Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कोरोना से भी ख़तरनाक वायरस पल रहे है हमारे भीतर

क्यूँ सब कोरोना को कोसते हो घ् ये तो महज़ छोटा सा वायरस है। कोरोना वायरस ने सिर्फ़ इंसानों की दुनिया ही तो हिला दी है। शरीर के भीतर घुसते ही सर से पैर तक हर अवयव को खोखला कर देता है और ये वायरस जान तक ले लेता है इतना ही तो ख़तरनाक है बस।
पर सोचा है। कभी समाज को और देश को खोखला करने वाले और धरती से इंसानियत को जड़ से ख़त्म करने वाले कोरोना से भी भयंकर और बर्बाद करने वाले कई वायरसों को हम अपने भीतर बड़े प्यार से गर्व के साथ पालते रहते है।लालच, स्वार्थ, इर्ष्या, किसीके प्रति वैमनस्य, धर्मांधता, छोटी सोच, कपट और षडयंत्र जैसे वायरसों को ख़त्म करने वाली वैक्सीन कब कोई विकसित करेगा। दिमागी कारखानों में हम पालते है इन सारे वायरसों को बड़े नाज़ों से, जो अपनेपन को, मानवता को, भाईचारे को और इंसानियत को निगल रहे है। देश में अराजकता और समाज में बैर भाव का ज़हर फैला रहे है। परिवारों को विभक्त कर रहे है।

Read More »

गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू महासंघ बृज संभाग की सोमवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मोत्सव को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा। महासंघ द्वारा जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में सप्त दिवसीय कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे दीन दुखियों की सेवा, वृक्षारोपण, रुद्राभिषेक, गोसेवा, हनुमान चालीसा, हवन आदि के कार्यक्रम होगे। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्रीभिखारी प्रजापति रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, विशिष्ट अतिथि विष्णु कांत चौबे, अमर सिंह गंगवार, अवधेश गुप्ता, बरेली मंडल प्रभारी पप्पू पहलवान, अलीगढ़ मंडल प्रभारी शरद प्रजापति एवं जिलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंह साधू एवं संचालन आगरा मंडल प्रभारी शरद परमार जी ने किया।

Read More »

बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। बरसात का मौसम नजदीक आते ही कई मोहल्लों के लोगों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। इसी को लेकर वार्ड नंबर 62 सांती रोड स्थित गली नंबर दो के वाशिंदे जलभराव की समस्या को देखते परेशान दिखने लगे है। सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंप समस्या हल कराने की मांग की गई।  वार्ड 62 सांती रोड के पास गली नंबर दो के वाशिंदे नगर निगम पहुंचे। जहां नगरायुक्त विजय कुमार और महापौर नूतन राठौर को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सांती रोड के पास गली नंबर दो में जलभराव, कीचड़ के कारण क्षेत्रीय लोगों का बरसात के मौसम में निकलना दुश्वार हो जाता है। जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड के पार्षद के पास कई बार गए है। लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई सुनवाई नहीं की गई। ज्ञापन में कहा कि जब तक गली का निर्माण न होने की दशा में मिट्टी डलवा दी जाएं। जिससे लोगों को रास्ते में निकलने में जलभराव का सामना न करना पड़े।

Read More »

डीआईओएस से मिल शिक्षको की समस्याओ से कराया रूबरू

फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। जिसमें विभिन्न समस्याओ पर वार्ता कर हल कराने की मांग की गई। डीआईओएस ने समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। संघ के जिला अध्यक्ष उमेश चंद यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करते हुये पाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्व. विनोद यादव के प्रकरण व इसी विद्यालय के हरपाल सिंह, रुमाल सिंह एवं पूर्व प्रवक्ता राम कुमार परमार के साथ कृष्णकांत शर्मा तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रकरण, रामा कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुधा यादव, जेवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, वर्ष 2019 के मूल्यांकन के पैसे के संबंध में 2016-17 का बोनस एवं डीए के अलावा प्रोन्नत वेतनमान के संबंध में पूर्व से सारे अवशेषों के संबंध में वार्ता की गई। इस पर डीआईओएस ने एक सप्ताह में सभी प्रकरणों को हल करने का आश्वासन दिया।

