Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सफारी गाड़ी से की जा रही थी तस्करी, 23 पेटी अंग्रेजी शराब; एक गिरफ्तार

चंदौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी से 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने इसके साथ एक शराब तस्कर को भी पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली है। शराब तस्कर शराब बिहार में बेचने हेतु ले जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 62/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पुष्पेंद्र कुमार निवासी सैदनपुर थाना गौरी चक जिला पटना बिहार बताया है।

Read More »

पंचायत चुनाव के लिए निजी वाहनों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

निर्वाचन कार्य हेतु वाहन मालिक वाहनों को रखे दुरस्त, समय से करायें उपलब्ध,अन्यथा होगी कार्रवाई: डीएम

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन.2021 की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद कानपुर देहात में पंजीकृत समस्त स्कूली बसों एवं निजी बसों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य हेतु अधिग्रहित कर लिया गया है। समस्त स्कूली वाहन के प्रबन्धकों एंव निजी बस स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि 22 अप्रैल 2021 तक अपनी बसे वाहन चालकों सहित निर्वाचन कार्य हेतु तैयार कर ले। यदि कोई वाहन स्वामी दिनांक 23 अप्रैल 2021 को निर्वाचन कार्याे के लिए अपनी वाहन बस उपलब्ध नही कराता है। तो उसके विरूद्ध निर्वाचन से सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में जनपद में पंजीकृत बसों वाहनों को निर्वाचन कार्य से कोई छूट अनुमन्य नही होगी। अगर वाहन समय पर उपलब्ध नही हो पायेगें इसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित वाहन स्वामी का होगा।

Read More »

पंचायत चुनाव में सभी व्यवस्थायें रहे सुदृढ़, लापरवाही पर होगी कार्यवाहीः डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी आरओ, एसडीएम, बीडीओ, प्रभारी अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। इस बैठक में उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी ब्लाकों के आरओ से उनके ब्लाक में पंचायत चुनाव सम्बन्धी जो भी समस्यायें है। उनको बताने को कहा ताकि उन समस्याओं को समय से दूर किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमे एक योजना बनाना है ताकि हम चुनाव को अच्छी तरीके से सम्पन्न करा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में तीन चीजे महत्वपूर्ण होती है। नामांकन रवानगी और मतगणना इन्हीं तीनों के तहत हमें व्यवस्थित तरीके से अपने आप को चुनाव के लिए तैयार करना है। सभी आरओ चुनाव प्रक्रियाओं का अभ्यास करेए 40.50 महत्वपूर्ण बिन्दुओं की एक महत्वपूर्ण लिस्ट बना ले। जिससे किसी प्रकार का कोई भ्रम न रह जाये। उन्होंने प्रत्येक ब्लाक के आरओ से वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही उनको इस बात के लिए निर्देशित भी किया कि वे अपने यहां सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुदृढ़ कर ले। वहीं उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में करीब 10.10 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित सभी उपकरण ठीक प्रकार से कार्य करे इस बात को सभी अधिकारी सुनिश्चित कर ले।

Read More »

उत्तराखंड अधिकार बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने बाल हितेषी कॉर्नर का किया निरीक्षण

हरिद्वारः मदन यादव। उत्तराखंड अधिकार बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा कुंभ मेला 2021 में बालमित्र थाना बाल हितेषी कॉर्नर व खोया पाया केंद्र का निरीक्षण किया गया और सीसीआर का मेला कंट्रोल रूम हरिद्वार में विभागीय अधिकारी की मीटिंग ली।
मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व पुलिस वन स्टॉप सेंटर जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चाइल्ड हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा अपनी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कुंभ आई. जी. संजय गुंज्याल से वार्ता के दौरान यह सामने आया कि कुंभ में अन्य विभागों से अन्य जनपदों से तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस क्रम में आईजी कुंभ द्वारा प्रशिक्षण के लिए आयोग व अन्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समय एवं दिनांक फाइनल करने का आश्वासन दिया गया।

Read More »

शाॅर्टसर्किट से लगी आग, गृहस्थी जली

⇒25000 नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान नष्ट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में एक किरायेदार के यहां शाॅर्टसर्किट के कारण आग लगने अन्दर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी मिलने पर उन्होंने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादानगर स्थित फर्नीचर की दुकान में काम करने राजन सविता वरूण विहार के म0 न0 610 में अपनी पत्नी नीतू व बेटी अंजली के साथ किराये पर रहते हैं। राजन ने बताया कि 9/10 अप्रैल की रात्रि लगभग 8 बजे उनके घर में आग लग गई। इस समय वह घर पर नहीं था। पड़ोसियों ने ही आग लगने की सूचना दी और उन्होंने ही किसी तरह से आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। राजन ने बताया कि 25000 रुपये भी जल गये जो उसे कल ही मिले थे।

Read More »

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर,नीतू चैहान व धीरेन्द्र चैहान का जोरदार स्वागत

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पंचायत चुनावों में निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवँ उनके पति का जोरदार स्वागत किया। डोल नगाड़े बजाकर मिष्ठान वितरण किया। पंचायत चुनावों में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने परनीतू सिंह पत्नी भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह चैहान का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने उनके साकेत कॉलोनी आवास पर पहुँच कर फूलमाला पहनाकर एवँ भगवान श्री राम की तश्वीर भेंट कर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतू सिंह की निर्विरोध जीत हमारे समाज के लिये बहुत ही गौरव की बात है। पूरा क्षत्रिय समाज उनके साथ खड़ा है।

Read More »

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी,1 दबोचाःबरामद

हाथरस। पंचायत चुनाव से पहले आज थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है और छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक शातिर को गिरफ्तार किया है और मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। हाथरस गेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी रुचि गुप्ता द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा रात्रि में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किये जाने में सफलता प्राप्त हुई है।

Read More »

हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ महेश गुप्ता हाथरस रत्न की उपाधि से सम्मानित

हाथरस। भारतीय सेना में कई वर्ष अपनी हड्डी रोग की सफल चिकित्सा सेवाएं देने के बाद शहर के बैनीगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ मेजर डॉ. सौरभ गुप्ता द्वारा हड्डी रोग के जटिल से जटिल बीमारियों के उत्कृष्ट इलाज व सफल ऑपरेशन करने पर आज पूर्व सैनिक संगठन के प्रमुख जिला पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ महेश गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर हाथरस रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया है। कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित सादा अभिनन्दन समारोह में सम्मान से गदगद डॉ. सौरभ महेश गुप्ता ने कहा कि उनकी चिकित्सकीय सेवाएं प्रत्येक सैनिक, पूर्व सैनिक, गरीब, असहाय व्यक्ति के लिए बहुत ही मददगार रहती हैं।

Read More »

बसपा से देशमुख निष्कासित,आरोप

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी में जिला अध्यक्ष पद इस समय एक खिलौना बना हुआ है और पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन जिलाध्यक्ष बदले गए हैं और अब हाल ही में जिला अध्यक्ष बनाकर हटाए गए दिनेश कुमार देशमुख को अनुशासनहीनता के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद उनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

Read More »

तमंचा, शराब सहित 2 पकड़े

हाथरस। कोतवाली पुलिस ने सलमान पुत्र अनवर निवासी कैलाश नगर को कारतूस व तमंचा सहित तथा नेत्रपाल पुत्र विजय सिंह निवासी नई बस्ती नगला चैबे को 19 क्वाटर देशी शराब सहित दबोचा है।

Read More »