किया गया था जिसका आज भी विधिवत पालन किया जाता है|

“येन बद्धोबली राजा दानवेन्द्रो महाबल: ।
दानवेन्द्रो मा चल मा चल ।।”

इस मंत्र का भावार्थ है कि दानवों के महाबली राजा बलि जिससे बांधे गए थे, उसी से तुम्हें बांधता हूँ। हे रक्षे! (रक्षासूत्र) तुम चलायमान न हो, चलायमान न हो। यह रक्षा विधान श्रवण मास की पूर्णिमा को प्रातः काल संपन्न किया गया।तब से रक्षा-बंधन अस्तित्व में आया और श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने लगा।

Read More »

मिशन शक्ति 3.0 शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वालंबन को लेकर चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति 3.0 शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसी क्रम में जनपद के ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी और महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का क्षेत्र में सख्ती से पालन हो इसके लिए महिला हेल्प डेस्क को भी दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में आज दिनांक 21अगस्त 2021 से महिला सशक्तिकरण का तीसरा फेज़ लागू होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान क्षेत्र में महिला सुरक्षा को सुगम बनाने के लिए कोतवाली पहुंची और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह को पुष्प भेंट कर सम्मान किया ।

Read More »

चार वाहन चोर को गिरफ्तार,12 मोटर साइकिलें बरामद

हरिद्वार, उत्तराखंड| लश्कर कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरो को गिरफ्तार किया हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिलें भी बरामद की है। एसपी देहात परमिंदर डोबाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में वाहन चोरी की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर लश्कर रायसी रोड से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पुछताछ पर तीन अन्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया और एक भागने में कामयाब रहा। इनकी निशानदेही पर इनके पास से चोरी की 12 मोटर साइकिलें भी बरामद की गई है। यह सभी मोटरसाइकिल हरिद्वार और यूपी से चोरी की है। इसके साथ ही एस एस पी ने बताया कि इनके पास से चोरी की और भी मोटर साइकिलें बरामद हो सकती है।

Read More »

गांजा चरस बेचने वालो की खुली गुंडई, क्षेत्रीय लोगो सहित पुलिस पर किया पथराव

कानपुर,राघवेन्द्र सिंह/अर्पण कश्यप। गांजा चरस बेचने वालो की गुंडई से त्रस्त क्षेत्र के लोगो ने पुलिस को दी लिखित शिकायत साथ ही पुलिस की मिली भगत की खोली पोल।े गोविन्दनगर थाना क्षेत्र के रतन लाल नगर चौकी इलाके के महादेव नगर की कच्ची बस्ती मे खुले आम चरस गांजा स्मैक की बिक्री होती है। जिससे क्षेत्रिय लोग त्रस्त है। बीती रात दबंगो का विरोध करने पर दबंगो ने क्षेत्रिय लोगो पर जमकर ईट पत्थर चलाये।पूछताछ मे मोहल्ले के लोगो ने बताया की मोहल्ले की मोनी की दबंग गांजा विक्रेता अपने साथी शरद जो की जमानत पर रिहा है। व रिन्कू पहाडी कल्लू सिद्वांत करन अरन रेहान व शनि व 8 से 10 अन्य लोगो ने पूरी बस्ती पथराव कर क्षेत्र मे दहशत का माहौल फैला दिया। वही लोगो की माने तो सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर मौके से पकडे गये एक आरोपी को छुडा कर ले गये। वही पुलिस के पास न जाने की धमकी देकर बुरा अंजाम भुगतने को गये। बस्ती के लोगो की माने तो ये सारा अवैध बाजार पुलिस की नाक के नीचे और उसकी शय पर होता है।सुबह से लेकर देर रात तक बस्ती मे आसामाजिक लोगो की चहल कदमी होती रहती है।

Read More »