Read More »

व्यापारियों ने मेयर से मिल सौंपा ज्ञापन, समस्या से कराया रूबरू

फिरोजाबाद। कोविड-19 के चलते हर कोई बेहाल बना है। वहीं व्यापारियों को सबसे अधिक चिंता सता रही है। व्यापारी वर्ग अपने धंधों को अभी बंद कर हाथ पर हाथ धरे घरों पर बैठा हुआ है। वहीं उसके ऊपर अपने प्रतिष्ठानों के अलावा बिजली के मिनिमम चार्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। उप्र व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मेयर नूतन राठौर से मिल व्यापारियों की समस्याओ को लेकर अवगत कराया।
उप्र व्यापार मंडल के पदाधिकारी सोमवार को नगर निगम पहुंचे। जहां कार्यालय में मौजूद मेयर नूतन राठौर को कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण व्यापार में आ रही समस्याओ के बारे में ज्ञापन देकर अवगत कराया। नूतन राठौर ने व्यापारियों की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक समझा। साथ ही जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह बात कर व्यापारियों द्वारा ज्ञापन में उल्लिखित समस्याओ के समाधान के लिये विचार करते हुये यथोचित निर्णय लेने को कहा। नूतन राठौर ने कहा कि व्यापारियों वर्ग की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Read More »

मजूदरों की समस्या का हल न होने पर प्रदेश स्तर तक आवाज उठाने की दी चेतावनी

फिरोजाबाद। कोरोना काल में चूड़ी जुड़ाई मजदूर के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है। वह रोजी रोटी को लेकर जीविका चलाने में कठिनाईयों के दौर से गुजर रहे है। जिला प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है। वहीं मांगों को प्रदेश स्तर तक उठाने की चेतावनी दी है।
भारतीय मजदूर संघ ने जिला प्रशासन का ध्यान उन तीन लाख कांच चूड़ी जुड़ाई मजदूर की तरफ भी करना चाहा है जिनके कारखाने तो बंद हो गए। लेकिन आज अपनी जीविका चलाने के लिए रुपए नहीं बचे है। सरकार की तरफ से भवन निर्माण के 90 हजार खाता धारकों के खाते में 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है।

Read More »

 पत्नी की हत्या करने वाले पति की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद।  एका के गांव दलेलपुर में शनिवार को शादी समारोह में काम करने गई महिला को उसके पति द्वारा छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद स्वयं को छुरा मार कर घायल कर लिया। जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताते चले कि गांव पतारा निवासी सरला देवी पत्नी कुमार पाल शनिवार को गांव दलेलपुर में एक शादी समारोह में काम करने गई थी।

Read More »

बीमारी से तंग आकर युवती ने लगायी फांसी, मौत

फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा में एक युवती ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।  बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा निवासी 20 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अंतराम पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों ने की तंबाकू और गुटखा छोड़ने की दिलायी शपथ

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड.19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य था, कि वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करना। जिले में वैक्सीनेशन के बढ़ाने के उपायों पर एक विस्तृत चर्चा करना। इस चर्चा में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने तहसीलों में वैक्सीनेशन के कार्यो में और तेजी लाये, साथ ही उन व्यक्तियों को प्रेरित करे जिन्होंने प्रथम डोज तो लगवा लिया है।

Read More »

तीसरी लहर से पहले कर ले सारी व्यवस्थाएंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में टीम.9 की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। इस समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आज जनपद में कुल पांच एक्टिव केस आये, इस प्रकार जनपद में कुल मिलाकर 115 एक्टिव केस है। कुल मिलाकार 3796 सम्पलिंग ली गयी। आज की एक्टिविटीरेट 1 प्रतिशत रही, एल.1 में कुल 1 मरीज भर्ती है। एल.2 में कुल 6 मरीज हैए होम आइसोलेशन में कुल 70 मरीज रह रहे है। जबकि आठ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में है जिनमें अनन्तराज में 3 गौरी में 4 डीएस मेमोरियल में 1 मरीज है।

Read More »