Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ओडिशा के जनजातीय लोगों की आजीविका को लाभांवित करती वन धन योजना

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राइफेड) की मुहिम संकल्प से सिद्धि- गाँव और डिजिटल कनेक्ट के तहत कई टीमों (जिनमें ट्राइफेड के अधिकारी और राज्य कार्यान्वयन एजेंसियां / परामर्श एजेंसियां / भागीदार शामिल हैं) ने वन धन विकास केंद्रों को सक्रिय करने और ग्रामीणों को इसके बारे में समझाने के लिए गाँवों की यात्राएं की हैं। यह यात्रा पूरे देश में हो रही है और इससे ट्राइफेड की टीम को वन धन विकास केंद्रों के जमीनी स्तर के क्रियान्वयन की देखरेख करने में मदद मिली है।
एक राज्य जहां वन धन योजना का कार्यान्वयन तेजी से हो रहा है, वह है ओडिशा। राज्य में 660 वन धन विकास केंद्रों के साथ, 22 वन धन विकास केंद्र समूहों में, 6300 से अधिक आदिवासियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जा रहा है।
पिछले कुछ महीनों में, इन समूहों में प्रसंस्करण, ब्रैंडिंग और पैकेजिंग के लिए आवश्यक मशीनरी की खरीद और प्रशिक्षण जारी है, जो पूरे राज्य में मयूरभंज, क्योंझर, रायगढ़, सुंदरगढ़ और कोरापुट में फैले हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में आदिवासियों द्वारा कच्चे माल का उत्पादन और प्रसंस्करण भी शुरू किया गया है।
मयूरभंज जिले में आदिवासी लाभार्थियों के तीन समूह- लुगुबुरु वन धन विकास केंद्र क्लस्टर, मां धरित्री क्लस्टर और भीमाकुंड क्लस्टर- साल पत्तियों, साल बीज, कुसुम बीज और जंगली शहद के उत्पादन के लिए साल पत्तियों की प्लेट और कप, कुसम तेल और प्रोसेस्ड शहद पर काम करेंगे।

Read More »

साप्ताहिक कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान एसपी ने बाजारों में किया भ्रमण

हाथरस। कोरोना कफ्र्यू का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन की स्थिति का पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर जायजा लिया गया । पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस, पी0आर0ओ पुलिस अधीक्षक तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन का जायजा लेने हेतु हाथरस शहर क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट आदि क्षेत्रो में पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया । पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आने जाने वालो लोगो को चेक किया गया तथा बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगो से अपील की गयी कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले , बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं , आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें , समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्कध्फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें । बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले ।तथा बताया गया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी ।
इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है । इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है ।

Read More »

अग्निशमन टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का किया सैनिटाइजेशन

हाथरस। कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम व बचाव को लेकर अग्निशमन टीम ने जनपद के थाना, पुलिस चौकी,चौराहा व मुख्य स्थानो आदि का सेनेटाइजेशन किया। आपको को बता दें कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम व बचाव को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग ने अग्निशमन टीम द्वारा सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिडकाव जनपद के रोडवेज बस स्टैण्ड हाथरस, सासनी गेट, बागला कॉलेज रोड, गांधी पार्क, पुलिस चौकी बागला, बागला हॉस्पीटल, रमनपुर रोड, केनरा बैंक, थाना हाथरस गेट, अलीगढ रोड, पुलिस चौकी इण्डस्ट्रियल एरिया, एबीजी हॉस्पिटल, तहसील परिसर आवासीय, तहसील परिसर आवासीय, मण्डी समिति, पुलिस चौकी मण्डी, चामड गेट चौराहा, गलैक्सी होटल तिराहा आगरा रोड, गिजरौली, प्रेमरघु हॉस्पीटल, आगरा रोड पुलिस चैकी, सादाबाद गेट पुलिस चौकी, स्टेट बैंक, मुरसान गेट, महिला थाना, कोतवाली सदर, सिटी रेलवे स्टेशन, खेतान नेत्र चिकित्सालय, आसरा कॉलोनी, ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि स्थानो पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया।

Read More »

