‘कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक घर मे चल रहा था आंतरराष्ट्रीय काल सेंटर’
‘कानपुर के क्राईम ब्रांच टीम ने देर रात छापे मारी कर दो लोगो को पकडा’
‘जॉच मे लगभग दो लाख अमेरिकी लोगो का डाटा बरामद’
‘बीते छ माह मे लाखो अमेरिकी डालर का किया लेन दे’
‘अमेरिकी एजेटो के जरिये पेमेंट होने की बात भी सामने आई’
कानपुर । अमेरिकी नागरिको को होम लोन पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर गुरूवार को देर रात कानपुर क्राईम ब्रांच टीम ने नौबस्ता थाना क्षेत्र से संचालित काल सेंटर को एक घर से संचालन कर रहे दो लोगो को पकडा।जो की लगभग छ माह से संचालित था। छापेमारी के दौेरान बरामद लैपटाप व हार्डढिस्क बरामद हुई जिसमे से दो लाख अमेरिकी नागरिको का डेटा बरामद हुआ हैं पकडे गये अभियूक्तो की पहचान नौबस्ता हंसपुर निवासी रवि शुक्ला व विशाल सिंह सेंगर के रूप् मे हुई है। जिनसे क्राईम ब्रांच टीम पुछताछ करने मे जुटी है।
अरोपी के मामा के घर से संचालित था काल सेंटर
Read More »