लाखो का टोल टैक्स वसूलने वाले एनएचएआई के पास नही है क्रेन

एनएचएआई हमेशा आपकी सेवा मे तत्पर है।कहॉ तक सच है ये स्लोगन

हाईवे पर चल रहे है तो अपनी मदद स्ंवम करे एनएचएआई के पास समय नही है

एक्सीडेन्टल गाडियो के लिये भी विभाग के पास नही है क्रेन

कानपुर गुजैनी हाईवे के दोनो तरफ है खतरा

कही नगर निगम की खुदाई तो की कही डायवर्जन का पत्थर बना यमदूत

कानपुर। नेशनल हाइवे के केयरटेकर एनएचएआई रोज का करोडो का टोल टेक्स की वसूलता है। बावजूद इसके हाईवे पर चलने वाले वाहनो के लिये एनएच ए आई के पास हाईवे मे फंसे हुये वाहनो के लिये कोई सुविधा नही है।लांगरूट पर चलने वाली गाडियॉ जिनसे हर चक्कर मे लगभग हजारो का टोल वसूला जाता है। ऐसे मे ड्राईवरो को होने वाली समस्यो से निजात दिलाना एनएचएआई की जिम्मेदारी बनती है। जिससे विभाग बचता नजर आता दिख रहा है।ताजा मामला कानपुर के बर्रा बाईपास हाईवे का है। जहॉ गुजैनी के सामने विभाग द्वारा डायवर्जन किया गया है।जिसके लिये एनएचएआई विभाग ने बैरी कैटिंग मे प्रयोग होने वाले पत्थरो को लगा रखा है। जहॉ पर रोशनी की कोई व्यवस्था नही है। जिससे देेररात आने वाले वाहन सीधा जाकर पत्थर से ही लड कर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। कुछ तो मौके पर ही दम तोड देते है। आज भी एक ट्राला जिसमे लोहे का गाटर लदा था। जो की झारखंड से लादकर गाजिया बाद उतारने जा रहा था।उसी डायवर्जन के पत्थर मे जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे अच्छी बात ये रही की ट्राले मे दो ड्राईवर थे दोनो ही सुरक्षित बच गये।वही ट्राला ड्राईवर से बातचीत करने पर ड्राईवर शौकत अली ने बताया की वह राजस्थान का रहने वाला है और गाजियाबाद लोड उतारने जा रहा था। तभी सामने रखे डायवर्जन पत्थर मे जा घुसा शौकत नेे बताया की सुबह लगभग चार बजे एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह लगातार टोलपर्ची पर लिखे हुये हेल्प लाईन नम्बर पर फोन कर मदद मॉग रहा था पर कोई भी मदद नही मिली मजबूरन शौकत को अपने निजी खर्चे से क्रेन मंगवानी पडी।

एन एच ए आई ने क्रेन खराब होने का हवाला दे काटा फोन

Read More »

चोरी की पिस्टल और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

राठ, हमीरपुर। राठ क्षेत्र में बीते दिनों पूर्व एक दंपत्ति के घर पर हुई चोरी की घटना का राठ पुलिस ने अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए हैं!बताते चलें कि बीते पंद्रह जुलाई को राठ कस्बा मुहाल बुधौलिया ना में परमानंद राजपूत पुत्र रामकिशोर निवासी बुधौलियाना के घर से लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस व मोबाइल चोरी किया गया था। जोकि पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा अपराध जगत को जड़ से खत्म करने के लिए किए जा रहे अथक प्रयास के दौरान चोरी की गई घटना का खुलासा किया गया।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

मौदहा, हमीरपुर। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के दूसरे फेज में गांव गांव और थाना,कोतवाली परिसरों में महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है।इसी सिलसिले में आज मौदहा कोतवाली, सिसोलर और बिंवार थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। कस्बे की कोतवाली में शनिवार को चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने कस्बे सहित क्षेत्र की महिलाओं को महिला सुरक्षा को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,102,112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही बताया कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है आप किसी भी परिस्थिति में निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं पुलिस तत्काल प्रभाव से आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी साथ ही आपकी शिकायतें महिला पुलिसकर्मी द्वारा सुनी जाएगी और पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी इसलिए आप लोग निश्चिंत होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

Read More »

समाधान दिवस से मोह भंग होने के कारण फरियादियों की संख्या रही कम

मौदहा, हमीरपुर।महीने के तीसरे शनिवार के अवसर पर कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर त्योहारों के साथ ही मौसम की मार भी साफ देखने को मिली जिसके चलते फरियादियों की संख्या कम रही।समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 फरियादियों ने अधिकारियों को अपनी शिकायतों से दो चार कराया तो वहीं मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर अधिकारियों ने अपनी पीठ स्वयं थपथपा ली। महीने के तीसरे शनिवार के मौके पर कस्बे के तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया और क्षेत्राधिकारी रविप्रकाश सिंह की संयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 शिकायतें मिली जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि बार बार समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के कारण लोगों का समाधान दिवस से मोह भंग हो गया है और दिन ब दिन समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या घटती जा रही है।

Read More »