जीत का पूरा श्रेय गांव की जनता कोः रवीन्द्र सिंह चौहान

कानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना पूरी होने के बाद प्रत्याशीयो की जीत की खुशी का ठिकाना नही था| इसी कड़ी में सचेंडी जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड.2 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमला सिंह चौहान जोकि माता रवीन्द्र सिंह चौहान एड भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ में पूर्व मंत्री रहे। प्रचंड जीत के बाद जिला पंचायत कार्यालय कानपुर में जाकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया एवं रवीन्द्र सिंह चौहान जो अधिवक्ता और भाजपा के युवा नेता है। उन्होंने अपनी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के0वि.1 से किया एवं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पीपीएन कॉलेज से किया एवं लॉ की पढ़ाई दयानंद लॉ कॉलेज से की। उनकी इस जीत पर पार्टी नेतृत्व ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी। रवीन्द्र सिंह चौहान ने समस्त सचेंडी जिला पंचायत क्षेत्रवासियों के चरणों में प्रणाम करते हुए इस जीत का पूरा श्रेय गांव की जनता को दिया। रवीन्द्र सिंह चौहान लगभग 15 वर्ष से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा है। इनका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ाव रहा। कचहरी की राजनीति में भी इनकी सक्रियता बनी रहती हैं।

Read More »

योग से महामारी की पीड़ा दूर होती है

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। आयुष मंत्रालय और युवा मामलों तथा खेल मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के हवाले से योग को रोजमर्रा के जीवन में अपनाने के लिये आमजन को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है, ताकि आम लोगों की सेहत बेहतर हो सके। दोनों मंत्रालयों ने मिलकर दो मई, 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई थी। ध्यान रहे कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अब 50 दिन रह गये हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 आज से दो महीने के भीतर आयोजित होगा।
कार्यक्रम में एक रिकॉर्डेड साक्षात्कार भी दिखाया गया, जिसमें खेल मंत्री किरेन रिजिजू खिलाड़ियों के लिये योग की उपयोगिता पर पुल्लेला गोपीचंद से बात कर रहे थे। प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी का भी योग पर संदेश दिखाया गया।
कार्यक्रम को आयुष मंत्रालय और युवा मामलों तथा खेल मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम किया गया, जिसे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। कोविड-19 के मामलों में तेजी के मद्देनजर, यह जरूरी है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के जरिये गतिविधियों में लोगों की भीड़ न जमा हो। लिहाजा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की सभी प्रोत्साहन सम्बंधी गतिविधियां डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्मों के जरिये हो रही हैं, ताकि सभी लोग घर बैठे इसमें भागीदारी कर सकें। आयुष मंत्रालय इस सम्बंध में“घर में लोग, घर में योग” का संदेश दे रहा है।
कोविड-19 की दूसरी लहर के हवाले से लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर महामारी के दुष्प्रभाव के बारे में बहुत चिंता है। परीक्षा की इस घड़ी में योग के ढेरों लाभ हैं और उनसे लोगों को बहुत मदद मिल रही है। योग सिर्फ कसरत नहीं है। उससे स्वास्थ्य को बहुत फायदा होता है और रोज उसका अभ्यास करने से तनाव भी दूर होता है। योग के इन्हीं गुणों और रोजाना उसका अभ्यास करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राकृतिक रूप से बढ़ती है। इसका निरंतर अभ्यास करने से चयापचय में सुधार होता है, खून का प्रवाह सही तरीके से होता है और सांस, हृदय, मधुमेह आदि बीमारियों से बचाव होता है। योग से मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त होता है। साथ में संवेदनशीलता संतुलित होती है और व्यक्ति को भय, चिंता, तनाव, उकताहट, अवसाद और कुण्ठा से निजात मिलती है। आजकल के कठिन समय में ये बीमारियां बहुत आम हो गई हैं। यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 एक ऐसा अवसर है, जब हम योग के गुणों को उजागर करके उसे आम आदमी के जीवन में शामिल कर सकते हैं।

Read More »

रामनरेश ने संभाली मधवापुर गांव के विकास की कमान

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू ने प्रधान पद के लिए जीत हासिल की है।
बताते चलें ग्राम पंचायत के चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ था जिसमें मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू प्रधान पद के दावेदार थे। रामनरेश ने 222 वोटों से प्रधान पद पर जीत हासिल की है। ग्राम पंचायत में कुल 2798 मतदाताओं ने मतदान किया जहां इन्हें कुल 503 वोट मिले हैं। वही इनका पीछा कर रहे हैं दुर्गेश को मात्र 281 वोट ही मिले। 222 वोटों से बढ़त बनाते हुए रामनरेश भारी बहुमत से विजई हुए हैं। सभी ग्राम वासियों ने प्रधान पद की बागडोर संभालने वाले नवनिर्वाचित रामनरेश को ढेरों बधाइयां दी और विश्वास जताया कि अब गांव का विकास होगा।

