Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बेवजह घर से बाहर न निकलें,पुलिस के आज सख्त हैं तेवर

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कोरोना संक्रमण की बढ़ती दूसरी लहर को देखते हुए शासन के निर्देश पर रात्रि 8 बजे से लागू हो रहे कर्फ्यू को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कहा गया है कि शासन के आदेशानुसार शनिवार की रात्रि 8 बजे से 19 अप्रैल सोमवार की

Read More »

बिना मास्क वालों के कटे चालान

हाथरस। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के चलते आज रात्रि 8 बजे से जहां कोरोना कर्फ्यू लागू हो रहा है। वही बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी के चलते आज थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मास्क के न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके चालान काटे गए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से लोगों में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की व्यापारियों संग बैठक

हाथरस। रात्रि 8 बजे से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लागू हो रहे कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने के बारे में अवगत कराया गया और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्ट्रेट पर व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आयोजित बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण का असर बहुत प्रभावी रूप से हो रहा है और कोरोना की दूसरी लहर के चलते ही शासन द्वारा आज रात्रि 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया गया है।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके मे रहने वाले के.के सिंह जलसमस्या से परेशान होकर करीब 26दिन से आनिश्र्चित काल के लिये धरने पर बैठे थे। पर किसी भी विभागीय अधिकारी ने इनकी सुध नही ली। जिसके बाद विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुये के के सिंह ने शुक्रवार के धरने को आमरण अनशन मे तब्दील कर दिया। पर शनिवार को भी विभाग का कोई अधिकारी केके सिंह से मिलने नही पहुंचा।
के के सिंह ने बताया की इलाके मे करीब 400 घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हैं। चार साल पहले ही पेयजल समस्या को देखते हुए जलनिगम ने क्षेत्र के ही तीन ट्रांसफार्मर वाले पार्क में नलकूप की बोरिंग करवाई थी।

Read More »

पुनीत कटियार ने दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट

कानपुर। संकल्प सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पुनीत कटियार ने कोरोना जैसी महामारी से विजय पाकर एक अनजान मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के पास किसी अनजान का फोन आया की एक मरीज कोरोना जैसी घातक बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए तत्काल किसी कोरोना से ठीक हो चुके मरीज का प्लाज्मा मांगा है। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने तत्काल कुछ लोगो से संपर्क किया और उनका एंटीबाडीज टेस्ट हुआ। उनमें से पुनीत कटियार के अंदर एंटीबाडीज पाई गई। और पुनीत कटियार ने तत्काल हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। पुनीत इसके पहले भी एक बार प्लाज़मा डोनेट कर चुके है। मरीज के साथ वालो ने पुनीत कटियार और संतोष सिंह का आभार व्यक्त किया।

Read More »

मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में सावधानी जरूरी – लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती

प्रत्येक राज्य में जिला प्रशासन स्तर पर कोरोना मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर पैनी निगरानी रखना जरूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से कोरोना महामारी ने 2021 में दोबारा घातक तरीके से संक्रमण के द्वारा अति जनहानि पहुंचाई जा रही है जो काफी चिंता का विषय है। जिस के निराकरण के लिए वैश्विक स्तरपर उपाय, सावधानियां व टीकाकरण अभियान जोरदार ढंग से चलाया जा रहा है।… बात अगर हम भारत की करें तो यहां भी शासन-प्रशासन की पूरीताकत झोंक दी गई है, जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा देख व सुन रहे हैं। मेरा एक सुझाव है कि कोविड-19 अस्पताल,क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अतिसावधानी बरतना जरूरी है।

Read More »

पत्नी की हत्या का आरोपी पति भेजा गया जेल

मीरजापुर। जिगना पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को जेल भेजा गया। रात्रि में थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबूरा बानसिंह निवासी रामनरेश बिंद पुत्र रामजतन उम्र 32 वर्ष की पत्नी गुंजा बिंद उम्र 30 वर्ष की हत्या कर दी गयी थी । मृतका गुंजा की शादी 9 वर्ष पूर्व रामनरेश से हुई थी । जिसके 5 बच्चे हैं। बड़ा लड़का 7 वर्ष का तथा शेष 04 लड़कियां छोटी है । मृतका के भाई वादी मुन्नर पुत्र स्व० छटंकी के तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मृतका के पति के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में आरोपी मृतका के पति रामनरेश बिन्द पुत्र रामजतन बिन्द निवासी नेबुरा बान सिंह थाना जिगना निवासी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया।

Read More »

दलालों के इशारे पर चल रहा हैं जिला अस्पतालः रत्नाकर मिश्र

विन्ध्याचल/ मीरजापुर । दलालों के इशारों पर चलता है जिला अस्पताल यह कथन नगरविधायक विधायक रत्नाकार मिश्र ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर होटल रत्नाकर में कही । विधायक के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नारायण अग्रवाल जिनको जांचोपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात जिलाअस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया|  जहाँ उनको भर्ती तक नही किया जा रहा था। मैंने इसपर सीएमओ से बात की बड़े जद्दोजहद के पश्चात उनको दाखिला मिला । उनकी हालत काफी खराब थी मैंने उनसे कई बार कहा फिर भी उनको वेंटिलेटर सुविधा मुहैया नही हो पाई । उनकी मृत्यु भी लगभग प्रातः चार बजे हो गई और मुझसे झूठ बोला गया कि अभी जीवित है।

Read More »

मां कूष्माण्डा की हुई पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। नवरात्री के चौथे दिन मां के भक्तों ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्माण्डा की विधि विधान से पूजा अर्चनाकर मन्नत मांगी।
शुक्रवार को मां दुर्गा के स्वरूप मां कूष्मांडा की घर-घर विधि-विधान के साथ पूजा की गई। मां के भक्त घरों में कलश स्थापित कर मां की आराधना कर रहे हैं। माता कूष्मांडा भक्तों को रोग, शोक और विनाश से मुक्त कर आयु, यश, बल और बुद्धि प्रदान करती हैं। कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों का मंदिरों में थर्मल स्क्रीनिंग कर मास्क लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिरों में मातारानी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। भक्त भी गाइड लाइन का पालन करते हुये मातारानी के दर्शन कर रहे है। मंदिर के अंदर पुरोहित मां के स्वरूपों की पूजा आरती और भोग अर्पण कर रहे हैं। मां अपनी मंद मुस्कान द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के नाम से जाना जाता है।

Read More »

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर डीएम ने भीडभाड़ वाले बाजारों का लिया जायजा

गाइडलाइन का पालन न करने वाले दुकानदार व बिना मास्क घूमने वालों के कांटे चालान
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को देरसांय अधिकारियों के साथ नगर की सड़कों पर उतर कर जायजा लिया। बिना मास्क घूमने एवं कुछ दुकानदारों द्वारा गाइड लाइन का पालन न करने वाले दुकानदारों के चालान कटवाकर सख्त हिदायत दी। साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार, जैन मंदिर, नगर पालिका मार्केट का नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों सिटी प्लाजा स्थित हॉलीवुड बॉलीवुड कलेक्शन, शास्त्री मार्केट स्थित बंसल गारमेंट तथा हजारीलाल साड़ी सिलेक्शन एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी कटवाये।

Read More »