Read More »

आर्य समाज ने रोग निवारण यज्ञ का किया आयोजन

कानपुर। कोरोना महामारी से बचाने एवं विश्व कल्याण की कामना के लिए आर्य समाज ने ‘अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस’ के रूप घर.घर यज्ञ.हर घर यज्ञ अभियान के तहत शहर में हजारों घरों में ‘रोग निवारण यज्ञ’  किया गया।देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ‘रोग निवारण यज्ञ’ के रूप में मनाने का फैसला किया गया और नारा दिया| कोरोना से युद्ध, वातावरण करो शुद्ध । इसी के तहत शहर एवं देश सहित दुनिया के 100 से अधिक देशो मे दस हजार से भी अधिक आर्य समाज मन्दिरों में आर्य समाज की शिक्षण सस्थानो में,गुरुकुलों में अनाथालयों सहित लाखों लोगों ने एक साथ एक समय प्रात़ः9 से 10 बजे इस यज्ञ में सहभागिता करते हुए कोरोना से युद्ध, वातावरण करो शुद्ध का आह्वान करते हुए वेद के विशेष मंत्रों से आहुतियां देकर यज्ञ किया और केवल देश को ही नहीं अपितु पूरे विश्व को महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।प्रांतीय वैदिक धर्म प्रचार.प्रसार समिति के संयोजक प्रकाश वीर आर्य एवं आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के अतंरग सदस्य प0 श्याम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के आह्वान पर वैश्विक महामारी से मुक्ति, पर्यावरण शुद्धि एवं मनोबल वृद्धि को लेकर वैदिक परंपरा का निर्वहन कर वैज्ञानिक पद्धति से एक संकल्प के तहत विशेष औषधियों आम की समिधाओं, नीम की पत्ती,तुलसी और गिलोय से युक्त सामग्री एवं गोघृत से यज्ञ वेदी में आहुतियां डाली गई।

Read More »

देश को आज फिर एक सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता है

भारत अब सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की चपेट में है। भीड़ वाले कब्रिस्तानों में कोविड के अंतिम संस्कार के वीडियो के साथ सोशल मीडिया फीड भरा हुआ है, हांफते हुए मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस की लंबी कतार, मृतकों के साथ बहने वाले मोर्टार, और अस्पतालों के गलियारों और लॉबियों में कभी-कभी मरीज़, दो से ज्यादा एक बिस्तर पर।
भारत महामारी की दूसरी लहर के साथ जूझ रहा है जिसने दुनिया भर में 2020 तक पूरी तरह तबाह कर दिया है। हमारे देश में कई संकट देखे गए जिनमे बड़े पैमाने पर अंतर और अंतर-प्रवासन, खाद्य असुरक्षा, और एक ढहता हुआ स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा। अब दूसरी लहर ने मध्यम और उच्च वर्ग के नागरिकों को भी अपने घुटनों पर ला दिया है। आर्थिक पूंजी, सामाजिक पूंजी के अभाव में, स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँचने में अपर्याप्त साबित हुई है। आज बीमारी सार्वभौमिक है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा नहीं है।

Read More »

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थलों का भ्रमण कर लिया जायजा

कानपुर देहात| त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन2021 के मतगणना कार्यक्रम के अनतर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम अकबरपुर विकास खण्ड के अकबरपुर महाविद्यालय, अकबरपुर मलासा ब्लाक के श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर काॅलेज मोहम्मदपुर, अमरौधा ब्लाक के श्रीराम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज पुखरायां, राजपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम विकास इण्टर कालेज बुधौली सन्दलपुर ब्लाक के श्री शिव सहाय इण्टर कालेज कौरू फरहदपुर, डेरापुर ब्लाक के गूढ़ादेवी, श्याम बिहारी महाविद्यालय विकास खण्ड झींझक के मतगणना स्थल गौरी शंकर द्विवेदी महाविद्यालय झींझक में चल रही मतगणना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न होती पायी गई।

Read More »

कुएं में मिला शव, ASP सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

शहाबगंज,चन्दौली। थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास कुएं में एक अज्ञात शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मिली जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के कुएं में शव देखे जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी तथा शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »